Last updated on February 16th, 2022 at 10:13 am
Previous Year Objective Questions On Mahmud Ghazanavi (महमूद गजनवी) In Hindi
Objective Questions On Mahmud Ghazanavi (महमूद गजनवी): Dear Readers, आज मैं Indian History से Mahmud Ghazanavi (महमूद गजनवी) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, UPSC, UPPCS, RAS/RTS, MPPSC, BPSC, Chhattisgarh PSC, Uttarakhand PCS, Jharkhand PSC, etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने MCQ Questions on Mahmud Ghazanavi (महमूद गजनवी) cover किया गया है सारे MCQ Question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]
Previous Year Objective Questions On Mahmud Ghazanavi (महमूद गजनवी) In Hindi : अलप्तगीन Part-1
(1) इनमें से कौन गजनी राजवंश का संस्थापक था?
(a) महमूद
(b) अलप्तगीन
(c) सुबुक्तगीन
(d) इसमाइल
Ans- b [UP Lower (Pre) 2015]
(2) अलप्तगीन, बुखारा के सामन्ती शासक _________ का दास था?
(a) मंसूर
(b) अब्दुल मलिक
(c) महमूद
(d) सुबुक्तगीन
Ans- b
(3) अलप्तगीन को किस सन् में खुरासान का भार सौंपा गया-
(a) 994 ई.
(b) 978 ई.
(c) 956 ई.
(d) 960 ई.
Ans- c
(4) खुरासान का भार सौंपने से पहले अब्दुल मलिक ने अलप्तगीन को किस पद पर नियुक्त किया था?
(a) मलिक एवं सिपहसालार
(b) अमीर-ए-आखूर
(c) अक्तादार
(d) हजीब-उल-हज्जाब
Ans- d
(5) निम्नलिखित में से किस इतिहासकार ने तुर्कों के प्रसार को “10 वीं और 11वीं शताब्दी में मुसलमानों के साम्राज्य के लिए अद्वितीय आन्दोलन कहकर सम्बोधित किया है|”
(a) के.ए. निजामी
(b) आर. पी. त्रिपाठी
(c) मोहम्मद अजीज मुहम्मद
(d) लेनपूल
Ans- d
(6) सन् 1977 ई. में अलप्तगीन की मृत्यु के पश्चात कौन गजनी की गद्दी पर बैठा?
(a) मसूद
(b) महमूद गजनवी
(c) सुबुक्तगीन
(d) हस्नक
Ans- c
Previous Year Objective Questions On Mahmud Ghazanavi (महमूद गजनवी) In Hindi : सुबुक्तगीन Part-2
(7) सुबुक्तगीन, गजनी की राजगद्दी पर कब बैठा?
(a) 977 ई.
(b) 956 ई.
(c) 976 ई.
(d) 994 ई.
Ans- a
(8) ‘सुबुक्तगीन’ किसका दमाद एवं गुलाम था?
(a) मसूद
(b) हस्नक
(c) अब्दुल मलिक
(d) अलप्तगीन
Ans- d
(9) सुबुक्तगीन को निम्नलिखित में से कौन-सी उपाधि प्रदान की गई?
(a) अमीर-उल-उमरा
(b) जिल्ले-इलाही
(c) दीने-इलाही
(d) नासिर अमीर उल मोमिन
Ans- a
(10) खुरासान के प्रांत पर सुबुक्तगीन ने कब विजय हासिल की?
(a) 977 ई.
(b) 956 ई.
(c) 976 ई.
(d) 994 ई.
Ans- d
(11) सुबुक्तगीन ने प्रथम बार भारत की सीमा में कब आक्रमण किया?
(a) 977 ई.
(b) 986-87 ई.
(c) 976 ई.
(d) 994 ई.
Ans- b
(12) सुबुक्तगीन ने अपना उत्तराधिकारी किसे बनाया था?
(a) महमूद गजनवी को
(b) खलीफा अल कादिर को
(c) इस्माइल को
(d) यमीन उद्दौला को
Ans- c
(13) सुबुक्तगीन की मृत्यु कब हुई-
(a) 977 ई.
(b) 997 ई.
(c) 976 ई.
(d) 994 ई.
Ans- b Also Read: मुहम्मद-बिन-कासिम वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
Previous Year Objective Questions On Mahmud Ghazanavi (महमूद गजनवी) In Hindi : महमूद गजनवी Part-3
(14) सुल्तान महमूद गजनवी कहां का शासक था?
(a) पारस
(b) गजनी
(c) लाहौर
(d) अरब
Ans- b [SSC CGL 2017]
(15) महमूद गजनवी ने ___________ ई. में अपने भाई इस्माइल को बंदी बनाकर गजनी की राजगद्दी प्राप्त किया ?
(a) 977 ई.
(b) 997 ई.
(c) 976 ई.
(d) 994 ई.
Ans- b
(16) सुबुक्तगीन ने महमूद गजनवी को कहाँ का प्रान्तीय शासक नियुक्त किया था?
(a) खुरासान
(b) लमगान
(c) गजनी
(d) सरहिन्द
Ans- a
(17) निम्नलिखित मुस्लिम विजेताओं में किसने अपनी बहुजातीय सेना में हिन्दुओं को नियुक्त किया?
(a) महमूद गजनवी
(b) अलप्तगीन
(c) मोहम्मद बिन कासिम
(d) कुतैबा बिन मुस्लिम
Ans- a [UPPCS (Pre) Opt. History 2003]
(18) गजनवी शासकों के सैन्य संगठन में किस जाति के लोग सम्मिलित नहीं थे?
(a) भारतीय
(b) अरब
(c) ताजिक
(d) ग्रीक
Ans- d [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]
(19) किस तुर्की शासक ने भारत में 1000 और 1026 ईसवी के बीच 17 बार आक्रमण किया?
(a) महमूद गज़नवी
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) चंगेज खान
(d) महमूद गालिब
Ans-a [SSC CPO 2016]
(20) निम्नलिखित में से किस अनुक्रम में महमूद गजनवी ने भारत पर आक्रमण किया था?
(a) मुल्तान, कन्नौज, थानेश्वर, मथुरा, कश्मीर
(b) कश्मीर, कन्नौज, मथुरा, मुल्तान, थानेश्वर
(c) कश्मीर, मुल्तान, थानेश्वर, कन्नौज, मथुरा
(d) मुल्तान, थानेश्वर, कश्मीर, मथुरा, कन्नौज
Ans- d [UPPCS (Pre) Opt. History 1999]
(21) महमूद गजनवी ने भारत पर प्रथम आक्रमण कब किया?
(a) 1004 ई.
(b) 1005 ई.
(c) 1018 ई.
(d) 1001 ई.
Ans- d
(22) 1001 ई. में किस हिन्दूशाही राजा को महमूद गजनवी ने पराजित किया था?
(a) दाहिर
(b) आनन्दपाल
(c) जयपाल
(d) जयसिंह
Ans- c
(23) जयपाल किस वंश का था?
(a) हिन्दू शाही वंश
(b) चन्देल वंश
(c) प्रतिहार वंश
(d) परमार वंश
Ans- a [UPPCS (Pre) Opt. History 1994]
(24) महमूद गजनवी के आक्रमण के समय हिन्दूशाही राज्य की राजधानी कहाँ थी?
(a) काबुल
(b) पेशावर
(c) उद्भाण्ड
(d) अटक
Ans- c [UPPCS (Pre) Opt. History 2001, 2003]
(25) महमूद गजनवी के साथ युद्ध में अपमानजनक पराजय के पश्चात् आत्महत्या करने वाला पंजाब का हिन्दू राजा कौन था?
(a) दाहिर
(b) आनन्दपाल
(c) जयपाल
(d) जयसिंह
Ans- c [UPPCS (Pre) Opt. History 1995]
(26) निम्नलिखित में से कौन हिन्दूशाही राजा महमूद गज़नी के विरुद्ध हिन्दू राजाओं के संघ के निर्माता थे?
(a) आनन्दपाल
(b) जयपाल
(c) जयपाल और आनन्दपाल दोनों
(d) अनंगपाल
Ans- a [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]
(27) महमूद गजनवी ने मुल्तान को कब विजित किया?
(a) 1006 ई.
(b) 1018 ई.
(c) 1001 ई.
(d) 1025 ई.
Ans- a
(28) 1006 ई. में महमूद गजनवी ने किस राजा को हराकर मुल्तान पर कब्जा किया?
(a) अब्दुल फतह दाऊद
(b) आनन्दपाल
(c) नवासाशाह
(d) अनंगपाल
Ans- a
(29) महमूद गजनवी ने कन्नौज पर कब आधिपत्य जमाया?
(a) 1006 ई.
(b) 1018 ई.
(c) 1001 ई.
(d) 1025 ई.
Ans- b
(30) 1018 ई. में महमूद गजनवी ने प्रतिहार राजा _____________ हराकर कन्नौज पर कब्जा किया?
(a) मिहिरभोज
(b) महेन्द्रपाल
(c) राज्यपाल
(d) महिपाल
Ans- c Also Read: शक वंश वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
Previous Year Objective Questions On Mahmud Ghazanavi (महमूद गजनवी) In Hindi : महमूद गजनवी Part-4
(31) महमूद गजनी ने निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध मंदिर पर धावा बोला था?
(a) बेलूर
(b) हलेबिड
(c) सोमनाथ
(d) कोणार्क
Ans- c [SSC Stenographer 2005]
(32) महमूद गजनवी ने काठियावाड़ के सोमनाथ मंदिर पर कब आक्रमण किया-
(a) 1019 ई.
(b) 1025 ई.
(c) 1018 ई.
(d) 1030 ई.
Ans- b
(33) अधोलिखित विदेशी आक्रमणकारियों में से किसने सोमनाथ मन्दिर की लूट की थी?
(a) अमीर तैमूर
(b) चंगेज खाँ
(c) महमूद गज़नवी
(d) मुहम्मद गोरी
Ans- c [UPPCS (Pre) Opt. History 2007]
(34) सोमनाथ पर महमूद गजनवी (गज़नी) के आक्रमण के समय चालुक्य/सोलंकी वंश का गुजरात में शासक था-
(a) सोमेश्वर
(b) कुमारपाल
(c) भीम
(d) जयसिंह सिद्धराज
Ans- c [UP UDA/LDA Spl. – 2006]
(35) महमूद गजनवी द्वारा विनष्ट किए जाने के पश्चात् सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार निम्नलिखित में से किसने किया था?
(a) मालवा के जयसिंह ने
(b) अहिन्लपाटन के कुमारपाल ने
(c) देवगिरि के रामचन्द्र ने
(d) शाकम्भरी के विग्रहराज ने
Ans- b [RAS/RTS (Pre) Opt. History-1994, UPPCS (Pre) Opt. History 1997]
(36) निम्न में से कौन चन्देल शासक जो महमूद गजनवी से पराजित नहीं हुआ था-
(a) विद्याधर
(b) धंग
(c) जयशक्ति
(d) डंग
Ans- a [UPPCS (Pre) 1991]
(37) महमूद गज़नी का भारत पर अन्तिम आक्रमण कब हुआ?
(a) 1924 ई. स.
(b) 1021-22 ई.स.
(c) 1025 ई. स.
(d) 1027 ई. स.
Ans- d [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]
(38) सुल्तान महमूद के भारत विजय का मुख्य क्या उद्देश्य था?
(a) साम्राज्य विस्तार
(b) धर्म प्रचार
(c) धन संग्रह
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- c [UPPCS (Pre) Opt. History 2007]
(39) नवार नदी पर ‘बाढ़-ए-सुल्तान’ बाँध का निर्माण निम्नलिखित में से किस शासक ने किया?
(a) मुहम्मद गोरी
(b) महमूद गजनवी
(c) इल्तुतमिश
(d) बलबन
Ans- b
(40) किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चाँदी के सिक्के निर्गत किए?
(a) महमूद गजनी
(b) मोहम्मद बिन कासिम
(c) शेरशाह
(d) अकबर
Ans- a [UPPCS (Pre) 2000, MPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(41) निम्नांकित शासकों में से किसने अपने सिक्कों के पृष्ठ भाग पर कालिमा का संस्कृत अनुवाद दिया- अव्यक्तमकं मुहम्मद अवतारः?
(a) मोहम्मद गजनी
(b) मोहम्मद बिन कासिम
(c) मोहम्मद बिन साम
(d) इल्तुतमिश
Ans- a [UPPCS (Pre) Opt. History 2001]
(42) खलीफा अल-कादिर-बिल्लाह ने महमूद गजनवी/गजनी को ‘यमीन उद्दौला’ (साम्राज्य की दक्षिण भुजा) तथा ____________ उपाधियों से विभूषित किया था|
(a) अमीन-उल-मिल्लत (धर्म संरक्षक)
(b) सिकन्दर सानी
(c) जिल्ल-ए-इलाही
(d) दीन-ए-इलाही
Ans- a
(43) महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार कौन था-
(a) उत्बी
(b) हसन निजामी
(c) फिरदौसी
(d) चन्दबरदाई
Ans- a [UPPCS (Pre) 1991]
(44) ‘किताब-उल-यमनी’ तथा ‘तारीख-ए-यमनी’ रचना के प्रसिद्ध लेखक का क्या नाम था?
(a) उत्बी
(b) हसन निजामी
(c) अल बरूनी
(d) शम्स-ए-सिराज अफिफ
Ans- a
(45) निम्न में से किस इतिहासकार ने भारत के विरुद्ध महमूद गजनवी के अभियानों को इस्लाम धर्म का प्रचार एवं धार्मिक युद्ध अथवा जिहाद का रूप दिया ?
(a) उत्बी
(b) फिरदौसी
(c) बैहाकी
(d) अल बरूनी
Ans- a
(46) निम्नलिखित में से किस इतिहासकार ने अपनी शासन-प्रणाली की पुस्तक में लिखा है की “महमूद एक न्यायपूर्ण शासक, विद्याप्रेमी, उदार स्वभाव तथा विशुद्ध धर्म को मानने वाला व्यक्ति था|”-
(a) उत्बी
(b) फिरदौसी
(c) बैहाकी
(d) सैलजुक-वजीर निजामुल-मुल्क
Ans- d
Previous Year Objective Questions On Mahmud Ghazanavi (महमूद गजनवी) In Hindi : महमूद गजनवी Part-5
(47) महमूद गजनवी के साथ भारत आने वाला मध्य एशिया का प्रसिद्ध इतिहासकार (Historian) कौन था?
(a) अलबरूनी
(b) फरिश्ता
(c) अफीफ
(d) इब्न बतूता
Ans- a [RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96, 2008, Uttarakhand PCS (Pre) 2009-10]
(48) अलबरूनी का जन्म आधुनिक खीवा प्रदेश में कब हुआ था?
(a) 993 ई.
(b) 973 ई.
(c) 1017 ई.
(d) 970 ई.
Ans- b
(49) महमूद गजनवी के दरवार में रहने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार में निम्नलिखित में से कौन एक महान गणितज्ञ, दार्शनिक, ज्योतिषी और संस्कृत का विद्वान था?
(a) बैहाकी
(b) उतबी
(c) उजरी
(d) अलबरूनी
Ans- d
(50) महमूद गजनवी ने 1017 ई. में __________ युद्ध के समय अलबरूनी को बंदी-बनाकर भारत लाया था?
(a) खीवा
(b) थानेश्वर
(c) रे
(d) खुरासान
Ans- a
(51) अलबरूनी किसका समकालीन था?
(a) मुहम्मद गोरी
(b) महमूद गजनवी
(c) मीर कासिम
(d) बलबन
Ans- b [IAS (Pre) Opt. History 2010]
(52) अलबरूनी किसके दरबार से सम्बद्ध था?
(a) मुहम्मद गोरी
(b) महमूद गजनवी
(c) इल्तुतमिश
(d) बलबन
Ans- b [RAS/RTS (Pre) Opt. History 1994]
(53) महमूद गजनी के साथ भारत आने वाला मुस्लिम विद्वान था-
(a) अलबरूनी
(b) इब्नबतूता
(c)अमीर खुसरो
(d) फरिश्ता
Ans- a [Jharkhand PSC (Pre.) 2010]
(54) ‘किताब-उल-हिन्द’ रचना के प्रसिद्ध लेखक का क्या नाम था?
(a) मिनहाज-उस-सिराज
(b) हसन निजामी
(c) अल बरूनी
(d) शम्स-ए-सिराज अफिफ
Ans- c [RAS/RTS (Pre) 2009]
(55) अलबरूनी द्वारा लिखित भारत का वृत्तांत है:
(a) चचनामा
(b) किताब-उल-हिन्द
(c) फुतुह-उस-सलातीन
(d) तारीख-ए-यामिनी
Ans- b [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]
(56) अलबरूनी ने क्या किया?
(a) भारत और भारतवासियों का वर्णन किया
(b) भारत में इस्लाम का प्रचार किया
(c) दक्षिण में सूफीवाद को प्रोत्साहन दिया
(d) बलबन के समय राज्यपाल का काम किया
Ans- a [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(57) अल-बेरूनी द्वारा अरबी में लिखित किताब जिसमें उपमहाद्वीप का लेखा-जोखा मिलता है, का नाम _________था|
(a) किताब – अल हिंद
(b) किताब – अल भारत
(c) पुस्तक – अल हिंद
(d) पुस्तक – अल भारत
Ans- a [SSC CGL 2017]
(58) पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान था-
(a) अलबरूनी
(b) अबुल फजल
(c) अमीर खुसरो
(d) दादा शिकोह
Ans- a [UP Lower (Pre) 2002, UPPCS (Pre) Opt. History 2003]
(59) निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम मुस्लिम जगत् में ‘भगवद् गीता’ के अध्ययन का परिचय कराया?
(a) अलबरूनी
(b) अब्दुल कादिर बदायूँनी
(c) अबुल फजल
(d) फैजी
Ans- a [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2013]
(60) वह मुस्लिम लेखक कौन था जिसने भगवद्गीता, पुराण, वराहमिहिर, ब्रह्मगुप्त का अध्ययन करने के बाद तुलनात्मक धर्म में रुचि दिखाई है?
(a) अलबरूनी
(b) अमीर खुसरो
(c) याह्य-बिन-अहमद सरहिन्दी
(d) अबुल फजल
Ans- a [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]
Previous Year Objective Questions On Mahmud Ghazanavi (महमूद गजनवी) In Hindi : महमूद गजनवी Part-6
(61) निम्नलिखित कथनों में से कौन अलबरूनी के सम्बन्ध में सही नहीं है?
(a) उसका ग्रन्थ उस समय के जीवंत भारत से प्रभावित था।
(b) वह एक धर्मनिरपेक्ष लेखक था।
(c) वह संस्कृत का विद्वान था।
(d) वह त्रिकोणमिति का विशेषज्ञ था।
Ans- b [UPPCS Kanoongo Exam., 2014]
(62) इतिहासकार बरनी ने दिल्ली के सुल्तानों के अधीन भारत के शासन को वास्तव में इस्लामी नहीं माना, क्योंकि
(a) मुस्लिम धर्मज्ञों की उपेक्षा की जाती थी |
(b) अधिकतर आबादी इस्लाम का अनुसरण नहीं करती थी
(c) सुल्तान ने मुस्लिम कानून के साथ-साथ अपने स्वयं के भी नियम बना दिए थे।
(d) गैर मुसलमानों को धार्मिक स्वतन्त्रता दे दी गयी थी
Ans-b [IAS (Pre) GS 2002]
(63) अलबरूनी ने निम्नलिखित में से किन धार्मिक रीतियों के प्रचलन का वर्णन किया है?
1. दैनिक यज्ञ
2. व्रत
3. दान
4. तीर्थयात्रा
नीचे के कूट से सही उत्तर-का चयन कीजिए-
कूट:
(a) 2, 3 एवं 4
(b) 1, 2, 3 एवं 4
(c) 2 एवं 3
(d) केवल 4
Ans- b [UPPCS (Pre) Opt. History 2002]
(64) फिरदौसी किसके दरबार से सम्बद्ध था?
(a) मुहम्मद गोरी
(b) महमूद गजनवी
(c) इल्तुतमिश
(d) बलबन
Ans- b
(65) प्रसिद्ध रचना ‘शाहनामा’ जिसने महमूद गजनी को भी अमर कर दिया का लेखक कौन था?
(a) उत्बी
(b) फिरदौसी
(c) बैहाकी
(d) सैलजुक-वजीर निजामुल-मुल्क
Ans- b
(66) फिरदौसी को निम्न में से कौन-सी उपाधि प्रदान की गई?
(a) यमीन उद्दौला
(b) अमीन-उल-मिल्लत
(c) दीन-ए-इलाही
(d) पूर्व के अमर होमर
Ans- d
(67) ‘तारीख-ए-सुबुक्तगीन’ पुस्तक निम्न में से किसने लिखी-
(a) उत्बी
(b) फिरदौसी
(c) बैहाकी
(d) सैलजुक-वजीर निजामुल-मुल्क
Ans- c
(68) ‘बैहाकी’ को लेनपूल ने निम्न में से कौन-सी उपाधि प्रदान की है?
(a) पूर्वीय पैपीयस
(b) अमीन-उल-मिल्लत
(c) दीन-ए-इलाही
(d) पूर्व के अमर होमर
Ans- a
(69) महमूद गजनी के काल में फराबी कौन था-
(a) एक दरबारी कवि
(b) एक चित्रकार
(c) एक दार्शनिक
(d) एक राजनीतिक सलाहकार
Ans- c
(70) ‘उजरी’, जो फारस में रे (Raye) का निवासी था वह किसका दरबारी कवि था?
(a) मुहम्मद गोरी
(b) महमूद गजनवी
(c) इल्तुतमिश
(d) बलबन
Ans- b
(71) कथन (A) : महमूद गजनवी ने भारत पर 17 बार आक्रमण किये।
कारण (R) : वह भारत में स्थायी मुस्लिम शासन की स्थापना करना चाहता था।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर-चुनिए :
कूट:
(a) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं हैं
(b) A तथा R दोनों सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
Ans- c [UP Lower (Pre) Spl. 2004]
(72) लाहौर में गजनवी वंश का अन्तिम शासक था।
(a) मसूद
(b) अली किरमज
(c) खुसरो मलिक
(d) सुबुक्तगीन
Ans- c [UPPCS (Pre) Opt. History 2004]
(73) गजनी वंश का अंतिम शासक कौन था जिसे सलजुक तुर्कों ने पराजित किया था?
(a) अर्सलान
(b) महमूद गजनवी
(c) मसूद
(d) मुहम्मद
Ans- a
(74) महमूद गजनवी की मृत्यु 30 अप्रैल 1030 ई. को गजनी में किस रोग के कारण हुई?
(a) मलेरिया
(b) चेचक
(c) हैजा
(d) टिटेनस
Ans- a
Also Read: कुषाण वंश वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- Previous Year Objective Questions On Mahmud Ghazanavi (महमूद गजनवी) In Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions On Mahmud Ghazanavi (महमूद गजनवी) से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!