Last updated on October 4th, 2024 at 08:38 pm
Non Cooperation Movement (असहयोग आंदोलन) MCQ: Dear Readers, आज मैं Indian History का एक महत्वपूर्ण Chapter: असहयोग आंदोलन (Non Cooperation Movement) का MCQ Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| असहयोग आंदोलन (Non Cooperation Movement) MCQ में SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, UPPCS, IAS, CDS परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| इस अध्याय से पूछे गए प्रश्नों को अलग-अलग part में विभाजित किया गया है – Part-1 में वर्ष 1999-2023 तक के SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षा में असहयोग आंदोलन से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-2 में वर्ष 2001-2023 तक के Railway परीक्षा में असहयोग आंदोलन से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-3 में वर्ष 1991-2021 तक के UPPCS परीक्षा में असहयोग आंदोलन (Non Cooperation Movement) से पूछे गए MCQ Objective Questions को शामिल किया गया है| Part-4 में वर्ष 1993-2021 तक के IAS (UPSC) परीक्षा में Non Cooperation Movement (असहयोग आंदोलन) से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-5 में वर्ष 2009-2021 तक के CDS-I and CDS-II परीक्षा में असहयोग आंदोलन से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Objective Questions on Non Cooperation Movement (असहयोग आंदोलन MCQ) in Hindi में जितने भी MCQ Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई Non Cooperation Movement MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations!
असहयोग आंदोलन (Non Cooperation Movement) MCQ | |
Part-1 | वर्ष 1999 से 2023 तक SSC Exam में असहयोग आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Part-2 | वर्ष 2001 से 2023 तक Railway Exam में असहयोग आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Part-3 | वर्ष 1991 से 2023 तक UPPCS Exam में असहयोग आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Part-4 | वर्ष 1993 से 2023 तक IAS Exam में असहयोग आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Part-5 | वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-I and CDS-II Exam में असहयोग आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109 |
PART- 1: असहयोग आंदोलन (Non Cooperation Movement) MCQ SSC Exam Hindi (वर्ष 1999 से 2023 तक)
Part-1 के असहयोग आंदोलन (Non Cooperation Movement) के Objective Questions में SSC CPO 2023, SSC MTS 2023, SSC CGL 2023, SSC CHSL 2023, SSC MTS 2022, SSC CHSL 2022, SSC CGL 2022, SSC CPO 2022, SSC MTS 2021, SSC CHSL 2021, SSC CGL 2021, SSC MTS 2020, SSC CGL 2020, SSC CHSL 2020, SSC CPO 2020, SSC CHSL 2019, SSC CGL 2019, SSC CPO 2019, SSC MTS 2019, SSC CHSL 2018, SSC CGL 2018, SSC CPO 2018, SSC CHSL 2017, SSC CGL 2017, SSC CPO, SSC CGL 2016, SSC CHSL 2016, SSC CPO 2016, SSC CGL 1999-2015, SSC CHSL 2010-2015, SSC CPO 2003-2015, SSC MTS 2011-2014 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह असहयोग आंदोलन MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|
Previous Year MCQ PDF List | |
History MCQ Pdf | Geography MCQ Pdf |
Polity MCQ Pdf | Biology MCQ Pdf |
Chemistry MCQ Pdf | Physics MCQ Pdf |
Economics MCQ Pdf |
- गाँधीजी ने किस वर्ष में असहयोग आंदोलन की शुरुआत की थी?
(a) 1880
(b) 1900
(c) 1920
(d) 1940
Ans- c [SSC CHSL (2-2-2017) Shift-3, SSC CHSL (5-7-2019) Shift-1] - असहयोग आंदोलन कब से कब तक चलाया गया था?
(a) अप्रैल 1920 से फरवरी 1922
(b) सितंबर 1920 से अप्रैल 1922
(c) जून 1920 से दिसंबर 1922
(d) दिसंबर 1920 से जून 1922
Ans- b [SSC CHSL (10-3-2018) Shift-1] - असहयोग आंदोलन को किस दौर में गति मिली?
(a) 1910-1912
(b) 1915-1917
(c) 1921-1922
(d) 1930-1932
Ans- c [SSC MTS (21-9-2017) Shift-3] - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘असहयोग’ का अपना प्रसिद्ध प्रस्ताव 1920 ई. में कहाँ आयोजित अपने अधिवेशन में पारित किया था?
(a) लखनऊ में
(b) दिल्ली में
(c) मुंबई में
(d) कलकत्ता में
Ans- c [SSC CPO 2007] - कांग्रेस के किस अधिवेशन में असहयोग आंदोलन को अपनाया गया था?
(a) बॉम्बे अधिवेशन 1921
(b) मद्रास अधिवेशन 1927
(c) लाहौर अधिवेशन 1916
(d) नागपुर अधिवेशन 1920
Ans- d [SSC MTS (21-8-2019) Shift-3] - किस आंदोलन को हिंदुओं और मुसलमानों दोनों का समर्थन मिला था?
(a) चंपारण सत्याग्रह
(b) विभाजन-विरोधी आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन
Ans- c [SSC CHSL 2012] - गांधीजी ने आशा व्यक्त की कि असहयोग को _________ के साथ जोड़कर, भारत के दो मुख्य धार्मिक समुदाय, हिंदू और मुस्लिम, उपनिवेशी शासन को सामूहिक रूप से समाप्त कर सकते हैं।
(a)सिपाही विद्रोह
(b) खिलाफत आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) स्वदेशी आंदोलन
Ans- b [SSC CPO (25-11-2020) Shift-2] - निम्न में से कौन वे नेता थे, जिन्होंने खिलाफत के समर्थन में असहयोग आंदोलन शुरू करने की आवश्यकता के बारे में महात्मा गांधी को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
(a) मोहम्मद अली जिन्ना
(b) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(c) अब्दुल गफ्फार खान
(d) शौकत अली
Ans- d [SSC CGL (16-8-2021) Shift-3] - किस वर्ष में महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था?
(a) 1920
(b) 1922
(c) 1925
(d) 1928
Ans- b [SSC MTS (16-10-2017) Shift-2, SSC MTS (6-8-2019) Shift-3] - किस घटना के कारण गांधी जी ने असहयोग-खिलाफत आंदोलन को समाप्त किया?
(a) रोलेट अधिनियम का पारित होना
(b) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(c) चौरी-चौरा कांड
(d) बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु
Ans- c [SSC MTS (16-8-2019) Shift-1, SSC CGL (13-12-2022) Shift-1, SSC CHSL 2015] - चौरी-चौरा की हिंसक घटना के कारण निम्नलिखित कौन-सा आन्दोलन स्थगित कर दिया गया था?
(a) खिलाफत आन्दोलन
(b) भारत छोड़ो आन्दोलन
(c) असहयोग आन्दोलन
(d) स्वराज आन्दोलन
Ans- c [SSC MTS (31-10-2017) Shift-3] - चौरी-चौरा की घटना किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1902
(b) 1912
(c) 1922
(d) 1932
Ans- c [SSC CHSL (23-3-2018) Shift-3, SSC MTS (4-10-2017) Shift-3]
Q.13 निम्नलिखित में से क्या असहयोग आंदोलन के मंद पड़ने का एक कारण नहीं था?
(a) वैकल्पिक भारतीय संस्था के अभाव में ब्रिटिश संस्थाओं के बहिष्कार ने एक समस्या खड़ी कर दी।
(b) कई वकीलों ने इस्तीफा दे दिया लेकिन फिर लंबे समय तक आय की अनुपस्थिति ने उन्हें फिर से जॉइन होने के लिए मजबूर किया गया।
(c) खादी का कपड़ा अक्सर बड़े पैमाने पर उत्पादित मिल के कपड़े की तुलना में अधिक महंगा होता था और गरीब लोग इसे खरीद नहीं सकते थे।
(d) आंदोलन के नेताओं ने अपना ध्यान घरेलू कामों की ओर मोड़ दिया जिससे आंदोलन मंद पद गया।
Ans- d [SSC MTS (19-7-2022) Shift-1]
PART- 2: असहयोग आंदोलन (Non Cooperation Movement) MCQ Railway Exam Hindi (वर्ष 2001 से 2023 तक)
Part-2 के असहयोग आंदोलन (Non Cooperation Movement) के Objective Questions में RRB NTPC 2019, RRB JE 2019, RRB Group-D 2018, RRB ALP & Tech., RRB NTPC 2017, RRB NTPC 2016, RRB NTPC and Tech 2001-2015 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह असहयोग आंदोलन MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|
- भारत में असहयोग आंदोलन किस वर्ष में शुरू हुआ था?
(a) 1910
(b) 1920
(c) 1930
(d) 1940
Ans- b [RRB NTPC (9-2-2021) Shift-2] - 1920-22 में असहयोग आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) महात्मा गांधी
Ans- d [RRB NTPC (7-1-2021) Shift-1] - महात्मा गांधी के नेतृत्व में असहयोग आंदोलन कब से कब तक चलाया गया था?
(a) 1918 से 1920 तक
(b) 1915 से 1919 तक
(c) 1930 से 1935 तक
(d) 1920 से 1922 तक
Ans- d [RRB NTPC (4-3-2021) Shift-2] - असहयोग आंदोलन शुरू करने के समय भारत के वायसराय कौन थे?
(a) लॉर्ड हस्टिंग्स
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
Ans- d [RRB Bhopal (TC) 2005] - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने असहयोग आंदोलन की प्रतिज्ञा सितंबर, 1920 में कहाँ की थी?
(a) बम्बई
(b) कोलकत्ता
(c) लखनऊ
(d) मद्रास
Ans- b [RRB Bangalore (TC) 2010] - कांग्रेस ने दिसंबर 1920 में अपने _________ में आयोजित हुए अधिवेशन के दौरान असहयोग आंदोलन को अंगीकृत किया था।
(a) नागपुर
(b) सूरत
(c) औरंगाबाद
(d) नासिक
Ans- a [RRB NTPC (26-7-2021) Shift-1] - कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गांधी ने अन्य नेताओं को खिलाफत के साथ-साथ स्वराज के समर्थन में असहयोग आंदोलन चलाने के लिए राजी कर लिया था?
(a) नागपुर अधिवेशन
(b) बॉम्बे अधिवेशन
(c) कलकत्ता अधिवेशन
(d) लखनऊ अधिवेशन
Ans- b [RRB NTPC (4-3-2021) Shift-2] - वर्ष 1920 एवं 1922 के बीच, गाँधीजी ने असहयोग आंदोलन की शुरुआत की| निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प, इस सकारात्मक कार्यक्रम का अंश नहीं था?
(a) ‘स्वदेशी’ को प्रोत्साहन
(b) अस्पृश्यता हटाना
(c) हिन्दु-मुस्लिम एकता को प्रोत्साहन
(d) विदेशी वस्तुओं की खरीदी
Ans- d [RRB NTPC (22-4-2016) Shift-3] - स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान हुए असहयोग आंदोलन की परिकल्पना में यह शामिल नहीं था-
(a) प्रशासनिक सेवाओं का बहिष्कार
(b) विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार
(c) मशहूर हिंसा
(d) ब्रिटिश उपाधियों का परित्याग
Ans- c [RRB NTPC (19-1-2017) Shift-2] - निम्न में से कौन सा विकल्प असहयोग आंदोलन से संबंधित नहीं है?
(a) सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली उपाधियों का समर्पण
(b) विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार
(c) नमक मार्च
(d) नागरिक सेवाओं का बहिष्कार
Ans- c [RRB NTPC (26-7-2021) Shift-1] - महात्मा गाँधी द्वारा असहयोग आन्दोलन को कब बंद कर दिया गया ?
(a) 1919 ई.
(b) 1920 ई.
(c) 1921 ई.
(d) 1922 ई.
Ans- d [RRB Allahabad (ASM) 2006, RRB Chennai (CC) 2001] - 1922 में गांधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन को वापस लेने का मुख्य कारण क्या था?
(a) भीड़ ने उत्तर प्रदेश के चौरी चौरा में एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी
(b) गांधी जी को गिरफ्तार कर लिया गया और आंदोलन रोकने के लिए मजबूर किया गया
(c) गांधीजी गंभीर रूप से बीमार थे
(d) लक्ष्य हासिल हो जाने से आंदोलन पूर्ण हो गया था।
Ans- a [RRB NTPC (3-2-2021) Shift-1, RRB NTPC (7-1-2021) Shift-1, RRB NTPC (9-1-2021) Shift-2, RRB Bhubaneswer (CC) 2006, RRB Chennai (TC/CC) 2006, RRB Gorakhpur (ASM) 2003] - चौरीचौरा कांड की घटना के परिणामस्वरूप इनमें से किस आंदोलन को अचानक बंद कर दिया गया?
(a) दांडी सत्याग्रह
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन
Ans- d [RRB NTPC (8-4-2021) Shift-1, RRB JE 2014, RRB Gorakhpur (JC) 2002, RRB Patna (CC) 2001] - निम्नलिखित में से किस तिथि को चौरी-चौरा कांड हुआ था?
(a) 2 फरवरी, 1922
(b) 5 फरवरी, 1922
(c) 4 फरवरी, 1922
(d) 6 फरवरी, 1922
Ans- b [RRB Bhopal (TC/CC/JC) 2012, RRB NTPC (3-3-2021) Shift-1] - असहयोग आंदोलन के दौरान चौरी-चौरा की घटना उत्तर प्रदेश के किस जिले में हुई?
(a) गोरखपुर
(b) इलाहाबाद
(c) वाराणसी
(d) कानपुर
Ans- a [RRB NTPC (27-3-2021) Shift-2] - ‘एक वर्ष में स्वराज्य’ का नारा गाँधजी ने किस आंदोलन के दौरान दिया था?
(a) खिलाफत आंदोलन
(b) चंपारण सत्याग्रह
(c) असहयोग आंदोलन
(d) उपरोक्त सभी
Ans- c [RRB Bangalore (TC) 2006] - असहयोग आंदोलन के बाद महात्मा गांधी के मुकदमे की सुनवाई करने वाले न्यायाधीश का नाम क्या था?
(a) न्यायमूर्ति हेरॉल्ड ब्लैकर
(b) न्यायमूर्ति एडम बिटलस्टन
(c) न्यायमूर्ति सीएन ब्रूमफील्ड
(d) न्यायमूर्ति अब्दुर रहीम
Ans- c [RRB NTPC (15-3-2021) Shift-2] - “जब जनभावना एवं उत्साह अपने महत्तम उबाल पर है, ऐसे में इन आंदोलन को वापस लेना किसी राष्ट्रीय आपदा से कम नहीं है|”गाँधीजी द्वारा एकपक्षीय ढंग से फरवरी,1922 में असहयोग आंदोलन को वापस लेने पर यह किसने कहा था ?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) मुहम्मद अली जिन्ना
(d) सी.आर.दास
Ans- a [RRB Ajmer (ASM) 2007]
PART- 3: वर्ष 1991 से 2021 तक UPPCS परीक्षाओं में असहयोग आंदोलन से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में
Part-3 के असहयोग आंदोलन (Non Cooperation Movement) के Objective Questions में वर्ष 1991 से 2021 तक UPPCS (Pre) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह असहयोग आंदोलन MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|
- महात्मा गाँधी द्वारा चलाया गया प्रथम जन-आन्दोलन था-
(a) असहयोग आन्दोलन
(b) नमक आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन
(d) नील आन्दोलन
Ans- a [UPPCS (Pre) 2007] - निम्नलिखित में से किसने 1920 के नागपुर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में असहयोग के प्रस्ताव को प्रस्तावित किया था?
(a) सी.आर. दास ने
(b) एनी बेसेण्ट ने
(c) बी.सी. पाल ने
(d) मदन मोहन मालवीय ने
Ans- a [UPPCS (Pre) 2011] - 1921-22 के असहयोग आन्दोलन का मुख्य प्रतिफल था-
(a) हिन्दू – मुस्लिम एकता
(b) सूबों को अधिक शक्तियाँ
(c) केंदीय विधायिका सदन में चुने हुए सदस्यों की संख्या में वृद्धि
(d) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस में विभाजन
Ans- a [UPPCS (Pre) 2005] - किस बात ने गाँधीजी को फरवरी, 1922 में असहयोग आंदोलन स्थगित करने पर बाध्य किया?
(a) चौरी-चौरा और अन्य स्थानों पर हुए हिंसक घटनाओं ने
(b) मतभेद
(c) सरकारी दमन
(d) जेलों की भीड़
Ans- a [UPPCS (Pre) 1993, UPPCS (Pre) 1995] - निम्न में से किसने असहयोग आन्दोलन के दौरान अपनी वकालत छोड़ दी थी?
(a) महात्मा गांधी ने
(b) मदनमोहन मालवीय ने
(c) तेजबहादुर सप्रू ने
(d) चितरंजन दास ने
Ans- d [UPPCS (Pre) 1999] - निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन को समर्थन दिया, परन्तु इसके परिणाम नहीं देख सके?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) लाला लाजपत राय
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) चितरंजन दास
Ans- a [UPPCS (Pre) 2010] - निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन के दौरान विदेशी कपड़ों को जलाया जाना एक निष्ठुर बर्बादी बताया था?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) मोहम्मद अली
(c) लॉर्ड रीडिंग
(d) मोतीलाल नेहरू
Ans- a [UPPCS (Pre) 2002]
PART- 4: वर्ष 1993 से 2021 तक IAS परीक्षाओं में असहयोग आंदोलन से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में
Part-4 के असहयोग आंदोलन (Non Cooperation Movement) के Objective Questions में वर्ष 1993 से 2021 तक IAS (Pre) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह असहयोग आंदोलन MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|
- कथन (A) : गाँधी जी ने 1922 ई. में असहयोग आन्दोलन को रोक दिया था।
कारण (R) : चौरी-चौरा में हुई हिंसा उनके आन्दोलन को रोक देने का कारण बनी।
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(b) (A) तथा R दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) सही है, परन्तु (R) सही है
Ans- b [IAS (Pre) 1998] - नीचे कथनों पर ध्यान दीजिए – असहयोग आन्दोलन के फलस्वरूप
(1) काँग्रेस सर्वप्रथम जन-आंदोलन बनी।
(2) हिन्दू-मुस्लिम एकता में वृद्धि हुई।
(3) जनता के मन से ब्रिटिश ‘शक्ति’ का भय हट गया।
(4) ब्रिटेन की सरकार भारतीयों को राजनीतिक रियायतें देने को राजी हुई।
इन कथनों में से –
(a) 2 और 3 सही हैं
(b) 1, 2, 3 और 4 सही हैं
(c) 1, 2 और 3 सही हैं
(d) 3 और 4 सही हैं
Ans- c [IAS (Pre) 1996]
PART- 5: वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-I and CDS-II परीक्षाओं में असहयोग आंदोलन से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में
Part-5 के असहयोग आंदोलन (Non Cooperation Movement) के Objective Questions में वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-I and CDS-II में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह असहयोग आंदोलन MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|
- दक्षिण भारत के चार भाषाई क्षेत्रों में से कौन सा, असहयोग आंदोलन (1921-22) से अप्रभावित रहा ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
Ans- d [CDS (II) 2014] - असहयोग आन्दोलन के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :.
(1) यह आंदोलन राष्ट्रवाद, मध्यवर्ग राजनीति, धर्म, सामन्तवाद, कृषिक असंतोष और श्रमिक वर्ग आंदोलन का मिश्रण था।
(2) यह आंदोलन इससे पहले हुए किसी भी अन्य राजनीतिक आंदोलन की अपेक्षा काफी बड़ी प्रबलता का था ।
(3) यह आंदोलन हिन्दू-मुस्लिम एकता को प्रोत्साहित करने में सहायक हुआ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 2
(b) 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1 और 3
Ans- b [CDS (II) 2010] - असहयोग आंदोलन के बारे में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(1) कर्नाटक के किसानों की सार्थक भागीदारी इसकी विशिष्टता रही।
(2) मद्रास और महाराष्ट्र में गैर-ब्राह्मण निम्न-जातियों की भागीदारी इसकी विशिष्टता रही।
(3) असम, बंगाल और मद्रास जैसे स्थानों में श्रमिक असंतोष की कमी के रूप में इसे चिह्नित किया गया था।
(4) 1922 में झकझोर देने वाली चौरी-चौरा की घटना का इस आंदोलन पर बुरा प्रभाव पड़ा, जिसके बाद गाँधीजी द्वारा इस आंदोलन को अत्यंत सूक्ष्म पैमाने पर जारी रखने का निर्णय किया गया।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) 1, 2 और 4
(c) 2 और 3
(d) केवल 2
Ans- d [CDS (I) 2018] - निर्देश : प्रश्नाशों में दो कथन हैं, कथन I और कथन II. इन दोनों कथनों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
कथन I : असहयोग की शुरुआत पंजाब में जनवरी 1921 में लाला लाजपत राय से प्रेरित छात्र आंदोलन के साथ हुई ।
कथन II : शक्तिशाली अकाली उत्थान ने सिखों के प्रभुत्व वाले केंद्रीय पंजाब के देहात क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया ।
कूट :
(a) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं और कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण है ।
(b) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं, किन्तु कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
(c) कथन Iसही है, किन्तु कथन II ग़लत है ।
(d) कथन I ग़लत है, किन्तु कथन II सही है ।
Ans- b [CDS (II) 2019] - निर्देश : प्रश्नाशों में दो कथन हैं, कथन I और कथन II. इन दोनों कथनों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
कथन I : असहयोग के दौरान संयुक्त प्रांत कांग्रेस का एक प्रबल आधार बने ।
कथन II : बंगाल में असहयोग का साहित्यिक दृश्यांश ( प्रगटन) स्वदेशी आंदोलन के दिनों की तुलना में बिलकुल कम था ।
कूट :
(a) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं और कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण है ।
(b) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं, किन्तु कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
(c) कथन Iसही है, किन्तु कथन II ग़लत है ।
(d) कथन I ग़लत है, किन्तु कथन II सही है ।
Ans- b [CDS (II) 2019]
Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Non Cooperation Movement MCQ Question in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई असहयोग आंदोलन MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Non Cooperation Movement Objective Question से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!