MCQ On Frontogenesis and Cyclones (वाताग्र उत्पत्ति और चक्रवात MCQ) in Hindi

0
4153
Share this Post On:

Last updated on July 18th, 2021 at 08:27 pm

MCQ On Frontogenesis and Cyclones (वाताग्र उत्पत्ति और चक्रवात वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-2

MCQ On Frontogenesis and Cyclones : Dear Readers, आज मैं Physical Geography का एक महत्वपूर्ण Chapter : Frontogenesis and Cyclones (वाताग्र उत्पत्ति और चक्रवात) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| MCQ On Frontogenesis and Cyclones (वाताग्र उत्पत्ति और चक्रवात वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective Questions and Answers On Frontogenesis and Cyclones (वाताग्र उत्पत्ति और चक्रवात वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

MCQ On Frontogenesis and Cyclones (वाताग्र उत्पत्ति और चक्रवात वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-2

इसे भी पढ़े:
=> ब्रह्मांड वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> अक्षांश और देशांतर रेखाएं वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
(21) टारनेडो बहुत प्रबल उष्ण कटिबंधीय चक्रवात है, जो उठते हैं-
(a) चीन सागर में
(b) कैरेबियन सागर में
(c) अरब सागर में
(d) श्याम सागर में
Ans- b
(22) संयुक्त राज्य अमेरिका में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को ‘टॉरनैडो वैली’ कहा जाता है?
(a) प्रशान्त तट
(b) अटलांटिक समुद्र तट
(c) मिसीसिपी मैदान
(d) अलास्का
Ans- c
(23) ___________ को विश्व के विभिन्न भागों में विभिन्न नामों से जाना जाता है| उत्तरी अमेरिका में इसे हरिकेन कहते हैं|
(a) फनल
(b) वर्लपूल
(c) चक्रवात
(d) ट्विस्टर
Ans- c
(24) ऑस्ट्रेलिया में प्रभंजन (हरिकेन) का एक अन्य नाम है-
(a) बागुइओ
(b) विलि-विलि
(c) टाइफू
(d) टाइफून
Ans- b
(25) विलि-विलि (Willy-Willy) का अभिप्राय क्या है?
(a) आस्ट्रेलिया के निकट उष्णकटिबंधीय चक्रवात
(b) भूकम्प
(c) अत्युच्च ज्वार
(d) भारत के निकट उष्णकटिबंधीय चक्रवात
Ans- a
(26) विली-विली है-
(a) ऑस्ट्रेलिया में चलने वाला उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात
(b) मानसूनी हवा
(c) जनजाति
(d) ठण्डी धारा
Ans- a
(27) विली-विली उष्ण चक्रवात (Cyclones) है जो आते हैं –
(a) कैरिबियन सागर में
(b) चीन सागर में
(c) उत्तर-पश्चिमी आस्ट्रेलिया के तट पर
(d) मेक्सिको की खाड़ी में
Ans- c
(28) उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात ‘हरीकेन्स्’ के नाम से जाने जाते हैं –
(a) ऑस्ट्रेलिया में
(b) फिलीपाइन्स में
(c) बंगाल की खाड़ी में
(d) वेस्ट इण्डीज में
Ans- d
(29) प्रभंजन (हरिकेन) भूमध्यरेखा के 5 डिग्री की सीमा के अन्दर विरले की बनते या चलते हैं, क्योंकि-
(a) यहाँ कोरिओलिस प्रभाव सबसे प्रबल होता है
(b) यहाँ कोरिओलिस प्रभाव सबसे कमजोर होता है
(c) यहाँ दाब कम होता है
(d) यहाँ ताप अधिक होता है
Ans- b
(30) हरीकेन नहीं आते हैं-
(a) कैरीबियन सागर में
(b) अरब सागर में
(c) चीन सागर में
(d) उत्तरी सागर में
Ans- d
(31) कथन (A) : हरीकेन दक्षिणी अटलांटिक महासागर तथा दक्षिण-पूर्वी प्रशान्त महासागर में उत्पन्न नहीं होते।
कारण (R) : दक्षिणी अटलांटिक तथा दक्षिण-पूर्वी प्रशान्त महासागरों में अन्त: उष्णकटिबन्धीय अभिसरण क्षेत्र यदा-कदा ही उपस्थित होता है।
कूट:
(a) अभिकथन (A) एवं कारण (R) दोनों पृथकश: सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(b) अभिकथन (A) एवं कारण (R) दोनों पृथकश: सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(c) अभिकथन (A) सही है लेकिन कारण (R) गलत है।
(d) अभिकथन (A) गलत है लेकिन कारण (R) सही है।
Ans- a
(32) मध्य-अक्षांश चक्रवातः
(a) आमतौर पर केवल महासागर के ऊपर पाये जाते हैं
(b) आमतौर पर पूर्व से पश्चिम, उत्तरी अमरीका के आरपार चलते हैं
(c) सामान्य तौर पर स्वच्छ आकाश और अल्प वर्षण लाते है
(d) प्रबल ताप विपर्यास के क्षेत्रों में बनते हैं
Ans- d
(33) एल-निनो बनता है –
(a) हिन्द महासागर में
(b) प्रशान्त महासागर में
(c) भूमध्य सागर में
(d) अटलाण्टिक महासागर में
Ans- b
(34) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. एलनीनों की उपस्थिति विषुवतीय पूर्वी प्रशांत महासागर पर ऊष्ण समुद्री सतह तापमान बनाती है।
2. उष्णकटिबंधीय प्रशांत के तटीय क्षेत्रों में एल नीनो घटनाओं के कारण जेट स्ट्रीम का प्रतिरूप अनियमित होकर मौसमी असंगतियाँ उत्पन्न करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- c
(35) निम्नलिखित में से वे दो राज्य कौन-से है जिनमें लौटते हुए मानसून के दौरान प्रायः चक्रवात आते हैं?
(a) कर्नाटक और केरल
(b) पंजाब और हरियाणा
(c) बिहार और असम
(d) आन्ध्र प्रदेश और उड़ीसा
Ans- d
(36) ‘काल बैशाखी’ किसका प्रकार है?
(a) शस्य-स्वरूप
(b) केरल में प्रचलित एक धार्मिक अनुष्ठान
(c) चक्रवाती तूफान
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- c
(37) ‘नोरवेस्टर्स या काल वैशाखी’ तड़ितझंझा या बिजलीयुक्त तूफान है, जो ________ मे प्रमुख है|
(a) भारत तथा भूटान
(b) भूटान तथा नेपाल
(c) भारत तथा बांग्लादेश
(d) बांग्लादेश तथा म्यांमार
Ans- c
(38) ‘नार्वेस्टर’ (काल-बैसाखी) नामक छोटे आकार के तूफानों का उद्भव बंगाल की खाड़ी के शीर्ष भाग में कब होता है?
(a) जनवरी – फरवरी में
(b) नवम्बर-दिसम्बर में
(c) अप्रैल – मई में
(d) जून-जुलाई में
Ans- c
(39) ‘काल बैसाखी’ उत्पन्न होते हैं –
(a) वर्षा ऋतु में
(b) शीत ऋतु में
(c) लौटते हुए मानसून काल में
(d) ग्रीष्म काल में
Ans- d
(40) तटवर्ती आंध्र प्रदेश तथा उड़ीसा को निम्नलिखित में से किस कारण से प्रायः प्राकृतिक विपत्तियों का सामना करना पड़ता है?
(a) चक्रवात
(b) भूकंप
(c) भूस्खलन
(d) टॉरनेडो
Ans- a
चक्रवात Part-3 (MCQ) [Note:=> चक्रवात (Cyclones) in Hindi का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) का Part-3 पढ़ने के लिए Page को थोड़ा नीचे Scroll करें और फिर Number 3 पर Click करें|]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here