[हिंदी] राज्य के नीति निदेशक तत्व (Directive Principles of state Policy) MCQ Quiz – Objective Questions with Answer For SSC, UPPCS, IAS, CDS, BPSC, MPPCS Exam

0
19016
Share this Post On:

Last updated on May 4th, 2024 at 01:41 am

Directive Principles of state Policy MCQ Objective Questions in Hindi: Dear Readers, आज मैं Indian Polity का एक महत्वपूर्ण Chapter: राज्य के नीति निदेशक तत्व (Directive Principles of state Policy) का MCQ Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| राज्य के नीति निदेशक तत्व MCQ में SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, UPPCS, IAS, CDS परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| इस अध्याय से पूछे गए प्रश्नों को अलग-अलग part में विभाजित किया गया है – Part-1 में वर्ष 1999-2022 तक के SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षा में राज्य के नीति निदेशक तत्व से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-2 में वर्ष 1991-2021 तक के UPPCS परीक्षा में राज्य के नीति निदेशक तत्व (Directive Principles of state Policy) से पूछे गए MCQ Objective Questions को शामिल किया गया है| Part-3 में वर्ष 1993-2021 तक के IAS (UPSC) परीक्षा में Directive Principles of state Policy (राज्य के नीति निदेशक तत्व) से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-4 में वर्ष 2009-2021 तक के CDS-I and CDS-II परीक्षा में राज्य के नीति निदेशक तत्व से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Objective Questions on Directive Principles of state Policy (राज्य के नीति निदेशक तत्व) in Hindi में जितने भी MCQ Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई Directive Principles of state Policy MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations!

Polity Chapterwise MCQ Quiz की महत्वपूर्ण विशेषताएं:
महत्वपूर्ण अध्याय का पता: यह Quiz आपको Polity के महत्वपूर्ण अध्याय को पहचानने में मदद करेगा, जिससे आप अपनी तैयारी को अधिक प्रभावी और सफलता पाने के लिए स्वयं को बेहतर तरीके से तैयार कर सकेंगे।
प्रश्नों का अभ्यास: यह Quiz, Polity के प्रश्नों का अभ्यास करने का एक महत्वपूर्ण स्रोत है, जो आपको संपूर्ण अध्ययन सामग्री पर दोबारा गौर करने के बजाय, उन अध्यायों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा जहां आपको अधिक अभ्यास और सुदृढीकरण की आवश्यकता हो।
समय प्रबंधन: आप इस Chapterwise Polity MCQ Quiz का बार-बार अभ्यास करके अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं और प्रत्येक प्रश्न को समय सीमा के अंदर हल करने का प्रैक्टिस कर सकते हैं।
आत्म-मूल्यांकन: यह Quiz आपको आत्म-मूल्यांकन करने का मौका देता है, जिससे आप अपने ज्ञान को मूल्यांकित कर सकते हैं और अपनी तैयारी को सुधार सकते हैं।

Directive Principles of state Policy (राज्य के नीति निदेशक तत्व) in Hindi का Objective Questions पढ़ने से पहले इसके Theory को अवश्य पढ़े| Theory का Link नीचे दिया गया है:-
=> Chapter-11 : राज्य के नीति निदेशक तत्व (Notes)

राज्य के नीति निदेशक तत्व MCQ
SSC CGL Examवर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL Exam में राज्य के नीति निदेशक तत्व से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC CHSL Examवर्ष 2010 से 2023 तक SSC CHSL Exam में राज्य के नीति निदेशक तत्व से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC CPO Examवर्ष 2003 से 2023 तक SSC CPO Exam में राज्य के नीति निदेशक तत्व से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC MTS and Other Examवर्ष 1999 से 2023 तक SSC MTS and Other Exam में राज्य के नीति निदेशक तत्व से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109

PART- 1: वर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षाओं में राज्य के नीति निदेशक तत्व (Directive Principles of state Policy) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

राज्य के नीति निदेशक तत्व QUIZ : वर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षाओं में राज्य के नीति निदेशक तत्व से पूछे गए प्रश्न

1 / 41

1. भारतीय संविधान के भाग IV में ___________ से संबंधित प्रावधान वर्णित हैं। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1, SSC CGL (8-8-2017) Shift-2]

2 / 41

2. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 36 से अनुच्छेद 51 मुख्यतः राज्य के नीति निर्देशक तत्व से संबंधित हैं, जो कि भारतीय संविधान के ______________ में दिए हुए हैं| [SSC CHSL (22-3-2018) Shift-1]

3 / 41

3. भारतीय संविधान का कौन सा भाग राज्य के नीति निर्देशक तत्वों से संबंधित है? [SSC MTS (14-7-2022) Shift-1, SSC MTS (3-10-2017) Shift-1, SSC MTS (5-10-2017) Shift-1, SSC MTS (29-10-2017) Shift-1, SSC FCI 2012, SSC Section off. 2007]

4 / 41

4. भारत के संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों को __________संविधान से लिया गया था। [SSC CGL (21-4-2022) Shift-2, SSC MTS (20-7-2022) Shift-1, SSC MTS (14-10-2017) Shift-2, SSC CGL (8-9-2016) Shift-1, SSC CHSL 2015, SSC CGL 2013, SSC CGL 2010, SSC CHSL 2011, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008, SSC Tax Asst. परीक्षा, 2009]

5 / 41

5. हमारे संविधान में "निदेशक सिद्धांत'- [SSC Tax Asst. 2007]

6 / 41

6. निम्नलिखित में से किसे विशेष बहुमत द्वारा संशोधित किया जा सकता है? [SSC CPO (7-7-2017) Shift-1]

7 / 41

7. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह उल्लेख किया गया है कि नीति निदेशक सिद्धांत न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं हैं? [SSC CPO (10-11-2022) Shift-2, SSC CHSL 2013]

8 / 41

8. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद निदेशक सिद्धांतों के अनुप्रयोग के बारे में बताता है? [SSC MTS (7-7-2022) Shift-2]

9 / 41

9. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस भाग में सामाजिक एवं आर्थिक लोकतंत्र को सुनिश्चित किया गया है? [SSC MTS 2013, SSC CHSL 2010]

10 / 41

10. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद लोगों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए राज्य को एक सामाजिक व्यवस्था बनाने का निर्देश देता है? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-1]

11 / 41

11. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत को कल्याणकारी राज्य घोषित करने से संबंधित है? [SSC स्टेनोग्राफर 2011]

12 / 41

12. कल्याणकारी राज्य संबंधी विचार किसमें दिए गए हैं? [SSC CGL (10-9-2016) Shift-3, SSC CGL 2007]

13 / 41

13. किसी कल्याण राज्य का सर्वाधिक महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व है- [SSC CGL 2012]

14 / 41

14. निम्नलिखित में से कौन लोक कल्याणकारी हितसमूह को सबसे सही दर्शाता है? [SSC CPO (4-7-2017) Shift-1]

15 / 41

15. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सभी नागरिकों के लिए समान न्याय और मुफ्त कानूनी सहायता को प्रोत्साहित करता है? [SSC CGL (6-6-2019) Shift-2, SSC CPO (5-6-2016) Shift-1]

16 / 41

16. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 39A "समान न्याय और निशुल्क कानूनी सहायता" किससे संबंधित है? [SSC CHSL (30-1-2017) Shift-3]

17 / 41

17. निम्नलिखित में से कौन राज्य को 'समान न्याय और स्वतंत्र कानूनी सहायता' प्रदान करने का निर्देश देता है? [SSC CPO (10-11-2022) Shift-1]

18 / 41

18. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद नागरिकों के लिए आजीविका के पर्याप्त साधनों का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए राज्य को निर्देश देता है? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-1]

19 / 41

19. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के तहत निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में ग्राम पंचायतों के संगठन का प्रावधान है? [SSC MTS (6-7-2022) Shift-3, SSC MTS (14-7-2022) Shift-3, SSC CHSL 2013, SSC स्टेनोग्राफर 2010, SSC Section off. 2006]

20 / 41

20. राज्य नीति के निम्न निदेशक सिद्धांतों में से कौन-सा गांधीवादी दर्शन पर आधारित था? [SSC CHSL 2012]

21 / 41

21. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 41 "कुछ मामलों में काम, शिक्षा और सार्वजनिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार" किससे संबंधित है? [SSC CHSL (20-1-2017) Shift-3]

22 / 41

22. निम्नलिखित में से संविधान का वह उपबंध कौन-सा है, जिसके आधार पर सरकार नियोक्ताओं को प्रसूति राहत उपलब्ध कराने के लिए बाध्य कर सकती है? [SSC CGL 1999]

23 / 41

23. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 43A "उद्योगों के प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी" किससे संबंधित है? [SSC CHSL (23-1-2017) Shift-3]

24 / 41

24. भारतीय संविधान में अनुच्छेद 43B को ________ के रूप में जोड़ा गया था। [SSC MTS (7-7-2022) Shift-1]

25 / 41

25. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेखित है कि 'राष्ट्र, भारत के पूरे क्षेत्र में नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता को सुरक्षित करने का प्रयास करेगा? [SSC MTS (12-7-2022) Shift-2, SSC MTS (14-10-2021) Shift-1, SSC MTS (22-10-2021) Shift-3, SSC CGL (4-6-2019) Shift-2, SSC MTS (14-8-2019) Shift-3, SSC CHSL (31-1-2017) Shift-3]

26 / 41

26. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 44 "नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता", ______________ से संबंधित हैं| [SSC CHSL (18-1-2017) Shift-2]

27 / 41

27. राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांतों के अनुसार किस आयु तक के बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने की आशा की जाती है? [SSC CGL 2002]

28 / 41

28. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद कृषि और पशुपालन के संगठन से संबंधित है? [SSC CHSL (5-8-2021) Shift-2]

29 / 41

29. किस निदेशक सिद्धांत पर गांधीजी के नैतिक दर्शन का प्रत्यक्ष प्रभाव है? [SSC CPO 2008]

30 / 41

30. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 48A "पर्यावरण का संरक्षण और सुधार एवं वन और वन्य जीवन की सुरक्षा" किससे संबंधित है? [SSC CHSL (31-1-2017) Shift-2]

31 / 41

31. भारत के संविधान के अनुच्छेद __________ के तहत, राज्य राष्ट्रीय महत्त्व और ऐतिहासिक हितों से संबंधित हर स्मारक, स्थान और वस्तु का संरक्षण करने के लिए बाध्यकारी है। [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1]

32 / 41

32. भारत के संविधान के अनुच्छेद 49 में क्या प्रावधान है? [SSC CHSL (13-10-2020) Shift-3]

33 / 41

33. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग करता है? [SSC CGL (2-12-2022) Shift-3]

34 / 41

34. भारतीय संविधान के निम्नलिखित भागों में से किस एक में न्यायपालिका तथा कार्यपालिका का पार्थक्य का प्रावधान है? [SSC CGL 2000]

35 / 41

35. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51 __________ बारे में है। [SSC MTS (25-7-2022) Shift-1]

36 / 41

36. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद 'अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा' पर राज्य नीति के निदेशात्मक सिद्धांत व्यक्त करता है? [SSC CHSL (20-10-2020) Shift-1]

37 / 41

37. किसने कहा था कि राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत ऐसी ही है जैसे "बैंक पर बैंक की सुविधा से भुगतान किया जाने वाला चेक?" [SSC CGL 2012, SSC CHSL 2012]

38 / 41

38. उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में मौलिक अधिकारों की प्रमुखता राज्य नति के निदेशक सिद्धांतों से ऊपर स्थापित की? [SSC CPO 2010]

39 / 41

39. संविधान के किस संशोधन ने मौलिक अधिकारों की अपेक्षा राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों को अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है? [SSC CPO 2007, SSC FCI 2012]

40 / 41

40. भारत के संविधान का भाग IV स्पष्ट रूप से राज्य से निम्नलिखित में से किस के प्रति सुरक्षा देने की आशा नहीं करता है? [SSC CPO (11-12-2019) Shift-1]

41 / 41

41. यदि सरकार द्वारा राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों को लागू नहीं किया जाता है, तो एक नागरिक निम्नलिखित में से किसके पास जा सकता है? [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]

Your score is

PART- 2: वर्ष 1991 से 2021 तक UPPCS परीक्षाओं में राज्य के नीति निदेशक तत्व से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

  1. भारतीय संविधान में राज्य के नीति-निदेशक तत्व ग्रहण किये गये-
    (a) ब्रिटेन से
    (b) आयरलैण्ड से
    (c) यू.एस.एस.आर. से
    (d) फ्रान्स से
    Ans- b [UPPCS (Pre) 1994, UPPCS (Pre) 1998]
  2. भारत के कल्याणकारी राज्य होने का विचार पाया जाता है-
    (a) संविधान की प्रस्तावना में
    (b) मौलिक अधिकारों में
    (c) राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों में
    (d) (a) तथा (c) दोनों में
    Ans- d [UPPCS (Pre) 1997]
  3. समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया है एक-
    (a) मौलिक अधिकार है
    (b) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्तों का अंग है
    (c) मौलिक कर्तव्य है
    (d) आर्थिक अधिकार है
    Ans- b [UPPCS (Pre) 1998]
  4. निम्नलिखित में से किसने भारतीय सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार निगमन करने हेतु सक्षम किया?
    (a) संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवादी’ शब्द
    (b) (a) को संविधान के अनुच्छेद 14 के साथ मिलाकर पढ़ना
    (c) (a) को संविधान के अनुच्छेद 16 के साथ मिलाकर पढ़ना
    (d) (a), (b), (c) सभी को मिलाकर पढ़ना
    Ans- d [UPPCS (Pre) 1999]
  5. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त समाजवाद शब्द को निम्नलिखित किस अनुच्छेद/अनुच्छेदों के साथ मिलाकर पढ़ने से सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार परिभाषित करने की शक्ति प्राप्त हुई?
    (a) अनुच्छेद 14
    (b) अनुच्छेद 14 तथा 15
    (c) अनुच्छेद 14, 15 तथा 16
    (d) अनुच्छेद 14 तथा 16
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2001]
  6. निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन एक राज्य सरकार को ग्राम पंचायतों को संगठित करने के लिए निर्देशित करता है?
    (a) अनुच्छेद-32
    (b) अनुच्छेद-40
    (c) अनुच्छेद-48
    (d) अनुच्छेद-51
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2014]
  7. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-40 राज्य को सार्थक कदमों हेतु परामर्श देता है-
    (a) समान सिविल संहिता के सम्बन्ध में
    (b) ग्राम पंचायतों के संगठन के सम्बन्ध में
    (c) नगरपालिकाओं के गठन के सम्बन्ध में
    (d) कर्मकारों के लिए निर्वाह योग्य मजदूरी के सम्बन्ध में
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2015]
  8. 42वें संविधान संशोधन द्वारा किस अनुच्छेद के माध्यम से श्रमिकों की प्रबंधन में भागीदारी सुनिश्चित की गयी?
    (a) अनुच्छेद 38
    (b) अनुच्छेद 39A
    (c) अनुच्छेद 45
    (d) अनुच्छेद 43A
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2019]
  9. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से संबंधित है?
    (a) अनुच्छेद 380
    (b) अनुच्छेद 312
    (c) अनुच्छेद 60
    (d) अनुच्छेद 51
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2016]
  10. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
    (a) अनुच्छेद 39A – समान न्याय एवं नि:शुल्क विधिक सहायता
    (b) अनुच्छेद 40 – ग्राम पंचायतों का संगठन
    (c) अनुच्छेद 44 – समान नागरिक संहिता
    (d) अनुच्छेद 48 – न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2020, UPPCS (Pre) 2013]
  11. सूची-1 को सूची- ॥ से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-
    सूची-I(संविधान के अनुच्छेद) सूची-II (विषय)
    A. अनुच्छेद 40 1. गाँव पंचायत का गठन
    B. अनुच्छेद 41 2. काम करने का अधिकार
    C. अनुच्छेद 44 3. समान नागरिक संहिता
    D. अनुच्छेद 48 4. कृषि एवं पशुपालन का गठन
    कूट:
    (a) A-1, B-2, C-3, D-4
    (b) A-2, B-3, C-1, D-4
    (c) A-1, B-3, C-4, D-2
    (d) A-3, B-2, C-4, D-1
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2001]
  12. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
    (विषय) (सम्बन्धित अनुच्छेद)
    (a) न्यायपालिका व कार्यपालिका के पृथक्करण – अनुच्छेद 50
    (b) अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित
    जनजातियों के शैक्षणिक तथा आर्थिक
    हितों की अभिवृद्धि – अनुच्छेद 46
    (c) सहकारी सोसाइटि का संवर्धन – अनुच्छेद 43A
    (d) ग्राम पंचायतों का गठन
    और उन्हें स्वायत्त शासन की
    इकाइयों के रूप में कार्य करने
    योग्य बनाना – अनुच्छेद 40
    Ans- c [UPPCS (Pre) 2021]
  13. राज्य के नीति निर्देशक तत्व सहज अध्ययन के लिए निम्न में से कौन से भागों में विभाजित किये जा सकते हैं?
    (a) समाजवादी
    (b) उदार बौद्धिकतावादी
    (c) गांधीवादी
    (d) उपरोक्त सभी
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2018]
  14. निम्नांकित में से कौन संविधान के 42वें संशोधन द्वारा नीति-निर्देशक तत्वों में नहीं जोड़ा गया?
    (a) शोषण से बच्चों एवं वयस्कों की सुरक्षा
    (b) समान न्याय तथा निःशुल्क कानूनी सलाह
    (c) समान आचार संहिता
    (d) उद्योगों के प्रबन्ध में श्रमिकों की भागीदारी
    Ans- c [UPPCS (Pre) 1998]
  15. इनमें से कौन राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों (Directive Principles) में सम्मिलित नहीं है?
    (a) मद्य निषेध (Prohibition of liquor)
    (b) काम का अधिकार (Right to work)
    (c) समान कार्य हेतु समान वेतन (Equal wage for equal work)
    (d) सूचना का अधिकार (Right to information)
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2006]
    इसे भी पढ़े:
    => Chapter-9 : भारतीय नागरिकता (Notes)
    => Chapter-9 : भारतीय नागरिकता (MCQ)

PART- 3: वर्ष 1993 से 2021 तक IAS परीक्षाओं में राज्य के नीति निदेशक तत्व (Directive Principles of state Policy) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

  1. भारत सरकार अधिनियम, 1935 में अंतविष्ट “अनुदेश-प्रपत्र (इन्स्टूमेन्ट ऑफ इन्स्ट्रक्शन्स)” को वर्ष 1950 में भारत के संविधान में किस रूप में समाविष्ट किया गया?
    (a) मूल अधिकार
    (b) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
    (c) राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
    (d) भारत सरकार के कार्य का संचालन
    Ans- b [IAS (Pre) 2010]
  2. भारत के संविधान के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा, देश के शासन के लिए आधारभूत है?
    (a) मूल अधिकार
    (b) मूल कर्त्तव्य
    (c) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
    (d) मूल अधिकार तथा मूल कर्त्तव्य
    Ans- c [IAS (Pre) 2013]
  3. राज्य के नीति निर्देशिक सिद्धान्तों को भारतीय संविधान में शामिल किए जाने का उद्देश्य है-
    (a) राजनीतिक प्रजातन्त्र को स्थापित करना
    (b) सामाजिक प्रजातन्त्र को स्थापित करना
    (c) गाँधीवादी प्रजातन्त्र को स्थापित करना
    (d) सामाजिक और आर्थिक प्रजातन्त्र को स्थापित करना
    Ans- d [IAS (Pre) 2002]
  4. भारत के संविधान का कौन-सा भाग कल्याणकारी राज्य के आदर्श की घोषणा करता है?
    (a) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
    (b) मूल अधिकार
    (c) उद्देशिका
    (d) सातवीं अनुसूची
    Ans- a [IAS (Pre) 2020, IAS (Pre) 2015]
  5. संविधान के 42वें संशोधन द्वारा, निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों में जोड़ा गया था?
    (a) पुरूष और स्त्री दोनों के लिए समान कार्य का समान वेतन
    (b) उद्योगों के प्रबंधन में कामगारों की सहभागिता
    (c) काम, शिक्षा और सार्वजनिक सहायता पाने का अधिकार
    (d) श्रमिकों के लिए निर्वाह-योग्य वेतन एवं काम की मानवीय दशाएँ सुरक्षित करना
    Ans- b [IAS (Pre) 2017]
  6. भारत में, न्यायपालिका का कार्यपालिका से किससे व्यादेशित है?
    (a) संविधान की उद्देशिका द्वारा
    (b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व द्वारा
    (c) सातवीं अनुसूची द्वारा
    (d) परम्परागत व्यवहार द्वारा पृथक्करण,
    Ans- b [IAS (Pre) 2020]
  7. राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के संवर्धन से सम्बन्धित है?
    (a) 51
    (b) 48 क
    (c) 43 क
    (d) 41
    Ans- a [IAS (Pre) 2002]
  8. भारत के संविधान में अंतर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का कहाँ उल्लेख है?
    (a) संविधान की उद्देशिका में
    (b) राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में
    (c) मूल कर्तव्यों में
    (d) नौवीं अनुसूची में
    Ans- b [IAS (Pre) 2014]
  9. स्वर्णसिंह समिति ने जिस प्रश्न पर विचार किया वह था-
    (a) जम्मू-कश्मीर के प्रतिरूप पंजाब को अधिक स्वायत्तता
    (b) भारत के लिए राष्ट्रपति मूलक शासन की उपयुक्तता
    (c) मूल अधिकारों की तुलना में निदेशक तत्वों को अग्रता
    (d) प्रशासनिक सुधार
    Ans- c [IAS (Pre) 1993]
  10. भारत के संविधान के भाग IV में अंतर्विष्ट प्रावधानों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
    (1) वे न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय होंगे ।
    (2) वे किसी भी न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं होंगे
    (3) इस भाग में अधिकथित सिद्धान्त राज्य के द्वारा क़ानून बनाने को प्रभावित करेंगे।
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) केवल 1 और 3
    (d) केवल 2 और 3
    Ans- d [IAS (Pre) 2020]
  11. निम्नलिखित में से कौन-सा/से राज्य के नीति के निदेशक तत्वों में शामिल है/हैं?
    (1) मानव के दुर्व्यापार और बलात् श्रम का प्रतिषेध
    (2) मादक पेयों और स्वास्थ्य के लिए हानिकर औषधियों के, औषधियों प्रयोजनों से भिन्न, उपभोग का प्रतिषेध
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
    कूट:
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 और न ही 2
    Ans- b [IAS (Pre) 2008]
  12. निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिए:
    भारत के संविधान के संदर्भ में, राज्य की नीति के निदेशक तत्व
    (1) विधायिका के कृत्यों पर निर्बन्धन करते हैं।
    (2) कार्यपालिका के कृत्यों पर निर्बन्धन करते हैं।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1, न ही 2
    Ans- d [IAS (Pre) 2017]
  13. राज्य की नीति के निदेशक तत्वों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
    (1) ये तत्त्व देश के सामाजिक-आर्थिक लोकतंत्र की व्याख्या करते हैं।
    (2) इन तत्त्वों में अन्तर्विष्ट उपबन्ध किसी न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय (एन्फोर्सिएबल) नहीं हैं।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 और न ही 2
    Ans- c [IAS (Pre) 2015]
  14. भारतीय संविधान में प्रतिष्ठापित राज्य की नीति के निदेशक तत्चों के अन्तर्गत निम्नलिखित प्रावधानों पर विचार कीजिएः
    (1) भारतीय नागरिकों के लिए समान नागरिक (सिविल) संहिता सुरक्षित करना
    (2) ग्राम पंचायतों को संघटित करना
    (3) गामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करना
    (4) सभी कर्मकारों के लिए यथोचित अवकाश तथा सांस्कृतिक अवसर सुरक्षित करना
    उपर्युक्त में से कौन-से गाँधीवादी सिद्धान्त हैं, जो राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में प्रतिबिम्बित होते है?
    (a) केवल 1, 2, और 4
    (b) केवल 2 और 3
    (c) केवल 1, 3 और 4
    (d) 1, 2, 3 और 4
    Ans- b [IAS (Pre) 2012]
  15. भारत के संविधान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
    (1) मूल अधिकार
    (2) मूल कर्तव्य
    (3) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
    भारत सरकार द्वारा आरंभ किए गए राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम में भारत के संविधान के उपर्युक्त उपबंधों में से कौन सा/से पूरे होते हैं/हैं ?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 3
    (c) केवल 1 और 3
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- b [IAS (Pre) 2010]

PART- 4: वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-I and CDS-II परीक्षाओं में राज्य के नीति निदेशक तत्व (Directive Principles of state Policy) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

  1. राज्य की नीति के निदेशक तत्व का प्रयोजन क्या है?
    (a) ऐसे सकारात्मक अनुदेश प्रस्तुत करना जो सभी स्तरों पर राज्य नीति का मार्गदर्शन करेंगे
    (b) गाँधीजी के विकेन्द्रित राज्य के विचार का कार्यान्वयन
    (c) सरकार द्वारा, यादृच्छिक शक्तियों के प्रयोग का नियंत्रण
    (d) समाज के पिछड़े वर्गों के कल्याण को संवर्धित करना
    Ans- a [CDS (II) 2011]
  2. निम्नलिखित में से कौन सा एक, राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों का सही वर्णन नहीं करता है?
    (a) निदेशक तत्त्व न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय नहीं हैं
    (b) निदेशक तत्त्व राजनैतिक संस्वीकृति रखते हैं।
    (c) निदेशक तत्त्व राज्य विधान के लिए उद्देश्यों की घोषणाएँ हैं
    (d) निदेशक तत्त्व सभी भारतीयों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य देखरेख एवं समान आय का वचन देते हैं
    Ans- b [CDS (II) 2009]
  3. भारत के संविधान के अनुच्छेद 44 में दी गई समान नागरिक संहिता के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
    (a) यह प्रत्येक भारतीय नागरिक का एक मूल अधिकार है।
    (b) भारत के पूरे राज्यक्षेत्र में नागरिकों के लिए इसे सुनिश्चित करने हेतु राज्य प्रयास करेगा।
    (c) यह किसी न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं है।
    (d) यह न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं है, तब भी संविधान की यह अपेक्षा है कि सिद्धांत के तौर पर यह हमारे देश के शासन में मूलभूत हो ।
    Ans- a [CDS (II) 2017]
  4. राज्य की नीति के निदेशक-तत्त्वों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
    (a) भारत के संविधान के भाग IV में अन्तर्विष्ट उपबन्ध किसी भी न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं होंगे।
    (b) देश के शासन में राज्य की नीति के निदेशक-तत्त्व मूलभूत हैं।
    (c) राज्य का यह कर्तव्य होगा कि कानून बनाने में निदेशक-तत्त्वों को लागू करे।
    (d) निदेशक-तत्त्व, भारत को विश्व का एक उन्नत पूंजीवादी देश बनाने के लिए निर्दिष्ट है।
    Ans- d [CDS (I) 2017]

इसे भी पढ़े:
=> Chapter-7 : भारतीय संविधान के भाग (Notes)
=> Chapter-7 : भारतीय संविधान के भाग (MCQ)
Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- MCQ on Directive Principles of state Policy (राज्य के नीति निदेशक तत्व का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions of Directive Principles of state Policy (राज्य के नीति निदेशक तत्व का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here