Previous Years MCQ On Plateau | पठार MCQ in Hindi

0
7844
Share this Post On:

Previous Years MCQ On Plateau (पठार MCQ) in Hindi

MCQ On Plateau : Dear Readers, आज मैं Physical Geography का एक महत्वपूर्ण Chapter : Plateau (पठार) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| MCQ On Plateau (पठार वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective Questions and Answers On Plateau (पठार वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams like SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

Previous Years MCQ On Plateau (पठार MCQ) in Hindi

इसे भी पढ़े:
=> पृथ्वी की आंतरिक संरचना वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> वाताग्र उत्पत्ति और चक्रवात वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
(1) पठार की स्थलाकृति आदर्श है-
(a) खेती के लिए
(b) वानिकी के लिए
(c) खनन के लिए
(d) जलविद्युत के उत्पादन के लिए
Ans- c
(2) पठारी क्षेत्रों में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज नहीं पाया जाता है?
(a) कोयला
(b) लौह अयस्क
(c) खनिज तेल
(d) मैंगनीज
Ans- c
(3) भारत के दक्कन के पठार पर बेसाल्ट निर्मित लावा शैलों का निर्माण हुआ है –
(a) प्लीस्टोसीन युग में
(b) क्रिटेशियस युग में
(c) कार्बोनीफेरस युग में
(d) मायोसीन युग में
Ans- b
(4) दक्कन के पठार में नदियों का प्रवाह होता है-
(a) उत्तर से पूर्व
(b) पश्चिम से पूर्व
(c) पूर्व से पश्चिम
(d) उत्तर से पश्चिम
Ans- b
(5) पश्चिमी तथा पूर्वी घाटों में पर्याप्त वर्षा होती है जबकि दक्कन के पठार में बहुत कम वर्षा होती है| इसका क्या कारण है?
(a) यह एक वृष्टि छाया क्षेत्र है
(b) यह वायु की दिशा के समांतर स्थित है
(c) यह समुद्र तट से दूर स्थित है
(d) वर्षा वाले बादलों की अनुपस्थिति
Ans- a
(6) निम्नलिखित में से कौन उष्णकटिबंधीय पतझड़ी पौधा है जो दक्कन के पठार की विशेषता है?
(a) सागौन
(b) शीशम
(c) चंदन
(d) साल
Ans- c
(7) छोटानागपुर पठार की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है:____________|
(a) धूपगढ़
(b) पंचमढ़ी
(c) पारसनाथ
(d) महाबालेश्वर
Ans- c
(8) छोटानागपुर पठार के क्षेत्र में देखे जाने वाले पाट (धब्बा) क्या है?
(a) लेटराइट निक्षेप
(b) बंध
(c) अयोग्य भूमि
(d) खारी लक्षण
Ans- a
(9) मुख्य आयरन और स्टील उद्योग किस पठार में स्थित है?
(a) दक्कन
(b) मालवा
(c) तेलंगाना
(d) छोटा नागपुर
Ans- d
(10) छोटा नागपुर पठार का सर्वाधिक घना बसा जिला धनबाद क्यों है?
(a) कोयला, लोहा, अभ्रक, ताँबा इत्यादि का पाया जाना।
(b) उपजाऊ मिट्टी तथा दामोदर से निकाली गई नहरों द्वारा सिंचाई की सुविधा।
(c) खनन उद्योग का विकास तथा औद्योगीकरण।
(d) उपरोक्त सभी।
Ans- d
(11) मेघालय की उच्च भूमि संरचना एवं उत्पत्ति की दृष्टि से निम्नलिखित में से किसका भाग है?
(a) हिमालय पर्वत श्रेणी
(b) पूर्वांचल की पहाड़ी
(c) अराकान योमा पर्वत
(d) प्रायद्वीपीय पठार
Ans- d
(12) मेघालय का पठार भाग है –
(a) प्रायद्वीपीय खण्ड का
(b) हिमालय श्रेणी का
(c) पूर्वी घाट पर्वतों का
(d) सतपुड़ा श्रेणी का
Ans- a
(13) मेघालय पठार अधिकतर निर्मित है
(a) गोण्डवाना शैलों द्वारा
(b) क्रिटेशियस लावा द्वारा
(c) धारवारियन क्वार्टजाइटों द्वारा
(d) तृतीयक अवसादी शैलों द्वारा
Ans- a
(14) निम्नलिखित में से कौन प्रायद्वीपीय भारत के ‘पूर्वी पठार’ भूम्याकारिकी प्रदेश का भाग है?
(a) विन्ध्य कगार क्षेत्र
(b) बुन्देलखण्ड उच्चभूमि
(c) गढ़जात पहाड़ियाँ
(d) नर्मदा घाटी
Ans- b
(15) भारत के प्रायद्वीपीय पठार के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. दक्षिण का पठारी खण्ड मुख्यतः ग्रेनाइट और नाइस से बना है।
2. दक्कन लावा पठार एक उठा हुआ पठार है जो लावा की क्षैतिज विन्यस्त चादरों से बना है।
3. मालवा का पठार विन्ध्य की कगारों से ऊँचा उठकर पठार का पूर्वी पार्श्व बनता है।
4. नर्मदा और ताप्ती की द्रोणी, विन्ध्य और सतपडा पर्वतमाला के बीच पड़ती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1,2 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 4
Ans- a
(16) राँची का पठार उदाहरण है –
(a) उत्थित पेनिप्लेन का
(b) शुद्ध पेनिप्लेन का
(c) अवतलित पेनिप्लेन का
(d) प्रारंभी पेनिप्लेन का
Ans- a
(17) वह पठार कौन-सा है जिसमें पश्चिम और पूर्व दोनों ओर बहने वाली जल निकास प्रणाली है?
(a) मालवा
(b) छोटा नागपुर
(c) रांची
(d) हजारीबाग
Ans- a
(18) भारत में सबसे ऊंचा पठार कौन-सा है?
(a) दक्षिणी पठार
(b) छोटानागपुर पठार
(c) लद्दाख पठार
(d) बघेलखंड पठार
Ans- c
(19) तिब्बत के पठार की समुद्र तल से औसत ऊँचाई है
(a) 3 किमी.
(b) 2 किमी.
(c) 4 किमी.
(d) 5 किमी.
Ans- d
(20) दुनिया की छत (रूफ ऑफ द वर्ल्ड) निम्नलिखित में से किसको कहा जाता है?
(a) माउंट एवरेस्ट
(b) पामीर का पठार
(c) साइबेरिया का मैदान
(d) हिंदूकुश पर्वत
Ans- b
(21) इनमें कौन अंतरपर्वतीय पठार का उदाहरण नहीं है?
(a) तिब्बत का पठार
(b) कोलंबिया का पठार
(c) पेटागोनिया का पठार
(d) बोलीविया का पठार
Ans- c
(22) अन्तर्पर्वतीय पठार का उदाहरण है –
(a) एट्रिम का पठार
(b) बोलीबिया का पठार
(c) दक्कन का पठार
(d) पेन्टागोनिया का पठार
Ans- b
(23) लोयस पठार _______ में स्थित है|
(a) मलाया
(b) थाईलैंड
(c) चीन
(d) कोरिया
Ans- c
(24) निम्न में से कौन-सा सबसे बड़ा पठार है?
(a) एक्वेरियस
(b) कोकोनिनो
(c) कोलोराडो
(d) कोलम्बिया
Ans- c

इसे भी पढ़े:
=> ज्वालामुखी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> भारत की मृदा वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- MCQ On Plateau (पठार वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions on Plateau (पठार MCQ) in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here