Previous Years MCQ On Indian and world cities on River banks in Hindi

0
3125
Share this Post On:

Previous Years MCQ On Indian and world cities on River banks (नदी के किनारे अवस्थित भारतीय और विश्व के शहर MCQ) in Hindi Part-1

MCQ On Indian and world cities on River banks : Dear Readers, आज मैं Geography का एक महत्वपूर्ण Chapter : नदी के किनारे अवस्थित भारतीय और विश्व के शहर (Indian and world cities on River banks) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| MCQ On Indian and world cities on River banks (नदी के किनारे अवस्थित भारतीय और विश्व के शहर वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective Questions and Answers On Indian and world cities on River banks (नदी के किनारे अवस्थित भारतीय और विश्व के शहर MCQ हिंदी) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams like SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|

[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

Previous Years MCQ On Indian and world cities on River banks (नदी के किनारे अवस्थित भारतीय और विश्व के शहर MCQ) in Hindi Part-1

(1) बनारस किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) सरस्वती
(d) नर्मदा
Ans- a [SSC CPO 2017]
(2) गंगा नदी के तट पर कौन-सा शहर स्थित है?
(a) मथुरा
(b) आगरा
(c) कानपुर
(d) कोटा
Ans- c [SSC CHSL 2016]
(3) निम्नलिखित में से कौन-सा नगर गंगा नदी के तट पर स्थित नहीं है?
(a) कानपुर
(b) पटना
(c) वाराणसी
(d) लखनऊ
Ans- d [SSC CHSL 2017]
(4) गंगा नदी के किनारे सबसे बड़ा शहर है-
(a) पटना
(b) वाराणसी
(c) कानपुर
(d) इलाहाबाद
Ans- c [BPSC (Pre.) 2000]
(5) अयोध्या किस नदी के तट पर अवस्थित है?
(a) गंगा
(b) फल्गु
(c) सरयू
(d) यमुना
Ans- c [UPSC APFC/EPFO 2015]
(6) निम्न में से किस नदी के तट पर गोरखपुर स्थित है?
(a) गण्डक
(b) घाघरा
(c) राप्ती
(d) सरयू
Ans- c [UP RO/ARO (M) 2013]
(7) नासिक किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) महानदी
(b) ताप्ती
(c) कृष्णा
(d) गोदावरी
Ans- d [SSC MTS 2011, UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2015]
(8) गोदावरी नदी के तट पर कौन-सा शहर स्थित है?
(a) बद्रीनाथ
(b) नासिक
(c) मथुरा
(d) लखनऊ
Ans- b [SSC CHSL 2016]
(9) नासिक का कुम्भ किस नदी के किनारे आयोजित होता है?
(a) गंगा
(b) गोदावरी
(c) महानदी
(d) नर्मदा
Ans- b [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2013]
(10) महानदी के तट पर कौन सा शहर स्थित है?
(a) बंगलोर
(b) कटक
(c) बद्रीनाथ
(d) कोटा
Ans- b [SSC CHSL 2016]
(11) नर्मदा नदी के तट पर कौन-सा शहर स्थित है?
(a) भरूच
(b) भोपाल
(c) नागपुर
(d) कोटा
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(12) ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर कौन-सा शहर स्थित है?
(a) कानपुर
(b) श्रीनगर
(c) डिब्रूगढ़
(d) लखनऊ
Ans- c [SSC CHSL 2016]
(13) अलकनंदा नदी के तट पर कौन-सा शहर स्थित है?
(a) बद्रीनाथ
(b) अयोध्या
(c) इलाहाबाद
(d) लखनऊ
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(14) अलकनन्दा और पिण्डर नदियों के संगम पर निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान अवस्थित है?
(a) कर्णप्रयाग
(b) रुद्रप्रयाग
(c) देवप्रयाग
(d) विष्णुप्रयाग
Ans- a [UPSC CAPF 2013]
(15) निम्न में से कौन एक मंदाकिनी नदी के किनारे अवस्थित नहीं है?
(a) रामबाड़ा
(b) गौरीकुण्ड
(c) गोविन्द घाट
(d) गुप्तकाशी
Ans- c [UPPCS (Main) 2013]

इसे भी पढ़े:
=> महासागरीय धाराएँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> खनिज संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)

(16) ‘गंगोत्री’- नदी के किनारे स्थित है –
(a) भागीरथी
(b) अलकन्दा
(c) पिण्डर
(d) मन्दाकिनी
Ans- a [Utt. PCS (Pre) 2006]
(17) उज्जैन किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) नर्मदा
(b) तवा
(b) तापी
(d) शिप्रा
Ans- d [SSC CHSL 2017]
(18) चंबल नदी के तट पर कौन-सा शहर स्थित है?
(a) अहमदाबाद
(b) अयोध्या
(c) बद्रीनाथ
(d) कोटा
Ans- d [SSC CHSL 2016]
(19) विजयवाड़ा किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) कावेरी
(b) कृष्णा
(c) महानदी
(d) ताप्ती
Ans- b [SSC FCI 2012]
(20) मुला-मुठा नदियों के तट पर कौन-सा शहर स्थित है?
(a) सूरत
(b) अहमदाबाद
(c) नागपुर
(d) पुणे
Ans- d [SSC CHSL 2016]
(21) सूरत किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) नर्मदा
(b) शरावती
(c) माही
(d) ताप्ती
Ans- d [SSC FCI 2012]
(22) भागीरथी और अलकनंदा के संगम पर स्थित नगर है-
(a) रुद्रप्रयाग
(b) देव प्रयाग
(c) विष्णु प्रयाग
(d) कर्ण प्रयाग
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008]
(23) किस विश्व विरासत स्थल को यमुना नदी के दाहिने किनारे पर बनाया गया है?
(a) ताजमहल
(b) हवा महल
(c) हुमायूं का मकबरा
(d) महाबोधि मंदिर परिसर
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(24) निम्नलिखित में से कौन-सा नगर किसी नदी के तट पर नहीं बसा है?
(a) सूरत
(b) कटक
(c) भोपाल
(d) मैसूर
Ans- c [SSC CHSL 2017, UPPCS (Pre) 2007]
(25) लेह अवस्थित है –
(a) झेलम नदी के बायें तट पर
(b) झेलम नदी के दायें तट पर
(c) सिन्धु नदी के दायें तट पर
(d) सिन्धु नदी के बायें तट पर
Ans- c [UP RO/ARO (Pre) 2013]
(26) निम्नांकित में से किसका सुमेल नहीं है?
(a) हैदराबाद -कृष्णा
(b) अहमदाबाद – साबरमती
(c) कोटा – चम्बल
(d) नासिक – गोदावरी
Ans- a [UPPCS (Pre) 1996]
(27) निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) लुधियाना – रावी
(b) गोरखपुर – राप्ती
(c) जबलपुर – नर्मदा
(d) सूरत – ताप्ती
Ans- a [Uttarakhand PCS (Pre) 2002]
(28) निम्नांकित में से कौन-सा जोड़ा गलत है?
(a) भुवनेश्वर-महानदी
(b) कोटा-चम्बल
(c) जबलपुर-नर्मदा
(d) कटक-महानदी
Ans- a [UPPCS (Pre.) 1999]
(29) सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I सूची-II
(नगर) (नदी)
(A) श्रीनगर 1. नर्मदा
(B) जबलपुर 2. महानदी
(C) डिब्रूगढ़ 3. झेलम
(D) सम्बलपुर 4. ब्रह्मपुत्र
कूट :
(a) A-3, B-1, C-4, D-2
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-4, B-2, C-3, D-1
(d) A-2, B-3, C-4, D-1
Ans- a [UPPSC Food & Sanitary Insp. Exam. 2013]
(30) सुमेलित कीजिये-
A. कटक 1. गोदावरी
B. लुधियाना 2. क्षिप्रा
C. नासिक 3. महानदी
D. उज्जैन 4. सतलज
(a) A-3, B-2, C-1, D-4
(b) A-3, B-4, C-1, D-2
(c) A-4, B-1, C-3, D-2
(d) A-1, B-2, C-3, D-4
Ans- b [UPPCS (Pre.) 1992]
(31) सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिये एवं सूचियों के नीचे दिये हुए कूट से सही उत्तर को चुनिये-
सूची-I (नगर) सूची-II (नदी)
A. गोरखपुर 1. गंगा
B. फैजाबाद 2. सरयू
C. कानपुर 3. यमुना
D. आगरा 4. राप्ती
कूट:
(a) A-4, B-2, C-1, D-3
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-2, B-3, C-4, D-1
(d) A-3, B-1, C-2, D-4
Ans- a [UPPCS (Pre) 2004]
आवश्यक सूचना:- नदी के किनारे अवस्थित भारतीय और विश्व के शहर का MCQ Part-2 हिंदी में पढ़ने के लिए Page को थोड़ा नीचे Scroll करें और फिर निचे लिखे Number, 2 पर Click करें|]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here