[हिन्दी] कुषाण वंश/कुषाण साम्राज्य MCQ | Objective Questions On Kushanas Dynasty in Hindi- SSC, Railway, UPPCS, IAS, CDS, MPPSC, BPSC Exam

0
16476
Share this Post On:

Last updated on October 4th, 2024 at 05:35 pm

Objective Questions On Kushanas Dynasty (कुषाण वंश) in Hindi: Dear Readers, आज मैं Indian History का एक महत्वपूर्ण Chapter: कुषाण वंश (Kushanas Dynasty) का MCQ Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| कुषाण वंश (Kushanas Dynasty) MCQ में SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, UPPCS, IAS, CDS परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| इस अध्याय से पूछे गए प्रश्नों को अलग-अलग part में विभाजित किया गया है – Part-1 में वर्ष 1999-2022 तक के SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षा में कुषाण वंश से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-2 में वर्ष 2001-2023 तक के Railway परीक्षा में कुषाण वंश से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-3 में वर्ष 1991-2021 तक के UPPCS परीक्षा में कुषाण वंश (Kushanas Dynasty) से पूछे गए MCQ Objective Questions को शामिल किया गया है| Part-4 में वर्ष 1993-2021 तक के IAS (UPSC) परीक्षा में Kushanas Dynasty (कुषाण वंश) से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-5 में वर्ष 2009-2021 तक के CDS-I and CDS-II परीक्षा में कुषाण वंश से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Objective Questions on Kushanas Dynasty (कुषाण वंश MCQ) in Hindi में जितने भी MCQ Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई Kushanas Dynasty MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations!

कुषाण वंश (Kushanas Dynasty) MCQ
Part-1वर्ष 1999 से 2023 तक SSC Exam में कुषाण वंश से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Part-2वर्ष 2001 से 2023 तक Railway Exam में कुषाण वंश से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Part-3वर्ष 1991 से 2023 तक UPPCS Exam में कुषाण वंश से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Part-4वर्ष 1993 से 2023 तक IAS Exam में कुषाण वंश से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Part-5वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-I and CDS-II Exam में कुषाण वंश से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109

PART- 1: कुषाण वंश (Kushanas Dynasty) MCQ SSC Exam Hindi (वर्ष 1999 से 2023 तक)

Part-1 के कुषाण वंश (Kushanas Dynasty) के Objective Questions में SSC CPO 2023, SSC MTS 2023, SSC CGL 2023, SSC CHSL 2023, SSC MTS 2022, SSC CHSL 2022, SSC CGL 2022, SSC CPO 2022, SSC MTS 2021, SSC CHSL 2021, SSC CGL 2021, SSC MTS 2020, SSC CGL 2020, SSC CHSL 2020, SSC CPO 2020, SSC CHSL 2019, SSC CGL 2019, SSC CPO 2019, SSC MTS 2019, SSC CHSL 2018, SSC CGL 2018, SSC CPO 2018, SSC CHSL 2017, SSC CGL 2017, SSC CPO, SSC CGL 2016, SSC CHSL 2016, SSC CPO 2016, SSC CGL 1999-2015, SSC CHSL 2010-2015, SSC CPO 2003-2015, SSC MTS 2011-2014 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह कुषाण वंश MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|

Previous Year MCQ PDF List
History MCQ PdfGeography MCQ Pdf
Polity MCQ PdfBiology MCQ Pdf
Chemistry MCQ PdfPhysics MCQ Pdf
Economics MCQ Pdf
  1. कुषाण साम्राज्य के संस्थापक कौन थे?
    (a) कनिष्क
    (b) वासुदेव
    (c) कुजुल कडफिसेस
    (d) वशिष्का
    Ans- c [SSC CPO (7-7-2017) Shift-2]
  2. कनिष्क _________ राजवंश का शासक था।
    (a) मौर्य
    (b) गुप्त
    (c) मुगल
    (d) कुषाण
    Ans- d [SSC MTS (21-7-2022) Shift-3, SSC CPO (16-3-2019) Shift-2]
  3. कुषाणों का सबसे प्रसिद्ध राजा कौन था?
    (a) अश्वघोष
    (b) कनिष्क
    (c) हिराईओस
    (d) बान योंग
    Ans- b [SSC MTS (22-9-2017) Shift-1, SSC MTS 2014]
  4. कनिष्क किस वर्ष में राज्य सिंहासन पर आरूढ़ हुए?
    (a) 108 ई.
    (b) 78 ई.
    (c) 58 ई.
    (d) 128 ई.
    Ans- b [SSC CHSL 2011]
  5. कनिष्क की राजधानी कौन-सी थी?
    (a) पुरुषपुर
    (b) मथुरा
    (c) तक्षशिला
    (d) पाटलिपुत्र
    Ans- a [SSC CGL 2007, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002]
  6. पुरुषपुर निम्नलिखित में से किसका दूसरा नाम है?
    (a) पटना
    (b) पाटलिपुत्र
    (c) पेशावर
    (d) पंजाब
    Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002]
  7. भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस काल पर आधारित है?
    (a) विक्रम काल
    (b) कली काल
    (c) शक काल
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 1999]
  8. ई. सन् 78 से प्रारंभ होने वाले शक संवत का संस्थापक कौन था?
    (a) कनिष्क
    (b) अशोक
    (c) चंद्रगुप्त
    (d) विक्रमादित्य
    Ans- a [SSC CPO 2003]
  9. भारत सरकार द्वारा प्रयोग में आने वाला शक-संवत किसने प्रारंभ किया था?
    (a) कनिष्क
    (b) विक्रमादित्य
    (c) समुद्रगुप्त
    (d) अशोक
    Ans- a [SSC CGL 2000]
  10. शक संवत की स्थापना _________ में की गई थी|
    (a) ईशा पूर्व 57
    (b) 78 ई.
    (c) 319 ई.
    (d) 248 ई.
    Ans- b [SSC CHSL (15-3-2018) Shift-3]
  11. शक संवत् किसने और कब शुरू किया था?
    (a) कादफिसिस ने 58 ई. पू. में
    (b) रुद्रदामन प्रथम ने 78 ई. में
    (c) विक्रमादित्य ने 58 ई. पू. में
    (d) कनिष्क ने 78 ईस्वी में
    Ans- d [SSC CPO 2003, SSC Tax Asst. परीक्षा 2008]
  12. निम्नलिखित में से कनिष्क के समकालीन कौन थे?
    (a) कंबन, बाणभट्ट, अश्वघोष
    (b) नागार्जुन, अश्वघोष, वासुमित्र
    (c) अश्वघोष, कालिदास, बाणभट्ट
    (d) कालिदास, कंबन, वासुमित्र
    Ans- b [SSC CGL 2003]
  13. निम्नलिखित में से कौन कनिष्क के राजवैद्य थे?
    (a) वासुमित्र
    (b) नागार्जुन
    (c) चरक
    (d) पतंजलि
    Ans- c [SSC CGL (3-9-2016) Shift-3]
  14. चरक किसके राज-चिकित्सक थे?
    (a) कनिष्क
    (b) चंद्रगुप्त मौर्य
    (c) अशोक
    (d) समुद्रगुप्त
    Ans- a [SSC डाटा एंट्री आपरेटर परीक्षा 2009]
  15. चरक और नागार्जुन किसके दरबार की शोभा थे?
    (a) कनिष्क
    (b) चंद्रगुप्त मौर्य
    (c) अशोक
    (d) समुद्रगुप्त
    Ans- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002]
  16. प्राचीन भारतीय इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन चिकित्सा के क्षेत्र में प्रसिद्ध था?
    (a) हरिसेन
    (b) विशाखदत्त
    (c) बाणभट्ट
    (d) चरक
    Ans- d [SSC MTS (13-10-2021) Shift-1]
  17. कनिष्क के शासनकाल में रहने वाले साहित्यकार थे?
    (a) नागार्जुन और अश्वघोष
    (b) वसुमित्र और अश्वघोष
    (c) चरक और सुश्रुत
    (d) अश्वघोष और कालिदास
    Ans- a [SSC स्टेनोग्राफर 2005]
  18. भारतीयों के लिए महान ‘सिल्क मार्ग’ किसने आरंभ कराया?
    (a) कनिष्क
    (b) अशोक
    (c) हर्ष
    (d) फाह्यान
    Ans- a [SSC CGL 1999]
  19. कुषाण काल में सबसे अधिक विकास किस क्षेत्र में हुआ था?
    (a) धर्म
    (b) कला
    (c) साहित्य
    (d) वस्तुकला
    Ans- d [SSC CGL 2005]
  20. प्राचीन भारत में गांधार शैली की कला को किस वंश ने विकसित किया था?
    (a) कुषाण वंश
    (b) गुप्त वंश
    (c) चोल वंश
    (d) मौर्य वंश
    Ans- a [SSC MTS (7-8-2019) Shift-1, SSC CPO 2004]
  21. कला की गंधार शैली किसके शासन काल में पनपी थी?
    (a) हर्ष
    (b) अशोक
    (c) कनिष्क
    (d) चंद्रगुप्त द्वितीय
    Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2006]
  22. कुषाण काल के दौरान मूर्तिकला की गंधार शैली निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है
    (a) भारत-इस्लाम शैली
    (b) भारत-फारस शैली
    (c) भारत-चीन शैली
    (d) भारत-ग्रीक (यूनान) शैली
    Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002]
  23. भारतीय और यूनानी कला के अभिलक्षणों को समन्वित करने वाली कला शैली का क्या नाम है?
    (a) शिखर
    (b) वर्ण
    (c) नगन
    (d) गांधार
    Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2001]
  24. कुषाण काल में भारतीय और ग्रीक शैली के मिश्रण से विकसित कला विद्यालय को किस नाम से जाना जाता है?
    (a) कुषाण कला
    (b) फारसी कला
    (c) गांधार कला
    (d) मुगल कला
    Ans- c [SSC MTS 2013]
  25. ‘गांधार’ कला शैली निम्न में से किस यरोपीय देश की कला से प्रभावित थी?
    (a) यूनान
    (b) बेल्जियम
    (c) हंगरी
    (d) इटली
    Ans- a [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1]
  26. तक्षशिला के प्रसिद्ध स्थल के रूप में होने का कारण था?
    (a) प्राचीन वैदिक कला
    (b) मौर्यकालीन कला
    (c) गंधार कला
    (d) गुप्त कला
    Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2001]
  27. निम्नलिखित में से वह महानतम कुषाण शासक कौन था, जो बौद्ध बन गया था?
    (a) कुजुल कडफिसेस
    (b) विम कडफिसस
    (c) कनिष्क
    (d) वशिष्क
    Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002]
  28. बौद्ध धर्म का संरक्षक कुषाण शासक कौन था?
    (a) कौटिल्य
    (b) अशोक
    (c) विक्रमादित्य
    (d) कनिष्क
    Ans-d [SSC CHSL 2015]
  29. निम्नलिखित में से कौन कुषाण वंश का शासक नहीं था?
    (a) हुविष्क
    (b) नहपान
    (c) वासुदेव
    (d) वसिश्क
    Ans- b [SSC CHSL (12-4-2021) Shift-2]
  30. किस संग्रहालय में कुषाण की मूर्तियों का संग्रह अधिक मात्रा में है?
    (a) मथुरा संग्रहालय
    (b) मुंबई संग्रहालय
    (c) मद्रास संग्रहालय
    (d) दिल्ली संग्रहालय
    Ans- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2000]
  31. निम्नलिखित के जोड़े बनाइए-
    A. विक्रम संवत ———- 1. 248 A. D
    B. शक संवत ———— 2. 320 A. D
    C. कलचुरी संवत ———- 3. 58 B. C
    D. गुप्त संवत ————- 4. 78 A. D
    (a) A-1, B-2, C-3, D-4
    (b) A-3, B-4, C-1, D-2
    (c) A-4, B-3, C-2, D-1
    (d) A-2, B-1, C-4, D-3
    Ans- b [SSC CGL 2012]

PART- 2: कुषाण वंश (Kushanas Dynasty) MCQ Railway Exam Hindi (वर्ष 2001 से 2023 तक)

Part-2 के कुषाण वंश (Kushanas Dynasty) के Objective Questions में RRB NTPC 2019, RRB JE 2019, RRB Group-D 2018, RRB ALP & Tech., RRB NTPC 2017, RRB NTPC 2016, RRB NTPC and Tech 2001-2015 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह कुषाण वंश MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|

  1. ईसा पूर्व _________ शताब्दी की शुरुआत में, कुषाणों ने भारत की उत्तर-पश्चिम सीमा पर अपना अधिकार स्थापित किया।
    (a) तीसरी
    (b) चौथी
    (c) पहली
    (d) दूसरी
    Ans- c [RRB Group-D (05-12-2018) Shift-1]
  2. कुषाण राजाओं में सबसे मशहूर _________ थे, जो कुषाण राजवंश में तीसरे शासक थे।
    (a) कृतवर्मा
    (b) कृष्णदेवराय
    (c) कौटिल्य
    (d) कनिष्क
    Ans- d [RRB Group-D (05-12-2018) Shift-2, RRB Ajmer (TC) 2008]
  3. कनिष्क किस वंश से संबंधित थे?
    (a) चोल
    (b) पल्लव
    (c) कुषाण
    (d) मौर्य
    Ans- c [RRB JE (23-05-2019) Shift-3, RRB JE (30-05-2019) Shift-3]
  4. कनिष्क की राजधानी थी-
    (a) अमरावती
    (b) कन्नौज
    (c) मथुरा
    (d) पेशावर
    Ans- d [RRB Gorakhpur (GG) 2003]
  5. भारत का राष्ट्रीय कैलेण्डर आधारित है-
    (a) ग्रेगोरियन कैलेण्डर पर
    (b) हिजरी संवत् पर
    (c) शक संवत् पर
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- c [RRB Chennai (ASM/TA/CA) 2012, RRB Gorakhpur (TC/CC) 2009, RRB Ranchi (TC) 2005, RRB Allahabad (ASM) 2006]
  6. भारत सरकार द्वारा प्रयोग में आने वाला शक संवत किसने प्रारंभ किया था?
    (a) कनिष्क
    (b) विक्रमादित्य
    (c) अशोक
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- a [RRB Jammu-Srinagar (TC) 2008]
  7. शक काल की शुरुआत कब हुई ?
    (a) 58 ई. में
    (b) 78 ई. में
    (c) 301 ई. पू. में
    (d) 896 ई. पू. में
    Ans- b [RRB Kolkata (ASM) 2005, RRB J.E. 2014]
  8. शक काल पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग (Calendar) किस वर्ष आरम्भ हुआ?
    (a) AD 58
    (b) AD 376
    (c) AD 78
    (d) AD 606
    Ans- c [RRB Allahabad (TC/CC/JC) 2013, RRB Sikandrabad (ECRC) 2005]
  9. शक संवत जो 78 ई. पू. से प्रारंभ होता है, प्रगट करता है-
    (a) कनिष्क का शासन आरम्भ
    (b) हर्ष की समृद्धि
    (c) शिवाजी का शासन
    (d) चंद्रगुप्त का शासन
    Ans- a [RRB Bangalore (TC/CC) 2009]
  10. शक संवत के अनुसार निम्नांकित में से कौन-सा महीना अंतिम है?
    (a) चैत्र
    (b) जेठ
    (c) भादो
    (d) फाल्गुन
    Ans- d [RRB Gorakhpur (TC/CC) 2008]
  11. विक्रम संवत् एवं शक संवत् में लगभग कितने वर्ष का अंतर है ?
    (a) 57 वर्ष
    (b) 68 वर्ष
    (c) 135 वर्ष
    (d) 240 वर्ष
    Ans- c [RRB Kolkata (ASM) 2008]
  12. निम्नलिखित में से कौन कनिष्क का दरबारी चिकित्सक था ?
    (a) चरक
    (b) धन्वंतरि
    (c) नागार्जुन
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- a [RRB Bhubaneswar JAA 2005]
  13. चरक और नागार्जुन किस शासक के दरबार की शोभा थे?
    (a) कनिष्क
    (b) चंद्रगुप्त मौर्य
    (c) अशोक
    (d) समुद्रगुप्त
    Ans- a [RRB Bhopal (TC) 2005]
  14. ‘चरक संहिता’, चिकित्सा की किस शाखा से संबंधित है?
    (a) एलोपैथी
    (b) आयुर्वेद
    (c) होमियोपैथी
    (d) यूनानी
    Ans- b [RRB NTPC (18-4-2016) Shift-3]
  15. किसके शासन काल में प्रथम सोने के सिक्के जारी किये गये थे ?
    (a) गुप्त
    (b) कुषाण
    (c) मौर्य
    (d) ब्राह्मण
    Ans- b [RRB Gorakhpur (TA/CA) 2012]
  16. किसने बड़े पैमाने पर स्वर्ण मुद्रा (सोने की मोहर) चलाई थी ?
    (a) ग्रीकवासियों ने
    (b) मौर्यों ने
    (c) कुषाण शासकों ने
    (d) शुंगों ने
    Ans- c [RRB Patna (TA/CA) 2006]
  17. किस शासक ने अपने सिक्कों पर शाक्यमुनी बुद्ध की आकृति अंकित करवाई थी ?
    (a) अशोक
    (b) विम कडफिसेस
    (c) कनिष्क
    (d) हर्ष
    Ans- c [RRB Gorakhpur (TC) 2013]
  18. भारतीयों के लिए महान ‘सिल्क मार्ग’ किसने आरंभ कराया था ?
    (a) कनिष्क
    (b) अशोक
    (c) हर्ष
    (d) फाह्यान
    Ans- a [RRB Kolkata (GG) 2005]
  19. कुषाण काल में सबसे अधिक विकास किस क्षेत्र में हुआ था ?
    (a) धर्म
    (b) कला
    (c) साहित्य
    (d) वास्तुकला
    Ans- b [RRB Chandigarh (TA/CA/ECRC) 2006]
  20. ग्रीक-रोमन कला _________ में पाई गई है|
    (a) एलोरा
    (b) गंधार
    (c) कलिंग
    (d) कोणार्क
    Ans- b [RRB Mumbai (Stenographer) 2007]
  21. गंधार कला एक बौद्ध दृश्य कला शैली, जिसका विकास प्रथम शताब्दी ई.पू. तथा 4वीं शताब्दी ई.पू. में व्यापक तौर पर _________ के साम्राज्य में समृद्ध हुआ।
    (a) कुषाण
    (b) गुप्त
    (c) पल्लव
    (d) मौर्य
    Ans- a [RRB NTPC (17-1-2017) Shift-1]
  22. कौन-सी दो सभ्यताओं ने गांधार कला शैली की रचना में सहायता प्रदान की हैं ?
    (a) भारतीय एवं रोमन
    (b) भारतीय एवं मिस्त्री
    (c) यूनानी एवं रोमन
    (d) भारतीय एवं यूनानी
    Ans- c [RRB Bhubaneswar (ASM) 2009]
  23. मूर्तिकला का गांधार स्कूल निम्न शैलियों का एक सम्मिश्रण था-
    (a) भारतीय एवं ग्रीक शैलियों का
    (b) भारतीय एवं पर्सियन शैलियों का
    (c) मूलरूप से शुद्ध भारतीयों का
    (d) भारतीय और दक्षिण-पूर्व एशियाई शैलियों का
    Ans- a [RRB Guwahati (GG) 2006]

PART- 3: वर्ष 1991 से 2021 तक UPPCS परीक्षाओं में Kushanas Dynasty (कुषाण वंश) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

Part-3 के कुषाण वंश (Kushanas Dynasty) के Objective Questions में वर्ष 1991 से 2021 तक UPPCS (Pre) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह कुषाण वंश MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|

  1. कुषाण शासक कनिष्क का राज्याभिषेक किस सन् में हुआ-
    (a) 178 बी.सी.
    (b) 101 ए.डी.
    (c) 58 बी.सी.
    (d) 78 ए.डी.
    Ans- d [UPPCS (Pre) 1991]
  2. निम्नलिखित में से किसने भारत में स्वर्ण सिक्कों का प्रचलन नियमित उपयोग के लिए किया था?
    (a) विम कडफिसस ने
    (b) कुजुल कडफिसस ने
    (c) कनिष्क ने
    (d) हर्मवीज ने
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2015]
  3. बुद्ध का आकृति किसके सिक्कों पर अंकन हुआ है?
    (a) विम कडफीसस
    (b) कनिष्क
    (c) नहपाण
    (d) बुध गुप्त
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2010]
  4. उतरी तथा उतरी-पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में ताँबे के सिक्के को जारी किया था-
    (a) इन्डो-ग्रीकों ने
    (b) कुषाणों ने
    (c) शकों ने
    (d) प्रतिहारों ने
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2005]
  5. कनिष्क के सारनाथ बौद्ध प्रतिमा अभिलेख की तिथि क्या है?
    (a) 78 ई. सन्
    (b) 81 ई. सन्
    (c) 98 ई. सन्
    (d) 121 ई. सन्
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2014]
  6. गन्धार कला शैली एक संश्लेषण है-
    (a) भारतीय तथा फारसी कला का
    (b) भारतीय तथा चीनी कला का
    (c) भारतीय तथा तुर्की–अफगानी कला का
    (d) भारतीय तथा यूनानी कला का
    Ans- d [UPPCS (Pre) 1996]
  7. कनिष्क के समकालीन निम्नलिखित नामों का अध्ययन करें और निम्नांकित उत्तर कोड के अनुसार अपना उत्तर इंगित करें-
    (I) अश्वघोष
    (II) वसुमित्र
    (III) कालिदास
    (IV) कम्बन
    उत्तर कोड-
    (a) 1 और IV
    (b) II और III
    (c) I और II
    (d) वे सभी
    Ans- c [UPPCS (Pre) 1994]

PART- 4: वर्ष 1993 से 2021 तक IAS परीक्षाओं में कुषाण वंश (Kushanas Dynasty) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

Part-4 के Kushanas Dynasty (कुषाण वंश) के Objective Questions में वर्ष 1993 से 2021 तक IAS (Pre) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह कुषाण वंश MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|

Note:- IAS (Pre) परीक्षा में वर्ष 1993 से 2021 तक में कुषाण वंश से अभी तक कोई भी प्रश्न नहीं पूछा गया है|

PART- 5: वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-I and CDS-II परीक्षाओं में कुषाण वंश/कुषाण साम्राज्य से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

Part-5 के Kushanas Dynasty (कुषाण वंश) के Objective Questions में वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-I and CDS-II में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह कुषाण वंश MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|

  1. निम्नलिखित में से कौन-से विद्वान कनिष्क के समकालीन थे?
    (1) अश्वघोष
    (2) नागार्जुन
    (3) वसुमित्र
    (4) चाणक्य
    नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
    कूट :
    (a) केवल 1 और 2
    (b) 3 और 4
    (c) 2 और 4
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- d [CDS (I) 2012]

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Kushanas Dynasty MCQ Objective Question in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई कुषाण वंश/कुषाण साम्राज्य MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Objective Questions On Kushanas Dynasty in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here