Last updated on December 6th, 2024 at 08:59 am
Mul Adhikar MCQ Railway Exam Hindi: Dear Readers, जैसा कि हम सभी जानते हैं GK/GS सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी और निर्णायक माना जाता है| अतः इस पोस्ट के माध्यम से crackgovexam द्वारा Indian Polity का एक महत्वपूर्ण अध्याय मूल अधिकार (Mul Adhikar) का Objective Questions Hindi में share किया गया है| इस अध्याय में रेलवे द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (RRB NTPC, RRB Group-D, RRB ALP, RRB JE) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है | यह मूल अधिकार (Mul Adhikar) का Objective Questions आपके आने वाले RRB NTPC, RRB Group-D, RRB ALP, RRB JE Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इस अध्याय में शामिल किया गया प्रश्न महत्वपूर्ण है एवं इसे पूर्ण रुप से त्रुटि रहित बनाने की कोशिश की गई है यदि इसके बाद भी कोई मानवीय मशीनी गलती हुई हो तो crackgovexam क्षमाप्रार्थी है|
मूल अधिकार MCQ Railway Exam | |
RRB NTPC Exam | वर्ष 2001 से 2022 तक RRB NTPC Exam में मूल अधिकार से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
RRB Group-D Exam | वर्ष 2016 से 2022 तक RRB Group-D Exam में मूल अधिकार से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
RRB ALP Exam | वर्ष 2018 से 2022 तक RRB Alp Exam में मूल अधिकार से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
RRB JE Exam | वर्ष 2014 से 2022 तक RRB JE Exam में मूल अधिकार से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109 |
मूल अधिकार (Mul Adhikar) MCQ Objective Questions with Answer Railway Exam Hindi
मूल अधिकार (Mul Adhikar) के Objective Questions में RRB NTPC 2019, RRB JE 2019, RRB Group-D 2018, RRB ALP & Tech., RRB NTPC 2017, RRB NTPC 2016, RRB NTPC and Tech 2001-2015 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह मूल अधिकार MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|
Previous Year MCQ PDF List | |
History MCQ Pdf | Geography MCQ Pdf |
Polity MCQ Pdf | Biology MCQ Pdf |
Chemistry MCQ Pdf | Physics MCQ Pdf |
Economics MCQ Pdf |
- भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार किस संविधान से अंगीकार किए गए हैं?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) स्विट्जरलैंड
(c) ब्रिटेन
(d) सोवियत संघ
Ans- a [RRB NTPC (20-1-2021) Shift-2, RRB Group-D (16-10-2018) Shift-1, RRB Group-D (05-12-2018) Shift-III, RRB Gorakhpur (TC/CC) 2009] - मूलभूत अधिकारों में से ज्यादातर हमारे संविधान के __________ से अनुच्छेद में शामिल किये गए हैं|
(a) 1 से 10
(b) 12 से 35
(c) 36 से 51
(d) 112 से 135
Ans- b [RRB NTPC (7-4-2016) Shift-2, RRB Ranchi (TC) 2004] - भारत के संविधान के किस भाग में भारत के नागरिकों के मौलिक अधिकार मौजूद हैं?
(a) भाग 4
(b) भाग 2
(c) भाग 1
(d) भाग 3
Ans- d [RRB NTPC (30-12-2020) Shift-2] - भारतीय संविधान का भाग-3 किस विषय से संबंधित है?
(a) नागरिकता
(b) संघ और उसके प्रांत
(c) मौलिक अधिकार
(d) प्रस्तावना
Ans- c [RRB Group-D 05-12-2018 (Shift-III)] - 1950 के भारतीय संविधान में कितने मूल अधिकार प्रदान किए गए थे?
(a) पांच
(b) आठ
(c) छः
(d) सात
Ans- d [RRB NTPC (11-2-2021) Shift-2] - मूल संविधान में मूलभूत अधिकारों को सात भागों में वर्गीकृत किया गया था। परन्तु अब केवल-
(a) तीन वर्ग हैं
(b) चार वर्ग हैं
(c) पाँच वर्ग हैं
(d) छः वर्ग हैं
Ans- d [RRB Bangalore (GG) 2006, RRB Allahabad (TC/CC/JC) 2006, RRB Malda (TA/CA) 2007] - मौलिक अधिकार के बारे में सुनवाई करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) उच्च न्यायालय
(c) प्रधानमंत्री
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a [RRB Guwahati (GG) 2006] - भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों को लागू करने का अधिकार है-
(a) राष्ट्रपति को
(b) सर्वोच्च न्यायालय को
(c) उच्च न्यायालय को
(d) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय दोनों को
Ans- d [RRB Mumbai (ASM/GG) 2008] - निम्नलिखित में से किसे भारतीय संविधान की आत्मा के रूप में वर्णित किया गया है?
(a) राज्य के नीति निदेशक तत्व
(b) लोकसभा
(c) मौलिक अधिकार
(d) राज्यसभा
Ans- c [RRB NTPC (1-4-2021) Shift-2] - भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों के अंतर्गत समानता के अधिकार का उल्लेख किया गया है?
(a) अनुच्छेद 14-18
(b) अनुच्छेद 23-24
(c) अनुच्छेद 25-28
(d) अनुच्छेद 19-22
Ans- a [RRB NTPC (29-1-2021) Shift-2, RRB JE (25-05-2019) Shift-II] - निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में समानता की अवधारणा को परिभाषित किया गया है?
(a) अनुच्छेद 30
(b) अनुच्छेद 14
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 19
Ans- b [RRB NTPC (3-2-2021) Shift-1] - संविधान के अनु.-14 में कानून की समानता का अधिकार किस देश से लिया गया है ?
(a) यू.एस.ए.
(b) ब्रिटेन
(c) रूस
(d) ऑस्ट्रेलिया
Ans- a [RRB Ranchi (GG/ECRC) 2007] - धर्म, नस्ल, जाति, लिंग अथवा जन्म-स्थान के आधार पर भेद-भाव को __________ में निषेध बताया गया है।
(a) अनुच्छेद-14
(b) अनुच्छेद-15
(c) अनुच्छेद-16
(d) अनुच्छेद-17
Ans- b [RRB Sikandrabad (Stenographer) 2015] - संविधान का कौन-सा संशोधन सरकार में निजी उच्च शिक्षा संस्थानों के रूप में अन्य पिछड़े वर्गों के लिए 27% आरक्षण प्रदान करता है?
(a) 91वाँ संशोधन
(b) 92वाँ संशोधन
(c) 93वाँ संशोधन
(d) 94वाँ संशोधन
Ans- c [RRB NTPC (7-4-2016) Shift-3] - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सार्वजनिक नियोजन के मामलों में ‘अवसरों की समानता’ की गारंटी प्रदान की गई है?
(a) अनुच्छेद 16
(b) अनुच्छेद 18
(c) अनुच्छेद 15
(d) अनुच्छेद 17
Ans- a [RRB NTPC (17-1-2021) Shift-2] - भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद सार्वजनिक रोजगार में समान अवसर का अधिकार प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 13
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 14
(d) अनुच्छेद 16
Ans- d [RRB NTPC (8-1-2021) Shift-1, RRB Allahabad (TC/CC/JC) 2013] - 1953 में, पहला पिछड़ा वर्ग आयोग __________ की अध्यक्षता में नियुक्त किया गया था ?
(a) काका कालेलकर
(b) बी. पी. मंडल
(c) वी. पी. सिंह
(d) पी. वी. नरसिम्हा राव
Ans- a [RRB NTPC (30-4-2016) Shift-2] - OBC के वर्ग में क्रीमी लेयर की पहचान करने के लिए नियुक्त समिति का नाम क्या था, जिसने 1993 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और उसे स्वीकार कर लिया गया था?
(a) डॉ. के. एम. मुंशी समिति
(b) जी.वी. मावलंकर समिति
(c) राम नंदन समिति
(d) स्वर्ण सिंह समिति
Ans- c [RRB NTPC (29-4-2016) Shift-2] - ‘अस्पृश्यता का अंत’ संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है ?
(a) 17 वें
(b) 14 वें
(c) 24 वें
(d) 13 वें
Ans- a [RRB Ranchi (GG/ECRC) 2010, RRB Kolkata (JAA) 2009, RRB Allahabad (TC/CC/JC) 2006] - भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 में इनमें से किस पर जोर दिया गया है?
(a) अश्पृश्यता की प्रथा के उन्मूलन पर
(b) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार पर
(c) शिक्षा के अधिकार पर
(d) कुछ मामलों में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक पर
Ans- a [RRB NTPC (15-3-2021) Shift-1, RRB JE (01-06-2019) Shift-II] - भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद उपाधियों के अंत (abolition of titles) को सुनिश्चित करता है?
(a) अनुच्छेद 25
(b) अनुच्छेद 23
(c) अनुच्छेद 22
(d) अनुच्छेद 18
Ans- d [RRB NTPC (2-2-2021) Shift-1] - भारतीय संविधान का निम्नलिखित में कौन सा अनुच्छेद अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संबंध में कुछ अधिकारों के संरक्षण की गारंटी देता है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 21
(c) अनुच्छेद 19
(d) अनुच्छेद 22
Ans- c [RRB NTPC (26-7-2021) Shift-1] - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अधिकार है-
(a) अनुच्छेद 18 (1)
(b) अनुच्छेद 19 (1)
(c) अनुच्छेद 20 (1)
(d) अनुच्छेद 21 (1)
Ans- b [RRB Group-D 02-11-2018 (Shift-I), RRB Group-D 02-11-2018 (Shift-I)]] - भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित की सुरक्षा का प्रश्न हो, तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर लगाम लगाई जा सकती है-
(a) देश के प्रभुत्व और एकता के मुद्दे पर
(b) प्रधानमंत्री के पद की मर्यादा के मुद्दे पर
(c) मंत्रिपरिषद की मर्यादा के मुद्दे पर
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- a [RRB Mumbai (Stenographer) 2007] - जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संरक्षण को भारत के संविधान के __________ अनुच्छेद के अंतर्गत शामिल किया गया है।
(a) 21
(b) 19
(c) 22
(d) 20
Ans- a [RRB JE (29-05-2019) Shift-1, RRB NTPC (16-4-2016) Shift-1] - भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 इनमें से किस विकल्प से संबंधित है?
(a) व्यक्तिगत स्वतंत्रता
(b) राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू होना
(c) अस्पृश्यता का उन्मूलन
(d) नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा
Ans- a [RRB NTPC (15-3-2021) Shift-2] - ‘जीवन के अधिकार’ को भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में शामिल किया गया है?
(a) अनुच्छेद 20
(b) अनुच्छेद 34
(c) अनुच्छेद 32
(d) अनुच्छेद 21
Ans- d [RRB NTPC (27-3-2021) Shift-2, RRB NTPC (4-3-2021) Shift-2, RRB NTPC (8-4-2021) Shift-1] - भारतीय संविधान के निम्नलिखित किस भाग के तहत गोपनीयता के अधिकार का उल्लेख किया गया है?
(a) भाग III
(b) भाग I
(c) भाग II
(d) भाग IV
Ans- a [RRB Group-D 06-12-2018 (Shift-II)] - ‘गोपनीयता का अधिकार’ भारत के संविधान के निम्नलिखित खंडों में से किस का एक अभिन्न हिस्सा है?
(a) मौलिक कर्तव्यों
(b) निर्देशक सिद्धांत
(c) नागरिकता
(d) मौलिक अधिकार
Ans- d [RRB Group-D 25-09-2018 (Shift-II), RRB Group-D 31-10-2018 (Shift-I)] - भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 A निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) धार्मिक मामलों का प्रबंधन करने की स्वतंत्रता
(b) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का संरक्षण
(c) अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा
(d) शिक्षा का अधिकार
Ans- d [RRB JE (26-06-2019) Shift-III, RRB NTPC (2-4-2016) Shift-2] - भारत के संविधान में निम्न में से किस अनुच्छेद में “शिक्षा के अधिकार” की व्याख्या की गई है?
(a) अनुच्छेद-12
(b) अनुच्छेद-5
(c) अनुच्छेद-23
(d) अनुच्छेद-21A
Ans- d [RRB NTPC 18-01-2017 (Shift-III)] - सर्व शिक्षा अभियान भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसके तहत __________ के आयु वर्ग के बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान किए जाने को उनका मौलिक अधिकार घोषित किया गया है।
(a) 8-14 वर्ष
(b) 5-14 वर्ष
(c) 6-14 वर्ष
(d) 7-14 वर्ष
Ans- c [RRB NTPC (11-1-2021) Shift-2, RRB NTPC (5-4-2021) Shift-2, RRB NTPC (7-3-2021) Shift-1] - इनमें से किस वर्ष में भारतीय संविधान के 86वें संशोधन के माध्यम से अनुच्छेद 21-A शामिल किया गया है, जिसके तहत 6 से 14 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के प्रावधान को मौलिक अधिकार माना गया है?
(a) 2002
(b) 2008
(c) 2010
(d) 2004
Ans- a [RRB NTPC (6-4-2021) Shift-2] - किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में अनुच्छेद 21A जोड़ा गया था?
(a) 93वां संविधान संशोधन
(b) 94वां संविधान संशोधन
(c) 86वां संविधान संशोधन
(d) 42वां संविधान संशोधन
Ans- c [RRB NTPC (12-3-2021) Shift-2] - संसद द्वारा निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया था?
(a) 2011
(b) 2006
(c) 2009
(d) 2010
Ans- c [RRB NTPC (4-1-2021) Shift-2, RRB Group-D (10-10-2018) Shift-II] - शिक्षा का अधिकार किस वर्ष मौलिक अधिकार में शामिल किया गया?
(a) अप्रैल 2010
(b) अप्रैल 2004
(c) अप्रैल 2008
(d) अप्रैल 2012
Ans- a [RRB NTPC 19-01-2017 (Shift-III)] - भारतीय संविधान के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति, जिसे गिरफ्तार करके हिरासत में लिया गया है, को गिरफ्तारी के स्थान से मजिस्ट्रेट की अदालत तक की यात्रा के लिए आवश्यक समय को छोड़कर, उक्त गिरफ्तारी के __________ घंटों की अवधि के भीतर निकटतम मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
(a) 24
(b) 12
(c) 10
(d) 36
Ans- a [RRB NTPC (22-2-2021) Shift-1] - भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद शोषण के खिलाफ अधिकार प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 21
(b) अनुच्छेद 14
(c) अनुच्छेद 23
(d) अनुच्छेद 19
Ans- c [RRB NTPC (10-2-2021) Shift-2] - निम्नलिखित में से कौन अनुच्छेद ‘मानव व्यापार एवं बलात्श्रम के रोकथाम से संबंधित है ?
(a) अनुच्छेद 27
(b) अनुच्छेद 30
(c) अनुच्छेद 29
(d) अनुच्छेद 23
Ans- d [RRB JE (22-05-2019) Shift-III] - भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में लिखा है कि “14 वर्ष से कम आयु का बालक किसी भी फैक्ट्ररी या खान का अन्य कोई जोखिम पूर्ण रोजगार में कार्य नहीं करेगा”?
(a) अनुच्छेद- 24
(b) अनुच्छेद-45
(c) अनुच्छेद-330
(d) अनुच्छेद-368
Ans- a [RRB Ajmer (ECRC/GG) 2008] - भारत में, कारखाने में रोजगार प्राप्त करने की अनुमत आयु क्या है?
(a) 14 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 21 वर्ष
Ans- a [RRB JE 2014] - 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जोखिम भरे काम पर न लगाना किस अधिकार के प्रति संरक्षण है?
(a) शोषण के विरुद्ध
(b) दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
(c) शिक्षा का अधिकार
(d) रोजगार का अधिकार
Ans- a [RRB Patna (TC/CC/JC) 2007] - धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद के द्वारा दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 20
(b) अनुच्छेद 22
(c) अनुच्छेद 25
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c [RRB Bhopal (TC) 2005] - धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार में निम्नलिखित में से कौन सम्मिलित है?
(a) अंतरात्मा की स्वतंत्रता का अधिकार
(b) धर्म का प्रचार-आचरण
(c) जबरन धार्मिक आदेशों के विरुद्ध स्वतंत्रता का अधिकार
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- b [RRB Ajmer (JC) 2002] - भारतीय संविधान का इनमें से कौन सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 20
(b) अनुच्छेद 21A
(c) अनुच्छेद 24
(d) अनुच्छेद 29
Ans- d [RRB NTPC (1-4-2021) Shift-2, RRB NTPC (22-1-2021) Shift-1, RRB Ranchi (TC) 2004] - भारतीय संविधान का अनुच्छेद 29 निम्नलिखित में से कौन से अधिकार प्रदान करता है?
(a) अपराध की दोषसिद्ध के संबंध में सुरक्षा
(b) मानव जाति में अवैध क्रय-विक्रय निषेध
(c) अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा
(d) धार्मिक आधार पर कर निषेध
Ans- c [RRB NTPC (18-4-2016) Shift-1] - नागरिकों को दिए गए सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकारों का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं की सुरक्षा करना
(b) भारत की एक एकीकृत संस्कृति का विकास करना
(c) अल्पसंख्यकों की संस्कृति की सुरक्षा में सहायक होने के लिए
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- c [RRB Mumbai (Stenographer) 2007] - भारत का संविधान मान्यता प्रदान करता है-
(a) केवल धार्मिक अल्पसंख्यकों को
(b) केवल भाषायी अल्पसंख्यकों को
(c) धार्मिक एवं भाषायी अल्पसंख्यकों को
(d) धार्मिक, भाषायी एवं नृजातीय अल्पसंख्यकों को
Ans- c [RRB Bhopal (TC) 2009] - यदि लोगों के एक विशेष समूह को केरल में तेलुगू माध्यम के स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी जाती है, तो इसे किस मौलिक अधिकार का उल्लंघन माना जाएगा?
(a) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अधिकार
Ans- d [RRB NTPC (22-1-2021) Shift-2] - भारत के संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों में निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार शामिल नहीं है?
(a) निजता का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) संपत्ति का अधिकार
(d) भाषण का अधिकार
Ans- c [RRB Group-D (22-10-2018) Shift-III, RRB Bangalore (TC) 2006, RRB Gorakhpur (GG) 2003] - भारत के संविधान के अनुसार, जो सांविधानिक अधिकार हैं किंतु मूलभूत अधिकार नहीं है-
(a) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(b) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(d) संपत्ति का अधिकार
Ans- d [RRB Chennai (CC) 2004] - निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार संविधान के भाग-III के अंतर्गत मान्यता प्राप्त नहीं है?
(a) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) स्वतंत्रता का अधिकार
(d) संपत्ति का अधिकार
Ans- d [RRB Chennai (TC/CC) 2006, RRB Gorakhpur (ASM) 2003] - किस संशोधन द्वारा संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की श्रेणी से हटाकर अनुच्छेद 300A के तहत एक सामान्य विधिक अधिकार में परिवर्तित कर दिया गया?
(a) 42वें संशोधन द्वारा
(b) 44वें संशोधन द्वारा
(c) 46वें संशोधन द्वारा
(d) 40वें संशोधन द्वारा
Ans- b [RRB NTPC (7-4-2021) Shift-2, RRB NTPC (21-1-2021) Shift-2, RRB NTPC (1-1-2021) Shift-2] - 44वें संशोधन (1978) ने भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को प्रभावित किया?
(a) 301
(b) 298
(c) 299
(d) 300A
Ans- d [RRB NTPC (14-3-2021) Shift-2] - संविधान के किस अनुच्छेद में, “संवैधानिक उपचार के अधिकार” का वर्णन किया गया है?
(a) अनुच्छेद 30
(b) अनुच्छेद 32
(c) अनुच्छेद 35
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b [RRB Sikandrabad (Stenographer) 2015] - निम्नलिखित में से किस अधिकार को डॉ.बी. आर. अम्बेडकर ने ‘संविधान का हृदय और आत्मा’ बताया था ?
(a) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(b) सम्पत्ति का अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
Ans- d [RRB Bangalore (GG/TA) 2003, RRB Ahmedabad (CC) 2007, RRB Chennai (CC) 2004] - ‘संवैधानिक उपचार का अधिकार संविधान का हृदय और आत्मा है’ – यह कथन किसका है?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(c) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
(d) पंडित जवाहरलाल नेहरू
Ans- b [RRB NTPC (2-3-2021) Shift-2] - मौलिक अधिकारों का हनन होने पर निम्न में से कहाँ अपील की जा सकती है?
(a) उच्च न्यायालय में
(b) सर्वोच्च न्यायालय में
(c) उच्च या सर्वोच्च न्यायालय में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c [RRB Sikandrabad (TC/CC) 2006] - एक नागरिक अपने मूलभूत अधिकारों की रक्षा कैसे कर सकता है ?
(a) भारत के उच्चतम न्यायालय में रिट द्वारा
(b) पुलिस कार्यवाही द्वारा
(c) वे शुरू से सुरक्षित हैं
(d) भारत के राष्ट्रपति की पहुँच द्वारा
Ans- a [RRB Jammu-Srinagar (CA) 2006] - संविधान के किस अनुच्छेद के तहत, भारत का उच्चतम न्यायालय मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए रिट जारी कर सकता है?
(a) अनुच्छेद 32
(b) अनुच्छेद 30
(c) अनुच्छेद 139
(d) अनुच्छेद 44
Ans- a [RRB NTPC (19-1-2021) Shift-1] - मौलिक अधिकारों के हनन के मुद्दे पर कोई व्यक्ति सीधे सर्वोच्च न्यायालय में निम्नलिखित धारा के अंतर्गत जा सकता है-
(a) धारा-19
(b) धारा-32
(c) धारा-34
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b [RRB Mumbai (Stenographer) 2007] - उस रिट का नाम बताइए जिसके तहत अदालत किसी गिरफ्तारी का तरीका या आधार विधिक और संतोषजनक न होने पर गिरफ्तार व्यक्ति को उसके सामने पेश किए जाने या मुक्त किए जाने का आदेश देती है।
(a) उत्प्रेषण
(b) क्वो वारंटो
(c) परमादेश
(d) बंदी प्रत्यक्षीकरण
Ans- d [RRB NTPC (20-1-2021) Shift-2] - मध्य प्रदेश की एक आदिवासी महिला सर्वोच्च न्यायालय को यह टेलीग्राफ करती है कि पुलिस ने उसे गैरकानूनी ढंग से हिरासत में रखा हुआ है। सर्वोच्च न्यायालय निम्न में से कौन-सा रिट जारी करेगा, ताकि महिला का कल्याण हो सके ?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(b) उत्प्रेषण लेख
(c) परमादेश
(d) अधिकार पृच्छा
Ans- a [RRB Malda (TC/CC/JC) 2014] - भारतीय न्यायिक प्रणाली में रिट ‘हिबियस-कॉर्पस (Habeas-Corpus)’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(a) प्रमाणित किए जाने हेतु
(b) आपका अधिकार क्या है
(c) हम आदेश देते हैं
(d) आपको बंदी प्रत्यक्षीकरण का अधिकार प्राप्त होगा
Ans- d [RRB NTPC (23-1-2021) Shift-1] - बंदी प्रत्यक्षीकरण का अभिप्राय है-
(a) किसी व्यक्ति को जिसे पुलिस या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा विधि विरुद्ध निरुद्ध किया गया है, मुक्त करने के लिए किसी न्यायालय से आदेश देना
(b) किसी उच्च न्यायालय का, पुनर्विलोकन( रिव्यू) हेतु निम्न न्यायालय में चल रही जाँच कार्रवाई के अभिलेख को मंगवाने का आदेश
(c) उच्च न्यायालय का किसी कर्मचारी को पद पर उसके अधिकार को बताने का आदेश
(d) किसी विशेष मामले में कार्रवाई को स्थगित करने के लिए उच्चतर न्यायालय से एक आदेश
Ans- a [RRB Gorakhpur (ASM) 2009] - बन्दी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus) एक रिट न्यायालय के आदेश के रूप में है इनमें-
(a) बन्दी को एक महीने के अन्दर न्यायालय में पेश करना होता है
(b) बन्दी को 24 घण्टे के अन्दर सशरीर न्यायालय के सामने पेश करना होता है
(c) बन्दी स्वतंत्रता से घूम सकता है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- d [RRB Ranchi (TA) 2005] - परमादेश रिट क्या होती है?
(a) समझौता होना
(b) किसी सरकारी निकाय से उसके कर्तव्यों का पालन कराना
(c) व्यक्ति को न्यायालय में पेश करना
(d) सुनवाई की समाप्ति की मांग करना
Ans- b [RRB NTPC (11-3-2021) Shift-2] - परमादेश, बन्दी-प्रत्यक्षीकरण (Mandamus, Habeas Corpus) याचिका जारी किसके द्वारा किए जाते हैं?
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) भारत के महान्यायवादी द्वारा
(c) उच्च न्यायालयों द्वारा
(d) मंत्रिमंडल द्वारा
Ans- c [RRB Kolkata (GG) 2005] - उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु जारी समादेश को क्या कहते हैं ?
(a) परमादेश
(b) अधिकार पृच्छा
(c) उत्प्रेषण लेख
(d) बन्दी उपस्थापक
Ans- a [RRB Ranchi (ASM) 2007] - मौलिक अधिकार को प्रवृन्त कराने के लिए निम्नलिखित रिटो में से कौन-सी रिट जारी की जा सकती है ?
(a) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
(b) परमादेश
(c) निषेध (प्रोहिबिशन)
(d) उत्प्रेषण- लेख (ससियोरारी)
Ans- b [RRB Allahabad (ECRC) 2007, RRB Gorakhpur (ASM/GG) 2005] - किस निर्णय ने संविधान की मूल संरचना का सिद्धांत निर्धारित किया?
(a) इंदिरा साहनी केस
(b) शंकरी प्रसाद केस
(c) गोलकनाथ केस
(d) केशवानंद भारती मामला
Ans- d [RRB NTPC (6-4-2021) Shift-2] - मौलिक अधिकारों में संशोधन करने के लिए कौन सक्षम है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभा
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) संसद
Ans- d [RRB Gorakhpur (ASM) 2009] - भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों के युक्तियुक्त प्रतिबंधों को आरोपित करने की शक्ति किसके पास है?
(a) उच्चतम न्यायालय
(b) संसद
(c) राष्ट्रपति
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b [RRB Bhopal (TC) 2009] - मौलिक अधिकारों का निलम्बन कौन कर सकता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) संसद
(c) राष्ट्रपति
(d) सर्वोच्च न्यायालय
Ans- c [RRB Ranchi (TC) 2004] - भारत में कौन-सा मौलिक अधिकार विदेशियों को भी उपलब्ध है?
(a) स्वतंत्रतापूर्वक देश के किसी भी भाग में घूमना-फिरना तथा बसना
(b) धर्म, प्रजाति, लिंग आदि के आधार पर विभेदन से रक्षा
(c) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा
(d) उपरोक्त सभी अधिकार
Ans- d [RRB Malda (ASM) 2004] - चार मूलभूत अधिकारों में से, एक का चयन करे जो भारत के नागरिकों और विदेशियों के लिए उपलब्ध होता हो?
(a) धर्म, कुल (race), लिंग, जाति (caste) या जन्म स्थान (अनुच्छेद15) के आधार पर भेदभाव का निषेध ।
(b) सार्वजनिक रोजगार के विषय में अवसर की समानता (अनुच्छेद 16)।
(c) भाषा, लिपि और अल्पसंख्यकों की संस्कृति का संरक्षण (अनुच्छेद-29)।
(d) धार्मिक मामलों का प्रबंधन करने की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 26)
Ans- d [RRB NTPC (30-4-2016) Shift-2] - निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प भारतीय नागरिक का मूलभूत अधिकार नहीं है?
(a) समानता का अधिकार
(b) निजता का अधिकार
(c) जीवन का अधिकार
(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार
Ans- सभी मूलभूत अधिकार है [RRB NTPC (22-4-2016) Shift-2] - इनमें से कौन सा भारतीय संविधान के अनुसार मौलिक अधिकार नहीं है?
(a) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(b) समान न्याय एवं नि:शुल्क विधिक सहायता का अधिकार
(c) संभाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
(d) समानता का अधिकार
Ans- b [RRB NTPC (4-3-2021) Shift-2] - निम्नलिखित में से किसे भारतीय संविधान में ‘मौलिक अधिकार’ के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया गया है?
(a) समानता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) सांस्कृतिक एवं शिक्षा संबंधी अधिकार (Cultural and Educational Right)
(d) संभाषण का अधिकार (Right to Speech)
Ans- d [RRB NTPC (13-3-2021) Shift-2] - भारतीय संविधान निम्नलिखित में से कौन से मौलिक अधिकार की गारंटी नहीं देता है?
(a) स्वाधीनता का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(d) व्यवसाय का अधिकार
Ans- d [RRB NTPC (22-1-2021) Shift-1] - भारत के संविधान के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा एक मौलिक अधिकार नहीं है?
(a) स्वतंत्रता का अधिकार
(b) जीने का अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) देश की रक्षा का अधिकार
Ans- d [RRB NTPC (9-4-2016) Shift-3] - निम्न में से कौन-सा एक मौलिक अधिकार नहीं है?
(a) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(b) अवसर की समानता
(c) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
(d) हड़ताल करने का अधिकार
Ans- d [RRB Patna (TC/CC/JC) 2012, RRB Ajmer (TC) 2008] - निम्नलिखित में कौन-सा भारतीय नागरिकों का मूल अधिकार नहीं है?
(a) कार्य का अधिकार
(b) छुआछूत की रोकथाम
(c) भाषण की स्वतन्त्रता
(d) धर्म की स्वतन्त्रता
Ans- a [RRB Chennai (TA/CA/ECRC) 2006] - भारतीय संविधान द्वारा गारंटी प्राप्त निम्न में से कौन मौलिक अधिकार नहीं है ?
(a) धार्मिक कार्यों की व्यवस्था की स्वतंत्रता
(b) प्राइमरी स्तर तक मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा
(c) फैक्ट्री में बच्चों की नियुक्ति का निषेधादेश
(d) धर्म प्रसार की स्वतंत्रता
Ans- b [RRB Guwahati (GG) 2006] - निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार राजनीतिक अधिकारों की श्रेणी में आता है-
(a) निर्वाचित होने का अधिकार
(b) जीवन का अधिकार
(c) शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार
(d) संघ बनाने का अधिकार
Ans- a [RRB Guwahati (GG) 2006]
Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Mul Adhikar MCQ Railway Exam in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई मूल अधिकार MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Telegram and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Mul Adhikar MCQ Objective Question Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं| Good luck with your studies and exam preparations!
धन्यवाद!