[हिंदी] मुस्लिम लीग (Muslim League) MCQ Railway Exam – वर्ष 2001 से 2023 तक

0
567
Share this Post On:

Last updated on December 5th, 2024 at 09:32 am

मुस्लिम लीग (Muslim League) MCQ Railway Exam : Dear Readers, जैसा कि हम सभी जानते हैं GK/GS सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी और निर्णायक माना जाता है| अतः इस पोस्ट के माध्यम से crackgovexam द्वारा Indian History का एक महत्वपूर्ण अध्याय मुस्लिम लीग (Muslim League) का Objective Questions Hindi में share किया गया है| इस अध्याय में रेलवे द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (RRB NTPC, RRB Group-D, RRB ALP, RRB JE) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह मुस्लिम लीग (Muslim League) का Objective Questions आपके आने वाले RRB NTPC, RRB Group-D, RRB ALP, RRB JE Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इस अध्याय में शामिल किया गया प्रश्न महत्वपूर्ण है एवं इसे पूर्ण रुप से त्रुटि रहित बनाने की कोशिश की गई है यदि इसके बाद भी कोई मानवीय मशीनी गलती हुई हो तो crackgovexam क्षमाप्रार्थी है|

मुस्लिम लीग (Muslim League) MCQ Railway Exam
RRB NTPC Examवर्ष 2001 से 2022 तक RRB NTPC Exam में मुस्लिम लीग से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
RRB Group-D Examवर्ष 2016 से 2022 तक RRB Group-D Exam में मुस्लिम लीग से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
RRB ALP Examवर्ष 2018 से 2022 तक RRB Alp Exam में मुस्लिम लीग से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
RRB JE Examवर्ष 2014 से 2022 तक RRB JE Exam में मुस्लिम लीग से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109

मुस्लिम लीग (Muslim League) MCQ Objective Questions with Answer Railway Exam Hindi

मुस्लिम लीग (Muslim League) के Objective Questions में RRB NTPC 2019, RRB JE 2019, RRB Group-D 2018, RRB ALP & Tech., RRB NTPC 2017, RRB NTPC 2016, RRB NTPC and Tech 2001-2015 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह मुस्लिम लीग MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|

Previous Year MCQ PDF List
History MCQ PdfGeography MCQ Pdf
Polity MCQ PdfBiology MCQ Pdf
Chemistry MCQ PdfPhysics MCQ Pdf
Economics MCQ Pdf
  1. मुस्लिम लीग की स्थापना कब की गई थी?
    (a) 1914
    (b) 1917
    (c) 1906
    (d) 1912
    Ans- c [RRB NTPC (30-1-2021) Shift-1, RRB NTPC (12-4-2016) Shift-1, RRB Ranchi (TC) 2005, RRB Ranchi (GG/ECRC) 2007]
  2. मुस्लिम लीग की स्थापना कहाँ हुई थी?
    (a) ढाका
    (b) लखनऊ
    (c) बिहार
    (d) कानपुर
    Ans- a [RRB NTPC (4-2-2021) Shift-1, RRB NTPC (28-1-2021) Shift-1]
  3. ‘मुस्लिम लीग’ की स्थापना का श्रेय जाता है-
    (a) मो. अली जिन्ना को
    (b) सर सैयद अहमद खाँ को
    (c) सलीमुल्ला एवं आगा खाँ को
    (d) खान अब्दुल गफ्फार खाँ को
    Ans- c [RRB Gorakhpur (JC) 2002]
  4. ‘अखिल भारतीय मुस्लिम लीग’ के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
    (a) बदरुद्दीन तैयबजी
    (b) आगा खान
    (c) मुहम्मद सलीमुल्ला
    (d) मुहम्मद इकबाल
    Ans- b [RRB Gorakhpur (TC) 2013]
  5. मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 ई. में हुई थी | उस समय उसके उद्देश्यों में कौन-सी बात सम्मिलित नहीं थी?
    (a) द्वि-राष्ट्र सिद्धांत
    (b) भारत का साम्प्रदायिक विभाजन
    (c) पाकिस्तान की माँग
    (d) उपर्युक्त सभी
    Ans- d [RRB Ranchi (TC) 2004]
  6. मुस्लिम लीग को प्रथम पृथक् निर्वाचन का अधिकार कब मिला ?
    (a) 1906 ई.में
    (b) 1907 ई. में
    (c) 1909 ई. में
    (d) 1912 ई. में
    Ans- c [RRB Ranchi (GG/ECRC) 2007]
  7. उस नेता का नाम बताइए, जिसके विरोध के कारण 1928 में कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच समझौते की सभी उम्मीदें समाप्त हो गई थी|
    (a) एमआर जयकर
    (b) सर मुहम्मद इकबाल
    (c) जवाहर लाल नेहरु
    (d) मुहम्मद अली जिन्ना
    Ans- a [RRB NTPC (19-1-2021) Shift-2]
  8. मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की माँग सर्वप्रथम कब की थी?
    (a) 1906 ई. में
    (b) 1916 ई. में
    (c) 1940 ई. में
    (d) 1946 ई. में
    Ans- c [RRB Allahabad (JC) 2009, RRB Gorakhpur (TC/CC) 2008, RRB Chandigarh (CA) 2006, RRB Trivandrum (TC) 2001]
  9. भारत में मुसलमानों के लिए पृथक् राज्य ‘पाकिस्तान’ की माँग मुहम्मद अली जिन्ना ने किस वर्ष की?
    (a) 1935 ई. में
    (b) 1940 ई. में
    (c) 1942 ई. में
    (d) 1944 ई. में
    Ans- b [RRB Mumbai (CC) 2005]
  10. पाकिस्तान की मांग वर्ष ___________ में मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन में की गई थी।
    (a) 1932
    (b) 1942
    (c) 1940
    (d) 1936
    Ans- c [RRB NTPC (5-4-2021) Shift-1]
  11. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग ने लाहौर प्रस्ताव (Lahore Resolution) को वर्ष ___________ में अंगीकृत किया था।
    (a) 1942
    (b) 1941
    (c) 1939
    (d) 1940
    Ans- d [RRB NTPC (14-3-2021) Shift-2]
  12. निम्नलिखित में से किसने पाकिस्तान के गठन की मांग का विरोध किया?
    (a) मौलाना अशरफ अली थानवी
    (b) मुहम्मद इकबाल
    (c) खान अब्दुल गफ्फार खान
    (d) मुहम्मद अली जिन्ना
    Ans- c [RRB NTPC (12-1-2021) Shift-2]
  13. उस पंजाबी मुसलमान का नाम बताइए, जो कैम्ब्रिज का छात्र था और जिसने 1933 में ‘पाक-स्तान (Pak-Stan) नामक शब्द गढ़ा था?
    (a) खान रहमद खा
    (b) अमानत अली
    (c) नुसरत फतेह अली
    (d) चौधरी रहमत अली
    Ans- d [RRB NTPC (1-4-2021) Shift-1]
  14. मुस्लिम लीग के 1943 के कराची अधिवेशन में कौन सा नारा दिया गया था?
    (a) जय जवान जय किसान
    (b) बांटो और राज करो
    (c) बांटो और छोड़ो
    (d) करो या मरो
    Ans- c [RRB NTPC (27-3-2021) Shift-2]
  15. मुस्लिम लीग की मांग की जांच करने और स्वतंत्र भारत के लिए उपयुक्त राजनैतिक ढांचे का सुझाव देने हेतु, ब्रिटिश कैबिनेट मिशन भारत कब आया था?
    (a) मार्च 1946
    (b) मई 1946
    (c) जनवरी 1946
    (d) अगस्त 1946
    Ans- a [RRB NTPC (11-2-2021) Shift-2]
  16. मुस्लिम लीग ने ‘प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस’ कब मनाया ?
    (a) 2 अगस्त, 1946 ई. को
    (b) 21 अगस्त, 1945 ई. को
    (c) 16 अगस्त, 1946 ई. को
    (d) 24 अगस्त, 1947 ई. को
    Ans- c [RRB Ranchi (ECRC) 2005]
  17. निम्न में से किसने 16 अगस्त 1946 को प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस (Direct Action Day) के रूप में मनाया?
    (a) क्रिस्चियन लीग
    (b) मुस्लिम लीग
    (c) हिंदू लीग
    (d) सिक्ख लीग
    Ans- b [RRB NTPC (29-1-2021) Shift-1]
  18. सीधी कार्यवाही दिवस (Direct Action Day) की घोषणा किसने की थी?
    (a) मोहम्मद अली जिन्ना
    (b) महात्मा गांधी
    (c) जय प्रकाश नारायण
    (d) सुभाष चंद्र बोस
    Ans- a [RRB NTPC (1-2-2021) Shift-2]
  19. प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस पर हिन्दू-मुस्लिम दंगों की वजह से भारी रक्तपात हुआ था-
    (a) मुम्बई में
    (b) ढाका में
    (c) कोलकाता में
    (d) दिल्ली में
    Ans- c [RRB Bangalore (GG) 2006]

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- मुस्लिम लीग (Muslim League) MCQ Railway Exam in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई मुस्लिम लीग MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Telegram and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Muslim League MCQ Objective Question Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं| Good luck with your studies and exam preparations!
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here