MCQ On Articles of Indian Constitution (भारतीय संविधान के अनुच्छेद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi

1
14533
Share this Post On:

Last updated on February 10th, 2022 at 05:01 pm

MCQ On Articles of Indian Constitution (भारतीय संविधान के अनुच्छेद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-5

MCQ On Articles of Indian Constitution: Dear Readers, आज मैं Indian Polity का एक महत्वपूर्ण Chapter-4: भारतीय संविधान के अनुच्छेद (Articles of Indian Constitution) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| MCQ On Articles of Indian Constitution (भारतीय संविधान के अनुच्छेद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective  Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective  Questions and Answers on Articles of Indian Constitution (भारतीय संविधान के अनुच्छेद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

MCQ On Articles of Indian Constitution (भारतीय संविधान के अनुच्छेद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-5

इसे भी पढ़े:
=> Chapter-4: भारतीय संविधान के स्रोत (Notes)
=> Chapter-4: भारतीय संविधान के स्रोत (MCQ)
(131) निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) अनुच्छेद 23 : मानव के दुर्व्यापार एवं बलात् श्रम का प्रतिबंध
(b) अनुच्छेद 24 : कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध
(c) अनुच्छेद 26 : धार्मिक कार्यों के प्रबन्ध की स्वतंत्रता
(d) अनुच्छेद 29 : शिक्षण संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार
Ans- d
(132) निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) धारा-17 – छुआछूत का उन्मूलन
(b) धारा-21 – जीवन व व्यक्तिगत स्वतन्त्रता की रक्षा
(c) धारा-24 – प्राथमिक शिक्षा का अधिकार
(d) धारा-29 – अल्पसंख्यकों की संस्कृति की रक्षा
Ans- c [RAS/RTS (Pre.) 2008]
(133) निम्नलिखित में कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) अनुच्छेद 39A – समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता
(b) अनुच्छेद 40 – ग्राम पंचायतों का संगठन
(c) अनुच्छेद 44 – समान नागरिक संहिता
(d) अनुच्छेद 48 – न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण
Ans- d [UPPCS (Pre.) 2013]
(134) निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है?
(a) भारत का सर्वोच्च न्यायालय–अनुच्छेद 318
(b) भारत का निर्वाचन आयोग–अनुच्छेद 324
(c) संघीय लोक सेवा आयोग–अनुच्छेद 332
(d) महाधिवक्ता-अनुच्छेद 351
Ans- b [Chhattisgarh PSC (Pre) 2008]
(135) निम्न में से कौन-सा युग्म असुमेलित है?
(a) अनुच्छेद 143 – सर्वोच्च न्यायालय की सलाहकारी अधिकारिता
(b) अनुच्छेद 136 – अपील के लिए सर्वोच्च न्यायालय की विशेष इजाजत
(c) अनुच्छेद 141 – सर्वोच्च न्यायालय की रिट जारी करने की शक्ति
(d) अनुच्छेद 226 – उच्च न्यायालय की रिट जारी करने की शक्ति
Ans- c [RAS/RTS (Pre.) 1999]
(136) निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) अनुच्छेद 14 – कानून के समक्ष समानता
(b) अनुच्छेद 15 – कानून का समान संरक्षण
(c) अनुच्छेद 17 – अस्पृश्यता का अन्त
(d) अनुच्छेद 18 – उपाधियों का अन्त
Ans- b [Chhattisgarh (Pre.) 2004]
(137) निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) अनुच्छेद 15(4) : सामाजिक तथा शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों अथवा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए विशेष प्रावधान
(b) अनुच्छेद 22(4) : निवारक निरोध के अंतर्गत संरक्षण
(c) अनुच्छेद 2012) : दोहरे दंड से प्रतिरक्षा
(d) अनुच्छेद 16(4) : ऐसा विभेद, जो राज्य के अधीन सेवाओं में कार्यरत स्त्रियों के पक्ष में है
Ans- d [IAS (Pre) 2001]
(138) निम्नलिखित में से किसका सुमेल सही है?
(a) अनुच्छेद-17 भारतीय संविधान – न्याय के समक्ष समानता
(b) अनुच्छेद-78 भारतीय संविधान- संसद का गठन
(c) अनुच्छेद-192 भारतीय संविधान- संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते
(d) अनुच्छेद-352 भारतीय संविधान -आपात स्थिति की घोषणा
Ans- d [UP Lower (Pre) 2002]
(139) निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) मानव के दुर्व्यापार तथा बलात्श्रम का प्रतिषेध – अनुच्छेद 23
(b) अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण – अनुच्छेद 29
(c) संवैधानिक उपचारों का अधिकार – अनुच्छेद 32
(d) शिक्षा संस्थाओं की स्थापना तथा प्रशासन – अनुच्छेद 31
करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार
Ans- d [UPPCS (Mains) 2015]
(140) निम्नलिखित में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
विषय भारत के संविधान का अनुच्छेद
(a) अस्पृश्यता का अंत : अनुच्छेद 17
(b) पिछड़े हुए नागरिकों के किसी : अनुच्छेद 16 (4)
वर्ग के पक्ष में, नियुक्तियों या पदों के लिए आरक्षण
(c) धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग : अनुच्छेद 18
या जन्मस्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध
(d) मूल अधिकारों से असंगत : अनुच्छेद 13
या उनका अल्पीकरण करने वाली विधियाँ
Ans- c [IAS (Pre) 2008]
(141) निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) संविधान का अनुच्छेद 40 ग्राम पंचायतों के गठन से संबंधित है
(b) संविधान का अनुच्छेद 47 अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य कमजोर वर्गों के उत्थान से संबंधित है
(c) संविधान का अनुच्छेद 48 कृषि एवं पशुपालन से संबंधित है
(d) संविधान का अनुच्छेद 39A समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता से संबंधित है
Ans- b [Jharkhand PCS (J) (Pre) 2012]
(142) सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए-
सूची-I सूची-II
(A) नागरिकता 1. अनुच्छेद 14
(B) विधि के समक्ष समता 2. अनुच्छेद 05
(C) संघ का नाम और अधीनस्थ क्षेत्र 3. अनुच्छेद 29
(D) अल्पसंख्यक वर्गों के 4. अनुच्छेद 01
हितों का संरक्षण
कूट:
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-3, B-4, C-1, D-2
Ans- c [UPPCS (J) (Pre) 2016]
(143) सूची-I (मौलिक अधिकार) को सूची-II (भारतीय संविधान के अनुच्छेद) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(मौलिक अधिकार) (भा. सं. के अनुच्छेद)
A. समता का अधिकार 1. अनुच्छेद 14-18
B. स्वातंत्र्य-अधिकार 2. अनुच्छेद 25
C. धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार 3. अनुच्छेद 32
D. सांविधानिक उपचारों का अधिकार 4. अनुच्छेद 19
5. अनुच्छेद 13
कूट:
(a) A-1, B-3, C-2, D-4
(b) A-2, B-4, C-5, D-3
(c) A-1, B-4, C-2, D-3
(d) A-2, B-3, C-5, D-4
Ans- c [IAS (Pre) 2004]
(144) सूची-I (भारतीय संविधान का अनुच्छेद) को सूची-II (प्रावधान) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये-
सूची-I सूची-II
(भारतीय संविधान का अनुच्छेद) (प्रावधान)
A. अनुच्छेद-16 (2) 1. किसी भी व्यक्ति को कानून के प्राधिकार के सिवाय उनकी सम्पत्ति से वंचित नहीं किया जाएगा।
B अनुच्छेद-29 (2) 2. किसी भी व्यक्ति के साथ उसके वंश, धर्म अथवा जाति के आधार पर सार्वजनिक नियुक्ति के मामले में भेदभाव नहीं किया जा सकता।
C. अनुच्छेद-30 (1) 3. सभी अल्पसंख्यकों को चाहे वे धर्म के आधार पर हो या भाषा के आधार पर, अपनी पसन्द की शैक्षिक संस्थाएं स्थापित करने और उन्हें संचालित करने का मौलिक अधिकार होगा।
D. अनुच्छेद-31 (1) 4. किसी भी नागरिक को धर्म, वंश, जाति, भाषा या इनमें से किसी भी आधार पर राज्य द्वारा सम्पोषित अथवा राज्य से सहायता प्राप्त करने वाली किसी भी शैक्षिक संस्था में प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा।
कूट:
(a) A-2, B-4, C-3, D-1
(b) A-3, B-1, C-2, D-4
(c) A-2, B-1, C-3, D-4
(d) A-3, B-4, C-2, D-1
Ans- a [IAS (Pre) 2002]
(145) सूची-I (उपबंध) को सूची-II (भारत के संविधान के अनुच्छेद) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (उपबंध) सूची-II (भारत के संविधान के अनुच्छेद)
A. धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या 1. अनुच्छेद, 22
जन्म-स्थान के आधार पर विभेद
का प्रतिषेध (Prohibition)
B. कारखानों में बालकों के नियोजन 2. अनुच्छेद, 15
का प्रतिषेध
C. कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और 3. अनुच्छेद, 24
निरोध (Detention) से संरक्षण
D. अस्पृश्यता का अंत 4. अनुच्छेद, 17
कूट:
(a) A-1, B-4, C-2, D-3
(b) A-2, B-3, C-1, D-4
(c) A-1, B-3, C-2, D-4
(d) A-2, B-4, C-1, D-3
Ans- b [IAS (Pre) 2001]
(146) सूची-I को सूची-II से मेल कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
A. उपाधियों का निषेध (i) अनुच्छेद 29
B. धार्मिक मामलों के
प्रबंध की स्वतंत्रता (ii) अनुच्छेद 21क
C. अल्पसंख्यकों की
भाषा का संरक्षण (iii) अनुच्छेद 18
D. शिक्षा का अधिकार (iv) अनुच्छेद 26
कूट:
(a) A-ii, B-iii, C-iv, D-i
(b) A-iii, B-ii, C-i, D-iv
(c) A-iii, B-iv, C-i, D-ii
(d) A-iv, B-iii, C-ii, D-i
Ans- c [RAS/RTS (Pre) 2016]
(147) सूची-I सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I सूची-II
(संविधान के अनुच्छेद) (विषय)
A. अनुच्छेद 40 1. गांव पंचायत का गठन
B. अनुच्छेद 41 2. काम करने का अधिकार
C. अनुच्छेद 44 3. समान नागरिक संहिता
D. अनुच्छेद 48 4. कृषि एवं पशुपालन व्यवस्था
कूट-
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-2, B-3, C-1, D-4
(c) A-1, B-3, C-4, D-2
(d) A-3, B-2, C-4, D-1
Ans- a [UPUDA/LDA (Pre.) 2001, 2006]
(148) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(प्रावधान) (संविधान के अंतर्गत अनुच्छेद संख्या)
A. विधि के सम्मुख समानता 1. अनुच्छेद 42
B. कार्य करने का अधिकार 2. अनुच्छेद 45
C. कार्य करने के लिए सही 3. अनुच्छेद 14
और मानवीय स्थितियाँ
D. बच्चों के लिए मुफ्त तथा 4. अनुच्छेद 41
अनिवार्य शिक्षा
कूट:
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-3, B-4, C-1, D-2
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-4, B-3, C-1, D-2
Ans- b [UPPCS (Pre) 2015]
(149) सूची-I (संविधान का अनुच्छेद) को सूची-II (अन्तर्वस्तु) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये-
सूची-I सूची-II
(संविधान का अनुच्छेद) (अन्तर्वस्तु)
A. अनुच्छेद 54 1. भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन
B. अनुच्छेद 75 2. प्रधानमन्त्री और मन्त्रिपरिषद् की नियुक्ति
C. अनुच्छेद 155 3. राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति
D. अनुच्छेद 164 4. राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद्
5. विधान सभाओं की संरचना
कूट:
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-1, B-2, C-4, D-5
(c) A-2, B-1, C-3, D-5
(d) A-2, B-1, C-4, D-3
Ans- a [IAS (Pre) 2001]
(150) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनियेः
सूची-I सूची-II
A. अनुच्छेद 14 1. संशोधन प्रक्रिया
B. अनुच्छेद 36 2. मंत्रिपरिषद
C. अनुच्छेद 74 3. समानता का अधिकार
D. अनुच्छेद 368 4. नीति निर्देशक तत्त्व
कूट:
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-4, B-1, C-3, D-2
(c) A-1, B-2, C-3, D-4
(d) A-3, B-4, C-2, D-1
Ans- d [UPPCS (Pre.) 2010]
(151) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची-I सूची-II
A. अनुच्छेद 76 1. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
B. अनुच्छेद 148 2. सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार
C. अनुच्छेद 75 (1) 3. भारत का महान्यायवादी
D. अनुच्छेद 131 4. केंद्रीय मंत्रियों की नियुक्ति
कूट:
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-3, B-1, C-4, D-2
(c) A-4, B-1, C-2, D-3
(d) A-2, B-3, C-4, D-1
Ans- b [UPPCS (Mains) 2015]
(152) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये:
सूची-I सूची-II
A. अनुच्छेद-164 1. राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद् की नियुक्ति
B. अनुच्छेद-155 2. राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति
C. अनुच्छेद-75 3. संघीय प्रधानमंत्री और मंत्री परिषद् की नियुक्ति
D. अनुच्छेद-54 4. भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन
5. विधानसभाओं की संरचना
कूट:
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-3, B-1, C-4, D-2
(c) A-4, B-1, C-2, D-3
(d) A-2, B-3, C-4, D-1
Ans- a [UPPCS (Mains) 2005, 2011, UP Lower (Pre) 2002]
(153) सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करते हुये अपना सही उत्तर चुनिए-
सूची-I सूची-II
A. विधानतः नये राज्य को शामिल करना 1. अनुच्छेद 14
B. समता का अधिकार 2. अनुच्छेद 2
C. गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण 3. अनुच्छेद 111
D. राष्ट्रपति का विधेयक को अनुमति देने 4. अनुच्छेद 22
का अधिकार
कूट:
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-3, B-4, C-2, D-1
(d) A-4, B-3, C-1, D-2
Ans- b [UPPCS (Main) 2016, UP Lower (Pre) 2002]
(154) सूची-I को सूची-II के साथ सही सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(विषय) (भारत के संविधान का अनुच्छेद)
A. वार्षिक वित्तीय विवरण 1. अनुच्छेद 110
B. अनुपूरक, अतिरिक्त या अधिक अनुदान 2. अनुच्छेद 112
C. विनियोग विधेयक 3. अनुच्छेद 114
D. “धन विधेयक” की परिभाषा 4. अनुच्छेद 115
कूट:
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-1, B-4, C-3, D-2
(c) A-2, B-4, C-3, D-1
(d) A-1, B-3, C-4, D-2
Ans- c [IAS (Pre) 2008]
(155) सूची-I का सूची-II के साथ सुमेल कीजिये और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (संविधान के अनुच्छेद) सूची-II(विषय)
A. अनुच्छेद 124 1. आकस्मिक प्रावधान
B. अनुच्छेद 5 2. विधायी शक्तियों का वितरण
C. अनुच्छेद 352 3. संघीय न्यायपालिका
D. अनुच्छेद 245 4. नागरिकता
कूट-
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-3, B-4, C-1, D-2
Ans- d [Uttarakhand PCS (Pre) 2002]
(156) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I सूची-II
(संविधान के अनुच्छेद) (प्रावधान)
(A) 215 (i) किसी न्यायाधीश का एक उच्च न्यायालय से दूसरे उच्च न्यायालय में अंतरण
(B) 222 (ii) सभी न्यायालयों के अधीक्षण की शक्ति
(C) 226 (iii) कुछ रिट निकालने की उच्च न्यायालय की शक्ति
(D) 227 (iv) उच्च न्यायालय का अभिलेख न्यायालय होता
कूट:
(a) A-iv, B-i, C-iii, D-ii
(b) A-ii, B-i, C-iii, D-iv
(c) A-i, B-iv, C-iii, D-ii
(d) A-iv, B-ii, C-iii, D-i
Ans- a [RAS/RTS (Pre) 2013]
(157) सूची-I को सूची-II से सुमेलित करिये और दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये:
सूची-I सूची-II
A. सांविधानिक संशोधन 1. अनुच्छेद-360
B. वित्त आयोग/ Finance 2. अनुच्छेद -312
C. वित्तीय आपात 3. अनुच्छेद-280
D. अखिल भारतीय सेवाएँ 4. अनुच्छेद -368
कूट :
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-4, B-3, C-1, D-2
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-1, B-2, C-3, D-4
Ans- b [UPPCS (Pre.) 2016]
(158) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
सूची-I सूची-II
A. अनुच्छेद 323-A 1. निर्वाचन
B. अनुच्छेद 324 2. प्रशासनिक अधिकरण
C. अनुच्छेद 330 3. लोक सेवा आयोगों के कार्य
D. अनुच्छेद 320 4. लोक सभा के लिए अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति सदस्यों के आरक्षण
कूट:
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-3, B-4, C-1, D-2
Ans- b [UPPCS (Pre) 2015]
(159) सूची-I को सूची-II से सुमेलित करिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
(संस्थान) (अनुच्छेद)
A. भारत का नियंत्रक एवं 1. अनुच्छेद 315
महालेखा परीक्षक
B. वित्त आयोग 2. अनुच्छेद 280
C. प्रशासनिक अधिकरण 3. अनुच्छेद 148
D. संघ लोक सेवा आयोग 4. अनुच्छेद 323
कूट :
(a) A-3, B-2, C-4, D-1
(b) A-3, B-4, C-2, D-1
(c) A-1, B-2, C-4, D-3
(d) A-4, B-1, C-3, D-2
Ans- a [UPPCS (Pre.) 2016]
(160) निम्नलिखित सूचियों को सुमेलित कीजिए-
सूची-I सूची-II
(विषय) (संविधान के अनुच्छेद)
A. निर्वाचन 1. 245-255
B. अस्थायी, संक्रमणकालीन और 2. 369-392
विशेष उपबन्ध
C. भारत राज्य के भीतर व्यापार, वाणिज्य 3. 324-329
और समागम
D. संघ और राज्यों के बीच विधायी संबंध 4. 301-397
नीचे दिये हुए कूट की सहायता से सही उत्तर चिन्हित कीजिए-
कूट:
(a) A-3, B-2, C-4, D-1
(b) A-2, B-3, C-1, D-4
(c) A-4, B-1, C-3, D-2
(d) A-1, B-4, C-3, D-2
Ans- a [UPPCS (Pre) 2000]

इसे भी पढ़े:
=> Chapter-6: भारतीय संविधान की अनुसूची (Theory)
=> Chapter-6: भारतीय संविधान की अनुसूची (MCQ)

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- MCQ On Articles of Indian Constitution (भारतीय संविधान के अनुच्छेद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका MCQ On Articles of Indian Constitution (भारतीय संविधान के अनुच्छेद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here