Previous Years MCQ On Earthquake | भूकंप MCQ in Hindi

0
7811
Share this Post On:

Previous Years MCQ On Earthquake (भूकंप MCQ) in Hindi

MCQ On Earthquake : Dear Readers, आज मैं Geography का एक महत्वपूर्ण Chapter : भूकंप (Earthquake) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| MCQ On Earthquake (भूकंप वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective Questions and Answers On Earthquake (भूकंप MCQ हिंदी) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams like SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|

[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

Previous Years MCQ On Earthquake (भूकंप MCQ) in Hindi

(1) सिस्मोग्राफी किसका विज्ञान है?
(a) नदियाँ
(b) भूकंप
(c) पर्वत
(d) ज्वालामुखी
Ans- b
(2) भूकंप के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
(a) टोपोलॉजी
(b) हाइड्रालॉजी
(c) लिम्नोलॉजी
(d) साइमालॉजी
Ans- d
(3) भूकंप का कारण-
(a) भू-परिभ्रमण
(b) भू-घूर्णन
(c) टैक्टोनिज्म
(d) अनाच्छादन
Ans- c
(4) भूकंप का कारण है
(a) भूपृष्ठ में विक्षोभ
(b) भू-पर्पटी की परतों का समायोजन
(c) शैल तंत्र का टूटना
(d) शैलों का ऊपर उठना
Ans- a
(5) निम्नलिखित भू-वैज्ञानिक परिघटनाओं (Geological Phenomenon) पर विचार कीजिए-
1. भ्रंश का विकसित होना
2. भ्रंश के साथ गतिशीलता
3. ज्वालामुखी उद्गार द्वारा उत्पन्न प्रतिघात
4. चट्टानों का वलन
उपरोक्त में से भूकम्प के कारण कौन-से हैं?
(a) 2 और 4
(b) 1,3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4
Ans- d
(6) भूकंप की तीव्रता मापने वाले यंत्र को कहते हैं
(a) इडियोग्राफ
(b) पैंटाग्राफ
(c) अर्गोग्राफ
(d) सीस्मोग्राफ
Ans- d
(7) भूकम्प की तीव्रता मापने के पैमाने को क्या कहा जाता है?
(a) वर्नियन पैमाना
(b) रिक्टर पैमाना
(c) बोफोर्ट पैमाना
(d) विकर्ण पैमाना
Ans- b
(8) रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने के लिए किया जाता हैं?
(a) वायु की आर्द्रता
(b) वायु का वेग
(c) भूकंप की तीव्रता
(d) तरल के घनत्व
Ans- c
(9) भूकम्प के समय किन तरंगों का उद्भव होता है?
(a) ए.बी. एल.
(b) बी.एस. एल.
(c) आर. एस. एल.
(d) एफ.एस. एल.
Ans- d
(10) उद्गम केंद्र के भूसतह पर उसके निकटतम स्थान को__________कहते हैं|
(a) उद्गम केंद्र
(b) अंतः केंद्र
(c) अधिकेंद्र
(d) परिकेंद्र
Ans- c
(11) पृथ्वी की सतह पर भूकंप के केंद्र के ठीक ऊपर के बिंदु को क्या कहते हैं?
(a) मध्य केंद्र
(b) मूल केंद्र
(c) उत्केंद्र
(d) अंतःकेंद्र
Ans- c
(12) भूकंप केंद्र के ठीक नीचे के बिंदु को क्या कहते हैं?
(a) विदर
(b) इन सेंटर
(c) अधिकेंद्र
(d) हाइपो सेंटर
Ans- d
(13) रिक्टर पैमाने पर, 6 परिमाण के किसी भूकंप की विनाशी उर्जा 4 परिमाण के भूकम्प की तुलना में __________ गुनी अधिक होती है|
(a) दस
(b) सौ
(c) पाँच
(d) हजार
Ans- d
(14) विनाशकारी भूकंप के गुरुत्व के कारण त्वरण होगा-
(a) >750 सेमी/से.²
(b) >550 सेमी/से.²
(c) > 950 सेमी./से.²
(d) >980 सेमी./से.²
Ans- c
(15) भूकंपी विदर क्या हैं?
(a) प्लेट सीमाओं के वे अनुभाग जो निकट अतीत में बारम्बार संविदारित (रप्चर) हुए हैं
(b) महासागरों में प्लेट सीमाओं के वे भाग जिनमें बहुधा सुनामी घटित होती हैं
(C) प्लेट सीमाओं के वे अनुभाग जो निकट अतीत में सांवदारित नहीं हुए हैं
(d) वे प्लेट सीमाएँ जिनमें कोई ज्वालामुखीय सक्रियता नहीं है
Ans- c
(16) भूकंपी तरंगों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. वायु में से ध्वनि तरंगों की तुलना में ठोस शैल में से P तरंगें अधिक तेजी से चलती हैं।
2. S- तरंगों, P- तरंगों की तुलना में लगभग आधी चाल पर चलती हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- c

इसे भी पढ़े:
=> भारत की मृदा वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> सौरमंडल वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)

(17) निम्नलिखित में से कौन-सा इंडोनेशियाई क्षेत्र 2004 में बहुत बड़े भूकंप का शिकार बना?
(a) इरीएण जया
(b) सुमात्रा
(c) कलिबंगन
(d) जावा
Ans- b
(18) निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र ऐसा है जहां पर भूकंप आने की संभावना सबसे अधिक है?
(a) दक्षिण (दक्कन) का पठार
(b) गंगा-ब्रह्मपुत्र घाटी
(c) उत्तरी भारत का मैदानी क्षेत्र
(d) पश्चिमी घाट
Ans- b
(19) भारत का निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र उच्च तीव्रता की भूकम्पीय मेखला (Zone of high seismic intensity) में नहीं आता है?
(a) कर्नाटक पठार
(b) उत्तरांचल
(c) कच्छ
(d) हिमाचल प्रदेश
Ans- a
(20) निम्नलिखित में से कौन सही-सही सुमेलित नहीं
नगर – भूकम्प मण्डल
(a) हैदराबाद -I
(b) भुज – IV
(c) श्रीनगर – V
(d) चेन्नई – II
Ans- a
(21) सूची-I को सूची -II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (नगर) सूची-II (भूकंप ज़ोन)
A. कोलकाता 1. जोन V
B. गुवाहाटी 2. जोन IV
C. दिल्ली 3. जोन III
D. चेन्नई 4. जोन II
कूट:
(a) A-3, B-1, C-2, D-4
(b) A-3, B-2, C-1, D-4
(c) A-4, B-1, C-2, D-3
(d) A-4, B-2, C-1, D-3
Ans- a
(22) भारतीय उप-महाद्वीप का उत्तर-पश्चिम प्रदेश भूकंप ग्रहणशील है, जिसका कारण है-
(a) प्लेट टेक्टॉनिक क्रिया
(b) ज्वालामुखी क्रिया
(c) मूंगे बनने की क्रिया
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- a
(23) एक ही समय में कंपन करने वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं की श्रृंखला कहलाती है-
(a) सहभूकंपन रेखाएं (कोसीस्मल लाइंस)
(b) समभूकंप रेखाएं (आईसोसीस्मल लाइंस)
(c) सह भूकंप रेखाएं (होमोसीस्मल लाइंस)
(d) भूकंपन रेखाएं (सीस्मोलाइंस)
Ans- c
(24) तट पर अधिक बल के साथ पहुंचने वाली भूकंपी सागर तरंगों को क्या कहा जाता है?
(a) ज्वार-भाटा
(b) सुनामी
(c) धारा (करेंट)
(d) चक्रवात (साइक्लोन)
Ans- b
(25) “सुनामी” नाम किसे दिया गया है?
(a) भूकंप
(b) चक्रवात
(c) ज्वारीय तरंग
(d) समुद्र के नीचे की तरंगे
Ans- c
(26) सुनामी की उत्पत्ति किसके द्वारा होती है?
(a) चक्रवातों से
(b) पृथ्वी की ऊपरी परत से सिकुड़ने से
(c) समुद्र के भीतर उत्पन्न होने वाले भूकम्प से
(d) ज्वार-भाटे से
Ans- c
(27) समुद्र के नीचे रिक्टर स्केल पर 7.5 से अधिक का भूकम्प आने की घटना को सुनामी लहरें कहते हैं। इस सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) प्रशान्त महासागरीय तट सुनामी लहरों के लिए अति सुभेद्य है।
(b) इससे प्रायः सशक्त लहरे उत्पन्न होती है।
(c) सुनामी लहरों को उच्च-ऊर्जा ज्वारीय तरंगें या भूकम्पी सागर तरंगे भी कहते हैं।
(d) सुनामी (Tsunami) एक लैटिन शब्द है।
Ans- d
(28) कौन-सा भाग सुनामी प्रभावित क्षेत्र नहीं है?
(a) गुजरात का तटीय क्षेत्र
(b) बर्मा (म्यांमार) का तटीय क्षेत्र
(c) बंगाल की खाड़ी का तटीय क्षेत्र
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- d
(29) निम्नलिखित में से कौन सा मापक टॉरनैडो की तीव्रता के मापन हेतु प्रयोग में लाया जाता है?
(a) फुजीटा स्केल
(b) मरकेली स्केल
(c) साफिर-सैम्पसन स्केल
(d) रिक्टर स्केल
Ans- a
(30) निम्न में से किसे आप सामान्य रूप से ‘टॉरनेडो’ से सम्बद्ध करेंगे?
(a) चीन सागर
(b) मेक्सिको की खाड़ी
(c) हिन्द महासागर
(d) यू.एस.ए.
Ans- b
(31) सर्कम पैसिफिक बेल्ट के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौनसे सही हैं?
1. यह एक सक्रिय ज्वालामुखीय परिमण्डल है
2. यह एक सक्रिय भूकम्पीय परिमण्डल है
3. यह एक अपसारी प्लेट परिसीमा है
4. यह सुनामी-प्रवण है
नीचे दिये गये कट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
(a) केवल 3 और 4
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Ans- c

इसे भी पढ़े:
=> नदी के किनारे अवस्थित भारतीय और विश्व के शहर वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> भारत की नदी घाटी परियोजनाएँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- MCQ On Earthquake (भूकंप वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions on Earthquake (भूकंप MCQ) in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here