135+ Objective Questions On Khilji Vansh (खिलजी वंश)/Khilji Dynasty In Hindi

1
43056
Share this Post On:

Last updated on August 16th, 2023 at 03:20 pm

Previous Year Objective Questions On Khilji Vansh (खिलजी वंश)/Khilji Dynasty In Hindi

Objective Questions On Khilji Vansh (खिलजी वंश)/Khilji Dynasty In Hindi: Dear Readers, आज मैं Indian History से Khilji Vansh (खिलजी वंश)/Khilji Dynasty का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, UPSC, UPPCS, RAS/RTS, MPPSC, BPSC, Chhattisgarh PSC, Uttarakhand PCS, Jharkhand PSC, etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने MCQ Questions on Khilji Vansh (खिलजी वंश)/Khilji Dynasty cover किया गया है सारे MCQ Question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
Khilji Vansh (खिलजी वंश)/Khilji Dynasty प्रमुख शासक निम्न है: 1. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी (1290-1296 ई.) 2. अलाउद्दीन खिलजी (1296-1316 ई.) 3. शिहाबुद्दीन उमर (1316 ई.) 4. कुतुबुद्दीन मुबारक शाह (1316-1320 ई.) 5. नासिरुद्दीन खुसरो शाह (1320 ई.)
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Previous Year Objective Questions On Khilji Vansh (खिलजी वंश)/Khilji Dynasty In Hindi Part-1: जलालुद्दीन फिरोज खिलजी (1290-1296 ई.)

=> Previous Years Subject wise GK/GS Pdf (Hindi)
(1) History Pdf – (Total Questions – 5590+)
(2) Polity Pdf – (Total Questions – 4075+)
(3) Geography Pdf – (Total Questions – 6850+)
(4) Biology Pdf – (Total Questions – 4950+)
(5) Chemistry Pdf – (Total Questions – 3915+)
(6) Physics Pdf – (Total Questions – 3725+)
(7) Economics Pdf – (Total Questions – 2625+)
=> SSC and Railway Previous Years का अलग-अलग Subjectwise Quiz, Total Quiz-360+, Total Questions-18000+

(1) 13 जून, 1290 ई. को __________ ने खिलजी वंश की स्थापना की?
(a) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
(b) शिहाबुद्दीन उमर
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) बख्तियार खिलजी
Ans- a
(2) निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने किलोखरी महल में अपना राज्याभिषेक किया और उसे अपना राजधानी बनाया?
(a) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
(b) शिहाबुद्दीन उमर
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) बख्तियार खिलजी
Ans- a
(3) दिल्ली सल्तनत का सबसे वृद्ध शासक जलालुद्दीन फिरोज खिलजी था जिसकी राज्यारोहण के समय आयु __________ थी|
(a) 65 वर्ष
(b) 70 वर्ष
(c) 75 वर्ष
(d) 73 वर्ष
Ans- b
(4) दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे?
(a) मंगोल
(b) अफगान
(c) तुर्क
(d) एक जाट कबीला
Ans- c [SSC Section Off. 2007]
(5) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने सुल्तान ‘कैकुबाद’ और सुल्तान ______ की हत्या कर खिलजी वंश की स्थापना की?
(a) गयासुद्दीन बलबन
(b) कैकुबाद
(c) नासिरुद्दीन महमूद
(d) क्यूमर्स
Ans- d
(6) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने सुल्तान _________ की हत्या कर उसे यमुना नदी में फ़ेंक दिया था|
(a) गयासुद्दीन बलबन
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) नासिरुद्दीन महमूद
(d) कैकुबाद
Ans- d
(7) दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले जलालुद्दीन फिरोज खिलजी को निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने ‘आरिज-ए-मुमालिक’ (सैन्य विभाग का प्रमुख अधिकारी) के पद पर नियुक्त किया एवं बरन का सूबेदार बनाया था?
(a) गयासुद्दीन बलबन
(b) कैकुबाद
(c) नासिरुद्दीन महमूद
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
Ans- b
(8) दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले जलालुद्दीन फिरोज खिलजी को निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने ‘शाइस्ता खाँ’ की उपाधि प्रदान की थी?
(a) गयासुद्दीन बलबन
(b) कैकुबाद
(c) नासिरुद्दीन महमूद
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
Ans- b
(9) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने अपने ज्येष्ठ पुत्र इख्तियारुद्दीन को कौन-सी उपाधि प्रदान किया था?
(a) खानखाना
(b) अर्कली खाँ
(c) कद्र खाँ
(d) शाइस्ता खाँ
Ans- a
(10) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने अपने दूसरे पुत्र को मुल्तान का सूबेदार बनाकर उसे कौन-सी उपाधि प्रदान किया था?
(a) खानखाना
(b) अर्कली खाँ
(c) कद्र खाँ
(d) शाइस्ता खाँ
Ans- b
(11) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने अपने छोटे भाई यगरेश खाँ को पद पर नियुक्त किया था?
(a) आरिज-ए-मुमालिक (सैन्य विभाग का प्रमुख अधिकारी)
(b) दीवान-ए-बंदगान (दास विभाग)
(c) आखूरबक (शाही घोड़ों का संरक्षक अधिकारी)
(d) अमीर-ए-हाजिब (अनुशासन मंत्री)
Ans- a
(12) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने अपने भतीजों अलमासबेग को ‘अखूरबेग और अलाउद्दीन खलजी को __________ पद पर नियुक्त किया था?
(a) आरिज-ए-मुमालिक
(b) अमीर-ए-हाजिब
(c) अमीर-ए-तुजुक
(d) दीवान-ए-वकूफ
Ans- c
(13) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने निम्नलिखित में से कौन-सा पद सृजित किया था?
(a) दीवान-ए-मुस्तखराज
(b) दीवान-ए-कोही
(c) आरिज-ए-मुमालिक
(d) दीवान-ए-वकूफ
Ans- d
(14) दिल्ली सल्तनत का प्रथम शासक कौन था जो हिन्दू जनता के प्रति उदार दृष्टिकोण रखता था?
(a) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
(b) शिहाबुद्दीन उमर
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) बख्तियार खिलजी
Ans- a
(15) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी की आज्ञा से _____________ नामक एक दरवेश को केवल राजद्रोह के संदेह पर फाँसी दे दी गई-
(a) मलिक छज्जू
(b) हाजी मौला
(c) सिद्दी मौला
(d) उलगू
Ans- c
(16) मलिक छज्जू जो गयासुद्दीन बलबन का भतीजा था, उसे सुल्तान जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने कहाँ का सूबेदार नियुक्त किया था|
(a) कड़ा-मानिकपुर
(b) मुल्तान
(c) बरन
(d) मण्डौर
Ans- a
(17) सुल्तान जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने सन् 1290 ई. में रणथम्भौर तथा सन् 1292 ई. में पर आक्रमण किया था?
(a) भिलसा
(b) देवगिरी
(c) मण्डौर
(d) मुल्तान
Ans- c
(18) अमीर खुसरो ने जलालुद्दीन खिलजी के सैनिक अभियानों का वर्णन अपनी किस रचना में किया है?
(a) मिफ्ता-उल-फुतूह
(b) नुह सिपहर
(c) किरान-उस-सादेन
(d) खजाइन-उल-फुतूह
Ans- a [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]
(19) जलालुद्दीन खिलजी की हत्या उसके भतीजे अलाउद्दीन खिलजी के द्वारा कब किया गया?
(a) 1295 ई.
(b) 1296 ई.
(c) 1293 ई.
(d) 1294 ई.
Ans- b
Also Read: मुहम्मद गौरी वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Previous Year Objective Questions On Khilji Vansh (खिलजी वंश)/Khilji Dynasty In Hindi Part-2 : अलाउद्दीन खिलजी (1296-1316 ई.)

(21) निम्नलिखित में से किस खिलजी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
(b) जलालुद्दीन खिलजी ने
(c) गयासुद्दीन तुगलक ने
(d) अलाउद्दीन खिलजी ने
Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002]
(22) अलाउद्दीन खिलजी ने स्वंय को सुल्तान कब घोषित किया ?
(a) 20 अक्टूबर, 1296
(b) 20 मार्च , 1294
(c) 20 अक्टूबर, 1298
(d) 19 जुलाई , 1296
Ans- d
(23) अलाउद्दीन खिलजी विधिवत रूप से दिल्ली के राजसिंहासन पर कब बैठा?
(a) 20 अक्टूबर, 1296
(b) 20 मार्च , 1294
(c) 20 अक्टूबर, 1298
(d) 20 जून, 1295
Ans- a
(24) अलाउद्दीन खिलजी ने द्वारा निर्मित लाल महल में अपना राज्याभिषेक करवाया?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) जलालुद्दीन खिलजी
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) गयासुद्दीन बलबन
Ans- d
(25) अलाउद्दीन खिलजी का पिता शहाबुद्दीन मसूद खिलजी सुल्तान __________ की सेवा में सैनिक पदाधिकारी था|
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) जलालुद्दीन खिलजी
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) गयासुद्दीन बलबन
Ans- d
(26) अलाउद्दीन खिलजी के बचपन का क्या नाम है?
(a) अली गुरशास्प
(b) मकसद-ए-अली
(c) गाजी मलिक
(d) फरीद
Ans- a
(27) दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले अलाउद्दीन खिलजी को निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने ‘अमीर-ए-तुजुक’ के पद पर नियुक्त किया एवं कड़ा-मनिकपुर का सूबेदार बनाया?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) गयासुद्दीन बलबन
Ans- b
(28) सुल्तान जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने _________ को विद्रोह के कारण निष्कासित कर अलाउद्दीन खिलजी को कड़ा-मनिकपुर का सूबेदार बनाया?
(a) अर्कली खाँ
(b) यगरेश खाँ
(c) इख्तियारुद्दीन
(d) मलिक छज्जू
Ans- d
(29) अलाउद्दीन खिलजी ने 1293 ई. में मालवा प्रदेश के भिलसा पर आक्रमण किया जिससे प्रसन्न होकर सुल्तान जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने उसे ‘आरिज-ए-ममालुक’ एवं ___________ का सूबेदार नियुक्त किया|
(a) अवध
(b) देवगिरी
(c) मुल्तान
(d) मण्डौर
Ans- a
(30) अलाउद्दीन खिलजी का पहला सैन्य अभियान निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के विरुद्ध हुआ था?
(a) गुजरात
(b) रणथंभौर
(c) देवगिरी
(d) चित्तौड़
Ans- c [SSC CHSL 2017]
(31) अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?
(a) रामचन्द्र देव
(b) प्रतापरुद्र देव
(c) मलिक काफूर
(d) राणा रतन सिंह
Ans- a [BPSC (Pre) 2004-05, 2011]
(32) अलाउद्दीन खिलजी ने जब 1296 ई. में देवगिरी पर आक्रमण किया उस समय वहाँ का शासक रामचंद्र था जो ________ वंश का था|
(a) काकतीय वंश
(b) होयसल वंश
(c) चोल वंश
(d) यादव वंश
Ans- d
(33) अलाउद्दीन खिलजी ने दक्षिण के किस हिन्दू शासक को ‘रायरायन’ की उपाधि दी?
(a) प्रतापरुद्र देव
(b) रामचन्द्र देव
(c) वीर बल्लाल
(d) सुन्दर पाण्ड्य
Ans- b [UPPCS (Pre) Opt. History, 1997]
(34) अलाउद्दीन के निम्नलिखित पुत्रों में से कौन एक उसकी पत्नी झत्यपाली से उत्पन्न था, जो देवगिरि के राजा रामचन्द्र देव की पुत्री थी?
(a) खिज्र खाँ
(b) शिहाबुद्दीन उमर
(c) कुतुबुद्दीन मुबारक
(d) सादी खाँ
Ans- b [UPPCS (Pre) Opt. History 2009]
(35) निम्नलिखित नगरों में से किसे ‘कुतुबुल इस्लाम’ का नाम दिया गया?
(a) देवगिरि
(b) देवल
(c) देहली
(d) मदुरा
Ans- a [UPPCS (Pre) Opt. History 2002]
Also Read: महमूद गजनवी वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Previous Year Objective Questions On Khilji Vansh (खिलजी वंश)/Khilji Dynasty In Hindi Part-3 : अलाउद्दीन खिलजी (1296-1316 ई.)

(36) इनमें से किस सुल्तान ने ‘देवगिरी’ का नाम ‘कुतुबुल इस्लाम’ रखा था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी ने
(b) मोहम्मद बिन तुगलक ने
(c) फिरोज तुगलक ने
(d) मुबारकशाह खिलजी
Ans- d [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam 2015]
(37) दिल्ली के प्रथम सुल्तान, जिन्होंने दक्षिण भारत को पराजित करने का प्रयास किया-
(a) कुतुबुद्दीन मुबारक
(b) नसीरुद्दीन खुसरव शाह
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) जलालुद्दीन फिरोज
Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 1999]
(38) अलाउद्दीन खिलजी पहला मुसलमान शासक था जिसने-
(a) दक्षिण को जीता
(b) राजपूतों से युद्ध किया
(c) सूफीवाद को प्रोत्साहन दिया
(d) जजिया लागू किया
Ans- a [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(39) दक्षिण विजय करने का मिशन अलाउद्दीन खिलजी ने किसे सौंपा?
(a) शाजी मलिक
(b) खिज्र खान
(c) मलिक काफूर
(d) उलूग खान
Ans- c [SSC CHSL 2015]
(40) मलिक काफूर ‘जनरल’ था-
(a) सिकंदर लोदी का
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक का
(c) अलाउद्दीन खिलजी का
(d) हुमायूं का
Ans- c [SSC Stenographer 2005]
(41)मदुरई तक सफलतापूर्वक बढ़ने वाला दिल्ली का जनरल कौन था?
(a) खिज्र खाँ
(b) मुहम्मद गौरी
(c) मलिक काफूर
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
Ans- c [SSC CGL 2005]
(42) निम्न में से किसको ‘हजारदीनारी’ की पदवी दी गई?
(a) मलिक काफूर
(b) अल्प खाँ
(c) नुसरत खाँ
(d) ज़फर खाँ
Ans- a [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]
(43) किसने 1297 ई. में मलिक काफूर को मलिक-ए-नायब बना दिया?
(a) कुतुबुद्दीन मुबारक
(b) नसीरुद्दीन खुसरव शाह
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) जलालुद्दीन फिरोज
Ans- c
(44) मलिक काफूर के दक्षिण अभियान का अति विश्वसनीय वृत्तांत दिया है?
(a) हसन निजामी ने
(b) अमीर खुसरो ने
(c) मिनहाज ने
(d) जियाउद्दीन बरनी ने
Ans- b [UPPCS (Pre) Opt. History 2010]
(45) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
कथन (A) : अलाउद्दीन खिलजी का दक्षिण अभियान धन प्राप्ति का प्रयास था।
कारण (R) : उसने दक्षिणी राज्यों का विलय नहीं किया।
अधोलिखित कूटों से सही उत्तर-चुनिए
कूट:
(a) A और R दोनों सही है परन्त R, A की सही व्याख्या नहीं है
(b) A और R दोनों सही है और R, A की सही व्याख्या है।
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Ans- b [UPPCS (Pre) Opt. History 1996]
(46) निम्नलिखित इतिहासकारों में से कौन अलाउद्दीन खिलजी के दक्षिण अभियान में उसके साथ था?
(a) मिनहाज
(b) हसन निजामी
(c) अमीर खुसरो
(d) जियाउद्दीन बरनी
Ans- c [UPPCS (Pre) Opt. History 2002, 2010]
(47) ‘तूती-ए-हिन्द’ अमीर खुसरो का जन्म हुआ था-
(a) पाटली में
(b) पट्टी में
(c) पटियाली में
(d) पटियाला में
Ans- c [UPPCS (Main) 2005]
(48) अमीर खुसरो कौन थे?
(a) कवि
(b) नाटक के लेखक
(c) चित्रकार
(d) वास्तुकार
Ans- a [SSC CGL 2016]
(49) अमीर खुसरो एक __________ थे।
(a) इतिहासकार
(b) कवि
(c) संगीतज्ञ
(d) ये तीनों
Ans- d [Chhattisgarh PSC (Pre) 2010]
(50) निम्नलिखित में से किसने दिल्ली के आठ-आठ सुल्तानों का शासनकाल देखा था?
(a) शम्से-सिराज अफीक
(b) जियाउद्दीन बर्नी
(c) मिनहास-उस-सिरास
(d) अमीर खुसरो
Ans- d [UPPCS (Pre) Opt. History 2001, IAS (Pre) 1994]
Also Read: मुहम्मद-बिन-कासिम वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Previous Year Objective Questions On Khilji Vansh (खिलजी वंश)/Khilji Dynasty In Hindi Part-4 : अलाउद्दीन खिलजी (1296-1316 ई.)

(51) अमीर खुसरो किसका दरबारी कवि था –
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) शेरशाह सूरी
(d) हुमायूं
Ans- a [UPPCS (Pre) 1995, Uttarakhand PCS (Pre) 2002]
(52) अमीर खुसरो निम्नलिखित में से किसके शासनकाल से सम्बन्धित थे?
(a) मुहम्मद बिन तुगलक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) इब्राहिम लोदी
(d) फिरोज शाह
Ans- b [MPPSC (Pre) 1994, 2012, Uttarakhand PCS (Pre) 2004]
(53)प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो निम्नलिखित में से किस एक को छोड़कर बाकी सबके समसामयिक थे?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) ग्यासुद्दीन बलबन
(c) इल्तुतमिश
(d) जलालुद्दीन खिलजी
Ans- c [SSC CGL 2016]
(54) निम्न में से किसने ‘आशिका’, ‘नूह सिपिहर’, ‘किरान-उससादेन’ एवं ‘खजाइन-उल-फुतूह’ की रचना की-
(a) जैनुल आबदीन
(b) जियाउद्दीन बरनी
(c) अमीर खुसरो
(d) मलिक मुहम्मद जायसी
Ans- c [RAS/RTS (Pre) Opt. History 95, MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(55) इनमें से कौन-सी रचना अमीर खुसरो की नहीं?
(a) तहकीक-इ-हिन्द
(b) किरान-उस-सदेन
(c) मिफ्ताह-उल-फुतुह
(d) नूर-इ-सिपिहर
Ans- a [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]
(56) निम्नलिखित में से किसकी रचना अमीर खुसरों ने नहीं की थी?
(a) तारीख-ए-अलाई
(b) खजायन-उल-फुतूह
(c) तुगलकनामा
(d) ताजुल मासिर
Ans- d [UPPCS (Pre) Opt. History 2003]
(57) अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?
(a) अवधी
(b) बृजभाषा
(c) खड़ी बोली
(d) भोजपुरी
Ans- c [UPPCS (Pre) 2002]
(58) निम्न में से किसे ‘हिन्दी खड़ी बोली का जनक’ माना जाता है?
(a) मलिक मुहम्मद जायसी
(b) अमीर खुसरो
(c) कबीर
(d) अब्दुल रहीम खान-ए-खानां
Ans- b [UPPCS (Main) 2012]
(59) निम्नलिखित फारसी कवियों में से किसने अपनी कविता में भारतीय पर्यावरण का चित्रण किया है?
(a) अमीर खुसरो
(b) अमीर हसन
(c) फैजी
(d) कलीम
Ans- a [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2013]
(60) इनमें से किसने स्वयं को ‘हिन्दोस्तान का तोता’ कहा था?
(a) जायसी
(b) अमीर हसन
(c) अमीर खुसरो
(d) फैजी
Ans- c [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2015]
(61) अमीर खुसरों के अनुसार शतरंज का खेल आविष्कृत किया गया
(a) भारत में
(b) अरब में
(c) फारस में
(d) तुर्की में
Ans- a [UPPCS (Pre) Opt. History 2003]
(62) नयी फारसी काव्य-शैली ‘सबक-ए-हिन्दी’ अथवा हिन्दुस्तानी शैली के जन्मदाता थे
(a) अफीफ
(b) जियाउद्दीन बरनी
(c) इसामी
(d) अमीर खुसरो
Ans- d [RAS/RTS (Pre) 1999]
(63) संगीत यंत्र ‘तबला’ का प्रचलन किया –
(a) अमीर खुसरो ने
(b) आदिल शाह ने
(c) तानसेन ने
(d) बैजू बावरा ने
Ans- a [UPPCS (Pre) 2009]
(64) निम्नलिखित में से कौन-सा इतिहासकार मंगोलों द्वारा बन्दी बनाया गया था?
(a) मिनहाज-उस्-सिराज
(b) हसन निजामी
(c) अमीर खुसरो
(d) जियाउद्दीन बरनी
Ans- c [UPPCS (Pre) Opt. History 2006]
(65) काव्याभिव्यक्ति के रूप में उर्दू का प्रयोग करने वाला पहला लेखक था-
(a) मिर्जा गालिब
(b) अमीर खुसरो
(c) बहादुर शाह जफर
(d) फैज़ी
Ans- b [IAS (Pre) 1999]
Also Read: गुलाम वंश वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Previous Year Objective Questions On Khilji Vansh (खिलजी वंश)/Khilji Dynasty In Hindi Part-5 : अलाउद्दीन खिलजी (1296-1316 ई.)

(66) फारसी कविता का भारतीयकरण करने वाला प्रथम कवि था-
(a) अमीर खुसरो
(b) अमीर हसन
(c) फैजी
(d) जुज्जानी
Ans- a [UPPCS (Pre) Opt. History 2003]
(67) अमीर खुसरो ने किसके आदेश पर अपनी प्रसिद्ध मसनवी ‘आशिका’ लिखी थी?
(a) खिज्र खाँ
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) राय करन
(d) रानी कमला देवी
Ans- a [UPPCS (Pre) Opt. History 2001]
(68) अमीर खुसरो ने अपनी प्रसिद्ध मसनवी ‘आशिका’ किसके शासनकाल में लिखी थी?
(a) खिज्र खाँ के
(b) अलाउद्दीन खलजी के
(c) राय करन के
(d) रानी कमला देवी के
Ans- a [UPPCS (Pre) Opt. History 2010]
(69) भारतीय संगीत न केवल मनुष्य को अपितु पशुओं को भी प्रभावित करता है | यह कथन किसका है?
(a) अमीर खुसरो
(b) अमीर हसन
(c) फैजी
(d) जुज्जानी
Ans- a
(70) मीर हसन देहलवी निम्न में से किसके दरबार में था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मुबारक खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
Ans- a [SSC CHSL 2017]
(71) किन्होंने अलाउद्दीन खिलजी द्वारा एक ही दिन में बड़ी संख्या में ‘नवीन मुसलमानों का कत्लेआम करने की कार्यवाही का विवरण दिया है?
(a) इसामी तथा बरनी
(b) अमीर खुसरो तथा अफ़ीफ़
(c) याह्या सिहरिन्दी तथा इब्न बत्तूता
(d) अब्दुल्ला तथा रिज़कुल्ला मुश्ताकी
Ans- a [IAS (Pre) Opt. History 2007]
(72) “जब उसने राजत्व (Kingship) प्राप्त किया, तो वह शरियत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतंत्र था।” बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा-
(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) मुहम्मद तुगलक
Ans- c [BPSC (Pre) 2003]
(73) विंध्याचल की पहाड़ियों को पार करने वाला प्रथम तुर्क सुल्तान था –
(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) फिरोजशाह तुगलक
Ans- c [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]
(74) अलाउद्दीन के आक्रमण के समय वारंगल पर किस राजवंश का शासन था?
(a) चोल
(b) चालुक्य
(c) काकतीय
(d) यादव
Ans- c [UPPCS (Pre) Opt. History 2009]
(75) 1303 में काकतीय शासकों की सेना ने निम्न में से किसकी सेना को वारंगल में परास्त किया?
(a) बलबन की
(b) इल्तुतमिश की
(c) अलाउद्दीन खलजी की
(d) मुहम्मद तुगलक की
Ans- c [UPPCS (Pre) 2017]
(76) घरी अथवा गृहकर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) बलबन
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक
Ans- a [UPPCS (Main) 2011]
(77) निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने मवेशी पर कर लगाया-
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) बलबन
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक
Ans- a
(78) अलाउद्दीन खिलजी ने निम्नलिखित में से किस कर की शुरुआत की थी?
(a) खराज
(b) कनकूत
(c) घरी
(d) जकात
Ans- c [SSC CHSL 2017]
(79) राजस्व सुधारों को सर्वप्रथम किसने चलाया?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मोहम्मद-बिन तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
Ans- b [SSC CGL 2002]
(80) बाजार विनियमन प्रणाली आरंभ की गई थी-
(a) मुहम्मद बिन तुगलक द्वारा
(b) इल्तुतमिश द्वारा
(c) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
(d) गयासुद्दीन द्वारा
Ans- c [SSC CHSL 2013]

Previous Year Objective Questions On Khilji Vansh (खिलजी वंश)/Khilji Dynasty In Hindi Part-6 : अलाउद्दीन खिलजी (1296-1316 ई.)

(81) बाजार नियंत्रण प्रथा लागू की थी-
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) जलालुद्दीन खिलजी
(d) बलबन
Ans- a [UPPCS (Pre) 1992]
(82) निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारी अलाउद्दीन खिलजी के बाजार नियंत्रण से सम्बद्ध नहीं था?
(a) शहना-ए-मण्डी
(b) दीवान-ए-रियासत
(c) बरीद-ए-मण्डी
(d) दरोगा-ए-मण्डी
Ans- d [UPPCS (Pre) Opt. History, 1997]
(83) बाजार के अधीक्षक को क्या कहते थे?
(a) शहना-ए-मण्डी
(b) दीवान-ए-रियासत
(c) बरीद-ए-मण्डी
(d) दरोगा-ए-मण्डी
Ans- a
(84) निम्न में से किस सुल्तान ने ‘बाजार सुधार’ लागू किए थे?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) जलालउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद तुगलक
(d) बलबन
Ans- a [MPPSC (Pre.) 2014]
(85) निम्नलिखित में से किस मध्यकालीन शासक ने ‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली’ प्रारम्भ की थी?
(a) बलबन ने
(b) अलाउद्दीन खिलजी ने
(c) फिरोज शाह तुगलक ने
(d) मोहम्मद बिन तुगलक ने
Ans- b [UPPCS (Main) 2010]
(86) दीवान-ए-मुस्तखराज की स्थापना किसने की थी?
(a) रजिया
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बलबन
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans- d [MPPSC (Pre) 2009, UPPCS (Pre) Opt. History 2006]
(87) दीवान-ए-मुस्तखराज का सम्बन्ध किससे था?
(a) न्याय
(b) भू-राजस्व
(c) दान
(d) बाजार
Ans- b [UPPCS (Pre) Opt. History, 1997]
(88) दीवान-ए-मुस्तखराज विभाग की स्थापना की गई थी-
(a) जागीरदारों की शक्ति को कुचलने के लिए
(b) कृषि विभाग में सुधार करने के लिए
(c) डाक व्यवस्था में सुधार करने के लिए
(d) बकाया लगान की वसूली के लिए
Ans- d [UPPCS (Pre) Opt. History 1998]
(89) निम्न मुस्लिम सुल्तानों में से किस एक ने मूल्यनियंत्रण पद्धति को पहली बार लागू किया-
(a) इल्तुतमिश
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) शेरशाह सूरी
Ans- b [UP Lower (Pre) 1998, 2004]
(90) अलाउद्दीन खिलजी के गल्ला बाजार का प्रथम अधिनियम सम्बन्धित था-
(a) सभी प्रकार के गल्लों का भाव निश्चित करने से
(b) शहना की नियुक्ति से
(c) सरकारी गोदामों में गल्ला एकत्रित करने से
(d) गल्ला-परिवहन करने वाले व्यापारियों से
Ans- a [UPPCS (Pre) Opt. History 2001, 2002]
(91) कथन (A) : अलाउद्दीन खिलजी ने दिल्ली में मूल्य नियंत्रण लागू किया था।
कारण (R): वह दिल्ली में अपने राज भवन के निर्माण में लगे हुए कारीगरों को कम वेतन देना चाहता था।
नीचे दिए गए कूट से उत्तर-चुनिए :
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है|
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है|
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
Ans- c [UPPCS (Main) 2005]
(92) सल्तनत वंश की विशालतम स्थायी सेना जिसका भुगतान सीधा राज्य द्वारा किया जाता था, बनाई थी-
(a) इल्तुतमिश
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) सिकंदर लोदी
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2001]
(93) दशमलव प्रणाली के आधार पर सेना का गठन किया था-
(a) अलाउद्दीन खिलजी ने
(b) मोहम्मद बिन तुगलक ने
(c) अकबर ने
(d) बलबन ने
Ans- a [Jharkhand PSC (Pre) 2008]
(94) नकद वेतन के बदले ‘इक्ता का आबंटन बन्द कर दिया-
(a) जलालुद्दीन खिलजी ने
(b) इल्तुतमिश ने
(c) अलाउद्दीन खिलजी ने
(d) फिरोज तुगलक ने
Ans- c [UPPCS (Pre) Opt. History 2001]
(95) दिल्ली सल्तनत के कौन पहले सुल्तान ने कृषकों के साथ प्रत्यक्ष सम्बन्ध स्थापित किया?
(a) इल्तुतमिश
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) सिकंदर लोदी
Ans- b
Also Read: बौद्ध धर्म वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Previous Year Objective Questions On Khilji Vansh (खिलजी वंश)/Khilji Dynasty In Hindi Part-7 : अलाउद्दीन खिलजी (1296-1316 ई.)

(96) दिल्ली के किस सुल्तान ने उत्पादन या उपज का पचास प्रतिशत (50%) भू-राजस्व के रूप में वसूला था?
(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) अलाउद्दीन खलजी
(d) फिरोज़ शाह तुगलक
Ans- c [UP UDA/LDA 2006, Uttarakhand PCS (Pre) 2016, Jharkhand PSC (Pre.) 2013]
(97) किस सुल्तान के काल में खालसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) गयासुद्दीन बलबन
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक
Ans- a [BPSC (Pre) 1994]
(98) निम्नलिखित मुस्लिम शासकों में से कौन लूट में प्राप्त धन का 80% राज्य कर के रूप में लेता था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) बलबन
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) सिकन्दर लोदी
Ans- a [UPPCS (Pre) Opt. History 1996]
(99) निम्नलिखित में से किस एक को अलाउद्दीन खिलजी ने स्थापित किया था?
(a) दीवान-ए-अर्ज
(b) दीवान-ए-इन्शा
(c) दीवान-ए-रियासत
(d) दीवान-ए-रिसालत
Ans- c [UPPCS (Pre) Opt. History 1995]
(100) किस दिल्ली सुल्तान ने स्वयं को दूसरा सिकन्दर (सिकन्दर-इ-सानी) कहा था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) बलबन
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) सिकन्दर लोदी
Ans- a [UPPCS (Pre) Opt. History 1994, UP Lower (Pre) 2008, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2008, MPPSC (Pre) Opt. History 2009]
(101) सिक्कों पर तारीख लिखने की प्रथा किसने शुरू की?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) बलबन
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) सिकन्दर लोदी
Ans- a
(102) किसने मद्य-निषेध, जुआ खेलने एवं भाँग खाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) बलबन
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) सिकन्दर लोदी
Ans- a
(103) कौन सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किन्तु उलेमा लोगों ने विरोध किया?
(a) अलाउद्दीन
(b) बलबन
(c) मोहम्मद तुगलक
(d) इल्तुतमिश
Ans- a [Chhattisgarh PSC (Pre) 2003]
(104) निम्नलिखित सुल्तानों में से कौन उलेमा की इच्छाओं का पालन नहीं करता था?
(a) शम्सुद्दीन इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) सिकन्दर लोदी
Ans- c [UPPCS (Pre) Opt. History, 1997]
(105) राज कार्यों में उलेमाओं का विरोध सर्वप्रथम किसने किया-
(a) जलालुद्दीन
(b) अलाउद्दीन
(c) मुहम्मद तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
Ans- b [IAS (Pre) Opt. History 1990]
(106) वह सुल्तान कौन था जिसने खलीफा के अधिकार को मानने से इनकार कर दिया था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) गयासुद्दीन खिलजी
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) कुतुबुद्दीन मुबारक
Ans- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002]
(107) निम्न में से किसने कहा कि उसे ‘शरा’ की चिन्ता नहीं है?
(a) कैकुबाद
(b) बलबन
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans- d [UPPCS (Pre) Opt. History 2001]
(108) ‘अलाई दरवाजा’ का निर्माण किस सल्तान ने करवाया?
(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) फीरोज तुगलक
Ans-c [BPSC (Pre) 1997]
(109) अलाई दरवाजा किस विश्व विरासत स्थल में है?
(a) हुमायूँ का मकबरा
(b) महाबोधि मंदिर समूह
(c) कुतुब मीनार
(d) लाल किला परिसर
Ans-c [SSC CHSL 2016]
(110) भारत में प्रथम अवशिष्ट वास्तविक गुम्बद निम्नाकित में प्राप्त है –
(a) सुल्तान फीरोज का मदरसा
(b) अलाई दरवाजा
(c) बलबन का मकबरा
(d) अढ़ाई दिन का झोपड़ा
Ans- b [IAS (Pre) Opt. History 1993]

Previous Year Objective Questions On Khilji Vansh (खिलजी वंश)/Khilji Dynasty In Hindi Part-8 : अलाउद्दीन खिलजी (1296-1316 ई.)

(111) घोड़े के नाल के आकार की मेहराब सर्वप्रथम प्रयोग में लाई गई थी:
(a) घियासुद्दीन तुगलक के मकबरे में
(b) इल्तुतमिश के मकबरे में
(c) अलाई दरवाजा में
(d) कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद में
Ans- c [Uttarakhand PCS (Pre) 2016]
(112) भारतीय-इस्लामी शिल्पकला जो कुतुबमीनार एवं अल्लई दरवाजा जैसे स्मारकों में दृष्टिगोचर है, भारत में किस युग से संबंधित है?
(a) वैदिक युग
(b) दिल्ली
सल्तनत
(c) मुगल युग
(d) आधुनिक भारतीय युग
Ans- b [RRB NTPC 2016]
(113) नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं एक को कथन (A) एवं दूसरे को कारण (R) चिन्हित किया गया है-
कथन (A) : अलाउद्दीन ने सीरी दुर्ग का निर्माण कराया।
कारण (R): वह मंगोलों से दिल्ली को सुरक्षित रखना चाहता था|
उपरोक्त दोनों कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन एक सही है?
कूट:
(a) A एवं R दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या R है
(b) A एवं R दोनों सही हैं किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
(c) A सही हैं किन्तु R गलत है
(d) A एवं R दोनों गलत है
Ans- b [UPPCS (Pre) Opt. History 2003]
(114) किसके शासनकाल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2001]
(115) अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में जिसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई?
(a) नुसरत खां
(b) जफर खां
(c) अल्पखां
(d) उलगूखां
Ans- b [BPSC (Pre) 1996]
(116) 1306 ई. सन् के बाद अलाउद्दीन खिलजी के समय में दिल्ली के सुल्तान तथा मंगोलों के बीच सीमा क्या थी?
(a) रावी
(b) व्यास
(c) सिन्धु
(d) सतलज
Ans- c [UPPCS (Pre) 2014]
(117) रानी पद्मिनी का नाम अलाउद्दीन को चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। उनके पति का नाम है
(a) रणजीत सिंह
(b) महाराणा प्रताप सिंह
(c) राजा मान सिंह
(d) राणा रतन सिंह
Ans- d [BPSC (Pre) 1999]
(118) जब 1303 ई. में अलाउद्दीन खिलजी ने मेवाड़ की राजधानी चित्तौड़ पर आक्रमण किया, उस समय मेवाड़ का शासक कौन था?
(a) रणजीत सिंह
(b) महाराणा प्रताप सिंह
(c) राजा मान सिंह
(d) राणा रतन सिंह
Ans- d
(119) चित्तौड़ का नामकरण खिज्राबाद किसने किया?
(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- c [UPPCS (Pre) Opt. History 2003]
(120) निम्नलिखित में से कौन चार खान अलाउद्दीन खिलजी का अति विश्वसनीय थे?
(a) अल्प खाँ, अरकली खाँ, जफर खाँ, अकत खाँ
(b) अल्प खाँ, उलूग खाँ, नुसरत खाँ, जफर खाँ
(c) अरकली खाँ, जफर खाँ, अकत खाँ, मंगू खाँ
(d) अकत खाँ, अरकली खाँ, मंगू खाँ, जफर खाँ
Ans- b [UPPCS (Pre) Opt. History 2002]
(121) अलाउद्दीन खिलजी के निम्न सेनाध्यक्षों में से कौन-सा तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना?
(a) मलिक काफूर
(b) गाजी मलिक
(c) जफर खाँ
(d) उबेग खाँ
Ans- b [UPPCS (Pre) 1999]
(122) दिल्ली सल्तनत के किस वंश ने सबसे कम समय तक शासन किया?
(a) तुगलक
(b) खिलजी
(c) सैय्यद
(d) लोदी
Ans- b [MPPSC (Pre) 2017]
(123) दिल्ली शहर की स्थापना किसने की?
(a) खिलज़ी
(b) लोधी
(c) तमारा
(d) तुगलक
Ans- a [SSC CPO 2016]
(124) वे दो वंशज कौन थे, जिन्होंने खिलजी शासकों से तत्काल पहले और बाद में शासन किया था?
(a) गुलाम तथा लोदी
(b) सैयद तथा लोदी
(c) गुलाम तथा तुगलक
(d) तुगलक तथा लोदी
Ans- c [SSC CHSL 2013]
(125) निम्न कथनों पर विचार कीजिए जो अलाउद्दीन खिलजी से संबंधित हैं-
I. उसने कृष्य जमीनों की पैमाइश के बाद जमीन की मालगुजारी वसूल की।
II. उसने लगान को अपनी पूरी सल्तनत में लागू किया।
III. उसने प्रांतों के गवर्नरों के अधिकारों को समाप्त किया।
निम्न कोडिंग स्कीम में से सही उत्तर-चुनिए-
(a) II व III
(b) I व II
(c) I व III
(d) I, II व III
Ans- c [UPPCS (Pre) 1994]
(126) जलोदर रोग से ग्रसित अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु कब हुई?
(a) 2 जनवरी 1316
(b) 2 जनवरी 1315
(c) 17 मार्च 1317
(d) 12 जून 1314
Ans- a
(127) निम्नलिखित में से कौन अलाउद्दीन खिलजी का पुत्र नहीं था?
(a) खिज्र खान
(b) शिहाबुद्दीन उमर
(c) कुतुबुद्दीन मुबारक शाह
(d) मसूद शाह
Ans- d
Also Read: कुषाण साम्राज्य वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Previous Year Objective Questions On Khilji Vansh (खिलजी वंश)/Khilji Dynasty In Hindi Part-9 : कुतुबुद्दीन मुबारक शाह (1316-1320 ई.)

(128) निम्नलिखित में से किसने अब्बासी खलीफा की प्रभुता को अस्वीकार कर दिया और स्वयं को खलीफा घोषित कर दिया?
(a) कुतुबुद्दीन मुबारक शाह खिलजी
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद तुगलक
(d) शिहाबुद्दीन उमर
Ans- a [RAS/RTS (Pre) Opt. History-1994]
(129) दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘खलीफा उल्लाह’ का पद धारण किया था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) बलबन
(c) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
(d) मोहम्मद बिन तुगलक
Ans- c [UPPSC Food Safety Inspector Exam. 2013]
(130) कुतुबुद्दीन मुबारक शाह खिलजी ने निम्नलिखित में से कौन-सी उपाधियाँ नही धारण किया था|
(a) अल इमाम
(b) उल इमाम
(c) खिलाफत-उल्लाह
(d) उलुग खाँ
Ans- d
(131) निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने अपने को ‘इस्लाम धर्म का सर्वोच्च प्रधान’ और ‘स्वर्ण तथा पृथ्वी के अधिपति का खलीफा’ घोषित किया था?
(a) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद तुगलक
(d) शिहाबुद्दीन उमर
Ans- a
(132) 14 अप्रैल, 1320 ई. को कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी की हत्या निम्नलिखित में से किसने की?
(a) खिज्र खाँ
(b) मलिक काफूर
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) खुसरों खाँ
Ans- d

Previous Year Objective Questions On Khilji Vansh (खिलजी वंश)/Khilji Dynasty In Hindi Part-9 : नासिरुद्दीन खुसरो शाह (1320 ई.)

(133) खुसरों खाँ दिल्ली की गद्दी पर कब बैठा?
(a) 2 जनवरी 1316
(b) 15 अप्रैल 1320
(c) 17 मार्च 1317
(d) 14 अप्रैल, 1420
Ans- b
(134) राज्यारोहण के बाद खुसरों खाँ ने कौन-सी उपाधि धारण किया?
(a) उलुग खाँ
(b) खान-ए-खाना
(c) खिलाफत-उल्लाह
(d) नासिरुद्दीन खुसरो शाह
Ans- d
(135) नासिरुद्दीन खुसरो शाह ने निम्नलिखित में से कौन-सी उपाधि धारण किया था ?
(a) उलुग खाँ
(b) खान-ए-खाना
(c) पैगम्बर का सेनापति
(d) ताजुलमुल्क
Ans- c
(136) नासिरुद्दीन खुसरो शाह ने ‘वजीर वहीदुद्दीन’ को कौन-सी उपाधि प्रदान किया था?
(a) उलुग खाँ
(b) खान-ए-खाना
(c) खिलाफत-उल्लाह
(d) ताजुलमुल्क
Ans- d
(137) नासिरुद्दीन खुसरो शाह ने ‘ऐनुलमुल्क मुल्तानी’ को आलम खाँ और ___________ उपाधि प्रदान किया था?
(a) अमीरुल उमरा
(b) खान-ए-खाना
(c) खिलाफत-उल्लाह
(d) ताजुलमुल्क
Ans- a
(138) खिलजी वंश के अंतिम शासक नासिरुद्दीन खुसरो शाह की हत्या किसने की?
(a) ऐनुलमुल्क मुल्तानी
(b) वहीदुद्दीन
(c) मुहम्मद जूना खाँ
(d) गयासुद्दीन तुगलक (गाजी मलिक)
Ans- d
(139) किस वंश के सुल्तानों ने सबसे कम समय तक शासन किया था?
(a) खिलजी वंश
(b) तुगलक वंश
(c) दास वंश
(d) लोदी वंश
Ans- a
Also Read: सिंधु घाटी सभ्यता वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- Previous Year Objective Questions On Khilji Vansh (खिलजी वंश)/Khilji Dynasty In Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions On Khilji Vansh (खिलजी वंश)/Khilji Dynasty से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here