Last updated on February 10th, 2022 at 04:41 pm
Journey of Indian Constitution MCQ (भारतीय संविधान की विकास यात्रा का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-4
Dear Readers, आज मैं Indian Polity का एक महत्वपूर्ण Chapter- भारतीय संविधान की विकास यात्रा का Objective Questions share करने जा रहा हूं| The Journey of Indian Constitution MCQ (भारतीय संविधान की विकास यात्रा का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Multiple Choice Questions (MCQ) and Answers on the Journey of Indian Constitution (भारतीय संविधान की विकास यात्रा) को cover किया गया है सारे questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले| [Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]
Journey of Indian Constitution MCQ (भारतीय संविधान की विकास यात्रा का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-4
(73) निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा ‘संवैधानिक निरंकुशता का सिद्धान्त’ प्रवृत्त किया गया?
(a) 1909 का भारतीय काउंसिल अधिनियम
(b) 1919 का भारत सरकार अधिनियम
(c) 1935 का भारत सरकार अधिनियम
(d) 1947 का भरतीय स्वतंत्रता अधिनियम
Ans- c [MPPSC (Pre) 2017]
(74) निम्न में से एक भारत सरकार अधिनियम, 1935 की मुख्य विशेषताओं में से नहीं थी :
(a) यह प्रान्तीय स्वायत्तता के सूत्रपात का संकेत था।
(b) इस अधिनियम में अखिल भारतीय महासंघ का प्रावधान था।
(c) इसने प्रान्तीय स्तर पर द्वैध शासन प्रणाली को समाप्त कर केन्द्र में लागू किया।
(d) अवशिष्ट विषय प्रांतीय विधायिकाओं को आवंटित किए गए थे।
Ans- d [RAS/RTS (Pre) 2016]
(75) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट, 1935 की प्रमुख विशेषताएँ क्या थी?
1. प्रांतीय स्वशासन
2. केंद्र में द्वैध शासन
3. राज्यों में द्वैध शासन की समाप्ति
4. अपवर्जित क्षेत्रों का प्रतिधारण
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Ans- d [IAS (Pre) 2008]
(76) निम्नांकित में से कौन-सा एक भारत शासन अधिनियम, 1935 में स्वीकार किया हुआ महत्त्वपूर्ण और स्थायी अवयव नहीं है?
(a) देश के लिए लिखित संविधान
(b) विधान मंडल के लिए निर्वाचित एवं जवाबदेह प्रतिनिधि
(c) एक संघ की योजना पर विचार
(d) विधान मंडल के लिए सरकारी सदस्यों का समवाचित (nominate) किया जाना।
Ans- a [UPPCS (Main) 2010]
(77) निम्न में से कौन-सा एक कथन भारत शासन अधिनियम 1935 के संदर्भ में सही है?
(a) संघीय कार्यपालिका गवर्नर जनरल और काउंसलरों से मिलकर बनती थी
(b) संघीय विधानमण्डल गवर्नर जनरल, राज्य परिषद् एवं संघीय सभा से मिलकर बनती थी
(c) बारह गवर्नर अधीन प्रांत एवं छः चीफ कमिश्नर के प्रांत होते थे
(d) प्रान्तीय विधानमण्डल गवर्नर और विधानमण्डल के केवल निम्न सदन से मिलकर बनती थी
Ans- b [IAS (Pre) 2002]
(78) 1935 के अधिनियम में उल्लिखित था :
(a) प्रांतीय स्वायत्तता
(b) साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व
(c) संघीय व्यवस्था
(d) a, b और c सत्य हैं
Ans- d [UPPCS (Pre) 1992]
(79) 1935 के भारत सरकार अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन-सी एक वैशिष्ट्य-युक्त नहीं है-
(a) केंद्र में साथ ही साथ राज्यों में द्वैध शासन
(b) द्विसदनी विधानमंडल
(c) प्रांतीय स्वायत्तता
(d) एक अखिल भारतीय संघ
Ans- a [IAS (Pre) 2000]
(80) भारत में प्रान्तीय स्वायत्तता लागू की गयी थी-
(a) 1892 के अधिनियम द्वारा
(b) 1909 के अधिनियम द्वारा
(c) 1919 के अधिनियम द्वारा
(d) 1935 के अधिनियम द्वारा
Ans- d [Uttr. PCS (Pre) 2007, UPPCS (Pre) Opt. 2008, SSC CGL 2008]
(81) प्रान्तीय सरकारों का गठन निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत् किया गया था?
(a) 1935 का अधिनियम
(b) 1932 का अधिनियम
(c) 1936 का अधिनियम
(d) 1947 का अधिनियम
Ans- a [BPSC (Pre) 2011]
(82) भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अनुसार, प्रान्तीय कार्यकारिणी (प्रॉविन्सियल एक्जीक्यूटिव) का/के निम्नलिखित में से कौन-सा/से अभिलक्षण है/हैं?
1. प्रान्त का कार्यकारी प्राधिकार गवर्नर में निहित था।
2. गवर्नर को सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद् ।
3. गवर्नर को प्रान्तीय विधानमंडल के अविश्वास मत द्वारा हटाया जा सकता था।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) केवल 2
Ans- a [IAS (Pre) 2010]
(83) निम्नलिखित में से किस एक अधिनियम ने भारत में संघीय-शासन की व्यवस्था दी थी?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1909
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d) भारत स्वाधीनता अधिनियम, 1947
Ans- c [UP UDA/LDA (Pre.) 2010, UPPCS (Pre) 2009, 2008, 2005, SSC CGL 2000, 1999]
(84) 1935 के अधिनियम द्वारा स्थापित संघ में अवशेष शक्तियां किसको दी गयी थीं?
(a) संघीय विधानपालिका को
(b) प्रान्तीय विधानमंडल को
(c) गवर्नर-जनरल को
(d) प्रान्तीय गवर्नरों को
Ans- c [UPPCS (Main) 2008]
(85) निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने केन्द्र में द्वैध शासन प्रणाली को स्थापित किया?
(a) भारत शासन अधिनियम, 1935
(b) भारत शासन अधिनियम, 1919
(c) भारत परिषद अधिनियम, 1909
(d) भारत परिषद अधिनियम, 1892
Ans- a [U.P. PSC Kanoongo Exam. 2015, RAS/RTS (Pre) 2008, UPPCS (Pre) 1992]
(86) प्रांतों में द्वैध शासन (डाईआर्की) के उन्मूलन की संस्तुति __ द्वारा की गई थी।
(a) 1919 के भारत सरकार अधिनियम
(b) 1858 के भारत सरकार अधिनियम
(c) 1947 के भारत सरकार अधिनियम
(d) 1935 के भारत सरकार अधिनियम
Ans- d [SSC CPO 2019]
(87) एक ‘संघीय व्यवस्था’ और ‘केन्द्र’ में ‘द्वैध शासन’ भारत में लागू किया गया था-
(a) 1909 के अधिनियम द्वारा
(b) 1919 के अधिनियम द्वारा
(c) 1935 के अधिनियम द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- c [UPPCS (Main) 2013]
(88) किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने ‘अखिल भारतीय संघ’ प्रस्तावित किया था?
(a) इंडियन कौंसिल अधिनियम, 1892
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1909
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935
Ans- d [RAS/RTS (Pre.) 2010]
(89) अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था :
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935 में
(b) अगस्त प्रस्ताव, 1940 में
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1919 में
(d) कैबिनेट मिशन प्रस्ताव, 1946 में
Ans- a [UPPCS (Main) 2012]
(90) लक्षण जो 1935 के अधिनियम का तो है किन्तु 1919 के अधिनियम का नहीं, वह है –
(a) पृथक् निर्वाचन मण्डल की समाप्ति
(b) भारतीय परिषद को बनाए रखना
(c) अखिल भारतीय संघ
(d) केंद्रीय विधानमण्डल
Ans- c [RAS/RTS (Pre.) 1997]
(91) निम्नलिखित अधिनियमों में से किस अधिनियम के फलस्वरूप बर्मा भारत से अलग हुआ?
(a) इण्डियन कौन्सिल्स ऐक्ट, 1909
(b) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1919
(c) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1935
(d) इण्डियन इनडेपेन्डेन्स ऐक्ट, 1947
Ans- c [UPPCS (Main) 2011]
(92) समवर्ती सूची पहली बार लागू की गयी थी-
(a) भारत सरकार अधिनियम 1919 द्वारा
(b) भारत सरकार अधिनियम 1935 द्वारा
(c) भारत संविधान 1950 द्वारा
(d) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 द्वारा
Ans- b [Uttr. PCS (Pre) 2002]
(93) भारत के संविधान में केन्द्र और राज्यों के बीच किया गया शक्तियों का विभाजन किसमें उल्लिखित योजना पर आधारित है-
(a) मार्ले-मिण्टो सुधार, 1919
(b) माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम, 1919
(c) भारत शासन अधिनियम, 1935
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
Ans- c [IAS (Pre) 1995]
(94) भारत के वर्तमान संविधान में केन्द्र और राज्यों के बीच विधायनी शक्तियों का विभाजन कुछ निम्नलिखित मामलों में वही है जो कि 1935 के भारत सरकार अधिनियम के अंतर्गत केन्द्र और प्रांतों के बीच था-
1. यदि तीनों विषय सूचियों से सम्बन्धित किसी मामले में कोई अतिव्याप्ति हो तो दोनों में केन्द्रीय विधायिका को अधिमानता प्रदान की जाएगी
2. यदि समवर्ती क्षेत्र में कोई प्रतिकूलता हो तो दोनों में से केन्द्रीय विधि, प्रान्तीय विधि अथवा राज्य विधि से ऊपर मानी जाएगी
3. दोनों में अवशिष्ट शक्तियाँ केन्द्रीय विधायिका में निहित थीं
उपर्युक्त में से कौन-से वक्तव्य ठीक हैं नीचे दिये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) 2 और 3
Ans- b [IAS (Pre) 1995]
(95) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट 1935 को “किसने दासता का एक नया अधिकार पत्र” कहा था?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार पटेल
(d) राजेन्द्र प्रसाद
Ans- b [IAS (Pre) 1998, UPPSC Food & Sanitary Inspector 2014]
(96) किस संवैधानिक अधिनियम में प्रस्तावना नहीं था :
(a) 1919
(b) 1861
(c) 1935
(d) 1909
Ans- c [UPPCS (Pre) 1992]
(97) भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत कितने गवर्नर्स के प्रान्त व मुख्य कमीश्नर के प्रान्त मिलकर ब्रिटिश भारत का निर्माण करते थे?
(a) 14 व 7
(b) 11 व 7
(c) 15 व9
(d) उपरोक्त कोई भी नहीं
Ans- b [Bihar PCS (Pre.) 2009]
(98) भारत सरकार अधिनियम के अधीन एक संरक्षक न्यायालय का गठन किया गया जो कहलाता था-
(a) प्रिवी कौंसिल
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) उच्च न्यायालय
(d) संघीय न्यायालय
Ans- d [Bihar PCS (Pre.) 2009]
(99) निम्नलिखित में से किस एक अधिनियम द्वारा भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना की गयी थी?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1909
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- d [UPPCS (Pre.) 2014]
(100) औपनिवेशिक भारत में एक संघीय अदालत की स्थापना __________ के अधिनियम के अंतर्गत की गई थी।
(a) 1919
(b) 1935
(c) 1892
(d) 1909
Ans-b [SSC MTS 2014]
(101) भारत शासन अधिनियम, 1935 के तहत किस वर्ष भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना की गई थी?
(a) 1 अक्टूबर, 1936
(b) 5 अक्टूबर, 1938
(c) 1 अक्टूबर, 1937
(d) 12 अक्टूबर, 1942
Ans- c
(102) ब्रिटिश भारत में संघीय न्यायालय के विषय में जो कथन सत्य है वह है-
(a) इसकी स्थापना 1919 के अधिनियम द्वारा की गयी
(b) प्रिवी कौंसिल में अपील की जा सकती थी
(c) यह भारत के लिए उच्चतम न्यायालय था
(d) इसको प्रारम्भिक अधिकार नहीं था
Ans- b [RAS/RTS (Pre.) 1997]
(103) भारत के संविधान में केन्द्र और राज्यों के बीच किए गए शक्तियों का विभाजन इनमें से किसमें उल्लिखित योजना पर आधारित है?
(a) मार्ले-मिन्टो सुधार, 1909
(b) मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम, 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
Ans- c [IAS (Pre) 2012]
(104) 1935 के अधिनियम के तहत कराये गये विधानसभा चुनाव में किस राज्य में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत नहीं प्राप्त किया?
(a) मद्रास
(b) बिहार
(c) उड़ीसा
(d) बंगाल
Ans- d [UPPCS (Main) 2004]
(105) ब्रिटिश भारत के निम्नलिखित प्रान्तों पर विचार कीजिए और उन प्रान्तों को पहचानिए जहाँ 1937 में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का मन्त्रिमण्डल नहीं बना?
1. मध्य प्रान्त
2. उडीसा
3. बंगाल
4. पंजाब
निम्नलिखित कूट से सही उत्तर चुनिए :
(a) 1 और 2
(b) 3 और 4
(c) 2 और 3
(d) 1 और 4
Ans- b [UP RO/ARO (Pre) 2016, SSC CGL 2011]
(106) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1934 के तहत 1935 में रिज़र्व बैंक की स्थापना र. __ की पूंजी के साथ की गई थी।
(a) 3 करोड़
(b) 5 करोड़
(c) 4 करोड़
(d) 2 करोड़
Ans- b [SSC MTS 2019]
(107) भारतीय संविधान की रचना में निम्नलिखित में से किसने सर्वाधिक गंभीर प्रभाव छोड़ा है?
(a) ब्रिटिश संविधान
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान
(c) आयरलैंड का संविधान
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935
Ans- d [SSC CGL 2000]
(108) 15 अगस्त, 1947 से, जब देश स्वतंत्र हुआ और 26 जनवरी, 1950 के बीच, जब उसने स्वयं को संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य घोषित किया, भारत सरकार कार्य कर रही थी-
(a) द गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट, 1935 के उपबन्धों के तहत
(b) द इंडियन (इन्डिपेन्डेन्स ऐक्ट,) आर्डर, 1947 के उपबन्धों के तहत
(c) द इंडियन (प्राविजिनल कान्स्टीट्यूशन) आर्डर, 1947 के उपबन्धों के तहत
(d) उपर्युक्त में से किसी के तहत नहीं
Ans- a [IAS (Pre) 1998]
(109) कथन (A) : भारत सरकार अधिनियम, 1935 का संघीय खण्ड व्यवहार में नहीं आया।
कारण (R) : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उसका विरोध किया।
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
Ans- b [UPPCS (Pre) 2008]
(110) भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत-
(a) अवशिष्ट शक्तियाँ संघीय सरकार में निहित की गई
(b) अवशिष्ट शक्तियाँ राज्य सरकारों में निहित की गई
(c) अवशिष्ट शक्तियाँ गवर्नर जनरल के अधिकारों में निहित की गई
(d) अवशिष्ट शक्तियों का कोई प्रावधान नहीं था
Ans- c [UPPCS (Pre) 2005]
Note:=> Journey of Indian Constitution (भारतीय संविधान की विकास यात्रा) in Hindi का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) का Part-5 पढ़ने के लिए Page को थोड़ा नीचे Scroll करें और फिर Number 5 पर Click करें|