MCQ On Frontogenesis and Cyclones (वाताग्र उत्पत्ति और चक्रवात MCQ) in Hindi

0
4472
Share this Post On:

Last updated on July 18th, 2021 at 08:27 pm

MCQ On Frontogenesis and Cyclones (वाताग्र उत्पत्ति और चक्रवात वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-3

MCQ On Frontogenesis and Cyclones : Dear Readers, आज मैं Physical Geography का एक महत्वपूर्ण Chapter : Frontogenesis and Cyclones (वाताग्र उत्पत्ति और चक्रवात) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| MCQ On Frontogenesis and Cyclones (वाताग्र उत्पत्ति और चक्रवात वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective Questions and Answers On Frontogenesis and Cyclones (वाताग्र उत्पत्ति और चक्रवात वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

MCQ On Frontogenesis and Cyclones (वाताग्र उत्पत्ति और चक्रवात वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-3

इसे भी पढ़े:
=> भारत की नदी घाटी परियोजनाएँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
=> भारत की झील वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
(41) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. उष्णकटिबंधीय चक्रवात् केवल उन्हीं महासागरीय क्षेत्रों में बनते हैं जहाँ समुद्री तापमान 33°C से अधिक होता है।
2. घूर्णी अवयव की प्राप्ति के लिए उष्णकटिबंधीय चक्रवातों की उत्पत्ति भूमध्य रेखा के कम से कम 5°N अथवा 5°S में अनिवार्यतः होनी चाहिये।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- d
(42) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, एक को कथन (A) और दूसरा कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) : पृष्ठीय वायु चक्रवात के केन्द्र के ऊपर आभ्यन्तर कुण्डलित होती है।
कारण (R): हवा चक्रवात के केन्द्र में अवरोहित होती है।
उपरोक्त के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है?
कूट:
(a) A और R दोनों सही हैं, किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
(b) A और R दोनों सही हैं और A की सही व्याख्या R है
(c) A सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है, किन्तु R सही है
Ans- b
(43) निम्नलिखित में से कौन-सा चक्रवात नहीं है?
(a) हरीकेन
(b) टॉनरेडो
(c) टाइफून
(d) सिरोको
Ans- d
(44) निम्नलिखित में से किसका सही सुमेल नहीं है
(a) वेस्ट इण्डीज – हरीकेन
(b) जापान – टाइफून
(c) सं. रा. अमेरिका – विली-विली
(d) बंगाल की खाड़ी – चक्रवात
Ans- c
(45) नीचे दिये गये युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित है?
उष्णकटिबंधीय चक्रवात – अवस्थान
(a) विलि-विलि – जापान
(b) हरीकेन – आस्ट्रेलिया
(c) बाग्यो – फिलीपीन
(d) टाइफू – उत्तर अटलांटिक
Ans- c
(46) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(उष्णकटिबंधीय चक्रवात) (अवस्थिति)
A. चक्रवात 1. USA
B. प्रभंजन 2. पूर्व एशिया
C. टाइफून 3. आस्ट्रेलिया
D. विलि-विलिज़ 4. भारत
कूट:
(a) A-4, B-1, C-2, D-3
(b) A-4, B-2, C-1, D-3
(c) A-3, B-1, C-2, D-4
(d) A-3, B-2, C-1, D-4
Ans- a
(47) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए –
सूची-I सूची-II
A. विली-विली 1. संयुक्त राज्य अमेरिका
B. हरिकेन 2. ऑस्ट्रेलिया
C. टाइफून 3. फिलीपीन्स
D. बागियो 4. चीन
कूट:
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-1, B-2, C-4, D-3
(d) A-2, B-1, C-3, D-4
Ans- a
(48) सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I सूची-II
A. ऑस्ट्रेलिया 1. हरीकेन
B. चीन 2. विली-विली
C. भारत 3. टाइफून
D. संयुक्त राज्य अमेरिका 4. चक्रवात
कूट:
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-2, C-1, D-4
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Ans- a
(49) सूची-I को सूची-II से सुमेल कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(चक्रवात) (देश)
(a) विल्ली-विल्ली 1. केरल
(b) हरीकेन 2. चीन
(c) टाइफून 3. आस्ट्रेलिया
(d) लैगुन 4. यू.एस.ए.
कूट:
(a) A-4, B-3, C-1, D-2
(b) A-3, B-4, C-2, D-1
(c) A-1, B-2, C-3, D-4
(d) A-2, B-3, C-1, D-4
Ans- b
(50) प्रतिचक्रवात की विशेषता है –
(a) तेज पवन
(b) तापमान में वृद्धि
(c) स्वच्छ आसमान
(d) तीव्र वृष्टि
Ans- c
(51) चक्रवात, प्रति चक्रवात और व्यापारिक पवन संबंधी निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. उत्तरी गोलार्ध के चक्रवात में पवन की दिशा दक्षिणावर्त्त होती है
2. उत्तर-पूर्व से उत्तर-पश्चिम की ओर बहने वाले भूमंडलीय पवन को उत्तर-पूर्व व्यापारिक पवन के रूप में जाना जाता है
3. दक्षिणी गोलार्ध के प्रतिचक्रवात में पवन की दिशा वामावर्त्त होती है
4. पश्चिमी पवन और व्यापारिक पवन दोनों ही उपोष्ण उच्चदाबों से उद्भूत होते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है। है?
(a) 1, 3 और 4
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 4
(d) 1, 2 और 3
Ans- b
(52) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. चक्रवातों तथा प्रतिचक्रवातों द्वारा पछुआ पवनों की सामान्य विशेषताएँ व्यापक रूप में परिवर्तित हो जाती हैं।
2. मध्य अक्षांशों में पछुआ पवने सर्वाधिक प्रभावी पवन तंत्र
3. दक्षिणी गोलार्द्ध में पछुआ पवनें अधिक तीक्ष्ण होती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 1 तथा 3
(d) 1, 2 तथा 3
Ans- d
(53) निम्न प्रश्न में दो वक्तव्य हैं, एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है, इन वक्तव्यों का सावधानी-पूर्वक परीक्षण कर इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए कूट की सहायता से चुनिए-
कथन (A) : प्रति चक्रवाती स्थितियाँ शीत ऋतु में तब बनती हैं जब वायुमण्डलीय दाब उच्च होता है और वायुताप निम्न होता है।
कारण (R): उत्तर भारत में शीतकालीन वर्षा से निम्न तापों वाली प्रति चक्रवाती स्थितियाँ पैदा होती हैं।
कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं किन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(b) A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है
(c) A सही है, लेकिन R गलत है
(d) A गलत है, लेकिन (R) सही है
Ans- c
(54) सुनामी किसके द्वारा नहीं होती?
(a) भूकम्प
(b) प्रभंजन
(c) समुद्रतलीय भूस्खलन
(d) ज्वालामुखी उद्गार
Ans- b
(55) निम्नलिखित में से कौन-सा एक, सुनामी के सम्बन्ध में सही नहीं है?
(a) सुनामियों का समुद्री सतह के ऊपर लगभग बारह इंच का सामान्य उभार होता है
(b) सुनामियों की बहुत लम्बी तरंगदैर्ध्य होती है
(c) अपेक्षाकृत छिछले पानी तक पहुँचने पर सुनामी ऊँचाई में बढ़ते हैं
(d) सुनामियों की उत्पत्ति में ज्वार-भाटे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
Ans- d
(56) निम्नलिखित में से किस एक को किसी आसन्न सुनामी की प्राथमिक चेतावनी माना जा सकता है?
(a) चंडवाती हवाएँ और वर्षा
(b) मेघगर्जन शोर
(c) तट से जल का तीव्रता से अपनयन
(d) जल का थल की ओर तीव्र संचलन
Ans- d
(57) नरगिस नाम दिया गया है –
(a) मेक्सिको की खाड़ी में विध्वंसक हरीकेन को
(b) आमेजन बेसिन की विध्वंसक बाढ़ को
(c) जापान सागर में विध्वंसक सुनामी को
(d) इरावदी डेल्टा क्षेत्र में विध्वंसक चक्रवात को
Ans- d

इसे भी पढ़े:
=> सौरमंडल वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> भारतीय पर्वत और विश्व के पर्वत वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- MCQ On Frontogenesis and Cyclones (वाताग्र उत्पत्ति और चक्रवात वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions on Frontogenesis and Cyclones (वाताग्र उत्पत्ति और चक्रवात वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here