Previous Years MCQ On Ocean Currents | महासागरीय धाराएँ MCQ in Hindi

0
4029
Share this Post On:

Last updated on December 14th, 2022 at 04:59 pm

Previous Years MCQ On Ocean Currents (महासागरीय धाराएँ MCQ) in Hindi Part-1

MCQ On Ocean Currents : Dear Readers, आज मैं Geography का एक महत्वपूर्ण Chapter : महासागरीय धाराएँ (Ocean Currents) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| MCQ On Ocean Currents (महासागरीय धाराएँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective Questions and Answers On Ocean Currents (महासागरीय धाराएँ MCQ हिंदी) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams like SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|

[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

(1) समुद्री भृगु बनता है, मुख्यतः-
(a) समुद्री धाराओं के कारण
(b) शैलों की संरचना के कारण
(c) समुद्री तट के कारण
(d) समुद्र की गहराई के कारण
Ans- a
(2) निम्नलिखित में से कौन एक महासागरीय धारा नहीं है?
(a) कुरोशिओ
(b) ब्राजीलियन
(c) गल्फ-स्ट्रीम
(d) जेट-स्ट्रीम
Ans- d
(3) निम्नलिखित में से कौन-सी एक उष्ण/ गरम महासागरीय धारा है?
(a) क्यूरोशियो धारा
(b) दक्षिणी प्रशांत धारा
(c) लेब्रोडोर धारा
(d) तरंगिका
Ans- a
(4) वह कौन-सी सबसे बड़ी धारा है जिसे उसके काले पानी के कारण ‘काली धारा’ भी कहा जाता है।
(a) गल्फ स्ट्रीम
(b) क्यूरोशियो धारा
(c) कैलिफोर्निया धारा
(d) अंटार्कटिक धारा
Ans- b
(5) क्यूरोशियो एक ऊष्ण महासागर धारा (Warm Ocean Current) है जो-
(a) इंडोनेशिया से फिलीपीन्स को प्रवाहित होती है
(b) फिलीपीन्स से जापान को प्रवाहित है
(c) जापान से चीन को प्रवाहित होती है
(d) श्रीलंका से इंडोनेशिया को प्रवाहित होती है
Ans- b
(6) क्यूरोशियो जलधारा के फलस्वरूप उत्तरी प्रशांत महासागर में तापमान की बढ़त ज्यादा स्पष्ट होती है:
(a) ठण्ड में
(b) गर्मी में
(c) शिशिर ऋतु में
(d) बसंत ऋतु में
Ans- a
(7) कुरोशिओं एक उत्तर की ओर बहने वाली महासागरी धारा है जो उत्तरी प्रशान्त महासागर के पश्चिम की ओर है। इसके बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) यह कोष्ण, उष्णकटिबंधीय जल को उत्तर दिशा में ध्रुव प्रदेश की ओर ले जाती है
(b) यह उत्तरी अटलांटिक महासागर में गल्फ स्ट्रीम के जैसी है
(c) कुरोशिओं धारा का कोष्ण जल जापान की प्रवाल भित्ति को संधारित करता है
(d) यह जापान के तट से प्रारम्भ होती है और उत्तर की ओर बहती है
Ans- d
(8) निम्नलिखित में से कौन एक गर्म सागरीय धारा है?
(a) पश्चिमी आस्ट्रेलियाई धारा
(b) पूर्वी ऑस्ट्रेलियाई धारा
(c) बेंगुएला धारा
(d) पीरु धारा
Ans- b
(9) निम्नांकित धाराओं में किसका पड़ोसी तट पर गर्म प्रभाव पड़ता है?
(a) अगुलहास
(b) बेंगुएला
(c) कनारीज
(d) ओयासिवो
Ans- a
(10) अगुलहास धारा चलती है –
(a) प्रशान्त महासागर में
(b) हिन्द महासागर में
(c) उत्तरी अटलाण्टिक महासागर में
(d) दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर में
Ans- b

(11) निम्न में से कौन-सी उष्ण महासागरीय धारा है?
(a) क्यूराइल
(b) कैनरी
(c) लैब्राडोर
(d) गल्फ धारा
Ans- d
(12) अधोलिखित में से कौन शीत महासागर धारा नहीं है?
(a) हम्बोल्ट
(b) कनारीज
(c) ओयाशीओ
(d) अगुलहास
Ans- d
(13) निम्नलिखित में से कौन सी जलीय धारा एक शीतल धारा नहीं है?
(a) हम्बोल्ट धारा
(b) ब्राजील धारा
(c) ओयाशियो धारा
(d) कनारी धारा
Ans- b
(14) निम्नलिखित में से कौन-सी धारा ठंडी नहीं है?
(a) बेंगुएला धारा
(b) ब्राजील धारा
(c) पेरु धारा
(d) लेब्राडोर धारा
Ans- b
(15) अधोलिखित में से कौन ठंडी धारा नहीं है –
(a) पेरू धारा
(b) ब्राजील धारा
(c) लैब्रोडोर धारा
(d) फाकलैण्ड धारा
Ans- b
(16) निम्न में से कौन-सी ठण्डी महासागरीय धारा नहीं है?
(a) कैलिफोर्निया
(b) ओयाशियो
(c) क्यूरोशिवो
(d) केनारी
Ans- c
(17) निम्न में से कौन एक शीतल धारा (कोल्ड करेन्ट) नहीं है?
(a) जापानी करेन्ट
(b) कैलिफोर्निया करेन्ट
(c) लैब्राडोर करेन्ट
(d) फॉकलैण्ड करेन्ट
Ans- a
(18) निम्नांकित महासागरीय धाराओं में कौन-सी ठंडी धारा है?
(a) अगुलहास
(b) गिनी
(c) फाकलैंड
(d) ब्राजील
Ans- c
(19) निम्नलिखित में कौन शीत समुद्री धारा है –
(a) गल्फ स्ट्रीम
(b) ब्राजील धारा
(c) क्यूरोशियो धारा
(d) हम्बोल्ट धारा
Ans- d
(20) निम्नलिखित महासागरीय धाराओं में कौन ठंडी धारायें हैं-
1. ब्राजील 2. कैलीफोर्निया 3. फाकलैण्ड 4. गल्फस्ट्रीम
कूट:
(a) 2 एवं 3
(b) 1 एवं 2
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 4
Ans- a

इसे भी पढ़े:
=> भारत की नदियाँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> नदी बाँध वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)

(21) निम्नलिखित में से कौन ठण्डी समुद्रीय धारायें हैं?
1. हम्बोल्ट धारा 2. ब्राजील धारा 3. ओयाशिवो धारा 4. कनारी धारा
कूट :
(a) 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4
Ans- c
(22) निम्नलिखित में से कौन-सी एक शीतल महासागरी धारा है?
(a) ब्राजील धारा
(b) कनारी धारा
(c) गल्फ धारा
(d) कुरोशियों धारा
Ans- b
(23) निम्न महासागरीय धाराओं में से कौन-सी प्रशान्त महासागर से सम्बन्धित नहीं है?
(a) क्यूरोशिवो
(b) कनारी
(c) कैलिफोर्निया
(d) हम्बोल्ट
Ans- b
(24) निम्नलिखित में से कौन-सी धारा दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर में धाराओं के एक पूर्ण वृत्त के निर्माण में योगदान नहीं देती है?
(a) ब्राजील
(b) बेंगुएला
(c) कनारी
(d) पश्चिम पवन प्रवाह
Ans- c
(25) निम्न में से कौन-सी महासागरीय धारा अटलांटिक महासागर में नहीं पाई जाती है?
(a) गल्फ स्ट्रीम
(b) ब्राजील धारा
(c) पीरू धारा
(d) केनारी धारा
Ans- c
(26) निम्नलिखित में से कौन दक्षिण में अटलांटिक महासागर की शीतल धारा है?
(a) बेंगुएला धारा
(b) कनारी धारा
(c) अगुलहास धारा
(d) ब्राजील धारा
Ans- a
(27) निम्नलिखित में से कौन सी शीतधारा है?
(a) क्यूरोशियो
(b) बेंगुएला
(c) गल्फ स्ट्रीम
(d) ब्राजील
Ans- b
(28) बेंगुएला धारा है –
(a) तीव्र गर्म महासागरीय धारा
(b) गर्म महासागरीय धारा
(c) ठंडी महासागरीय धारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
(29) निम्नलिखित समद्री धाराओं में से कौन हिन्द महासागर की धारा नहीं है?
(a) मोजाम्बिक धारा
(b) अगुलहास धारा
(c) दक्षिण हिन्द महासागरीय धारा
(d) बेंगुएला धारा
Ans- d
(30) निम्नांकित में कौन एक समुद्री जलधारा अन्य धाराओं से भिन्न है?
(a) क्यूरोशिवो
(b) गल्फस्ट्रीम
(c) उत्तरी अंधमहासागरीय धारा
(d) लेब्रोडोर
Ans- d
(31) उत्तरी अमेरिका के तट से गुजरने वाली ठंडी महासागरीय धारा का नाम है-
(a) कुरोशियो धारा
(b) गल्फस्ट्रीम
(c) लेब्रोडोर धारा
(d) फाकलैंड धारा
Ans- c
(32) निम्नलिखित में से कौन-सी एक महासागर धारा लेब्राडोर धारा से मिलती है?
(a) बेंगुएला धारा
(b) कनारी धारा
(c) फ्लोरिडा धारा
(d) कैलिफोर्निया धारा
Ans- c

(33) किस देश के तट पर ‘एल निनो’ धारा प्रकट होती है?
(a) पेरू
(b) ब्राजील
(c) पश्चिमी आस्ट्रेलिया
(d) अलास्का
Ans- a
(34) गल्फस्ट्रीम है-
(a) एक उष्ण महासागरीय धारा
(b) खाड़ी में एक नदी
(c) जेट स्ट्रीम का दूसरा नाम
(d) एक धरातलीय हवा
Ans- a
(35) गल्फ स्ट्रीम, अटलांटिक महासागर में एक ध्रुवभिमुख प्रवाहित धारा है। इस सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) यह गर्म, उष्णकटिबन्धीय जल को ध्रुवीय क्षेत्रों की ओर ले जाती है।
(b) यह उत्तरी प्रशांत महासागर की कुरोशिओं धारा के समान है|
(c) USA के पूर्वी तट के पास के मौसम के लिए यह धारा एक मुख्य कारक है।
(d) गल्फ स्ट्रीम का उष्ण जल, पश्चिमी प्रशांत महासागरीय तट की प्रवालभित्तियों को बनाए रखता है।
Ans- d
(36) महासागरीय पृष्ठीय धाराओं की प्रवाह दिशा में मौसमी उत्क्रमण होता है –
(a) दक्षिणी अटलांटिक महासागर में
(b) उत्तरी अटलांटिक महासागर में
(c) उत्तरी हिन्द महासागर में
(d) दक्षिणी हिन्द महासागर में
Ans- c
(37) उत्तरी अंधमहासागरीय वृत्ताकार गति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही अनुक्रम है?
(a) उत्तरी अंधमहासागरीय अपवाह, गल्फस्ट्रीम, कैनेरीज, कैरीबियन
(b) कैरीबियन, गल्फस्ट्रीम, उत्तरी अंधमहासागरीय अपवाह ,कैनेरीज
(c) कैरीबियन, उत्तरी अंधमहासागरीय अपवाह, गल्फस्ट्रीम, कैनरीज
(d) कैनरीज, गल्फस्ट्रीम, उत्तरी अंधमहासागरीय अपवाह, कैरीबियन
Ans- b
(38) निम्नलिखित में से कौन-सा एक महासागरीय धाराओं के जनन का कारण नहीं है?
(a) महासागरीय जल के तापमान में विचरण
(b) भूमण्डलीय पवन
(c) पृथ्वी का परिक्रमण
(d) तटरेखाओं की आकृति और विन्यास
Ans- c
(39) निम्नांकित महासागरीय धाराओं में से कौन एक धारा के तापमान के संदर्भ में दूसरे तीन से भिन्न है?
(a) उत्तरी अटलांटिक ड्रिफ्ट
(b) ओयोशियो धारा
(c) ब्राजील धारा
(d) उत्तरी प्रशासन महासागरीय ड्रिफ्ट
Ans- b
(40) निम्न में से कौन-सी एक समुद्री जल धारा अन्य से भिन्न है?
(a) क्यूरोशियो धारा
(b) गल्फस्ट्रीम
(c) उत्तरी अटलांटिक ड्रिफ्ट
(d) पश्चिमी पवन प्रवाह (ड्रिफ्ट)
Ans- d
(41) निम्नलिखित महासागरीय धाराओं में कौन अन्य तीन से भिन्न है-
(a) पेरू धारा
(b) ब्राजील धारा
(c) बेंगुएला धारा
(d) लेब्राडोर धारा
Ans- b
(42) जो महासागरीय धारा शेष तीन से भिन्न है, वह है-
(a) कैलीफोर्निया
(b) बेंगुएला
(c) दक्षिणी भूमध्य रेखीय
(d) पेरुवियन
Ans- c
(43) निम्नलिखित में से कौन-सा एक, सही सुमेलित नहीं है?
(a) लैब्रेडॉर : उष्ण महासागरीय धारा
(b) कूरोशियो : उष्ण महासागरीय धारा
(c) बेन्गुएला : शीत महासागरीय धारा
(d) ओएशियो : शीत महासागरीय धारा
Ans- a
(44) निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं हैं?
(a) हम्बोल्ट धारा उत्तरी प्रशान्त महासागर
(b) ब्राजील धारा दक्षिण अटलाण्टिक महासागर
(c) गल्फस्ट्रीम उत्तरी अटलाण्टिक महासागर
(d) अगुलहास धारा हिन्द महासागर
Ans- a
(45) निम्न कथनों में से कौन से सही हैं-
1. बेंगुएला धारा हिन्द महासागर में प्रवाहित होती है
2. पश्चिम आस्ट्रेलियन धारा एक शीतल धारा है।
3. हम्बोल्ट द्वारा चिली के तट के रास्ते प्रभावित होती है।
4. आयोशियो धारा जापान तट पर उष्ण जल लाती है।
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिये-
(a) 2 एवं 3
(b) 1 एवं 2
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 4
Ans- a

इसे भी पढ़े:
=> पृथ्वी की आंतरिक संरचना वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=>
चट्टान वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
(46) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. बेंगुएला जलधारा का प्रभाव कालाहारी मरुस्थल (Desert) के निर्माण में था।
2. एगुलहास धारा का प्रभाव थार मरुस्थल के निर्माण में था।
3. उत्तरी हिन्द महासागर की धाराएं वर्ष में दो बार अपने बहाव का मार्ग बदलती हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है। हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- c
(47) सरगासो समुद्र, अटलांटिक महासागर का विशाल खण्ड है जिसकी विशेषता है प्लवमान भूरा समुद्री शैवाल जिसे ‘सरगासम’ कहते है। यह किसके द्वारा वहन किए जाने वाले समुद्री पादपों और कचरे के निक्षेप से बनता है?
1. उत्तरी अटलांटिक धारा
2. केनेरी धारा
3. उत्तरी अटलांटिक विषुवतीय धारा
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- d
(48) निम्नलिखित में से कौन से कारक महासागरीय धाराओं को प्रभावित करते हैं?
1. पृथ्वी का घूर्णन
2. वायु दाब और पवन
3. महासागर जल का घनत्व
4. पृथ्वी का परिक्रमण
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 4
(d) 2, 3 और 4
Ans- a
(49) निम्नांकित में से कौन दक्षिणी अंध महासागर की धाराओं के भूमध्य रेखा से वापस आने के अनुसार सही क्रम है?
1. बेंगुएला
2. ब्राजील
3. दक्षिणी अटलांटिक ड्रिफ्ट
4. दक्षिणी विषुवतरेखीय
(a) 3, 2, 1, 4
(b) 1, 4, 2, 3
(c) 4, 2, 3, 1
(d) 3, 2, 4, 1
Ans- c
(50) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. विषुवतीय प्रतिधारा (Equatorial Countercurrent) का विकास अटलांटिक महासागर की तुलना में प्रशांत महासागर में अधिक तीव्र होता है।
2. विषुवतीय प्रतिधारा पश्चिमी दिशा में बहती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- b
(51) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. महासागरीय धाराएँ महासागर में जल का मन्द-भूपृष्ठ संचलन होती हैं।
2. महासागरीय धाराएँ पृथ्वी का ताप सन्तुलन बनाए रखने में सहायक होती हैं।
3. महासागरीय धाराएँ मुख्यतः सनातन पवनों द्वारा चलायमान होती हैं।
4. महासागरीय धाराएँ महासागर सरूपण द्वारा प्रभावित होती हैं|
इनमें से कौन-से वक्तव्य सही हैं?
(a) 2, 3 और 4
(b) 1 और 2
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Ans- d
(52) निम्नलिखित में से कौनसे महासागरीय जल में पादप प्लवकों (Phytoplanktons) की मात्रा को निर्धारित करते हैं?
1. महासागरीय धाराएँ
2. तापमान एवं लवणता
3. महासागरीय जल की गहराई
4. दिन एवं रात की लम्बाई
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
कूट :
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Ans- b
(53) उत्तरी अटलाण्टिक प्रवाह द्वारा सर्वाधिक लाभान्वित होने वाला देश है-
(a) पुर्तगाल
(b) पोलैण्ड
(c) नार्वे
(d) नाइजीरिया
Ans- c
(54) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
सूची-I सूची-II
(महासागरीय धारा) (देश)
A. अगुल्हास धारा 1. पेरु
B. हम्बोल्ट धारा 2. दक्षिण अफ्रीका
C. लैब्राडोर धारा 3. अजेंटीना
D. फॉकलैंड धारा 4. कनाडा
कूट :
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-3, B-4, C-1, D-2
(c) A-3, B-1, C-4, D-2
(d) A-2, B-4, C-1, D-3
Ans- a
(55) सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(महासागरी धारा) (तट)
A. हमबोल्ट/पेरू की धारा 1. नामीबिया-अंगोला
B. उत्तरी अटलांटिक अपवाह 2. चिली-पेरू
C. बेंगुएला 3. मोज़ाम्बिक-मैडागास्कर
D. एगल्हास 4. यूनाइटेड किंगडम-नॉवें
कूट :
(a) A-2, B-4, C-1, D-3
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-3, B-1, C-4, D-2
Ans- a
(56) सूची I (महासागरीय धारा) को सूची II (महासागर का नाम) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चनिए :
सूची I सूची II
(महासागरीय धारा) (महासागर का नाम)
(a) अगुलहास धारा 1. उत्तरी अटलांटिक
(b) एलनिनो धारा 2. दक्षिण अटलांटिक
(c) क्यूरोशियो धारा 3. उत्तरी प्रशान्त
(d) बेंगुएला धारा 4. दक्षिण महासागर
5. हिन्द महासागर
कूट :
(a) A-5, B-4, C-3, D-2
(b) A-2, B-3, C-1, D-5
(c) A-2, B-4, C-3, D-5
(d) A-5, B-3, C-1, D-2
Ans- a
(57) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये –
सूची-I सूची-II
a. गल्फस्ट्रीम 1. प्रशान्त महासागर
b. पश्चिमी वायु प्रवाह 2. पश्चिमी वायु के क्षेत्र के ऊपर से पूरब की ओर चलने वाली धीमी धारा
c. पेरू धारा 3. हिन्द महासागर
d. पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई धारा 4. गर्म धारा
कूट:
(a) a-1, b-3, c-4, d-2
(b) a-4, b-2, c-1, d-3
(c) a-4, b-3, c-1, d-2
(d) a-1, b-2, c-4, d-3
Ans- b
इसे भी पढ़े:
=> अक्षांश और देशांतर रेखाएं वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> द्वीप वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- MCQ On Ocean Currents (महासागरीय धाराएँ प्रश्न) in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions on Ocean Currents (महासागरीय धाराएँ MCQ) in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here