MCQ On Articles of Indian Constitution (भारतीय संविधान के अनुच्छेद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi

1
14679
Share this Post On:

Last updated on February 10th, 2022 at 05:01 pm

MCQ On Articles of Indian Constitution (भारतीय संविधान के अनुच्छेद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-4

MCQ On Articles of Indian Constitution: Dear Readers, आज मैं Indian Polity का एक महत्वपूर्ण Chapter-4: भारतीय संविधान के अनुच्छेद (Articles of Indian Constitution) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| MCQ On Articles of Indian Constitution (भारतीय संविधान के अनुच्छेद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective  Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective  Questions and Answers on Articles of Indian Constitution (भारतीय संविधान के अनुच्छेद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

MCQ On Articles of Indian Constitution (भारतीय संविधान के अनुच्छेद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-4

इसे भी पढ़े:
=> Chapter-1: भारतीय संविधान की विकास यात्रा (MCQ Part-1 to 5)
=> Chapter-1: भारतीय संविधान की विकास यात्रा (Theory Part-1 to 3)
(102) भारतीय संविधान के निम्नलिखित किस किन/अनुच्छेद/अनुच्छेदों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार की स्वतंत्रता नियमित की गयी है?
(a) 19(1)(d-e)
(b) 301
(c) 301 से 307
(d) उपरोक्त सभी
Ans- d [UPPCS (Pre.) 1999]
(103) संविधान का अनुच्छेद 301 सम्बन्धित है-
(a) सम्पत्ति के अधिकार से
(b) नागरिक सेवकों के अधिकारों से
(c) धन विधेयक
(d) अंतर्राज्यीय व्यापार की स्वतंत्रता से
Ans- d [Bihar PCS (J) (Pre) 2009]
(104) संविधान के कौन से अनुच्छेद के अन्तर्गत, एक राज्य किसी अंतर्राज्यीय व्यापार पर राष्ट्रपति की पहले मंजूरी लेकर कर लगा सकता है-
(a) अनुच्छेद 302
(b) अनुच्छेद 303 (i)
(c) अनुच्छेद 303 (ii)
(d) अनुच्छेद 304 (b)
Ans- d [Bihar PCS (J) Pre. 2009]
(105) कथन (A) : संविधान का अनुच्छेद 301 भारत के राज्य क्षेत्र में सर्वत्र व्यापार, वाणिज्य और समागम अबाध होने की घोषणा करता है।
कारण (R) : राज्य ऐसे कर आरोपित कर सकता है जो व्यापार की स्वतंत्रता को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित नहीं करते हैं।
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है किन्तु (R) सही है
Ans- b [Bihar PCS(J) (Pre) 2009]
(106) निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद ‘प्रसाद का सिद्धान्त’ उल्लिखित करता है?
(a) अनुच्छेद 200
(b) अनुच्छेद 301
(c) अनुच्छेद 310
(d) अनुच्छेद 311
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- c [Chhattisgarh PSC (Pre) 2017]
(107) भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद लोक-प्रशासकों को संवैधानिक संरक्षण प्रदान करता है?
(a) 311
(b)312
(c) 313
(d) 315
Ans- a [RAS/RTS (Pre.) 2006]
(108) भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा को किस अनुच्छेद के तहत, संसद द्वारा बनाई गई सेवाओं के अंतर्गत माना जाता है?
(a) अनुच्छेद 301
(b) अनुच्छेद 312
(c) अनुच्छेद 307
(d) अनुच्छेद 292
Ans-b [SSC CPO 2019]
(109) भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद संघ एवं राज्यों के लिए अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से सम्बन्धित है-
(a) अनुच्छेद 312
(b) अनुच्छेद 312-क
(c) अनुच्छेद 313
(d) अनुच्छेद 315
Ans- a [Uttarakhand PCS (J) (Pre)-2012, UPPCS (Mains) 2012, Bihar PCS (J) Pre. 2009]
(110) किस अनुच्छेद के तहत भारत के संघ लोक सेवा आयोग की स्थापना की गई है?
(a) अनुच्छेद 315
(b) अनुच्छेद 250
(c) अनुच्छेद 300
(d) अनुच्छेद 52
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(111) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग/चुनाव आयोग के लिये प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद 320
(b) अनुच्छेद 322
(c) अनुच्छेद 324
(d) अनुच्छेद 326
Ans- c [UPPCS (Pre.) 2016, MPPSC (Pre) 2014, UPPCS (Mains) 2010]
(112) संविधान का अनुच्छेद 329 सम्बन्धित है-
(a) संसद की संशोधनकारी शक्तियों से
(b) संसद की कर-सम्बन्धी शक्तियों से
(c) निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन से
(d) उपरोक्त कोई भी नहीं
Ans- c [Bihar PCS (J) Pre. 2009
(113) भारत के संविधान का अनुच्छेद _________ अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और नियंत्रण से संबंधित प्रावधानों का उल्लेख करता है।
(a) 244(1)
(b) 222(2)
(c) 244(2)
(d) 222(1)
Ans- a [SSC CGL 2019]
(114) भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में लोकसभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए सीटों के आरक्षण का प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद 335
(b) अनुच्छेद 330
(c) अनुच्छेद 325
(d) अनुच्छेद 321
Ans- b [SSC CHSL 2018, UPPCS (Pre) 1997]
(115) पंचायतों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को स्थान के आरक्षण का प्रावधान निम्न में से किस एक अनुच्छेद में है?
(a) 243 क
(b) 243 ख
(c) 243 ग
(d) 243 घ
Ans- d [IAS (Pre) 2002, 2001]
(116) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 375
(b) अनुच्छेद 315
(c) अनुच्छेद 335
(d) अनुच्छेद 365
Ans-c [SSC CPO 2015]
(117) लोकसभा में एंग्लो-इंडियन समुदाय के लिए आरक्षण प्रावधान संविधान में किया गया है –
(a) अनुच्छेद 331 द्वारा
(b) अनुच्छेद 221 द्वारा
(c) अनुच्छेद 121 द्वारा
(d) अनुच्छेद 139 द्वारा
Ans- a [UPPCS (Mains) 2015, UPPCS (Pre.) 2015, 2013]
(118) राज्य विधान सभाओं में आंग्ल-भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है?
(a) अनुच्छेद 330
(b) अनुच्छेद 331
(c) अनुच्छेद 332
(d) अनुच्छेद 333
Ans- d [UPPCS (Pre) 2015]
(119) भारत के संविधान में अनुच्छेद ________ की प्रविष्टि द्वारा पिछड़े वर्गों के लिए राष्ट्रीय आयोग (NCBC) का गठन किया गया था।
(a) 328A
(b) 338B
(c) 338A
(d) 328B
Ans- b [SSC CGL 2019]
(120) निम्नलिखित में कौन-सा अनुच्छेद संघ सरकार को यह अधिकार देता है कि वह पिछड़े वर्गों की दशा की जाँच करने के लिए आयोग की नियुक्ति करेगी?
(a) अनुच्छेद 340
(b) अनुच्छेद 341
(c) अनुच्छेद 342
(d) अनुच्छेद 339
Ans- a [Chhattisgarh (Pre.) 2004, Uttarakhand (Civil Judge) 2009]
(121) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया है?
(a) अनुच्छेद 273
(b) अनुच्छेद 370
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 343
Ans- d [SSC MTS 2019]
(122) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य की राजभाषा या भाषायें अपनाने की प्रक्रिया है?
(a) 343
(b) 344
(c) 345
(d) 346
Ans- c [RAS/RTS (Pre) 2013]
(123) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में जनसंख्या के किसी समूह में बोली जाने वाली भाषा को लेकर विशेष प्रावधान किए गए हैं?
(a) अनुच्छेद 347
(b) अनुच्छेद 337
(c) अनुच्छेद 374
(d) अनुच्छेद 357
Ans- a [SSC CGL 2019]
(124) संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गयी है कि प्रत्येक राज्य शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा-
(a) अनुच्छेद 349
(b) अनुच्छेद 350
(c) अनुच्छेद 350 (क)
(d) अनुच्छेद 351
Ans- c [IAS (Pre) 2001, UPPCS (Pre.) 2002, UP Lower (Pre) 2002, Chhattisgarh PSC (Pre) 2003]
(125) संघ का यह कर्तव्य होगा कि वह बाह्य आक्रमण तथा आन्तरिक गड़बड़ी से प्रत्येक राज्य की रक्षा करे। ऐसा प्रावधान भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किस एक में है?
(a) अनुच्छेद 215
(b) अनुच्छेद 275
(c) अनुच्छेद 325
(d) अनुच्छेद 355
Ans- d [IAS (Pre) 2003]
(126) किस अनुच्छेद के अंतर्गत् संसद संविधान में संशोधन कर सकती है?
(a) अनुच्छेद 374
(b) अनुच्छेद 74
(c) अनुच्छेद 269
(d) अनुच्छेद 368
Ans- d [SSC CGL 2019, SSC CHSL 2017, SSC CGL 2016, UPPCS (Mains) 2008, UPPCS (Pre) 1994]
(127) संविधान के अनुच्छेद 368 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) दो सदनों के बीच गतिरोध की स्थिति में संविधान संशोधन विधेयक संसद के संयुक्त सत्र में पारित किया जा सकता है|
(2) भारत के राष्ट्रपति के लिए, अनुच्छेद 368 के अधीन पारित संविधान संशोधन विधेयक पर अपनी अनुमति देना बाध्यकर है।
(3) संविधान की सातवीं अनुसूची के संशोधन के लिए राज्य विधान मंडलों के आधे से अधिक की संपुष्टि आवश्यक है।
(4) संविधान संशोधन का प्रस्ताव केवल लोक सभा में लाया जा सकता है।
इनमें से कौन-कौन से सही हैं?
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- c [IAS (Pre) 2001]
(128) निम्नलिखित राज्यों में से किसके लिए संविधान के अनुच्छेद 371 के अन्तर्गत विशेष प्रावधान किया गया है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) महाराष्ट्र तथा गुजरात
(c) नागालैण्ड
(d) आन्ध्र प्रदेश
Ans- b [UPPCS (Mains) 2011, UPPCS (Pre.) 1997]
(129) निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद, 26 नवम्बर 1949 को अस्तित्व में लाया गया था जिस दिन भारतीय संविधान को स्वीकार किया गया था?
(a) अनुच्छेद 388
(b) अनुच्छेद 390
(c) अनुच्छेद 387
(d) अनुच्छेद 386
Ans- a [SSC CPO 2016]
(130) संविधान के किस अनुच्छेद में यह उपबन्धित है कि भारतीय संविधान को ‘भारत का संविधान’ कहा जाएगा-
(a) अनुच्छेद 393
(b) अनुच्छेद 394
(c) अनुच्छेद 3
(d) अनुच्छेद 4
Ans- a [UPPCS (Pre) 2010, Jharkhand PCS (J) (Pre) 2012, Uttarakhand PCS (J) (Pre) 2012]
भारतीय संविधान के अनुच्छेद Part-5 (MCQ) [Note:=> भारतीय संविधान के अनुच्छेद (Articles of Indian Constitution) in Hindi का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) का Part-5 पढ़ने के लिए Page को थोड़ा नीचे Scroll करें और फिर Number 5 पर Click करें|]

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here