Previous Year Objective Questions On Bharat ki Jheelen (भारत की झीलें) In Hindi

0
13217
Share this Post On:

Last updated on June 29th, 2021 at 06:30 pm

Previous Year Objective Questions On Bharat ki Jheelen (भारत की झीलें) In Hindi

Objective Questions On Bharat ki Jheelen (भारत की झीलें) In Hindi : Dear Readers, आज मैं Indian Geography (भारतीय भूगोल) से Lakes of India (भारत की झीलें) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, UPSC, UPPCS, RAS/RTS, MPPSC, BPSC, Chhattisgarh PSC, Uttarakhand PCS, Jharkhand PSC, etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने MCQ Questions on Lakes of India (भारत की झीलें) cover किया गया है सारे MCQ Question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Previous Year Objective Questions On Bharat ki Jheelen (भारत की झीलें) In Hindi Part-1

(1) झीलों के अध्ययन को कहते हैं-
(a) लिम्नोलॉजी
(b) पोटोमोलॉजी
(c) टोपोलॉजी
(d) हाइड्रोलॉजी
Ans- a [SSC CGL 2012]
(2) कोलेरू झील किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) आंध्रप्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा
Ans- b [SSC CHSL 2017]
(3) उत्तरी-पूर्वी भारत में, __________ सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है।
(a) डलझील
(b) चिलिका झील
(c) लोकटक झील
(d) त्सोमोरिरी झील
Ans- c [SSC CPO 2016]
(4) “लोकटक” झील भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) मेघालय
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा
Ans- b [SSC CGL 2008, SSC CHSL 2017]
(5) ज्वालामुखी सक्रियता द्वारा किस प्रकार की झील बनती है?
(a) लैगून
(b) अलवणजल झील
(c) ज्वालामुखी झील
(d) कार्स्ट झील
Ans- c [SSC CHSL 2014]
(6) लोनार झील कहां स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
Ans- c [SSC स्टेनोग्राफर (ग्रेड ‘सी’ एवं ‘डी’), 2014]
Note: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में स्थित लोनार झील ज्वालामुखी उद्गार से बनी झील है|
(7) भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन-सी है?
(a) पुलीकट झील
(b) सांभर झील
(c) डीडवाना झील
(d) चिल्का झील
Ans- b
(8) सांभर लवण-झील कहाँ स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
Ans- d [SSC CGL 2001]
(9) सांभर झील (Sambhar Lake) राजस्थान के निम्नलिखित नगरों में से किसके निकटतम (Nearest) है?
(a) जयपुर
(b) भरतपुर
(c) जोधपुर
(d) उदयपुर
Ans- a [IAS (Pre) 2004]
(10) कौन-सी भारतीय झील भारत के लैगून झील के रूप में प्रसिद्ध है?
(a) कंजिया झील
(b) आगरा झील
(c) मनसर झील
(d) चिल्का झील
Ans- d [SSC CGL 1999, SSC CHSL 2016]
(11) ‘चिल्का झील’ किस राज्य में स्थित है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु
Ans- c [MPPSC (Pre.) 2014, UP Lower (Pre) 2008, UP UDA/LDA (Pre) 2006, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2001]
(12) भारत की सबसे बड़ी तटीय झील “चिल्का झील” जहाँ स्थित है, वह है-
(a) मालाबार तट
(b) कर्नाटक तट
(c) कोंकण तट
(d) उत्तरी सरकार तट
Ans- d [RAS/RTS (Pre) 1999]
(13) भारत के किस राज्य में फुल्हर झील स्थित है?
(a) उत्तराखण्ड में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) बिहार में
Ans- c [UPPCS (Pre) 2009]
(14) भारत की सबसे लंबी झील कौन-सी है?
(a) पेंगोंग झील
(b) पुलीकट झील
(c) केलैरू झील
(d) बेम्बानड झील
Ans- d [SSC CGL 2016]
(15) बेम्बानड झील है-
(a) केरल में
(b) आन्ध्र प्रदेश में
(c) उड़ीसा में
(d) तमिलनाडु में
Ans- a [UPPCS (Pre.) 1997]
Also Read: भारत की मृदा वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Previous Year Objective Questions On Bharat ki Jheelen (भारत की झीलें) In Hindi Part-2

(16) निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
झील – राज्य
(a) लोनार – गुजरात
(b) पुलीकट – तमिलनाडु
(c) कोलेरू – आन्ध्र प्रदेश
(d) लोकटक – मणिपुर
Ans- a [UPPSC AFC 2013]
(17) निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) लोकटक – मेघालय
(b) बेम्बानड – केरल
(c) डल – कश्मीर
(d) पुलिकट – आंध्र प्रदेश
Ans- a [UPPCS (Main) 2005]
(18) निम्नांकित में से कौन दो भारतीय राज्यों की साझेदारी वाली झील हैं?
(a) कोल्लेरु
(b) चिल्का
(c) लोनार
(d) पुलिकट
Ans- d [UPPCS (Main) 2008]
(19) श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है –
(a) महानदी के मुहाने के समीप
(b) चिल्का झील के समीप
(c) पुलिकट झील के समीप
(d) गोदावरी के मुहाने के समीप
Ans- c [UPPCS (Pre) 2004, Chhattisgarh PSC (Pre) 2010-11]
(20) निम्नलिखित में किसको ‘रहस्यमयी झील’ कहा जाता है?
(a) डोडीताल झील
(b) जोर पोखरी झील
(c) रूपकुण्ड झील
(d) रेड हिल्स झील
Ans- c [UPPCS (Mains) 2015]
(21) रूपकुण्ड झील (कंकाल झील) जो एक हिम झील है, वह उत्तराखंड राज्य के किस जिले में स्थित है?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) अल्मोड़ा
(c) चमोली
(d) चम्पावत
Ans- c
(22) निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सुमेलित नहीं हैं?
(a) पुलीकट – राजस्थान
(b) लूनार – महाराष्ट्र
(c) चिल्का – उड़ीसा
(d) कोलेरू – आंध्र प्रदेश
Ans- a [UPPCS (Pre) Opt. Geog. 2007]
(23) निम्न में से कौन सही सुमेलित है?
(झील) (अवस्थिति)
(a) नक्की – गुजरात
(b) लोनार – मध्य प्रदेश
(c) कोलेरू – आन्ध्र प्रदेश
(d) पुलिकट – केरल
Ans- c [UPPCS (Pre) 2012, UP LDA/UDA Spl. (Main) 2010]
(24) सबसे बड़ी मानव निर्मित झील कौन-सी है?
(a) वुलर
(b) गोविंद सागर
(c) राणा प्रताप सागर
(d) बैकॉल
Ans- b [SSC CGL 2014]
(25) गोविंद सागर झील जो सबसे बड़ी मानव निर्मित/कृत्रिम झील है इसका नाम सिखों के दशम गुरु गोविंद सिंह के नाम पर रखा गया है यह हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) चंबा
(b) शिमला
(c) बिलासपुर
(d) सोलन
Ans- c
(26) गोविंद सागर झील सतलज नदी पर ______________ बांध के निर्माण के कारण बनी थी|
(a) चेमेराई
(b) पांग
(c) टेहरी
(d) भाखड़ा
Ans- d
(27) मुम्बई की मीठी नदी निम्नलिखित में से किस झील से निकलती है?
(a) विहार झील
(b) तुलसी झील
(c) पोवई झील
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- a [UP RO/ARO (Pre) 2014]
(28) निम्नांकित झीलों में से कौन-सी मीठे पानी की हैं?
(a) ढेबर झील
(b) सांभर झील
(c) फलोदी
(d) डिडवाना
Ans- a [RAS/RTS (Pre) Opt. Geog. 2006-07]
(29) महाराणा जयसिंह द्वारा बनवायी गई “ढेबर झील या जयसमंद झील” राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(a) धौलपुर
(b) भरतपुर
(c) हनुमानगढ़
(d) उदयपुर
Ans- d
(30) भारत में सबसे बड़ी मीठे पानी की झील “वूलर झील” किस राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) राजस्थान
Ans- c
Also Read: भारत के वन्य जीव राष्ट्रीय उद्यान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Previous Year Objective Questions On Bharat ki Jheelen (भारत की झीलें) In Hindi Part-3

(31) भारत की निम्न झीलों में से कौन असम में अवस्थित है?
(a) कोलेरू झील
(b) हमीरसर झील
(c) सला झील
(d) चपनाला झील
Ans- d [UPPCS (Pre) 2014]
(32) निम्नलिखित में से कौन-सी झील ‘हनीमून लेक’ कहलाती है?
(a) न्यासा
(b) चैड
(c) टिटिकाका
(d) टोबा
Ans- d [SSC CGL 2014]
(33) निम्नलिखित में से कौन-सी काल्डेरा झील है?
(a) पुलिकट झील
(b) चिल्का झील
(c) टोबा झील
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c [MPPSC (Pre) Opt. Geog. 2007-08]
(34) किसी झील की तली में अवरुद्ध जल को क्या कहते हैं?
(a) अधिसर
(b) मध्यतापस्तर
(c) मध्यसर
(d) अधःसर
Ans- d [SSC CGL 2013]
(35) समय के साथ विसर्प लूप नदी से कट जाते हैं और एक अलग झील बनाते हैं जिसे ______________ भी कहते हैं|
(a) चापझील
(b) मरू उद्यान
(c) खलीज
(d) विवर्तनिक
Ans- a [SSC CGL 2017]
(36) चापाकार झील की रचना तब होती है जब नदी ____________होती है|
(a) तेजी से बह रही
(b) तिखी ढलान पर
(c) बहुत कम ढलान पर
(d) उद्गम बिंदु के निकट
Ans- c [SSC CPO 2017]
(37) निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) लैगून : पुलीकेट
(b) ज्वालामुखी झील : लोनार
(c) रॉकफॉल : लुन्करनरसर
(d) हिमानी झील : वेरीनाग
Ans- c [IAS (Pre) Opt. Geog. 2010]
(38) निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (झील और राज्य) सही सुमेलित है?
(a) उदय सागर – आंध्र प्रदेश
(b) लोकटक – मणिपुर
(c) डिडवाना – हरियाणा
(d) कोलेरु – उड़ीसा
Ans- b [Chhattisgarh PSC (Pre) 2008]
(39) सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची-I (झील) सूची-II (राज्य)
A. पुलीकट 1. महाराष्ट्र
B. लोनार 2. उत्तरान्चल
C. साम्भर 3. तमिलनाडु
D. नौकुचिया 4. राजस्थान
कूट :
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-3, B-1, C-4, D-2
Ans- d [UPPCS (Pre) Opt. Geog. 2004]
(40) सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I सूची-II
(झीलें) (अवस्थिति)
A. अष्टामुडी 1. हरियाणा
B. पुलिकट 2. केरल
C. रूपकुण्ड 3. तमिलनाडु
D. सूरजकुण्ड 4. उत्तराखण्ड
कूट :
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-3, B-2, C-1, D-4
(c) A-4, B-2, C-3, D-1
(d) A-1, B-4, C-2, D-3
Ans- a [UPPCS (Pre.) 2015]
(41) सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (झील प्रकार) सूची-II (झील)
(A) गोखुर 1. चिल्का
(B) प्लाया 2. लोनार
(C) क्रेटर 3. सुरहा ताल
(D) लैगून 4. सॉभर
कूट :
(a) A-4, B-3, C-1, D-2
(b) A-3, B-4, C-2, D-1
(c) A-1, B-2, C-3, D-4
(d) A-2, B-3, C-1, D-4
Ans- b [UPPCS (Pre) 2005]
(42) सूची-I व सूची-II को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (झील का नाम) सूची-II (जिला)
A. नक्की तालाब 1. जैसलमेर
B. साम्भर 2. उदयपुर
C. पिचोला 3. सिरोही
D. गड़सिसर 4. जयपुर
कूट :
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-3, B-4, C-2, D-1
Ans- d [RAS/RTS (Pre) Opt.Geog. 2008]
(43) सूची – I में दी गई झीलों का सुमेलन सूची – II में दिए गए स्थानों से करिये और नीचे दिये गये कोड से सही उत्तर बताइए:
सूची – I सूची – II
A. सात ताल 1. काशीपुर
B. द्रोण सागर ताल 2. उत्तरकाशी
C. डोडी ताल 3. नैनीताल
D. बिरही ताल 4. चमोली
कूट :
(a) A-3, B-1, C-2, D-4
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-2, B-1, C-3, D-4
(d) A-4, B-2, C-1, D-3
Ans- a [Uttarakhand Lower (Pre) 2016]
Also Read: भारत की नदी घाटी परियोजनाएँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Previous Year Objective Questions On Bharat ki Jheelen (भारत और विश्व की झीलें) In Hindi Part-4

(44) विश्व की सर्वाधिक गहरी झील ____________ है|
(a) अरल सागर
(b) कैस्पियन सागर
(c) बैकाल
(d) मृत सागर
Ans- c [SSC CHSL 2017, UPPCS (Pre) 2015, 2011, 2002, UP Lower (Pre) 2008, 2004]
(45) विश्व की निम्नलिखित झीलों में से किसका क्षेत्रफल अधिकतम है?
(a) टिटीकाका
(b) बैकाल
(c) चाड़
(d) निकारागुआ
Ans- b [UPPCS (Pre) Opt. Geog. 2007]
(46) निम्नलिखित में से किसको ‘पर्ल ऑफ साइबेरिया’ कहा जाता है?
(a) ग्रेट बेयर झील को
(b) बैकाल झील को
(c) करदा झील को
(d) लिंकनबर झील को
Ans- b [UPPCS (Pre.) 2015]
(47) निम्नलिखित में से कौन सी विश्व की दूसरी सबसे गहरी तथा सबसे लम्बी झील है?
(a) बैकाल झील
(b) टांगानिका झील
(c) सुपीरियर झील
(d) ग्रेट बियर झील
Ans- b [UP RO/ARO (M) 2014]
(48) निम्नलिखित में से कौन-सी विश्व की सबसे बड़ी झील है?
(a) लेक सुपीरियर
(b) कैस्पियन सागर
(c) लेक बैकाल
(d) लेक विक्टोरिया
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2001]
(49) क्षेत्रफल और आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी झील है –
(a) कैस्पियन सागर
(b) अरब सागर
(c) बैकाल झील
(d) मिशीगन झील
Ans- a [UPPCS Spl, (Pre) 2008]
(50) नीचे दिये गये कूट से निम्नलिखित झीलों को क्षेत्रफल की दृष्टि से सही अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए:
1. ग्रेट बियर
2. बैकाल
3. विक्टोरिया
4. सुपीरियर
कूट :
(a) 3, 2, 1, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 4, 2, 1, 3
(d) 3, 1, 4, 2
Ans- b [UPPCS (Pre.) 2016]
(51) निम्नलिखित में अफ्रीका महाद्वीप में कौन-सी झील भूमध्यरेखा पर स्थित है?
(a) टंगानिका
(b) विक्टोरिया
(c) न्यासा झील
(d) करीबा झील
Ans- b [SSC CHSL 2017]
(52) विश्व की सबसे बड़ी मीठे/ताजा पानी की झील है –
(a) विक्टोरिया
(b) सुपीरियर
(c) मिशिगन
(d) बैकाल
Ans- b [MPPSC (Pre) 2010, UPPCS (Pre) 2004, RAS/RTS (Pre) 1993]
(53) संसार में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील ‘लेक सुपीरियर’ कहाँ पर स्थित है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) ब्राजील
(c) कनाडा
(d) रूस
Ans- a [SSC CGL 2000]
(54) निम्नलिखित में से कौन-सा नगर सुपीरियर झील पर स्थित है?
(a) बफैलो
(b) शिकागो
(c) डेट्रॉइट
(d) डुलुथ
Ans- d [UP RO/ARO (Pre) 2014]
(55) निम्नलिखित में से कौन-सा झीलों का जोड़ा सू नहर द्वारा जुड़ता है?
(a) सुपीरियर और ह्यूरन
(b) सुपीरियर और मिशिगन
(c) ह्यूरन और ओन्टारियो
(d) ह्यूरन और एरी
Ans- a [UPSC CDS 2016]
(56) अफ्रीका में अस्वान डैम द्वारा बनाई गई झील है-
(a) चाड
(b) विक्टोरिया
(c) नैस्सार
(d) टांगानयिका
Ans- c [SSC CHSL 2014]
(57) निम्न में से किसे ‘झीलों की वाटिका’ कहते हैं?
(a) स्वीडन
(b) फिनलैण्ड
(c) न्यूजीलैण्ड
(d) ग्रीनलैण्ड
Ans- b [UPPCS (Pre) 2014, UPPCS (M) 2012]
(58) निम्नलिखित में से किसे ‘एक हजार झीलों का देश’ कहा जाता है?
(a) स्वीडन
(b) फिनलैण्ड
(c) ग्रीनलैण्ड
(d) यू. एस. ए.
Ans- b [UPPCS (Mains) 2015]
(59) हिमानी झील इटास्का निम्नलिखित नदियों में से किस एक का स्रोत है?
(a) मिसीसिपी
(b) मिसौरी
(c) रायो ग्राँ
(d) रेड रिवर
Ans- a [UPPCS (Mains) 2015]
(60) निम्नलिखित झीलों में से कौन सी पूर्णतः यू. एस. ए. में स्थित है?
(a) ह्यूटन झील
(b) मिशीगन झील
(c) सुपीरियर झील
(d) ईरी झील
Ans- b [UPPCS (Mains) 2015]

Previous Year Objective Questions On Bharat ki Jheelen (भारत की झीलें) In Hindi Part-5

(61) ग्रेट साल्ट झील कहाँ स्थित है?
(a) यू.एस.ए. (संयुक्त राज्य अमेरिका)
(b) ईरान
(c) तुर्की
(d) भारत
Ans- a [Uttrakhand UDA/LDA (M) 2007]
(62) प्रसिद्ध ‘अंगुलिनुमा (फिंगर) झील क्षेत्र’ कहां स्थित है?
(a) आस्ट्रिया
(b) आस्ट्रेलिया
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
(d) ब्रिटेन
Ans- c [RAS/RTS (Pre) 2008]
(63) निम्न में से संयुक्त राज्य अमेरिका का कौन सा नगर महान झीलों के तट पर स्थित नहीं है –
(a) पिट्सबर्ग
(b) डुलुथ
(c) शिकागो
(d) डेट्रायट
Ans- a [UPPCS (Pre) 2004]
(64) संयुक्त राज्य अमेरिका की बृहत् झीलों का पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम क्या है?
(a) सुपीरियर ऑन्टेरिओ-ईरी मिशिगन ह्यूरान
(b) ह्यूरान–मिशिगन ऑन्टेरिओ-सुपीरियर-ईरी
(c) ऑन्टेरिओ ईरी-ह्यूरान–मिशिगन सुपीरियर
(d) ईरी-ह्यूरान-मिशिगन ऑन्टेरिओ-सुपीरियर
Ans- c [JPSC (Pre.) 2013]
(65) शिकागों निम्नलिखित में से किस झील के पश्चिमी किनारे पर स्थित है?
(a) अंटारियों
(b) इरी
(c) मिशिगन
(d) ह्यूरन
Ans- c [UPPCS (Pre) Opt. Geog. 2009 UPPCS (Pre) Opt.Geog. 2010]
(66) न्याग्रा प्रपात निम्नलिखित झील-युग्मों में से किसके बीच में स्थित है?
(a) ह्यूरुरॉन झील तथा ईरी झील
(b) सुपीरियर झील तथा रॉन झील
(c) ईरी झील तथा ओंटेरियो झील
(d) ओंटेरियो झील तथा ह्यूरुरॉन झील
Ans- c [IAS (Pre) Opt. Geog. 2007]
(67) रूकवा झील क्षेत्र (तंजानिया) निम्नलिखित में से किस खनिज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) कोयला
(b) अभ्रक
(c) लौह अयस्क
(d) सोना
Ans- a [UP UDA/LDA Spl. (M) 2010]
(68) निम्नलिखित में से कौन-सी एक झील तंजानिया और युगान्डा के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है –
(a) मलावी
(b) चाड
(c) विक्टोरिया
(d) जैम्बेजी
Ans- c [IAS (Pre) 2000]
(69) ठंड के कारण एक झील जमने लगती है। पहले यह जमेगी-
(a) मध्य भाग में
(b) तलहटी में
(c) सबसे ऊपरी तल पर
(d) पूरे जल में एक समान रूप से
Ans- c [UP Lower (Pre) Spl. 2004]
(70) कड़े जाड़े में झील की सतह हिमशीतित हो जाती है, किंतु उसके तल में जल द्रव अवस्था में बना रहता है। यह किस कारण से होता है?
(a) झील की सतह और वायु का तापमान एक-सा होने के कारण ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती
(b) बर्फ ऊष्मा की कुचालक है
(c) जल की सघनता 4°C पर अधिकतम होती है
(d) इस संदर्भ में उपर्युक्त (a), (b) तथा (c) कथनों में से कोई भी सही नहीं है
Ans- c [IAS (Pre) 2011]
(71) निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) उर्मिला झील -ईरान
(b) टिटिकाका झील-बोलिविया -पेरू
(c) रेण्डीयर झील-रूस
(d) अथावास्का झील- कनाडा
Ans- c [UP RO/ARO (M) 2014]
(72) निम्नलिखित में से किसका सुमेल नहीं है-
(a) शिकागो-मिशिगन झील
(b) डुलुथ-सुपीरियर झील
(c) डेट्रॉयट-ह्यूरन झील
(d) टोरंटो-ओन्टोरियो झील
Ans- c [UPPCS (Pre) 2003]
(73) निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) क्लेवलैण्ड : ईरी झील
(b) शिकागो : मिशिगन झील
(c) डेट्रायट : सुपीरियर झील
(d) टोरंटो : ओन्टारियो झील
Ans- c [IAS (Pre) Opt. Geog. 2006]
(74) निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) फाइव फ्लॉवर झील – मंगोलिया
(b) ब्वॉयलिंग झील – डोमिनिका
(c) रेड लैगून – बोलिविया
(d) ग्रेट स्लेव झील – कनाडा
Ans- a [UPPCS (Pre.) 2015]
(75) निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) विश्व की सबसे बड़ी ताजे जल की झील-सुपीरियर झील
(b) विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात -टुगेला प्रपात
(c) विश्व की सबसे ऊँची नावगम्य झील – टिटीकाका झील
(d) विश्व की दूसरी सबसे गहरी झील – टांगानिका झील
Ans- b [UPPCS (Pre) 2015]
(76) निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित है?
नगर झील
(a) टोरन्टो – ओण्टारियो
(b) डुलुथ – झुरन
(c) मिलवाकी – इरी
(d) डेट्रायट – मिशिगन
Ans- a [UPPCS (Pre) Opt. Geog. 2008]
(77) सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची -I (झील) सूची -II (प्रान्त/क्षेत्र)
(a) ग्रेट बीयर झील 1. मैनीटोबा
(b) विनीपेग झील 2. सस्कैचवान
(c) रेडियर झील 3. न्यूफाउंडलैण्ड एवं लैब्राडोर
(d) मेलविल झील 4. उत्तर-पश्चिम क्षेत्र (नॉर्थ-वेस्ट टेरिटॅरि)
कूट:
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-2, B-3, C-4, D-1
(d) A-4, B-1, C-2, D-3
Ans- d [IAS (Pre) Opt. Geog. 2007]
(78) सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये-
सूची-I (झील) सूची-II (नगर)
A. इरी 1. डुलुथ
B. मिशीगन 2. डेट्रायट
C. ओण्टारियो 3. गैरी
D. सुपीरियर 4. हैमिल्टन
कूट :
(a) A-1, B-3, C-2, D-4
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-4, B-2, C-3, D-1
(d) A-2, B-3, C-4, D-1
Ans- d [UPPCS (Pre) GS, 2011]
Also Read: भारत और विश्व के प्राकृतिक वनस्पति वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- Previous Year GK Objective Questions On Bharat ki Jheelen (भारत की झीलें) In Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Previous Year GK Objective Questions On Lakes of India (भारत की झीलें) से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here