Objective Questions On Mughal Emperor Bahadur Shah in Hindi

0
8474
Share this Post On:

Objective Questions On Mughal Emperor Bahadur Shah (मुगल सम्राट मुअज्जम (बहादुरशाह)) in Hindi – Competitive Exam

Dear Readers,आज मैं Indian History का Chapter-19: मुगल काल का एक important Topic – मुगल सम्राट बहादुरशाह (Mughal Emperor Bahadur Shah)का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, MPPSC, UPPCS, BPSC, RAS/RTS Jharkhand PSC etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Multiple Choice Questions and Answers on Mughal Emperor Bahadur Shah, Jahandar Shah and Farrukhsiyar का cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams like UPSC, SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, MPPSC, UPPCS, BPSC, RAS/RTS Jharkhand PSC etc. Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Objective Questions On Mughal Emperor Bahadur Shah (मुगल सम्राट मुअज्जम (बहादुरशाह)) in Hindi

(1)शाहअलम का वास्तविक नाम क्या था?
(a)मुहम्मद आजम
(b)मुअज्जम
(c)कामबक्श
(d)अकबर
Ans-b
(2)मुअज्जम किसका पुत्र था?
(a)दाराशिकोह
(b)शाहशुजा
(c)मुरादबक्श
(d)औरंगजेब
Ans-d
(3)मुअज्जम की माता का क्या नाम था?
(a)दिलरास बानो बेगम
(b)नवाब बाई
(c)औरंगाबादी महल
(d)उदयपुरी महल
Ans-b
(4)दिल्ली की गद्दी पर बैठने से पहले मुअज्जम कहाँ का सूबेदार था?
(a)गुजरात
(b)बीजापुर
(c)काबुल
(d)कंधार
Ans-c
(5)जाजौ (आगरा से 20 मील दक्षिण) में जून, 1707 ई. में लड़े गए युद्ध में मुअज्जम ने ______ को परास्त कर मुगल सिंहासन पर अधिकार कर लिया |
(a)कामबक्श
(b)अकबर-II
(c)मुहम्मद आजम
(d)मुहम्मद सुल्तान मिर्जा
Ans-c
(6)मुहम्मद आजम कहाँ का सूबेदार था?
(a)गुजरात
(b)बीजापुर
(c)काबुल
(d)कंधार
Ans-a
(7)मुअज्जम ‘बहादुरशाह’ की उपाधि के साथ दिल्ली की गद्दी पर कब बैठा ?
(a)1706
(b)1707
(c)1710
(d)1712
Ans-b
(8)मुअज्जम (बहादुरशाह) का राज्याभिषेक 1707 ई. में कहाँ हुआ था?
(a)आगरा
(b)दिल्ली
(c)कंधार
(d)लाहौर
Ans-d
(9)इन मुग़ल बादशाहों में से किसको ‘शाहे बेखबर’ कहा जाता था?
(a)जहाँदार शाह
(b)फर्रूखसियर
(c)मुहम्मद शाह
(d)बहादुरशाह प्रथम
Ans-d
(10)कौन मुगल बादशाह ‘खुतबा’ का प्रारूप परिवर्तित करना चाहता था, परंतु उलेमा के आक्रामक प्रतिरोध के कारण उसे कार्यान्वित नहीं कर सका?
(a)औरंगजेब
(b)अकबर
(c)बहादुरशाह
(d)फर्रूखसियर
Ans-c
(11)सन् 1711 ई. में एक डच प्रतिनिधिमंडल ___________ के नेतृत्व में बहादुरशाह के दरबार में आया था|
(a)जोसुआ केटेलार
(b)सर सिडनी ओवेन
(c)जॉब चरनॉक
(d)लॉर्ड एमहर्स्ट
Ans-a
(12)बहादुरशाह प्रथम की मृत्यु कब हुई?
(a)1712
(b)1714
(c)1710
(d)1711
Ans-a
(13)किस सिक्ख नेता के विरुद्ध एक सैन्य अभियान के दौरान 27 फरवरी, 1712 ई. को बहादुरशाह प्रथम की मृत्यु हो गई|
(a)बंदाबहादुर
(b)मिर्जा जयसिह
(c)बदनसिंह
(d)चूड़ामन
Ans-a
(14)किस मुगल बादशाह के शव को लगभग एक माह तक उसके उत्तराधिकारियों के संघर्ष में फंसे होने के कारण दफनाया नहीं गया?
(a)जहाँदारशाह
(b)बहादुरशाह प्रथम
(c)औरंगजेब
(d)मुहम्मद शाह
Ans-b
(15)बहादुरशाह प्रथम को कहाँ दफनाया गया?
(a)गुजरात
(b)लाहौर
(c)आगरा
(d)औरंगाबाद
Ans-d
(16)किसने बहादुरशाह की मृत्यु पर कहा कि “यह अंतिम मुगल सम्राट था जिसके बारे में कुछ अच्छे शब्द कहे जा सकते हैं”|
(a)जोसुआ केटेलार
(b)सर सिडनी ओवेन
(c)जॉब चरनॉक
(d)लॉर्ड एमहर्स्ट
Ans-b

Mughal Emperor Jahandar Shah (मुगल सम्राट जहाँदार शाह)

(1)जहाँदार शाह राजसिंहासन पर बैठा मरणोपरांत-
(a)बहादुर शाह प्रथम
(b)आजम शाह
(c)फर्रूखसियर
(d)औरंगजेब
Ans-a
(2)किसके सहयोग से जहाँदार शाह ने अपने भाइयों (अजीमुश्शान, रफी-उश-शान और जहानशाह) की हत्या कर सन् 1712 ई. में गद्दी पर बैठा?
(a)जुल्फिकार खाँ
(b)हुसैन अली खाँ
(c)अब्दुला खाँ
(d)मुर्शिद कुली खाँ
Ans-a
(3)बादशाह जहाँदार शाह ने किसे प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त किया?
(a)जुल्फिकार खाँ
(b)हुसैन अली खाँ
(c)अब्दुला खाँ
(d)मुर्शिद कुली खाँ
Ans-a
(4)अत्यधिक भ्रष्ट एवं अनैतिक आचरण वाले जहाँदार शाह ने अपने शासन में ________ नाम की वेश्या को हस्तक्षेप करने का आदेश दे रखा था|
(a)लाल कुमारी
(b)रूप कुमारी
(c)आयशा गुल
(d)गुलरुख
Ans-a
(5)जहाँदार शाह के शासनकाल में किस प्रथा को बढ़ावा देने के कारण कृषक वर्ग पर अत्याचारों में वृद्धि हो गई?
(a)सरंजामी प्रथा
(b)तालुकदारी प्रथा
(c)इजारा प्रथा
(d)उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Ans-c
(6)जहाँदार शाह ने आमेर के राजा जयसिंह को ‘मिर्जा’ की उपाधि के साथ कहाँ का सूबेदार नियुक्त किया?
(a)गुजरात
(b)लाहौर
(c)बीजापुर
(d)मालवा
Ans-d
(7)जहाँदार शाह ने मारवाड़ के राजा अजीत सिंह को ‘महराजा’ की उपाधि के साथ कहाँ का सूबेदार बनाया?
(a)गुजरात
(b)लाहौर
(c)बीजापुर
(d)मालवा
Ans-a
(8)मुगल साम्राज्य का प्रथम अयोग्य शासक कौन था
(a)जहाँदार शाह
(b)बहादुरशाह
(c)मोहम्मद शाह
(d)अहमद शाह
Ans-a
(9)निम्नलिखित में से किस औरंगजेब के उत्तराधिकारी का शासन सबसे कम था?
(a)जहाँदार शाह
(b)बहादुरशाह
(c)मोहम्मद शाह
(d)अहमद शाह
Ans-a
(10)कौन-सा मुगल बादशाह ‘लम्पट मूर्ख’ के नाम से जाना जाता था?
(a)रफी-उद्-दराजत
(b)मुहम्मद शाह
(c)जहाँदार शाह
(d)फर्रूखसियर
Ans-c
(11)जहाँदारशाह के शासन के बारे में किस इतिहासकार ने लिखा कि “नया शासनकाल चारणों एवं गायकों, नर्तको एवं नाट्य कर्मियों के समस्त वर्गों के लिए बहुत अनुकूल युग था” ?
(a)सर सिडनी ओवेन
(b)खफी खाँ
(c)अली खाँ
(d)काशीराज पंडित
Ans-b
(12)मुगल सम्राट जहाँदारशाह के शासन का समय से पूर्व अंत कैसे हुआ?
(a)सीढी से उतरते समय फिसलने के कारण उनकी मृत्यु हो गई
(b)उनके वजीर ने उन्हें गद्दी से उतार दिया
(c)एक युद्ध में वे अपने भतीजे द्वारा पराजित हुए
(d)मदिंरा के अत्यधिक सेवन के फलस्वरूप रोग के कारणवश उनकी मृत्यु हुई
Ans-c
(13)अजीमुश्शान के पुत्र फर्रूखसियर ने जहाँदार शाह की हत्या कब करवा दी|
(a)11 फरवरी, 1713
(b)11 जून, 1713
(c)10 मई, 1712
(d)13 फरवरी, 1713
Ans-a

Mughal Emperor Farrukhsiyar (मुगल सम्राट फर्रूखसियर)

(1)फर्रूखसियर किसके सहयोग से मुगल सिहासन पर जनवरी, 1713 ई. में आसीन हुआ?
(a)सआदत खाँ
(b)जुल्फिकार खाँ
(c)मुर्शिद कुली खाँ
(d)सैय्यद बंधु
Ans-d
(2)निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों को उनके व्यापार में मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण फरमान दिया?
(a)फर्रूखसियर
(b)बहादुर शाह प्रथम
(c)शाह आलम द्वितीय
(d)बहादुर शाह द्वितीय
Ans-a
(3)1717 ई. में निम्नलिखित में कौन-से मुगल सम्राट ने अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत में व्यापार पर विशेषाधिकार प्रदान करने का फरमान जारी किया?
(a)शाह आलम-II
(b)फर्रूखसियर
(c)बहादुरशाह-I
(d)बहादुरशाह-II
Ans-b
(4)फर्रुखसियर के फरमान से किसने सहूलियत पाई?
(a)दिल्ली में मराठा शासन में
(b)मुगल भूमि-बंदोबस्त में
(c)बंगाल में अंग्रेजी व्यापार में
(d)दक्षिण में फ्रांसीसी प्रभाव की स्थापना में
Ans-c
(5)मुर्शिद कुली जाफर खां को बंगाल (1717 ई.) तथा उड़ीसा (1719 ई.) की सूबेदारी किस मुगल बादशाह से मिली?
(a)शाह आलम-II
(b)फर्रूखसियर
(c)बहादुरशाह-I
(d)बहादुरशाह-II
Ans-b
(6)किसके द्वारा जारी फरमान को अंग्रेज और्म ने ‘बंगाल में ब्रिटिश व्यापार का मैग्नाकार्टा’ बनाया?
(a)औरंगजेब द्वारा जारी फरमान
(b)शाह आलम-II द्वारा जारी फरमान
(c)फर्रूखसियर द्वारा जारी फरमान
(d)बहादुरशाह-I द्वारा जारी फरमान
Ans-c
(7)30 सितंबर, 1716 को मुगल बादशाह फर्रूखसियर द्वारा ब्रिटिश कंपनी के नाम पर जारी फरमान के संबंध में क्या सही है?
(a)इसके द्वारा कंपनी को केवल 3000 रु. के वार्षिक खराज पर नि:शुल्क व्पापार करने का अधिकार मिला
(b)इसके द्वारा कलकत्ता के आसपास के गाँवों को किराये पर खरीदने की अनुमति मिली
(c)इसके द्वारा बंगाल के शाही मुद्रणालय में सिक्का ढालने की अनुमति मिली
(d)उपर्युक्त सभी
Ans-d
(8)दुर्बल, कायर और निंदनीय होने के कारण किस मुगल सम्राट को ‘घृणित कायर’ कहा गया?
(a)शाह आलम-II
(b)फर्रूखसियर
(c)बहादुरशाह-I
(d)बहादुरशाह-II
Ans-b
(9)किस मुगल सम्राट के आदेश द्वारा बंदा बहादुर सिंह को यातना देकर मृत्युदंड दिया गया?
(a)जहाँदार शाह
(b)बहादुर शाह प्रथम
(c)फर्रूखसियर
(d)रफीउद्दौला
Ans-c
(10)भारतीय इतिहास में शासक निर्माता के रूप में किसे जाना जाता है?
(a)सआदत खाँ
(b)जुल्फिकार खाँ
(c)मुर्शिद कुली खाँ
(d)सैय्यद बंधु
Ans-d
(11)सैय्यद बंधु (हुसैन अली खाँ एवं अब्दुला खाँ) ने किस-किस को मुगल बादशाह बनाने का काम किया?
1. रफी-उद्-दरजात
2. रफी-उद्-दौला
3. मुहम्मद शाह
4. फर्रूखसियर
(a)1, 3 एवं 4
(b)1, 2, एवं 3
(c)1, 2 एवं 4
(d)1, 2, 3 एवं 4
Ans-d
(12)उत्तरकालीन मुगलकाल के सैयद बंधुओं के बारे में, निम्नलिखित में से कौन -सा कथन सत्य नहीं है?
(a)उन्होंने प्रशासन-शक्ति को नियंत्रित किया|
(b)वे जहाँदार शाह को सत्ता में लाए |
(c)उन्होंने सहिष्णुता की धार्मिक नीति अपनायी |
(d)उन्होंने राजा शाहू के साथ समझौता किया|
Ans-b
(13)उत्तरकालीन मुगलकाल के सैयद बंधुओं के बारे में, निम्नलिखित में से कौन -सा कथन सत्य नहीं है?
(a)उन्होंने प्रशासन-शक्ति को नियंत्रित किया|
(b)वे जहाँदार शाह को सत्ता में लाए |
(c)उन्होंने सहिष्णुता की धार्मिक नीति अपनायी |
(d)उन्होंने राजा शाहू के साथ समझौता किया|
Ans-b
(14)मुगलों एवं मराठों के बीच हुई 1719 ई. की संधि को रिचर्ड टेम्पल ने ‘मराठा साम्राज्य का मैग्नाकार्टा’ कहा है | यह संधि बालाजी विश्वनाथ एवं सैय्यद बंधुओं ने किसके नाम पर की?
(a)मराठा छत्रपति शाहू एवं मुगल बादशाह रफी-उद-रजात
(b)मराठा छत्रपति राजाराम एवं मुगल बादशाह फर्रूखसियर
(c)मराठा छत्रपति ताराबाई एवं मुगल बादशाह औरंगजेब
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-a
(15)सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ?
(a)फर्रूखसियर
(b)शाहजहाँ द्वितीय
(c)मुहम्मद शाह
(d)जहाँदार शाह
Ans-c
(16)सैय्यद बंधुओं ने (हुसैन अली खाँ एवं अब्दुला खाँ) मराठों के सहयोग से किस मुगल सम्राट को सत्ताच्युत कर हत्या कर दी?
(a)फर्रूखसियर
(b)शाहजहाँ द्वितीय
(c)मुहम्मद शाह
(d)जहाँदार शाह
Ans-a

You Can Also Read:-

Objective questions on Shahjahan

Objective questions on Aurangzeb

Objective questions on Shershah Suri

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post-Objective questions on Mughal Emperor Bahadur Shah (मुगल सम्राट बहादुरशाह) पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Mughal Emperor Bahadur Shah (मुगल सम्राट बहादुरशाह) से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here