Last updated on May 6th, 2024 at 11:41 am
Fundamental Duties MCQ Objective Question in Hindi: Dear Readers, आज मैं Indian Polity का एक महत्वपूर्ण Chapter: मौलिक कर्त्तव्य (Fundamental Duties) का MCQ Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| मौलिक कर्त्तव्य MCQ में SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, UPPCS, IAS, CDS परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| इस अध्याय से पूछे गए प्रश्नों को अलग-अलग part में विभाजित किया गया है – Part-1 में वर्ष 1999-2022 तक के SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षा में मौलिक कर्त्तव्य से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-2 में वर्ष 1991-2021 तक के UPPCS परीक्षा में मौलिक कर्त्तव्य (Fundamental Duties) से पूछे गए MCQ Objective Questions को शामिल किया गया है| Part-3 में वर्ष 1993-2021 तक के IAS (UPSC) परीक्षा में Fundamental Duties (मौलिक कर्त्तव्य) से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-4 में वर्ष 2009-2021 तक के CDS-I and CDS-II परीक्षा में मौलिक कर्त्तव्य से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Objective Questions on Fundamental Duties (मौलिक कर्त्तव्य) in Hindi में जितने भी MCQ Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई Fundamental Duties MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations!
Polity Chapterwise MCQ Quiz की महत्वपूर्ण विशेषताएं:
महत्वपूर्ण अध्याय का पता: यह Quiz आपको Polity के महत्वपूर्ण अध्याय को पहचानने में मदद करेगा, जिससे आप अपनी तैयारी को अधिक प्रभावी और सफलता पाने के लिए स्वयं को बेहतर तरीके से तैयार कर सकेंगे।
प्रश्नों का अभ्यास: यह Quiz, Polity के प्रश्नों का अभ्यास करने का एक महत्वपूर्ण स्रोत है, जो आपको संपूर्ण अध्ययन सामग्री पर दोबारा गौर करने के बजाय, उन अध्यायों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा जहां आपको अधिक अभ्यास और सुदृढीकरण की आवश्यकता हो।
समय प्रबंधन: आप इस Chapterwise Polity MCQ Quiz का बार-बार अभ्यास करके अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं और प्रत्येक प्रश्न को समय सीमा के अंदर हल करने का प्रैक्टिस कर सकते हैं।
आत्म-मूल्यांकन: यह Quiz आपको आत्म-मूल्यांकन करने का मौका देता है, जिससे आप अपने ज्ञान को मूल्यांकित कर सकते हैं और अपनी तैयारी को सुधार सकते हैं।
मौलिक कर्त्तव्य (Fundamental Duties) MCQ | |
SSC CGL Exam | वर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL Exam में मौलिक कर्त्तव्य से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC CHSL Exam | वर्ष 2010 से 2023 तक SSC CHSL Exam में मौलिक कर्त्तव्य से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC CPO Exam | वर्ष 2003 से 2023 तक SSC CPO Exam में मौलिक कर्त्तव्य से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC MTS and Other Exam | वर्ष 1999 से 2023 तक SSC MTS and Other Exam में मौलिक कर्त्तव्य से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109 |
PART- 1: वर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षाओं में मौलिक कर्त्तव्य (Fundamental Duties) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में
PART- 2: वर्ष 1991 से 2021 तक UPPCS परीक्षाओं में मौलिक कर्त्तव्य से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में
- मौलिक कर्तव्यों का समावेश भारतीय संविधान में हुआ-
(a) 40वें संशोधन में
(b) 42वें संशोधन में
(c) 43वें संशोधन में
(d) 44वें संशोधन में
Ans- b [UPPCS (Pre) 1993, UPPCS (Pre) 1995] - निम्नलिखित में से किसकी संस्तुति पर भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्य शामिल किया गया?
(a) बलवन्त राय मेहता समिति की
(b) आयंगर समिति की
(c) स्वर्ण सिंह समिति की
(d) ठक्कर समिति की
Ans- c [UPPCS (Pre) 2012] - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 42वें संविधान संशोधन विधेयक द्वारा ‘मूल कर्त्तव्यों’ को सम्मिलित किया गया है?
(a) अनुच्छेद 50 में
(b) अनुच्छेद 51A में
(c) अनुच्छेद 52 में
(d) अनुच्छेद 53 में
Ans- b [UPPCS (Pre) 2015] - निम्नलिखित में से भारत के संविधान के किसमें ‘पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन तथा वन व वन्य जीवन की रक्षा’ के प्रावधान पाये जाते है?
(a) केवल राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में
(b) केवल मूल कर्तव्यों में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- c [UPPCS (Pre) 2019] - “भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार” उपरोक्त कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संदर्भित है?
(a) अनुच्छेद 21
(b) अनुच्छेद 48-A
(c) अनुच्छेद 51-A
(d) अनुच्छेद 55
Ans- c [UPPCS (Pre) 1998] - भारतीय संविधान के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक कर्तव्य नहीं है?
(a) आम चुनावों में मतदान
(b) वैज्ञानिक दृष्टिकोण की भावना का विकास
(c) सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा
(d) संविधान का पालन तथा इसके आदर्शों का सम्मान
Ans- a [UPPCS (Pre) 2021] - निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान के अंतर्गत मौलिक कर्तव्यों में सम्मिलित नहीं है?
(a) देश की रक्षा करना एवं राष्ट्र की सेवा करना
(b) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझना और उसका परिरक्षण करना
(c) ग्राम पंचायतों के गठन में सहायता करना
(d) सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखना एवं हिंसा से दूर रहना
Ans- c [UPPCS (Pre) Re-Exam 2015]
PART- 3: वर्ष 1993 से 2021 तक IAS परीक्षाओं में मौलिक कर्त्तव्य (Fundamental Duties) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में
- “भारत की प्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें।” यह उपबन्ध किसमें किया गया है?
(a) संविधान की उद्देशिका
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(c) मूल अधिकार
(d) मूल कर्त्तव्य
Ans- d [IAS (Pre) 2015] - भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकों के मूल कर्तव्यों में निम्नलिखित में से क्या है/हैं?
(1) मिश्रित संस्कृति की समृद्ध विरासत की रक्षा
(2) सामाजिक अन्याय से कमजोर वर्गों की रक्षा
(3) वैज्ञानिक मनोदशा और खोज की भावना का विकास
(4) वैयक्तिक और सामूहिक कार्यकलापों के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयत्न
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Ans- c [IAS (Pre) 2012] - भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मूल कर्तव्य नहीं है?
(a) लोक चुनावों में मतदान करना
(b) वैज्ञानिक प्रवृत्ति विकसित करना
(c) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना
(d) संविधान के प्रति निष्ठावान रहना और उसके आदर्शों का सम्मान करना
Ans- a [IAS (Pre) 2011] - भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारों और कर्तव्यों के बीच सही संबंध है?
(a) अधिकार कर्तव्यों के साथ सह-संबंधित हैं।
(b) अधिकार व्यक्तिगत हैं अतः समाज और कर्तव्यों से स्वतंत्र है।
(c) नागरिक के व्यक्तित्व के विकास के लिए अधिकार, न कि कर्तव्य, महत्त्वपूर्ण हैं।
(d) राज्य के स्थायित्व के लिए कर्तव्य, न कि अधिकार, महत्त्वपूर्ण हैं।
Ans- a [IAS (Pre) 2017] - निम्नलिखित कथनो में से कौन-सा/से भारतीय नागरिक के मूल कर्तव्यों के विषय में सही है/हैं?
(1) इन कर्तव्यों को प्रवर्तित करने के लिए एक विधायी प्रक्रिया दी गई है।
(2) वे विधिक कर्तव्यों के साथ परस्पर संबंधित हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- d [IAS (Pre) 2017]
PART- 4: वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-I and CDS-II परीक्षाओं में मौलिक कर्त्तव्य (Fundamental Duties) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में
- निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत के संविधान में विद्यमान मूल अधिकारों में मूल कर्तव्यों को जोड़ा गया था?
(a) 1965
(b) 1976
(c) 1979
(d) 1982
Ans- b [CDS (I) 2009] - संविधान (86वाँ संशोधन) अधिनियम, 2002 के माध्यम से, निम्नलिखित में से किस एक को मूल कर्तव्य के रूप में सम्मिलित किया गया है?
(a) व्यक्तिगत और सामूहिक सक्रियता (क्रियाकलाप) में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना
(b) 6 और 14 वर्ष की आयु के बीच अपने बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करना
(c) स्त्रियों और बच्चों के कल्याण के लिए कार्य करना
(d) शांति और समन्वय को बढ़ावा देना
Ans- b [CDS (I) 2020] - भारतीय संविधान के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा एक, नागरिकों का मूल कर्तव्य है?
(a) पड़ोसी देशों के लोगों को मैत्रीपूर्ण सहयोग प्रदान करना
(b) राष्ट्रीय महत्त्व के स्मारकों का संरक्षण करना
(c) राष्ट्र की रक्षा करना और राष्ट्रीय सेवा प्रदान करना, जब ऐसा करने के लिए आह्वान किया जाये
(d) भारत के इतिहास के विषय में अधिकाधिक जानना
Ans- c [CDS (I) 2012] - निम्नलिखित में से कौन-सा एक, भारत के नागरिक का मूल कर्तव्य नहीं है?
(a) वैज्ञानिक मनोदशा, मानवतावाद तथा जाँच व सुधार का भाव विकसित करना
(b) जन सम्पत्ति की रक्षा तथा हिंसा का संत्याग करना
(c) भारत की प्रभुता, एकता एवं अखण्डता को बनाये रखना तथा उसकी रक्षा करना
(d) परिवार नियोजन अपनाना एवं जनसंख्या नियंत्रण करना
Ans- d [CDS (II) 2012] - भारत के संविधान के प्रावधानों के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक कर्तव्य नहीं है?
(a) राष्ट्रध्वज का सम्मान करना
(b) राष्ट्र की प्रतिरक्षा करना
(c) अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करना
(d) ग्राम एवं कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन देना
Ans- d [CDS (II) 2016] - भारत के संविधान में, भारत के नागरिकों के मूल कर्तव्य के रूप में निम्नलिखित में से किसकी गणना नहीं की गई है?
(a) सार्वजनिक संपत्ति का संरक्षण करना
(b) प्राकृतिक पर्यावरण का रक्षण और संवर्धन करना
(c) वैज्ञानिक मनोदशा (प्रकृति) तथा जाँच-पड़ताल की भावना का विकास करना
(d) अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना
Ans- d [CDS (II) 2019] - भारत के संविधान में अन्तर्विष्ट मूल कर्तव्यों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
(1) मूल कर्त्तव्य रिट अधिकारिता के माध्यम से प्रवर्तित किए जा सकते हैं।
(2) मूल कर्त्तव्य संविधान के अंगीकरण के समय से इसका एक भाग हैं।
(3) मूल कर्त्तव्य स्वर्ण सिंह समिति की संस्तुतियों के अनुसार संविधान का एक भाग बने।
(4) मूल कर्त्तव्य केवल भारत के नागरिकों पर ही लागू होते हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) 1 और 2
(b) 2 और 4
(c) 2 और 3
(d) 3 और 4
Ans- d [CDS (I) 2010]
इसे भी पढ़े:
=> Chapter-11: राज्य के नीति निदेशक तत्व (Theory)
=> Chapter-11: राज्य के नीति निदेशक तत्व (MCQ)
Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- MCQ On Fundamental Duties (मौलिक कर्त्तव्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions on Fundamental Duties (मौलिक कर्त्तव्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!