QuizSSC History Quiz Previous Year SSC MTS 2019 History Quiz with Answer in Hindi Part-3 By crackteam - 0 1521 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 18th, 2023 at 12:52 am 11 Previous Year SSC MTS 2019 History Quiz in Hindi Part-3 1 / 54 1. बारदोली सत्याग्रह में निम्नलिखित में से किसने प्रमुख भूमिका निभाई? (a) सरदार वल्लभ भाई पटेल (b) तिलका माँझी (c) चंद्र शेखर आजाद (d) सुभाष चंद्र बोस 2 / 54 2. __________ को सिंधु घाटी सभ्यता की सबसे पुरानी खोज की गई माना जाता है। (a) अल्लाहदीनो (b) राखीगढ़ी (c) भिरडाणा (d) मोहनजोदड़ो 3 / 54 3. ______________ को अम्बा विलास के नाम से भी जाना जाता है। (a) मैसूर महल (b) सांची स्तूप (c) लेह महल (d) हवामहल 4 / 54 4. किस धर्म के भिक्षुओं के लिए चैत्य और विहारों का निर्माण किया गया था? (a) हिन्दू धर्म (b) बौद्ध धर्म (c) यहूदी धर्म (d) ईसाई धर्म 5 / 54 5. निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट को दरवेश या जिंदा फकीर के नाम से कहा जाता था? (a) औरंगजेब (b) बाबर (c) शाहजहाँ (d) हुमायूँ 6 / 54 6. 1527 ई. में खानवा के युद्ध में राणा साँगा को किसने हराया? (a) जहांगीर (b) अकबर (c) हुमायूँ (d) बाबर 7 / 54 7. कांग्रेस के किस अधिवेशन में असहयोग आंदोलन को अपनाया गया था? (a) बॉम्बे अधिवेशन 1921 (b) मद्रास अधिवेशन 1927 (c) लाहौर अधिवेशन 1916 (d) नागपुर अधिवेशन 1920 8 / 54 8. किस स्वतंत्रता सेनानी ने भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्त करने के लिए "आज़ाद हिंद फ़ौज" की स्थापना की थी? (a) वीर सावरकर (b) चन्द्रशेखर आज़ाद (c) सुभाष चंद्र बोस (d) भगत सिंह 9 / 54 9. निम्नलिखित प्रसिद्ध स्मारकों में से किसको पैलेस ऑफ विंड्स कहा जाता है? (a) विक्टोरिया मेमोरियल (b) हवामहल (c) ताजमहल (d) लेह महल 10 / 54 10. बाल गंगाधर तिलक द्वारा होम रूल लीग कब शुरू किया गया था? (a) 1916 (b) 1920 (c) 1922 (d) 1912 11 / 54 11. किस क्रम में महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह आन्दोलन आयोजित किये थे? (a) चंपारण, खेडा, रौलट, दांडी मार्च (b) दांडी मार्च, रौलट, चंपारण, खेडा (c) चंपारण, खेडा, दांडी मार्च, रौलट (d) दांडी मार्च, चंपारण, रौलट, खेडा 12 / 54 12. हैदराबाद राज्य के संस्थापक कौन थे? (a) निजाम-उल-मुल्क आसफजाह (b) मुर्शिद कुली खान (c) टीपू सुल्तान (d) सआदत खान 13 / 54 13. भारत में रैय्यतवाड़ी व्यवस्था की शुरुआत किसने की थी? (a) लॉर्ड कार्नवालिस और अलेक्जेंडर रीड (b) होल्ट मैकेंजी (c) अलेक्जेंडर रीड और थॉमस मुनरों (d) लॉर्ड इरविन 14 / 54 14. गुजरात के उस आखिरी हिन्दू राजवंश का नाम क्या था जिसका शासन 1244 से 1304 तक चला? (a) वाघेला राजवंश (b) जनपद राजवंश (c) नंदा राजवंश (d) गुज्जर राजवंश 15 / 54 15. भारत का राष्ट्रीय प्रतीक ____________ में स्थित मौर्य स्तंभ से लिया गया है। (a) अमरावती (b) दिल्ली (c) सारनाथ (d) मेरठ 16 / 54 16. अकबर के शासन के दौरान सैन्य कमांडरों को _________ के नाम से जाना जाता था। (a) बख्शी (b) सद्र (c) कोतवाल (d) फौजदार 17 / 54 17. निम्नलिखित प्रसिद्ध व्यक्तियों में से भूदान और सर्वोदय आंदोलन के लिए किसे जाना जाता है? (a) आचार्य विनोबा भावे (b) अरविन्द घोष (c) श्यामा प्रसाद मुखर्जी (d) सैयद अहमद खान 18 / 54 18. 'सत्य के प्रयोग' पुस्तक किसके जीवन पर आधारित है? (a) लाला लाजपत राय (b) जवाहर लाल नेहरू (c) मोहनदास करमचन्द गांधी (d) सुभाष चंद्र बोस 19 / 54 19. ऋग्वैदिक काल में आर्यनी किस की देवी है? (a) पृथ्वी (b) पवन (c) वन (d) उषाकाल 20 / 54 20. 1757 का विख्यात प्लासी का युद्ध वर्तमान भारत के किस क्षेत्र में लड़ी गयी थी? (a) पश्चिम बंगाल (b) लद्दाख (c) पंजाब (d) राजस्थान 21 / 54 21. किस महल को डच पैलेस के रूप में जाना जाने लगा? (a) लेह महल (b) हवामहल (c) मट्टनचेरी महल (d) मैसूर महल 22 / 54 22. किसे भारत के लोह पुरुष के नाम से जाना जाता है? (a) वल्लभभाई पटेल (b) जवाहरलाल नेहरू (c) राजा राममोहन रॉय (d) बाल गंगाधर तिलक 23 / 54 23. आगरा का किला किस मुगल सम्राट ने बनवाया था? (a) जहांगीर (b) अकबर (c) औरंगजेब (d) शाहजहाँ 24 / 54 24. अलेक्जेंडर द ग्रेट की मृत्यु कब हुई? (a) 623 ई.पू. (b) 300 ई.पू. (c) 423 ई.पू. (d) 323 ई.पू. 25 / 54 25. जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए कौन-सा ब्रिटिश अधिकारी जिम्मेदार था? (a) जनरल डायर (b) जनरल सॉन्डर्स (c) जनरल क्लाइव (d) जनरल इरविन 26 / 54 26. आत्मसम्मान आंदोलन की शुरुआत किसने की? (a) ज्योतिबा फुले (b) ई. वी. रामास्वामी नायकर (c) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर (d) महात्मा गांधी 27 / 54 27. मीनाक्षी मंदिर किस राज्य में स्थित है? (a) कर्नाटक (b) तमिलनाडु (c) आंध्र प्रदेश (d) केरल 28 / 54 28. यूनेस्को द्वारा किस शहर को "सिटी ऑफ म्यूजिक" घोषित किया है? (a) जयपुर (b) मुंबई (c) वाराणसी (d) दिल्ली 29 / 54 29. निम्नलिखित में से कौन-सा अखबार लाला लाजपत राय द्वारा शुरू नहीं किया था? (a) द पीपल (b) यंग इंडिया (c) द पंजाबी (d) रिजेनेरटर ऑफ आर्यावर्त 30 / 54 30. ___________ के शासन में कैप्टन हॉकिन्स और सर थॉमस रो ने भारत का दौरा किया था। (a) बाबर (b) हुमायूँ (c) जहांगीर (d) अकबर 31 / 54 31. निम्नलिखित में से कौन-सा स्मारक-स्थान युग्म सही है? (a) नालंदा - असम (b) हवा महल - पंजाब (c) विक्टोरिया मेमोरियल - पश्चिम बंगाल (d) लाल किला - उत्तर प्रदेश 32 / 54 32. प्लासी की लड़ाई _____________ के बीच लड़ी गई थी। (a) अलीवर्दी खान और ब्रिटिश सेना (b) सिराज-उद-दौला और ब्रिटिश सेना (c) मीर कासिम और ब्रिटिश सेना (d) मराठों और ब्रिटिश सेना 33 / 54 33. किस लड़ाई के बाद, ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारतीय राज्यों में निवासी (residents) नियुक्त करना शुरू किया था? (a) प्लासी की लड़ाई (b) हल्दीघाटी की लड़ाई (c) बक्सर की लड़ाई (d) पानीपत की तीसरी लड़ाई 34 / 54 34. तमिलनाडु में स्थित कपीलेश्वर मंदिर किस भारतीय देवता को समर्पित है? (a) दुर्गा (b) ब्रह्मा (c) शिव (d) विष्णु 35 / 54 35. 1906 में कलकत्ता में आयोजित हुए कांग्रेस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे? (a) गोपाल कृष्ण गोखले (b) बाल गंगाधर तिलक (c) दादाभाई नौरोजी (d) लाल लाजपत राय 36 / 54 36. बौद्ध भिक्षुओं के लिए निर्मित लोमा ऋषि गुफा किस राज्य में स्थित है? (a) बिहार (b) झारखंड (c) छत्तीसगढ़ (d) मध्य प्रदेश 37 / 54 37. लाहौर में बादशाही मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था? (a) शाहजहाँ (b) औरंगजेब (c) अकबर (d) हुमायूँ 38 / 54 38. किस क्रम में अंग्रेजों द्वारा व्यपगत का सिद्धान्त या हड़प नीति (डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स) के तहत राज्यों पर कब्ज़ा किया गया था? (a) सतारा - उदयपुर - झांसी (b) नागपुर - सतारा - झांसी (c) झांसी - सतारा - नागपुर (d) उदयपुर - झांसी- नागपुर 39 / 54 39. किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में अंग्रेजों ने "पैरामाउंटसी की नीति" को अपनाया? (a) लॉर्ड कार्नवालिस (b) लॉर्ड हेस्टिंग्स (c) लॉर्ड डलहौजी (d) लॉर्ड क्लाइव 40 / 54 40. किस वाइसराय के शासनकाल के दौरान में 'दांडी यात्रा' हुई थी? (a) लॉर्ड चेम्सफोर्ड (b) लॉर्ड मेटकाफ़ (c) लॉर्ड बेंटिक (d) लॉर्ड इरविन 41 / 54 41. किसने महाबलीपुरम के भव्य रथ गुफा मंदिरों का निर्माण करवाया था? (a) अशोक (b) नरसिंह (c) महाराणा प्रताप सिंह (d) अकबर 42 / 54 42. 1739 का करनाल का युद्ध नादिर शाह और किसके बीच में लड़ा गया था? (a) बहादुर शाह ज़फर (b) मुहम्मद शाह (c) अकबर शाह (d) औरंगजेब 43 / 54 43. पुर्तगाली खोजकर्ता, वास्को दी गामा की मृत्यु 1524 में कहाँ हुई थी? (a) त्रिवेंद्रम (b) श्रीरंगापत्नाम (c) कोच्चि (d) मंगलौर 44 / 54 44. अंग्रेजी शिक्षा अधिनियम 1835 किस आयोग की रिपोर्ट पर आधारित था? (a) वुड्स डिस्पैच (b) मैकॉले का मिनट (c) थॉमस बैबिंगटन (d) हेनरी कोलब्रुक 45 / 54 45. गांधी द्वारा सत्याग्रह सभा की स्थापना कब की गई थी? (a) 1912 (b) 1925 (c) 1919 (d) 1922 46 / 54 46. सारनाथ में पाए जाने वाले मौर्य स्तंभ शीर्ष को _____________ के नाम से जाना जाता है। (a) घोड़ा स्तम्भशीर्ष (b) सिंहचतुर्मुख स्तम्भशीर्ष (c) हाथी स्तम्भशीर्ष (d) बेल स्तम्भशीर्ष 47 / 54 47. राज घाट ___________ का स्मारक है। (a) महात्मा गांधी (b) राजीव गांधी (c) इंदिरा गांधी (d) जवाहरलाल नेहरू 48 / 54 48. निम्नलिखित प्राचीन सभ्यताओं में से सबसे बड़ी सभ्यता कौन-सी है? (a) मिस्र (b) मेसोपोटामिया (c) सिंधू घाटी सभ्यता (d) चीन 49 / 54 49. भारत में पहला मुगल सम्राट कौन था? (a) शाहजहाँ (b) बाबर (c) अकबर (d) हुमायूं 50 / 54 50. निम्नलिखित में से कौन-सी शैली भारत में मंदिर स्थापत्य शैली नहीं है? (a) द्रविड़ शैली (b) वेसर शैली (c) नागर शैली (d) गोथिक शैली 51 / 54 51. शिवाजी पर पेशवाओं की विजय के बाद मराठा साम्राज्य की राजधानी ____________ बन गई थी। (a) पूना (b) बड़ौदा (c) नागपुर (d) उज्जैन 52 / 54 52. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक ज्योतिबा फुले द्वारा लिखी गई थी? (a) डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया (b) गुलामगिरी (c) माई एक्सपेरिमेंट्स विद टुथ (d) विंग्स ऑफ फायर 53 / 54 53. महात्मा गांधी ने "करो या मरो" का नारा किस राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान दिया था? (a) स्वदेशी आंदोलन (b) असहयोग आंदोलन (c) सविनय अवज्ञा आंदोलन (d) भारत छोड़ो आंदोलन 54 / 54 54. सोमनाथ मंदिर किस राज्य के तट पर स्थित है? (a) महाराष्ट्र (b) गुजरात (c) तमिलनाडु (d) गोवा Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test