Previous Years MCQ On River Dam (नदी बाँध MCQ) in Hindi Part-2
MCQ On River Dam : Dear Readers, आज मैं Geography का एक महत्वपूर्ण Chapter : भारत और विश्व के नदी बाँध (River Dam) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| MCQ On River Dam (नदी बाँध वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective Questions and Answers On River Dam (भारत और विश्व के नदी बाँध MCQ हिंदी) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams like SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]
Previous Years MCQ On River Dam (नदी बाँध MCQ) in Hindi Part-2
(36) किस नदी पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बांध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान और मध्य प्रदेश में सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है?
(a) सोन
(b) बेतवा
(c) चम्बल
(d) ताप्ती
Ans- c
(37) गांधी सागर बांध निम्नलिखित में से किस एक का भाग है?
(a) कोसी परियोजना
(b) चम्बल परियोजना
(c) दामोदर घाटी परियोजना
(d) भाखड़ा नांगल परियोजना
Ans- b
(38) चम्बल नदी पर कौन-सा बाँध निर्मित है?
(a) सरदार सरोवर
(b) इंदिरा सागर
(c) गांधी सागर
(d) भाखड़ा बाँध
Ans- c
(39) निम्नांकित में से कौन-सा ऐसा बाँध है जिसका प्रमुख उद्देश्य सिंचाई की अपेक्षा बिजली उत्पादन अधिक है-
(a) हीराकुंड
(b) गांधी सागर
(c) पेरियार
(d) तुंगभद्रा
Ans- b
(40) प्राकृतिक बाँध जो उच्च घाटी में पाए जाते हैं, उसे क्या कहते हैं?
(a) उच्च किनारा
(b) तटबंध
(c) वंध
(d) कटक
Ans- b
(41) ‘मुल्लईपेरियार बांध’ का झगड़ा किन राज्यों से संबंधित है?
(a) कर्नाटक और तमिलनाडु
(b) तमिलनाडु और केरल
(c) केरल और कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश और कर्नाटक
Ans- b
(42) फरक्का बाँध का निर्माण किस लिए किया गया?
(a) कोलकाता बंदरगाह की सुरक्षा के लिए
(b) उत्तरी और दक्षिणी बंगाल को जोड़ने के लिए
(c) कोलकाता को पीने का पानी देने के लिए
(d) बंगलादेश के लिए पानी की दिशा बदलने के लिए
Ans- a
(43) यूमिअम हाइडेल-प्रोजेक्ट बांध किसके कुछ किलोमीटर उत्तर पर स्थित है?
(a) कोहिमा
(b) इम्फाल
(c) गुवाहाटी
(d) शिलांग
Ans- d
(44) निम्नोक्त बाँध एवं नदी के जोड़ों में से किसका मेल सही नहीं बैठता?
(a) मेट्टुर – कावेरी
(b) भाखड़ा नांगल – सतलुज
(c) हीराकुंड – महानदी
(d) टेहरी – यमुना
Ans- d
(45) निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) तिलैया बाँध – कोनार नदी
(b) सरदार सरोवर बाँध – नर्मदा नदी
(c) गाँधी सागर बाँध – चम्बल नदी
(d) नागार्जुन सागर बाँध – कृष्णा नदी
Ans- a
(46) निम्नांकित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) नागार्जुन सागर – आंध्र प्रदेश
(b) जवाहर सागर – राजस्थान
(c) शिव समुद्रम – केरल
(d) गांधी सागर – मध्य प्रदेश
Ans- c
(47) निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म समेलित नहीं है?
(a) नागार्जुन सागर – कर्नाटक
(b) लोअर सिलेरू – आन्ध्र प्रदेश
(c) कोयना – महाराष्ट्र
(d) पोंग – पंजाब
Ans- a
(48) निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है?
(a) कृष्णा – राणाप्रताप सागर
(b) चम्बल-गांधी सागर
(c) रिहन्द-गोविन्द सागर
(d) सतलुज- गोविन्द बल्लभ पंत सागर
Ans- b
(49) निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है-
(a) चम्बल – गांधी सागर
(b) सतलुज – गोविन्द बल्लभ पंत सागर
(c) रिहन्द – गोविन्द सागर
(d) कृष्णा – राणा प्रताप सागर
Ans- a
इसे भी पढ़े:
=> द्वीप वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> पृथ्वी की आंतरिक संरचना वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
(50) निम्न का मिलान कीजिए
बांध नदी
(A) हीराकुंड 1. रावी
(B) पोंग डैम 2. भागीरथी
(C) टिहरी डैम 3. व्यास
(D) थीन डैम 4. महानदी
कूट :
(a) A-4, B-3, C-1, D-2
(b) A-4, B-2, C-3, D-1
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-1, B-2, C-4, D-3
Ans- c
(51) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिये:
सूची-I (जलाशय) सूची-II(राज्य)
A. भद्रा 1. कर्नाटक
B. भवानी सागर 2. मध्य प्रदेश
C. गाँधी सागर 3. राजस्थान
D. राणा प्रताप सागर 4. तमिलनाडु
कूट:
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-3, B-4, C-2, D-1
(c) A-4, B-2, C-1, D-3
(d) A-1, B-4, C-2, D-3
Ans- d
(52) निम्नलिखित बाँधों और उन राज्यों का मेल मिलाइए जिसमें वे स्थित हैं :
बाँध राज्य
(A) तुंगभद्रा 1. केरल
(B) लोअर भवानी 2. आन्ध्र प्रदेश
(C) इदुक्की 3. तमिलनाडु
(D) नागार्जुन सागर 4. कर्नाटक
(a) A-3, B-2, C-4, D-1
(b) A-2, B-4, C-3, D-1
(c) A-4, B-3, C-1, D-2
(d) A-1, B-4, C-2, D-3
Ans- c
(53) निम्नलिखित बाँधों और उन राज्यों का मेल मिलाइए जिसमें वे स्थित हैं :
बाँध राज्य
(A) हीराकुण्ड 1. छत्तीसगढ़
(B) मेट्टूर 2. उड़ीसा
(C) महानदी 3. कर्नाटक
(D) अल्माट्टी 4. तमिलनाडु
(a) A-3, B-2, C-4, D-1
(b) A-2, B-4, C-1, D-3
(c) A-1, B-2, C-3, D-4
(d) A-4, B-1, C-3, D-2
Ans- c
(54) सूची-I के पदों को सूची-II के पदों के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के अंत में दिए गए कूटों से अपना सही उत्तर ज्ञात कीजिए।
सूची-I सूची- II
(नदियाँ) (बाँध)
A. बेतवा 1. हीराकुंड
B. महानदी 2. माताटीला
C. चम्बल 3. काकरापारा
D. तापी 4. गांधी सागर
कूट :
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-3, B-4, C-1, D-2
(c) A-1, B-2, C-3, D-4
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Ans- a
(55) निम्नलिखित बाँध और उन नदियों का मेल मिलाइए जिन पर वे बनाए गए हैं?
बाँध नदी
(A) फरक्का 1. कृष्णा
(B) टेहरी 2. रावी
(C) थीन 3. गंगा
(D) नागार्जुन 4. भागीरथी
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-2, B-3, C-1, D-4
(c) A-3, B-4, C-2, D-1
(d) A-4, B-1, C-2, D-3
Ans- c
(56) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची- II
(बाँध) (नदी)
(A) उकाई बाँध 1. व्यास
(B) भाखड़ा बाँध 2. कृष्णा
(C) नागार्जुन सागर बाँध 3. सतजल
(D) पनडोह बाँध 4. तापी (ताप्ती)
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-1, B-3, C-2, D-4
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-4, B-2, C-3, D-1
Ans- c
(57) बाँधों और उन नदियों का मेल मिलाइए जिन पर वे बनाए गये हैं-
बाँध नदी
(A) गाँधी सागर 1. भागीरथी
(B) जयकवाड़ी 2. कृष्णा
(C) नागार्जुन 3. गोदावरी
(D) टेहरी 4. चम्बल
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-3, B-1, C-4, D-2
(c) A-2, B-4, C-3, D-1
(d) A-4, B-2, C-1, D-3
Ans- a
(58) सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची I सूची II
(बांध) (नदी)
(a) हीराकुंड 1. बराकर
(b) तिलैया 2. नर्मदा
(c) सरदार सरोवर 3. कृष्णा
(d) नागार्जुन सागर 4. महानदी
कूट :
(a) A-4, B-1, C-2, D-3
(b) A-3, B-2, C-4, D-1
(c) A-2, B-4, C-1, D-3
(d) A-1, B-3, C-4, D-2
Ans- a
(59) अस्वान उच्च बाँध स्थित है –
(a) मिस्त्र में
(b) सूडान में
(c) जायरे में
(d) नाईजीरिया में
Ans- a
(60) अस्वान बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) डेन्यूब
(b) कांगो
(c) ह्वांगहो
(d) नील
Ans- d
(61) हूवर बाँध स्थित है –
(a) नील नदी पर
(b) कोलोरेडो नदी पर
(c) राहिन नदी पर
(d) नाइजर नदी पर
Ans- b
(62) परगना नदी पर निर्मित इतेपु बांध विश्व के सबसे बड़े बांधों में से एक है। निम्नलिखित देशों में से कौन-से दो देशों की यह संयुक्त परियोजना है?
(a) परागुये और इक्वाडोर
(b) ब्राजील और पेरु
(c) ब्राजील और परागुये
(d) कोलम्बिया और परागुये
Ans- c
(63) करीबा बाँध निर्मित है
(a) जाम्बेजी नदी पर
(b) काफ्यु नदी पर
(c) चाम्बेशी नदी पर
(d) काबोम्पो नदी पर
Ans- a
(64) निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
बाँध नदियाँ
(a) हूवर – टेनेसी
(b) ग्रैण्ड कुली – कोलम्बिया
(c) नुरेक – वख्श
(d) काहोरा (काबोरा) वासा – जाम्बेजी
Ans- a
(65) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये –
सूची-I सूची-II
(नदी) (बाँध)
A. कोलोरेडो 1. अस्वान
B. दामोदर 2. कैरीबा
C. नील 3. पंचेत हिल
D. जाम्बेजी 4. हूवर
कूट :
(a) A-1, B-3, C-4, D-2
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-4, B-3, C-1, D-2
Ans- d
(66) सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये:
सूची-I सूची-II
(बाँध) (नदी)
A. करीबा 1. कोलम्बिया
B. ग्रांड कुली 2. नील
C. थ्री गार्जेज 3. यांगटिसी
D. अस्वान 4. जाम्बेजी
कूट :
(a) A-4, B-1, C-3, D-2
(b) A-1, B-3, C-4, D-2
(c) A-1, B-2, C-3, D-4
(d) A-4, B-1, C-2, D-3
Ans- a
(67) सूची I तथा सूची II का सुमेल कीजिए तथा सही उत्तर कूट से चुनिए :
सूची-I (नदी) सूची-II (बाँध)
(a) यांगटिसी 1. अस्वान
(b) दामोदर 2. करीबा
(c) नील 3. पंचेत हिल
(d) जाम्बेजी 4. थ्री गार्जेज
कूट :
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-4, B-3, C-1, D-2
Ans- d
इसे भी पढ़े:
=> अक्षांश और देशांतर रेखाएं वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- MCQ On River Dam (नदी बाँध वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions on River Dam (विश्व और भारत के नदी बाँध MCQ) in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!