Journey of Indian Constitution MCQ (भारतीय संविधान की विकास यात्रा का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi

0
12200
Share this Post On:

Last updated on February 10th, 2022 at 04:41 pm

Journey of Indian Constitution MCQ (भारतीय संविधान की विकास यात्रा का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-3

Dear Readers, आज मैं Indian Polity का एक महत्वपूर्ण Chapter- भारतीय संविधान की विकास यात्रा का Objective  Questions share करने जा रहा हूं| The Journey of Indian Constitution MCQ (भारतीय संविधान की विकास यात्रा का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective  Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Multiple Choice Questions (MCQ) and Answers on the Journey of Indian Constitution (भारतीय संविधान की विकास यात्रा) को cover किया गया है सारे questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले| [Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Journey of Indian Constitution MCQ (भारतीय संविधान की विकास यात्रा का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-3

(47) 20 अगस्त, 1917 के सुधारों की घोषणा को जाना जाता है-
(a) मांटेग्यू घोषणा के नाम से
(b) मोर्ले घोषणा के नाम से
(c) मिन्टो घोषणा के नाम से
(d) चेम्सफोर्ड घोषणा के नाम से
Ans- a [UPPCS (Pre) 2008]
(48) किस अधिनियम को मोंटेंग्यु-चेम्सफोर्ड सुधार के नाम से भी जाना जाता है?
(a) पिट्स इंडिया एक्ट 1784
(b) भारतीय शासन अधिनियम 1919
(c) चार्टर एक्ट 1813
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947
Ans- b [SSC MTS 2019]
(49) माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार का प्रकाशन कब हुआ था?
(a) 1909
(b) 1919
(c) 1935
(d) 1918
Ans- d [RAS/RTS (Pre.) 1997]
(50) मांटेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार के परिणामस्वरूप कौन-सा एक्ट लागू हुआ था :
(a) 1861
(b) 1935
(c) 1919
(d) 1909
Ans- c [UPPCS (Pre) 1990]
(51) भारत सरकार अधिनियम, 1919 किस पर आधारित था?
(a) मोर्ले-मिन्टो सुधार
(b) मोन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
(c) रैमसे मैक्डोनाल्ड एवार्ड
(d) नेहरू रिपोर्ट
Ans- b [IAS (Pre) 2010]
(52) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड प्रस्ताव, 1919 की क्या प्रमुख अनुशंसा थी?
(a) प्रांतीय शासन पर जन सामान्य का सीमित नियंत्रण
(b) प्रांतीय विधान-सभा को पूर्ण शक्ति
(c) शक्ति का अधिकतम विकेन्द्रीकरण
(d) केन्द्र में कोई भी उत्तरदायी सरकार नहीं
Ans- a [UPPCS (Pre) 1997]
(53) 1919 के अधिनियम की प्रस्तावना में निम्न बातें थीं:
(a) प्रशासन में भारतीयों का संपर्क बढ़ाया जाए
(b) स्वशासन की संस्थाओं का विकास किया जाएगा
(c) a और b दोनों सही हैं
(d) उपरोक्त सभी गलत है
Ans- c [UPPCS (Pre) 1992]
(54) भारत के लिए उच्चायुक्त के पद का सृजन किया गया-
(a) 1909 के अधिनियम के अन्तर्गत
(b) 1919 के अधिनियम के अन्तर्गत
(c) 1935 के अधिनियम के अन्तर्गत
(d) 1947 के अधिनियम के अन्तर्गत
Ans- b [UPPCS (Pre) 2001]
(55) भारत सरकार अधिनियम, 1919 ने निम्नलिखित में से किसको स्पष्ट रूप से परिभाषित किया?
(a) न्यायपालिका एवं विधायिका (लेजिस्लेचर) के बीच शक्ति का पृथक्करण
(b) केन्द्रीय एवं प्रान्तीय सरकारों की अधिकारिता
(c) भारत के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एवं वाइसरॉय की शक्तियाँ
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- b [IAS (Pre) 2015]
(56) भारत में द्विसदनात्मक व्यवस्थापिका को किस अधिनियम द्वारा प्रारम्भ किया गया?
(a) 1909
(b) 1919
(c) 1935
(d) 1947
Ans- b [UPPCS (Pre) 2005]
(57) केंद्र में कौन-सा ऐक्ट द्विसदनीय विधायिका लाया?
(a) 1961 ऐक्ट
(b) 1917 ऐक्ट
(c) 1919 ऐक्ट
(d) 1915 ऐक्ट
Ans- c [MPPSC (Pre) 2015, UPPCS (Main) 2008 UPPCS (Pre) 2005]
(58) प्रांतों में आंशिक उत्तरदायी सरकारें निम्नलिखित में से किस एक ऐक्ट के अधीन गठित की गई थीं?
(a) दि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट, 1919
(b) दि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट, 1935
(c) इंडियन काउन्सिल्स ऐक्ट, 1909
(d) इंडियन काउन्सिल्स ऐक्ट, 1892
Ans- a [IAS (Pre) 2008]
(59) निम्न में से किस अधिनियम के अंतर्गत ‘द्वैध शासन’ व्यवस्था लागू की गयी-
(a) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
(b) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892
(c) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1919
Ans- d [UPPCS (Pre) 1991, 94, Uttarkhand PCS (Pre) 2012, 2002]
(60) 1919 के अधिनियम में द्वैध शासन धारणा को जिस व्यक्ति ने परिचित कराया, वह कौन थे ?
(a) मांटेग्यू
(b) मिंटो
(c) तेज बहादुर सप्रू
(d) चेम्सफोर्ड
Ans – d [SSC CGL 1999]
(61) भारत सरकार अधिनियम, 1919 द्वारा लागू किये गये ‘द्विशासन’ के बारे में कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) यह केन्द्र तथा प्रान्तीय स्तर पर दोहरी शासन व्यवस्था थी
(b) प्रान्तीय विषय आरक्षित तथा स्थानान्तरित विषयों में विभाजित किये गये थे
(c) राज्यपाल विधान परिषद् के निर्वाचित सदस्यों में से मंत्री नियुक्त करता था
(d) राज्यपाल के पास बहुमत के निर्णय का प्रत्यादेश करने की शक्ति थी
Ans- a [IAS (Pre) 2001]
(62) सन् 1919 के अधिनियम के अंतर्गत दी गई द्वैध शासन व्यवस्था में निम्नलिखित में से किस एक ने परिवर्तन के लिए संस्तुति की थी-
(a) मुडीमैन समिति
(b) सप्रू समिति
(c) साइमन आयोग
(d) बटलर आयोग
Ans- c [IAS (Pre) 1996]
(63) 1919 के एक्ट के अन्तर्गत द्वैध शासन से सम्बन्धित निम्न वक्तव्यों में से कौन-सा एक सही है?
(a) प्रांतों में परिषदों के सदस्य प्रांतीय विधानमण्डलों के प्रति उत्तरदायी थे
(b) उत्तरदायी शासन की ओर यह प्रथम चरण था
(c) प्रांतीय राज्यपाल नाममात्र का अध्यक्ष रह गया था
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- b [IAS (Pre) 1999]
(64) 1919 के भारत शासन अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन-सी प्रमुख विशेषता/विशेषताएँ है/हैं?
1. प्रान्तों की कार्यकारिणी सरकार में द्वैध-शासन की व्यवस्था
2. मुसलमानों के लिए पृथक् साम्प्रदायिक निर्वाचक-मण्डलों की व्यवस्था
3. केन्द्र द्वारा प्रान्तों को विधायिनी शक्ति का हस्तान्तरण
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- c [IAS (Pre), 2012]
(65) प्रान्तीय विषयों का केंद्रीय विषयों से पृथक करने के लिए जिस अधिनियम में पहली बार सांविधिक नियम बनाए गए वह था-
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(c) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909
(d) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892
Ans- b [IAS (Pre) 1996]
(66) निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत बिना मुकदमा और दोषसिद्धि के ही विधि न्यायालय में किसी भी व्यक्ति को कैद करने का प्राधिकार सरकार को दिया गया था ?
(a) वर्ष 1919 का भारत सरकार अधिनियम
(b) वर्ष 1909 का भारतीय परिषद अधिनियम
(c) वर्ष 1935 का भारत सरकार अधिनियम
(d) वर्ष 1919 का रॉलेट अधिनियम
Ans – d [SSC CGL 2000]
(67) वर्ष 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड कहां पर हुआ ?
(a) अमृतसर
(b) चंडीगढ़
(c) कोलकाता
(d) नागपुर
Ans – a [SSC CGL 2000]
(68) प्रथम केंद्रीय विधान सभा का गठन कब किया गया था?
(a) 1922
(b) 1923
(c) 1921
(d) 1920
Ans- c [SSC MTS 2014]
(69) केंद्रीय विधानमंडल का अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(a) सच्चिदानंद सिन्हा
(b) जी.वी. मावलंकर
(c) विठ्ठलभाई पटेल
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
Ans-c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]
(70) भारतीय सांविधिक आयोग 1928 की अध्यक्षता किसने की?
(a) वायसराय लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(b) सर जॉन साइमन
(c) डेनियल रेडक्लिफ
(d) वायसराय लॉर्ड इरविन
Ans- b [SSC MTS 2019]
(71) बी. आर. अंबेडकर और महात्मा गांधी के मध्य 1932 में हस्ताक्षरित पूना समझौते में प्रावधान था-
(a)हरिजनों के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का
(b)हरिजनों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र का
(c)मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र का
(d)भारत के लिए डोमिनियन स्थिति बनाए जाने का
Ans – a [IAS (Pre) 1997]
(72) निम्नलिखित में से किसने दलित वर्ग संघ (Depressed classes Association) की स्थापना की?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) बाबू जगजीवन राम
(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(d) महात्मा गांधी
Ans- c [SSC MTS 2019]
Note:=> Journey of Indian Constitution (भारतीय संविधान की विकास यात्रा) in Hindi का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) का Part-4 पढ़ने के लिए Page को थोड़ा नीचे Scroll करें और फिर Number 4 पर Click करें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here