Previous Years MCQ On Islands | द्वीप MCQ in Hindi

0
5388
Share this Post On:

Last updated on July 19th, 2021 at 08:57 pm

Previous Years MCQ On Islands (द्वीप MCQ) in Hindi Part-2

MCQ On Islands : Dear Readers, आज मैं Physical Geography का एक महत्वपूर्ण Chapter : Islands (द्वीप) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| MCQ On Islands (द्वीप वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective Questions and Answers On Islands (द्वीप वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams like SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

Previous Years MCQ On Islands (द्वीप MCQ) in Hindi Part-2

(37) विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?
(a) ग्रीनलैंड
(b) आइसलैंड
(c) न्यू गिनिया
(d) मैडागास्कर
Ans- a [SSC CGL 2016, SSC MTS 2013, SSC CPO 2003, UPPCS (Pre.) 1993, MPPSC (Pre) 1990]
(38) संसार का सबसे बड़ा द्वीप ग्रीनलैंड है। वह अभिन्न अंग है-
(a) नॉर्वे का
(b) उत्तर अमेरिका का
(c) डेनमार्क का
(d) कनाडा का
Ans- c [SSC Tax Asst. 2006]
(39) किस नदी पर विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप’ है?
(a) अमेजन
(b) नील
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) सिन्धु
Ans- c [MPPSC (Pre) 1997]
(40) जापान का विशालतम द्वीप कौन है-
(a) शिकोकू
(b) होकैडो
(c) होदोरी
(d) होन्शू
Ans- d [UPPCS (Pre.) 1991]
(41) निम्नलिखित में से पूर्वी द्वीप समूह का कौन-सा द्वीप तीन देशों में विभाजित है?
(a) सेलीबीज
(b) बोर्नियो
(c) न्यू गिनी
(d) तिमोर
Ans- b [UPPCS (Pre) 2010]
(42) निम्नलिखित देशों में किसकी बोर्नियों द्वीप में सहभागिता नहीं है?
(a) हिन्देशिया
(b) ब्रुनेई
(c) मलेशिया
(d) फिलीपाइंस
Ans- d [UPPCS (Pre) 2006, 2004]
(43) कालीमन्तन जिस द्वीप का अंग है, वह है –
(a) बोर्नियो
(b) होंशू
(c) क्यूबा
(d) मेडागास्कर (मलागासी)
Ans- a [RAS/RTS (Pre) 2009]
(44) हेल्गोलैंड निम्नलिखित में से किस देश का द्वीप है?
(a) ब्रिटेन
(b) जर्मनी
(c) यू.एस.ए.
(d) इंडोनेशिया
Ans- b [SSC CPO 2006]
(45) सिनाई प्रायद्वीप स्थित है –
(a) सऊदी अरब में
(b) मिस्त्र में
(c) ईरान में
(d) टर्की में
Ans- b [UPPCS (Pre) 2008]
(46) कोर्सिका द्वीप संबंधित है-
(a) मुसोलिनी से
(b) हिटलर से
(c) नेपोलियन बोनापार्ट से
(d) विंस्टन चर्चिल से
Ans- c [SSC CPO 2007]
(47) सोकोट्रा द्वीप सम्बन्धित है –
(a) संयुक्त अरब अमीरात (यू.ए.ई.)
(b) यमन
(c) ओमान
(d) सऊदी अरब
Ans- b [RAS/RTS (Pre) 2006]
(48) दक्षिण चीन सागर में द्वीपों की संख्या है-
(a) 300
(b) 350
(c) 250
(d) 200
Ans- c [UPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2015]
(49) ईस्ट तिमोर नामक इंडोनेशियाई द्वीप-समूह किसकी पूर्व कॉलोनी है?
(a) डच
(b) अंग्रेजी
(c) फ्रेंच
(d) पुर्तगाली
Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000]
(50) पामबन द्वीप स्थित है –
(a) जापान व कोरिया के बीच
(b) भारत व श्रीलंका के बीच
(c) यू.के. व फ्रांस के बीच
(d) भारत व पाकिस्तान के बीच
Ans- b [MPPSC (Pre) 2006]
(51) कौन-सा देश सबसे ज्यादा द्वीपों से मिलकर बना है?
(a) पापुआ न्यू गिनी
(b) फिलीपींस
(c) जापान
(d) इंडोनेशिया
Ans- d [SSC MTS 2013]
(52) बालिआरिक द्वीप समूह कहां स्थित हैं?
(a) काला सागर
(b) भूमध्य सागर
(c) बाल्टिक सागर
(d) उत्तरी सागर
Ans- b [IAS (Pre) 2005]
इसे भी पढ़े:
=> सौरमंडल वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> भारत की मृदा वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)

(53) निम्नलिखित प्रशांत महासागरीय द्वीपों में से कौन मेलनेसिया द्वीप समूह में सम्मिलित है?
(a) गिल्बर्ट द्वीप
(b) सोलोमन द्वीप
(c) सोसायटी द्वीप
(d) मार्शल द्वीप
Ans- b [UPPCS (Mains) 2012]
(54) फिजी द्वीप अवस्थित है-
(a) प्रशान्त महासागर में
(b) अटलांटिक महासागर में
(c) हिन्द महासागर में
(d) अरब सागर में
Ans- a [BPSC (Pre.) 2000]
(55) निम्नलिखित द्वीपों में कौन प्रशान्त महासागर में भूमध्यरेखा के निकट स्थित है?
(a) फिजी
(b) हवाई
(c) सोलोमन
(d) गालपैगाज
Ans- d [UPPCS (Pre) 2008]
(56) मेडागास्कार सबसे बड़ा द्वीप है-
(a) प्रशान्त महासागर में
(b) हिन्द महासागर में
(c) बंगाल की खाड़ी में
(d) लाल सागर में
Ans- b [Uttrakhand UDA/LDA (Mains) 2007]
(57) निम्नलिखित में से कौन-सा प्रवाल द्वीप का उदाहरण है?
(a) बैरन
(b) एलिस
(c) क्राकाताओ
(d) सैंडविच
Ans- b [MPPSC (Pre) 2007]
(58) सूची I (द्वीप) को सूची II (प्रादेशिक क्षेत्र) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(द्वीप) (प्रादेशिक क्षेत्र)
(a) अजोर्स 1. यू. के.
(b) बरमूडा 2. फ्रांस
(c) केनरी (Canary) 3. पुर्तगाल
(d) रीयूनियन 4. स्पेन
कूट :
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-3, B-4, C-1, D-2
(c) A-2, B-4, C-1, D-3
(d) A-3, B-1, C-4, D-2
Ans- d [IAS (Pre) 2006]
(59) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये हुए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची-I सूची-II
(विश्व के द्वीप) (स्वामित्व वाला देश)
A. एल्यूशियन द्वीप 1. रूस
B. बियर द्वीप 2. डेनमार्क
C. ग्रीनलैण्ड 3. नार्वे
D. फ्रैंज जोसेफ द्वीप 4. यू. एस. ए.
कूट :
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-3, B-1, C-4, D-2
(d) A-2, B-4, C-1, D-3
Ans- b [UPPCS (Pre) 2014]
(60) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(द्वीप) (नगर)
A. होकैडो 1. टाकामाट्सू
B. हॉशू 2. नागासाकी
C. शिकोकू 3. योकोहामा
D. क्यूशू 4. हैकोडेट
कूट :
(a) A-2, B-3, C-1, D-4
(b) A-2, B-1, C-3, D-4
(c) A-4, B-1, C-3, D-2
(d) A-4, B-3, C-1, D-2
Ans- d [IAS (Pre) 2009]
(61) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I सूची-II
(द्वीप) (देश)
A. सेलीबीस 1. न्यूजीलैण्ड
B. लुजोन 2. इण्डोनेशिया
C. न्यू फाउन्डलैण्ड 3. कनाडा
D. नॉर्थ आइलैण्ड 4. फिलीपीन्स
कूट :
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-1, B-4, C-3, D-2
(d) A-2, B-4, C-3, D-1
Ans- d [UPSC Food Safety Inspector Exam. 2013]
(62) जापान के निम्नलिखित द्वीपों को उनके क्षेत्रीय आकार के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा कूट से सही उत्तर चुनिये –
1. होकैडो
2. हांशू
3. शिकोकू
4. क्यूशू
कूट:
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 4, 1, 3
(d) 3, 4, 1, 2
Ans- d [UPPCS (Pre) 2007]
(63) जापान के निम्नलिखित द्वीपों पर विचार कीजिए:
1. होकैडो
2. हॉन्शू
3. क्यूशू
4. शिकोकू
इनका भौगोलिक क्षेत्रों के आधार पर घटते क्रम में कौन-सा सही अनुक्रम है?
(a) 2-1-4-3
(b) 1-2-3-4
(c) 1-2-4-3
(d) 2-1-3-4
Ans- d [IAS (Pre) 2010]
(64) दक्षिण एशिया में निम्नलिखित में से कौन से द्वीप समूह प्रवाल पॉलिप से निर्मित है?
1. अंडमान
2. अमीनदीव
3. मालदीव
4. मिनिकॉय
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 3 और 4
(b) केवल 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) 2, 3 और 4
Ans- d [IAS (Pre) 2010]

इसे भी पढ़े:
=> चट्टान वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> ज्वालामुखी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- MCQ On Islands (द्वीप वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions on Islands (द्वीप MCQ) in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here