Previous Years MCQ On Volcano (ज्वालामुखी वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi

0
9524
Share this Post On:

Last updated on July 18th, 2021 at 08:47 pm

MCQ On Volcano (ज्वालामुखी वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-2

MCQ On Volcano: Dear Readers, आज मैं Physical Geography का एक महत्वपूर्ण Chapter : Volcano (ज्वालामुखी) का Objective  Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| MCQ On Volcano (ज्वालामुखी वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective  Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective Questions and Answers on Volcano (ज्वालामुखी वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

MCQ On Volcano (ज्वालामुखी वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-2

इसे भी पढ़े:
=> पृथ्वी की गतियाँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> भारत की मृदा वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
(26) निम्नलिखित में से कौन सक्रिय ज्वालामुखी हैं?
1. अकांकागुआ
2. कोटोपैक्सी
3. एटना
4. फ्यूजीयामा
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट:
(a) 3 एवं 4
(b) 1 एवं 2
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 2, 3 एवं 4
Ans- d [UPPCS (Mains) 2007]
(27) विश्व के 80 प्रतिशत सक्रिय ज्वालामुखी (Active Volcanoes) निम्नलिखित में से किन पेटियों (Belts) में पाए जाते हैं
I. अंध महासागरीय पेटी (Atlantic Ocean belt)
II. मध्य-महाद्वीपीय पेटी (Mid-continental belt)
III. परि-प्रशांत पेटी (Circum-Pacific belt)
IV. हिन्द महासागरीय पेटी (Indian Ocean belt)
(a) I और II
(b) II और III
(c) III और IV
(d) I और II
Ans- b [BPSC (Pre) 2003]
(28) निम्नलिखित में से कौन से क्रियाशील ज्वालमुखी हैं?
1. एकांकागुआ
2. एटना
3. किलिमंजारो
4. वेसुवियस
नीचे दिए गए कूट से सहीं उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) 1 तथा 3
(b) 1 तथा 2
(c) 2 तथा 3
(d) 2 तथा 4
Ans- d [UPPCS (Mains) 2011]
(29) माउन्ट एटना है –
(a) एक पर्वत शिखर
(b) एक पर्वत
(c) एक ज्वालामुखी
(d) एक पठार
Ans- c [BPSC (Pre) 1999]
(30) विश्व में सर्वाधिक जागृत ज्वालामुखी कहाँ स्थित है?
(a) अटलांटिक महासागर के आस-पास
(b) प्रशांत महासागर के आस-पास
(c) हिंद महासागर के आस-पास
(d) आर्कटिक महासागर के आस-पास
Ans- b [SSC CHSL 2017]
(31) निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रसुप्त ज्वालमुखी है?
(a) माउंट स्ट्रोम्बोली
(b) माउंट किलिमंजारों
(c) माउंट एट्ना
(d) माउंट मेयोन
Ans- b [UPSC CAPF (Pre) 2012]
(32) किलिमनजारो (Kilimanjaro) है एक-
(a) द्वीप
(b) आग्नेयगिरि (Volcano)
(c) श्रृंग (Peak)
(d) नदी
Ans- b [BPSC (Pre) 2000]
(33) निम्नलिखित में से कौन ज्वालामुखी पर्वत का उदाहरण नहीं है?
(a) माउंट एटना
(b) माउंट फ्यूजीयामा
(c) माउंट ब्लैक
(d) माउंट किलिमंजारो
Ans- c [SSC CHSL 2017]
(34) निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) शांत ज्वालामुखी – देमवंद
(b) जाग्रत ज्वालामुखी – स्ट्राम्बोली
(c) प्रसुप्त ज्वालामुखी – क्राकाटाओ
(d) निष्क्रिय ज्वालामुखी – एटना
Ans- d [SSC CHSL 2017]
(35) ज्वालामुखी पर्वत माउंट सेंट हेलन्स कहां स्थित है?
(a) जापान
(b) चिली
(c) फिलीपीन्स
(d) संयुक्त राज्य अमरीका
Ans- d [IAS (Pre) 2005]
(36) ज्वालामुखी उद्गार (Volcanic Eruptions) नहीं होते हैं-
(a) काला सागर में
(b) बाल्टिक सागर में
(c) कैरिबियन सागर में
(d) कैस्पियन सागर में
Ans- b [IAS (Pre) 2001]
(37) ज्वालामुखी माउंट गमकोनोरा, हल्माहेड़ा द्वीप का उच्चतम शिखर जो जुलाई, 2007 में फूटा था, किस देश में स्थित है?
(a) जापान
(b) इंडोनेशिया
(c) रूस
(d) फ्रांस
Ans- b [SSC Section Off. 2007]
(38) निम्नलिखित में से कौन सा ज्वालामुखी-क्रिया से सम्बन्धित नहीं है?
(a) लैपिली
(b) लहर
(c) टेफ्रा
(d) टालस
Ans- d [UPPCS (Pre) 2007]
(39) सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची-I सूची-II
(ज्वालामुखी) (देश)
A. सबनकाया 1. इटली
B. माउण्ट 2. पेरू
C. कोलिमा 3. इण्डोनेशिया
D. मेरापी 4. मैक्सिको
कूट :
(a) A-3, B-2, C-1, D-4
(b) A-3, B-1, C-4, D-2
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Ans- c [UPPCS (Pre.) 2015]
(40) सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (ज्वालामुखी पर्वत) सूची-II (देश)
A. माउन्ट रेनियर 1. इटली
B. एटना 2. मेक्सिको
C. पैरिकुटिन 3. फिलीपीन्स
D. टाल 4. यू. एस. एस.
कूट :
(a) A-4, B-1, C-2, D-3
(b) A-4, B-2, C-1, D-3
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Ans- a [IAS (Pre) 1999]
(41) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये:
सूची-I सूची-II
A. एटना 1. रास द्वीप
B. विसुवियस 2. इक्वेडोर
C. येरिबस 3. इटली
D. कोटोपैक्सी 4. सिसिली
कूट :
(a) A-4, B-3, C-1, D-2
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-4, C-2, D-1
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Ans- a [UPPCS (Pre) 2010]
(42) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (ज्वालामुखी) सूची-II (देश)
A. असामा 1. इण्डोनेशिया
B. क्राकाटाऊ 2. फिलीपीन्स
C. लाकी 3. जापान
D. टॉल 4. आइसलैण्ड
कूट :
(a) A-3, B-2, C-4, D-1
(b) A-3, B-1, C-4, D-2
(c) A-4, B-1, C-2, D-3
(d) A-1, B-4, C-3, D-2
Ans- b [UPSC Food Safety Inspector Exam. 2013]
(43) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(ज्वालामुखी का प्रकार) (अवस्थिति)
A. गुम्बदी (शील्ड) ज्वालामुखी 1. इन्डोनेशिया
B. मिश्र ज्वालामुखी 2. भारत
C. ज्वालामुखी कुंड 3. हवाई
D. पूर-बेसाल्ट क्षेत्र 4. फिलीपीन्स
कूट :
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-2, B-4, C-1, D-3
(c) A-3, B-1, C-4, D-2
(d) A-3, B-4, C-1, D-2
Ans- d [UPSC CAPF 2015]
इसे भी पढ़े:
=> सौरमंडल वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> भारतीय पर्वत और विश्व के पर्वत वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- MCQ On Volcano (ज्वालामुखी वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions on Volcano (ज्वालामुखी वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here