MCQ On Interior Structure of the Earth (पृथ्वी की आंतरिक संरचना MCQ) in Hindi

0
13026
Share this Post On:

Last updated on June 29th, 2021 at 05:02 pm

MCQ On Interior Structure of the Earth (पृथ्वी की आंतरिक संरचना वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-1

MCQ On Interior Structure of the Earth : Dear Readers, आज मैं Physical Geography का एक महत्वपूर्ण Chapter : Interior Structure of the Earth (पृथ्वी की आंतरिक संरचना) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| MCQ On Interior Structure of the Earth (पृथ्वी की आंतरिक संरचना वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective Questions and Answers on Interior Structure of the Earth (पृथ्वी की आंतरिक संरचना वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

MCQ On Interior Structure of the Earth (पृथ्वी की आंतरिक संरचना वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-1

इसे भी पढ़े:
=> ब्रह्मांड वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> अक्षांश और देशांतर रेखाएं वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
(1) पृथ्वी की सतह की सबसे ऊपरी परत को _________ कहते हैं|
(a) मैंटल
(b) क्रोड
(c) भूपर्पटी
(d) बहिर्मंडल
Ans- c [SSC CGL 2017]
(2) पृथ्वी की सबसे बाहरी परत को _________ कहा जाता है|
(a) स्फीयर
(b) पपड़ी
(c) आवरण
(d) केंद्र
Ans- b [SSC CHSL 2016]
(3) पृथ्वी के भीतर की सबसे ऊपरी सतह जिसे कहा जाता है, में गहराई की गड़बड़ के कारण भूस्पंद आते हैं|
(a) क्रोड़
(b) कर्नेल
(c) सतह
(d) भूपर्पटी
Ans- d [SSC CHSL 2017]
(4) पृथ्वी की भूपर्पटी के प्रत्येक टुकड़े को _________ कहते हैं|
(a) प्लेन
(b) प्लेट
(c) प्लैटर
(d) खंड
Ans- b [SSC CHSL 2017]
(5) अधिकांश भू-पर्पटी किस शैल से बनी है?
(a) आग्नेय
(b) कायांतरित
(c) अवसादी
(d) कार्बोनेट
Ans- a [SSC CHSL 2014]
(6) पृथ्वी की सतह पर शैलों के टूटने से _________ की क्रिया होती है|
(a) अपरदन
(b) अपक्षय
(c) संघर्षण
(d) अपघर्षण
Ans- b [SSC CGL 2017]
(7) भूपर्पटी पर द्रव्यमान प्रतिशत के रूप में से कौन-सा एक सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) सिलिकॉन
(c) एल्यूमिनियम
(d) कैल्शियम
Ans- a [UP RO/ARO (Pre) 2013, IAS (Pre.) 1997]
(8) निम्नलिखित में से कौन सा धातु पृथ्वी की भूपर्पटी में सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
(a) मैग्नीशियम
(b) लोहा
(c) तांबा
(d) एल्युमीनियम
Ans- d [SSC CGL 2017]
(9) पृथ्वी की पपड़ी में मुख्य रूप से ________ शामिल है|
(a) बॉक्साइट
(b) मैगनीज
(c) सिलिका
(d) आयरन
Ans- c [SSC CHSL 2016]
(10) पृथ्वी की पपड़ी का प्रमुख अंश मुख्य रूप से _________ से गठित होता है|
(a) ऑक्सीजन और आयरन
(b) ऑक्सीजन और सिलिकॉन
(c) सिलिकॉन और आयरन
(d) सिलिकॉन और एल्युमिनियम
Ans- b [SSC CHSL 2016]
(11) पृथ्वी की पपड़ी में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा है?
(a) जिंक
(b) तांबा
(c) एल्युमीनियम
(d) लोहा
Ans- c [SSC CGL 2016]
(12) पृथ्वी का सर्वाधिक आयतन और द्रव्यमान पाया जाता है।
(a) मेंटल में
(b) भू पर्पटी में
(c) बाह्य क्रोड में
(d) आन्तरिक क्रोड में
Ans- a [UPPCS (Pre) 2009]
(13) पृथ्वी की भूपर्पटी की प्लेटों की सीमाएं दुर्बल क्षेत्र होती है जिन्हें ________ क्षेत्र भी कहा जाता है|
(a) कॉस्मिक
(b) भूकंपी
(c) फोरमिक
(d) अनेमिक
Ans- b [SSC CHSL 2017]
(14) पृथ्वी की की प्लेटों की सीमाएं दुर्बल क्षेत्र होती है जिन्हें भूकंपी क्षेत्र अथवा भ्रंश क्षेत्र भी कहा जाता है|
(a) भूपर्पटी
(b) क्रोड़
(c) कर्नेल
(d) सतह
Ans- a [SSC CHSL 2017]
(15) मोहोसिविक असातत्य (Discontinuity) अलग करती है-
(a) मैंटिल तथा एस्थेनोस्फीयर को
(b) ऊपरी मैंटिल (प्रावार) तथा निचली पर्पटी (Crust) को
(c) आन्तरिक ठोस क्रोड तथा बाह्य द्रव क्रोड को
(d) कोर (Core) तथा मैटिल को
Ans- b [IAS (Pre) 2005, UPPCS (Pre) 2004]
(16) पृथ्वी के भूपर्पटी तथा मैंटल के बीच की सीमा _________ है|
(a) मोहो असातत्य(Moho discontinuity)
(b) लेहमैन असातत्य(Lehman discontinuity)
(c) कॉनरेड असातत्य(Conrad discontinuity)
(d) गुटेनबर्ग असातत्य(Gutenberg discontinuity)
Ans- a [SSC CGL 2017]
(17) गुटेनबर्ग असंबद्धता विलग करती है-
(a) ऊपरी मैन्टल को निचले मैन्टल से
(b) क्रस्ट को ऊपरी मैन्टल से
(c) निचले मैन्टल को बाह्य कोर से
(d) बाह्य कोर को आंतरिक कोर से
Ans- c [UPPCS (Pre) 2010]
(18) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(असांतत्य) (असांतत्य से संबद्ध भूगर्भ की परतें)
A. वाइचर्ट-गुटेनबर्ग 1. बाहरी क्रोड और भीतरी क्रोड असांतत्य
B. मोहरोविसिक (मोहो) 2. निचला मैंटिल और बाहरी क्रोड असांतत्य
C. लेहमेन असांतत्य 3. ऊपरी मैंटिल एवं निचला मैंटिल
D. कोनराड असांतत्य 4. निचली पर्पटी एवं ऊपरी मैटिल
5. पर्पटी के अन्दर सिएल और सिमै का विभाजन
कूट:
(a) A-2, B-1, C-3, D-5
(b) A-5, B-1, C-3, D-2
(c) A-2, B-4, C-1, D-5
(d) A-5, B-4, C-1, D-2
Ans- c [IAS (Pre) 2009]
(19) पृथ्वी के कोर (केंद्रीय भाग) को और किस नाम से जाना जाता है?
(a) स्थलमंडल
(b) मेसोस्फीयर
(c) गुरुमंडल
(d) परितारक केंद्र (सेन्ट्रोस्फीयर)
Ans- c [SSC CGL 2016, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2001]
(20) पृथ्वी की सबसे पतली परत है।
(a) मैन्टल
(b) आउटर कोर
(c) क्रस्ट
(d) इनर कोर
Ans- c [SSC CPO 2016]
(21) पृथ्वी ग्रह की संरचना में, प्रावार (मैंटल) के नीचे क्रोड़ निम्नलिखित में से किस एक से बना है?
(a) क्रोमियम
(b) ऐलुमिनियम
(c) लोहे
(d) सिलिकॉन
Ans- c [IAS (Pre) 2009]
(22) पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहे की प्रचुरता है?
(a) सियाल
(b) सीमा
(c) निफे
(d) कोई विकल्प सही नहीं है
Ans- c [SSC CHSL 2017]
(23) पृथ्वी तथा बाह्य अंतरिक्ष के बीच अंतिम रेखा ________ कहलाती है|
(a) मैग्नेटोस्फेयर
(b) आयनमंडल
(c) मेसोपॉस
(d) मैग्नेटोपॉस
Ans- d [SSC CGL 2017]
(24) पृथ्वी तल के नीचे के पिघले हुए पत्थर को क्या कहा जाता है?
(a) बेसाल्ट
(b) लेकोलिथ
(c) लावा
(d) मेगमा
Ans- d [SSC CGL 2016, Uttrakhand PCS (Pre) 2006]
(25) पृथ्वी के वातावरण में सबसे ज्यादा पाए जाने वाला तत्व कौन-सा है?
(a) आर्गन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) क्रिप्टन
Ans- b [SSC CGL 2016]
(26) ‘स्थलमंडल’ शब्द किससे संबंध रखता है?
(a) पादप और जंतु (प्राणी)
(b) पृथ्वी का आंतरिक क्षेत्र
(c) पृथ्वी का पटल (भूपृष्ठ)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- c [SSC CPO 2012]
(27) स्थलमंडल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पर्वतों का विस्तार पाया जाता है?
(a) लगभग 26-27%
(b) लगभग 30-31%
(c) लगभग 33-34%
(d) लगभग 41-42%
Ans- a [SSC CHSL 2017]
(28) पृथ्वी की सतह का कितना हिस्सा जल से ढका हुआ है?
(a) एक-तिहाई
(b) एक चौथाई
(c) दो-तिहाई
(d) आधा
Ans- c [SSC CPO 2017]
(29) पृथ्वी की सतह के __________% भाग पर जल है|
(a) 95
(b) 75
(c) 55
(d) 35
Ans- b [SSC CHSL 2017]
(30) भूपृष्ठ के कुल क्षेत्रफल का लगभग _______ प्रतिशत भाग भूमि है|
(a) 20%
(b) 30%
(c) 35%
(d) 40%
Ans- b [SSC CGL 2017]
(31) पृथ्वी जिस समय सूर्य से सबसे अधिक दूरी पर होती है उस समय उसकी स्थिति क्या होती है?
(a) एफेलियन
(b) एंटीपोड
(c) पेरिहेलियन
(d) एल्डीएट
Ans- a [SSC CGL 2016]
(32) महाद्वीप अलग कैसे हुए?
(a) विवर्तनिक क्रिया से
(b) ज्वालामुखी फूटने से
(c) चट्टानों के वलन और पेंशन से
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.- a [BPSC (Pre) 2011]

इसे भी पढ़े:
=> पृथ्वी की गतियाँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> सौरमंडल वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- MCQ On Interior Structure of the Earth (पृथ्वी की आंतरिक संरचना वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions on Interior Structure of the Earth (पृथ्वी की आंतरिक संरचना वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here