Previous Years MCQ On Volcano (ज्वालामुखी वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi

0
9524
Share this Post On:

Last updated on July 18th, 2021 at 08:47 pm

MCQ On Volcano (ज्वालामुखी वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-1

MCQ On Volcano: Dear Readers, आज मैं Physical Geography का एक महत्वपूर्ण Chapter : Volcano (ज्वालामुखी) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| MCQ On Volcano (ज्वालामुखी वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective Questions and Answers on Volcano (ज्वालामुखी वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

MCQ On Volcano (ज्वालामुखी वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-1

इसे भी पढ़े:
=> भारत की नदी घाटी परियोजनाएँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
=> भारत की झील वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

(1) निम्नलिखित में से किसे ‘प्रकृति का सुरक्षा वाल्व’ कहा जाता है?(a) भूकंप
(b) ओजोन गैस
(c) ज्वालामुखी
(d) नदियाँ
Ans- c [SSC CHSL 2017]
(2) ज्वालामुखी से सबसे अधिक कौन-सी गैस निकलती है?
(a) हीलियम
(b) जलवाष्प
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans- b [Jharkhand PSC (Pre.) 2013, IAS (Pre) 2003]
(3) ज्वालामुखियों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है?
(a) आस-पास के क्षेत्र उच्चभूमि, लावा रिज (कटक) अथवा मेसा रह जाते हैं।
(b) त्वरित ज्वालामुखी लावास्तर को उत्पन्न करते हैं, जो आरंभ में घाटियों का अनुसरण करता है, किन्तु अपरदन काअत्यधिक प्रतिरोधी है।
(c) हवाई गुम्बदी ज्वालामुखी धाराओं द्वारा अपरदित होते हैं,जिससे खड़ी ढलान के शीर्ष वाली गहरी उत्कीर्ण घाटियाँ बनती हैं।
(d) किसी विच्छेदित ज्वालामुखी शंकु पर धाराओं का निकाय एक अरीय अपवाह प्रतिरूप नहीं होता है।
Ans- d [UPSC CDS 2017]
(4) “पेले अश्रु” (Pele’s Tear) की उत्पत्ति कब होती है?
(a) भूकंप के समय
(b) प्लेट विवर्तनिकी के समय
(c) ज्वालामुखी उद्गार के समय
(d) पर्वत निर्माण के समय
Ans- c [SSC CHSL 2017]
(5) निम्नलिखित में से कौन भारत में ज्वालामुखी द्वीप है?
(a) लिटिल निकोबार
(b) लिटिल अण्डमान
(c) ग्रेट निकोबार
(d) बैरेन द्वीप
Ans- d [UPPCS (Pre.) 2015]
(6) निम्नलिखित में से कौन भारत की सीमा में स्थित एक मात्र सक्रिय ज्वालामुखी है?
(a) बैरन द्वीप
(b) नरकौण्डम
(c) मिनिकाय द्वीप
(d) अमीनदीपी द्वीप
Ans- a [UPPCS (Pre) 2010]
(7) भारत में एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी बैरन आइलैंड कहां स्थित है?
(a) अंडमान द्वीपसमूह
(b) निकोबार द्वीपसमूह
(c) लक्ष्यद्वीप
(d) मिनिकॉय
Ans- b [SSC CGL 2016]
(8) भारतीय क्षेत्र में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप है:______________|
(a) कवारत्ती एवं न्यूमूर
(b) पम्बन एवं बैरन
(c) बैरन एवं नारकोंडम
(d) ग्रेट अंडमान व लिटिल निकोबार
Ans- c [SSC CHSL 2017]
(9) निम्नलिखित द्वीपों में से कौनसा एक, ज्वालमुखीय मूल का है?
(a) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
(b) रीयूनियन द्वीप
(c) लक्षद्वीप द्वीपसमूह
(d) मालदीव
Ans- b [UPSC CDS 2016]
(10) निम्नांकित ज्वालामुखीय उद्गारों में से कौन सा सर्वाधिक विस्फोटक है?
(a) स्ट्रम्बोलियन
(b) हवाइयन
(c) वलकेनियन
(d) विदर
Ans- c [UPPCS (Pre) 2005]
(11) एक ज्वालामुखी के मुहाने पर स्थित एक वृत्ताकार दबाव को ____________ कहा जाता है?
(a) ज्वालामुखी
(b) धुंध
(c) पपड़ी
(d) डेल्टा
Ans- a [SSC CHSL 2017]
(12) एक ऐसी ज्वालामुखी जिसके फिर से फटने की उम्मीद नहीं है, उसे ____________ कहा जाता है|
(a) सिन्डर कोन
(b) मोरेन
(c) लावा
(d) विलुप्त ज्वालामुखी
Ans- d [SSC CHSL 2016]
(13) ‘अग्नि-वलय’ निम्नलिखित में से किसके वितरण से सम्बन्धित है?
(a) गर्म सागरीय धारा
(b) ज्वालामुखी
(c) पेट्रोलियम
(d) वैश्विक ऊष्मण
Ans- b [UPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2015]
(14) मिश्र ज्वालामुखी शंकु को स्तरी शंकु भी किस कारण कहा जाता है?
(a) लावा प्रवाह की असम धाराओं का होना
(b) लावा की प्रत्यावर्ती परतें और पाइरोक्लास्टी पदार्थ का होना
(c) पलयात्मक उद्गार का होना
(d) विदर से लावा प्रवाह का उद्गार होना
Ans- b [UPSC CDS 2013]
(15) ज्वालामुखी के कप आकार के मुख को क्या कहते हैं?
(a) उद्गम केंद्र
(b) अधिकेंद्र
(c) क्रेटर
(d) सिंडर शंकु
Ans- c [SSC CHSL 2013]
(16) निम्नलिखित में से कौन विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत है?
(a) फुजियामा पर्वत
(b) कोटोपैक्सी पर्वत
(c) इत्ना पर्वत
(d) किलिमंजारो पर्वत
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000, UPPCS (Pre.) 2015]
(17) विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है?
(a) जापान
(b) फिलिपींस
(c) इक्वेडोर
(d) हवाई द्वीप
Ans- c [SSC CHSL 2017]
(18) निम्नलिखित में से किसको ‘ज्वालामुखी’ पर्वतमाला कहा जाता है?
(a) परि-प्रशान्त कटिबन्ध
(b) मध्य महाद्वीपीय कटिबंध
(c) हिन्द महासागर कटिबंध
(d) आन्ध्र महासागर कटिबंध
Ans- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000]
(19) निम्नलिखित ज्वालामुखियों में से किसे ‘भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ’ कहा जाता है-
(a) पेली
(b) एटना
(c) स्ट्राम्बोली
(d) विसुवियस
Ans- c [UPPCS (Mains) 2004]
(20) स्ट्रॉम्बोली है, एक-
(a) जागृत ज्वालामुखी
(b) प्रसप्त ज्वालामुखी
(c) निर्वापित ज्वालामुखी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- a [MPPSC (Pre) 2017, MPPSC (Pre) 2007]
(21) पृथ्वी के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी ___________ में पाये जाते है।
(a) यूरोप
(b) प्रशांत महासागर
(c) अफ्रीका
(d) दक्षिण अमेरिका
Ans- b [SSC CGL 1999, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000]
(22) ज्वालामुखी की सक्रियता अधिक पाई जाती है-
(a) हवाई में
(b) जापान में
(c) कोलंबिया में
(d) न्यूजीलैंड में
Ans- a [SSC स्टेनोग्राफर 2011, SSC CHSL 2010]
(23) मौनालोआ एक सक्रिय ज्वालामुखी है –
(a) अलास्का का
(b) हवाई द्वीप समूह का
(c) इटली का
(d) जापान का
Ans- b [UPPCS (Pre) 2005, 2010, 2014]
(24) संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है –
(a) फ्यूजीयामा
(b) कोटोपैक्सी
(c) किलायू
(d) वेसुवियस
Ans- c [UPPCS (Pre) 2009, UPPCS (Mains) 2006]
(25) मौनालोआ’ उदाहरण है-
(a) प्रसुप्त ज्वालामुखी का
(b) सक्रिय ज्वालामुखी का
(c) निर्वपित ज्वालामुखी का
(d) ज्वालामुखी क्षेत्र में पठार का
Ans- b [BPSC (Pre) 1994]
ज्वालामुखी Part-2 (MCQ) [Note:=> ज्वालामुखी (Volcano) in Hindi का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) का Part-2 पढ़ने के लिए Page को थोड़ा नीचे Scroll करें और फिर Number 2 पर Click करें|]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here