MCQ On Articles of Indian Constitution (भारतीय संविधान के अनुच्छेद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi

1
14533
Share this Post On:

Last updated on February 10th, 2022 at 05:01 pm

MCQ On Articles of Indian Constitution (भारतीय संविधान के अनुच्छेद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-2

MCQ On Articles of Indian Constitution: Dear Readers, आज मैं Indian Polity का एक महत्वपूर्ण Chapter-5: भारतीय संविधान के अनुच्छेद (Articles of Indian Constitution) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| MCQ On Articles of Indian Constitution (भारतीय संविधान के अनुच्छेद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective  Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective  Questions and Answers on Articles of Indian Constitution (भारतीय संविधान के अनुच्छेद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

MCQ On Articles of Indian Constitution (भारतीय संविधान के अनुच्छेद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-2

इसे भी पढ़े:
Chapter-3: भारतीय संविधान की प्रस्तावना (Notes)
Chapter-3: भारतीय संविधान की प्रस्तावना (MCQ)
(34) भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सा अनुच्छेद धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी देता है?
(a) अनुच्छेद 19-22
(b) अनुच्छेद 23-24
(c) अनुच्छेद 25-28
(d) अनुच्छेद 14-18
Ans- c [SSC CGL 2019, SSC MTS 2019, UPPCS (Pre.) 1996]
(35) संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया है-
(a) अनुच्छेद 24
(b) अनुच्छेद 25
(c) अनुच्छेद 26
(d) अनुच्छेद 27
Ans- b [Jharkhand PSC (Pre) 2003]
(36) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त ‘हिन्दू’ शब्द निम्नलिखित में से किस एक को सम्मिलित नहीं करता?
(a) बौद्ध धर्मावलम्बी को
(b) जैन धर्मावलम्बी को
(c) सिख धर्म मानने वालों को
(d) पारसी धर्म मानने वालों को
Ans- d [UPPCS (Mains) 2014, UKPSC (Mains) 2006]
(37) किसी धर्म-विशेष के संवर्धन के लिए करों के भुगतान की अनिवार्यता से मुक्ति की गारंटी दी गई है-
(a) अनुच्छेद 25 द्वारा
(b) अनुच्छेद 26 द्वारा
(c) अनुच्छेद 27 द्वारा
(d) अनुच्छेद 28 द्वारा
Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]
(38) भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना और प्रबंधन करने का अधिकार देता है?
(a) अनुच्छेद 30
(b) अनुच्छेद 28
(c) अनुच्छेद 17
(d) अनुच्छेद 32
Ans-a [SSC CPO 2019, UPPCS (Pre.) 1997]
(39) भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए संवैधानिक उपचार प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 38
(b) अनुच्छेद 32
(c) अनुच्छेद 40
(d) अनुच्छेद 36
Ans- b [SSC CHSL 2019]
(40) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अगर किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है तो वह उच्चतम न्यायालय जा सकता है?
(a) अनुच्छेद 21
(b) अनुच्छेद 1
(c) अनुच्छेद 32
(d) अनुच्छेद 226
Ans- c [SSC CHSL 2017, SSC CPO 2012]
(41) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत, किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है तो वह उच्च न्यायालय जा सकता है ?
(a) अनुच्छेद 36
(b) अनुच्छेद 226
(c) अनुच्छेद 254
(d) अनुच्छेद 256
Ans- b [SSC CHSL 2017, Uttr. PCS (Pre) 2002]
(42) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) के निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है?
(a) 33 ए
(b) 329
(c) 343 सी
(d) 343 के
Ans- a [SSC CGL 2013]
(43) भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद राज्य की सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है?
(a) अनुच्छेद 32
(b) अनुच्छेद 40
(c) अनुच्छेद 48
(d) अनुच्छेद 51
Ans- b [BPSC (Pre) 1994, UPPCS (Pre) 2015, UPPCS (Pre.) 2014, UPPSC Food & Sanitary Inspector Exam, 2013]
(44) भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य को, कार्य के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी प्रावधान करने के लिए निदेशित करता है?
(a) अनुच्छेद 16
(b) अनुच्छेद 38
(c) अनुच्छेद 41
(d) अनुच्छेद 43
Ans- c [IAS (Pre) 2008]
(45) भारत का संविधान किसके अंतर्गत प्रसूति राहत के प्रावधानों को बताता है?
(a) अनुच्छेद 40
(b) अनुच्छेद 43
(c) अनुच्छेद 42
(d) अनुच्छेद 41
Ans- c [Chhattisgarh PCS (J) (Pre) 2015]
(46) संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा उद्योग के प्रबंधन में कर्मकारों की भागीदारी का प्रावधान दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 43
(b) अनुच्छेद 43A
(c) अनुच्छेद 45
(d) अनुच्छेद 47
Ans- b [UP Lower (Pre.) 2009]
(47) नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता का प्रावधान प्रदत्त किया गया है, भारतीय संविधान केः
(a) अनुच्छेद 39 में
(b) अनुच्छेद 41 में
(c) अनुच्छेद 43-ए में
(d) अनुच्छेद 44 में
Ans- d [MPAPO (Pre) 2009, 2002, UPPCS (Pre) 1999, 2004, 2007]
(48) भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किसके अंतर्गत राज्य को पर्यावरण, वन तथा वन्य जीवन की सुरक्षा एवं सुधार का अधिकार मिला है?
(a) अनुच्छेद 43A
(b) अनुच्छेद 48A
(c) अनुच्छेद 44
(d) अनुच्छेद 46
Ans- b [IAS (Pre) 2003]
(49) भारत के संविधान के अनुच्छेद 49 में क्या प्रावधान है?
(a) अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बढ़ावा देना
(b) बच्चों के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान
(c) स्मारकों एवं स्थानों तथा प्राकृतिक महत्व की वस्तुओं का संरक्षण
(d) कारखानों और खदानों में बच्चों के रोज़गार (14 वर्ष से कम आयु) का निषेध
Ans- c [SSC CHSL 2019]
(50) भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद ‘अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा’ पर राज्य नीति के निदेशात्मक सिद्धांत व्यक्त करता है?
(a) अनुच्छेद 62
(b) अनुच्छेद 49
(c) अनुच्छेद 51
(d) अनुच्छेद 69
Ans- c [SSC CHSL 2019, Jharkhand PSC (Pre) 2008]
(51) भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद 380
(b) अनुच्छेद 312
(c) अनुच्छेद 60
(d) अनुच्छेद 51
Ans- d [UPPCS (Pre.) 2016, UPPSC Asstt. Forest Conservator Exam, 2015]
(52) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों के बारे में उल्लेख किया गया है?
(a) अनुच्छेद 51A
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 21A
(d) अनुच्छेद 31C
Ans- a [SSC MTS 2019, SSC CHSL 2016, SSC CPO 2010, Uttarakhand PCS (Pre) 2006]
(53) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्य शामिल हैं?
(a) अनुच्छेद 50 क
(b) अनुच्छेद 50 ख
(c) अनुच्छेद 51-क
(d) अनुच्छेद 51-ख
Ans- c [Uttarakhand PCS (Pre) 2006]
(54) ‘भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार।’ यह कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से संदर्भित है?
(a) अनुच्छेद 48 A
(b) अनुच्छेद 51 A
(c) अनुच्छेद 56
(d) अनुच्छेद 21
Ans- b [Uttarakhand PCS (Pre) 2004]
(55) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार, मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होगी?
(a) अनुच्छेद 302
(b) अनुच्छेद 29
(c) अनुच्छेद 75
(d) अनुच्छेद 35
Ans-c [SSC CHSL 2018]
(56) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह उल्लेख किया गया है कि लोकसभा में एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष आवश्यक रूप से होना चाहिए?
(a) अनुच्छेद 85
(b) अनुच्छेद 93
(c) अनुच्छेद 97
(d) अनुच्छेद 100
Ans- b [SSC CHSL 2019]
(57) संविधान का निम्न अनुच्छेदों में से कौन एक उपबंधित करता है कि मत बराबर होने की दशा में लोकसभा के अध्यक्ष का मत निर्णायक होगा और वह उसका प्रयोग करेगा?
(a) अनुच्छेद 99
(b) अनुच्छेद 103
(c) अनुच्छेद 100
(d) अनुच्छेद 102
Ans- c [UPPCS (Pre.) 2015]
(58) संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत संसद के किसी सदन के सदस्य का पद सदन की अनुमति के बिना साठ दिनों तक सदन की सभी बैठकों में उसके अनुपस्थित रहने के आधार पर सदन द्वारा रिक्त घोषित किया जा सकता है?
(a) अनुच्छेद 101 (3)
(b) अनुच्छेद 101 (4)
(c) अनुच्छेद 102 (1)
(d) अनुच्छेद 102 (2)
Ans- b [UP Lower (Spl.) 2002, 2003]
(59) निम्नलिखित में से कौनसा एक प्राविधान भारतीय संविधान के अन्तर्गत संसद के सदस्यों के विशेषाधिकारों तथा उन्मुक्तियों को निर्धारित करता है?
(a) अनुच्छेद 104
(b) अनुच्छेद 105
(c) अनुच्छेद 82
(b) अनुच्छेद 117
Ans- b [Chhattisgarh PSC (Pre) 2010, UPPCS (Pre) 2008]
(60) ‘मनी बिल (धन विधेयक)’ की परिभाषा भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दी गई है?
(a) अनुच्छेद 33
(b) अनुच्छेद 44
(c) अनुच्छेद 93
(d) अनुच्छेद 110
Ans- d [SSC CHSL 2019, SSC CHSL 2017, UPPCS (Pre.) 2000]
(61) वित्त विधेयकों के बारे में विशेष उपबन्ध किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
(a) अनुच्छेद 117
(b) अनुच्छेद 119
(c) अनुच्छेद 121
(d) अनुच्छेद 123
Ans- a [UPUDA/LDA Special (Main) 2010]
(62) भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वार्षिक बजट पेश किया जाता है?
(a) अनुच्छेद 110
(b) अनुच्छेद 115
(c) अनुच्छेद 112
(d) अनुच्छेद 118
Ans- c [UPPCS (Pre) 2003, 2007]
(63) संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत न्यायालयों द्वारा संसद की कार्यवाहियों की जाँच करना प्रतिबंधित किया गया है?
(a) अनुच्छेद 127
(b) अनुच्छेद 122
(c) अनुच्छेद 126
(d) अनुच्छेद 139
Ans- b [UPUDA/LDA Special (Main) 2010]
(64) भारतीय दंड संहिता के अनुच्छेद 124 A के अन्तगर्त क्या आता है?
(a) महिलाओं के खिलाफ अत्याचार
(b) राजद्रोह
(c) दहेज की मांग से संबंधित अपराध
(d) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के प्रति अत्याचार
Ans- b [SSC CGL 2016]
(65) संविधान की कौन-सी अनुच्छेद के अधीन एक पारंगत न्यायवादी को उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया जा सकता है-
(a) अनुच्छेद 124 (3)
(b) अनुच्छेद 127
(c) अनुच्छेद 128
(d) अनुच्छेद 130
Ans- a [Bihar PCS (J) (Pre)2009]
(66) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की प्रक्रिया दी गयी है-
(a) अनुच्छेद 124 (4) में
(b) अनुच्छेद 124 (5) में
(c) अनुच्छेद 125 में
(d) अनुच्छेद 126 में
Ans- a [Uttarakhand (J) (Pre) 2009]
(67) संविधान का कौन सा अनुच्छेद उच्चतम न्यायालय को उसके द्वारा दिए गए निर्णय अथवा आदेश के पुनर्विलोकन हेतु अधिकृत करता है?
(a) अनुच्छेद 137
(b) अनुच्छेद 130
(c) अनुच्छेद 139
(d) अनुच्छेद 138
Ans- a [UPPCS (Main) 2009, RAS (Pre) 2003, UP Lower (Spl) 2005, UPPCS (Pre) 2005, 2003, 1998, MPAPO (Pre) 1997, 2002]
(68) संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद उच्चतम न्यायालय को अभिलेख का न्यायालय घोषित करता है-
(a) अनुच्छेद 127
(b) अनुच्छेद 129
(c) अनुच्छेद 128
(d) अनुच्छेद 130
Ans- b [Uttarakhand PCS (J) (Pre) 2012]
(69) भारत में सुधारात्मक याचिका उच्चतम न्यायालय में निम्न अनुच्छेद के अंतर्गत दाखिल की जा सकती है –
(a) 138
(b) 140
(c) 142
(d) 146
Ans- c [UPPCS (Main) 2014]
(70) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मुख्यमंत्री के कार्यों को परिभाषित किया गया है?
(a) अनुच्छेद 166
(b) अनुच्छेद 163
(c) अनुच्छेद 167
(d) अनुच्छेद 164
Ans-c [SSC CPO 2015]
भारतीय संविधान के अनुच्छेद Part-3 (MCQ) [Note:=> भारतीय संविधान के अनुच्छेद (Articles of Indian Constitution) in Hindi का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) का Part-3 पढ़ने के लिए Page को थोड़ा नीचे Scroll करें और फिर Number 3 पर Click करें|]

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here