QuizSSC History Quiz Previous Year SSC MTS 2019 History Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 1394 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 18th, 2023 at 12:27 am 17 Previous Year SSC MTS 2019 History Quiz in Hindi Part-2 1 / 55 1. भारत के किस राज्य में अजंता और एलोरा की गुफाएँ स्थित हैं? (a) गोवा (b) मध्य प्रदेश (c) बिहार (d) महाराष्ट्र 2 / 55 2. निम्नलिखित में से कौन-सा स्मारक - स्थान युग्म सही है? (a) ताजमहल - मेरठ (b) अलाई दरवाजा - तंजावुर (c) लाल किला - जयपुर (d) गोलकोंडा किला - हैदराबाद 3 / 55 3. किस वर्ष में कांग्रेस और मुस्लिम लीग ने ऐतिहासिक लखनऊ समझौते पर हस्ताक्षर किये थे? (a) 1916 (b) 1917 (c) 1915 (d) 1906 4 / 55 4. कांग्रेस के किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज की मांग की गई थी? (a) कराची अधिवेशन (b) कानपुर अधिवेशन (c) सूरत अधिवेशन (d) लाहौर अधिवेशन 5 / 55 5. किस वर्ष में सारागढ़ी का युद्ध लड़ा गया था? (a) 1890 (b) 1870 (c) 1897 (d) 1880 6 / 55 6. किस शिक्षा आयोग ने यह तर्क दिया था कि यूरोपीय शिक्षा से भारतीयों के नैतिक चरित्र का उत्थान होगा? (a) लिनलिथगो कमीशन (b) इरविन रिपोर्ट (c) वुड का नीतिपत्र (वुड्स डिस्पैच) (d) रामसे मैकडोनाल्ड पुरस्कार 7 / 55 7. निम्नलिखित में से कौन प्रतिहार वंश के महानतम शासक थे? (a) मिहिर भोज (b) रामभद्र (c) नागभट्ट (d) सामंतसेन 8 / 55 8. दिल्ली की मोती मस्जिद किस मुग़ल शासक ने बनायी थी? (a) औरंगजेब (b) शाहजहाँ (c) अकबर (d) हुमायूं 9 / 55 9. इतिहास लेखक मिनहाज-ए-सिराज ने किन क्षेत्रों के लिए "हिंदुस्तान" शब्द का इस्तेमाल किया था? (a) पंजाब, हरियाणा और गंगा व यमुना के बीच की भूमि (b) मध्य भारत और दक्कन (c) अफगानिस्तान, ईरान, पाकिस्तान और भारत (d) पंजाब और सिंध 10 / 55 10. कंदरिया महादेव मंदिर का निर्माण ___________ ने करवाया था। (a) पल्लव (b) चोल (c) चंदेल (d) होयसल 11 / 55 11. "आनंदमठ" पुस्तक का लेखन किसने किया है? (a) दादाभाई नौरोजी (b) एनी बेसेंट (c) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय (d) अटल बिहारी बाजपेयी 12 / 55 12. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में उदवाडा शहर में इरानशाह अताश बेहराम स्थित है? (a) राजस्थान (b) महाराष्ट्र (c) गुजरात (d) छत्तीसगढ़ 13 / 55 13. अमरावती स्तूप भारत के किस राज्य में स्थित है? (a) आंध्र प्रदेश (b) मध्य प्रदेश (c) महाराष्ट्र (d) छत्तीसगढ़ 14 / 55 14. कांग्रेस का विभाजन कांग्रेस के किस अधिवेशन में हुआ था? (a) कानपुर अधिवेशन 1922 (b) सूरत अधिवेशन 1907 (c) लाहौर अधिवेशन 1927 (d) कराची अधिवेशन 1934 15 / 55 15. पेंटिंग 'माई मदर' किसने बनाया था? (a) नंदलाल बोस (b) देवेंद्रनाथ टैगोर (c) अबनिंद्रनाथ टैगोर (d) बंकिम चंद्र चटर्जी 16 / 55 16. किस घटना के कारण गांधी जी ने असहयोग - खिलाफत आंदोलन को समाप्त किया? (a) रोलेट अधिनियम का पारित होना (b) जलियांवाला बाग हत्याकांड (c) चौरी-चौरा कांड (d) बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु 17 / 55 17. सूफी संत के मकबरे को _________ कहा जाता है। (a) खानकाह (b) दरगाह (c) ईदगाह (d) कल-दे-सक (Cul-de-Sac) 18 / 55 18. 'हिंद स्वराज ____________ द्वारा लिखी गई थी। (a) मोहनदास करमचन्द गांधी (b) वल्लभभाई पटेल (c) डॉ.बी.आर. अम्बेडकर (d) जवाहर लाल नेहरू 19 / 55 19. पुरातत्व स्थल कोल्डिहवा कहाँ स्थित है? (a) बिहार (b) उत्तर प्रदेश (c) मध्य प्रदेश (d) महाराष्ट्र 20 / 55 20. मशहूर लिंगराज मंदिर किस शहर में स्थित है? (a) भोपाल (b) भुवनेश्वर (c) उज्जैन (d) कोलकाता 21 / 55 21. तानसेन समारोह कहाँ आयोजित किया जाता है? (a) जबलपुर (b) भोपाल (c) इंदौर (d) ग्वालियर 22 / 55 22. किस मंदिर के पास चारुपल्लम, 'विलेज ऑफ इंक्लाइन' स्थित है? (a) तिरुपति मंदिर (b) राजराजेश्वर मंदिर (c) जगन्नाथ पुरी (d) कोणार्क मंदिर 23 / 55 23. मोठ की मस्जिद ____________ के शासनकाल में बनी थी। (a) औरंगजेब (b) अलाउद्दीन खिलजी (c) मुहम्मद बिन तुगलक (d) सिकंदर लोदी 24 / 55 24. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के चैतुरगढ़ किले में स्थित प्रसिद्ध और अद्भुत मंदिर का नाम क्या है? (a) युधिष्टिर मंदिर (b) महिषासुरमर्दिनी मंदिर (c) वराहमूर्ति मंदिर (d) आदिशंकराचार्य मंदिर 25 / 55 25. 1799 की श्रीरंगपट्टणम् की लड़ाई में अंग्रेजों ने किसे हराया था? (a) टीपू सुल्तान (b) सिराज-उद-दौला (c) नजीब जंग (d) पेशवा 26 / 55 26. ब्रिटिश भारत के किस प्रांत में राजस्व एकत्रित करने की रैयतवाड़ी प्रणाली लागू की गई थी? (a) पूर्वी भारत (b) दक्षिणी भारत (c) पश्चिमी भारत (d) उत्तरी भारत 27 / 55 27. "अर्थशास्त्र" पुस्तक किसने लिखी है? (a) अबुल फज़ल (b) विक्रम सेठ (c) भास्कर (d) कौटिल्य 28 / 55 28. निशुम्भसूदिनी देवी का मंदिर ___________ द्वारा बनवाया गया था। (a) गुप्त राजवंश (b) चोल (c) पल्लव (d) मुट्टियार 29 / 55 29. भारत में सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत किसने की? (a) चेम्सफोर्ड (b) एनी बेसेंट और बाल गंगाधर तिलक (c) विलियम वेडरबर्न (d) महात्मा गांधी 30 / 55 30. 'हड़प नीति' (डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स) किसने दिया था? (a) लॉर्ड कार्नवालिस (b) लॉर्ड बेंटिक (c) लॉर्ड कैनिंग (d) लॉर्ड डलहौजी 31 / 55 31. भारत में स्थापित राजवंशों का निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है? (a) तुगलक - खिलजी - लोदी - सैय्यद (b) खिलजी - तुगलक - सैय्यद - लोदी (c) खिलजी - सैय्यद - लोदी - तुगलक (d) लोदी - सैय्यद - तुगलक - खिलजी 32 / 55 32. 'अकबरनामा' और 'आइन ए अकबरी' _________ द्वारा लिखित हैं। (a) अकबर (b) अब्दुल कादिर बदायूंनी (c) अबुल फजल (d) ज़ियाउद्दीन बरनी 33 / 55 33. 'पत्रिका 'केसरी' की शुरूआत किसने की? (a) लाला लाजपत राय (b) बिपिन चंद्र पाल (c) दादाभाई नौरोजी (d) बाल गंगाधर तिलक 34 / 55 34. "गढ़ कटंगा" निम्नलिखित में से किस जनजाति का साम्राज्य था? (a) भील (b) कॉलिस (c) गोंड (d) बैगा 35 / 55 35. स्वराज पार्टी का गठन ___________ द्वारा किया गया था। (a) मोतीलाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल (b) सी. आर. दास और मोतीलाल नेहरू (c) सी. आर. दास और जवाहरलाल नेहरू (d) सुभाष चंद्र बोस और जवाहरलाल नेहरू 36 / 55 36. खुर्दा विद्रोह किस वर्ष में हुआ था? (a) 1822 (b) 1917 (c) 1875 (d) 1817 37 / 55 37. 'दमयंती' नामक पेंटिंग __________ द्वारा बनाई गयी थी। (a) कालिदास (b) अबनिंद्रनाथ टैगोर (c) राजा रवि वर्मा (d) जोहान जोफनी 38 / 55 38. निम्नलिखित में से किस काल में भारत में शुतुरमुर्ग पाए जाते थे? (a) पुरापाषाण काल (b) नवपाषाण काल (c) मध्यपाषाण काल (d) महापाषाण काल 39 / 55 39. निम्नलिखित में से कौन-सा ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र में स्थित है? (a) महाकालेश्वर (b) मलिकार्जुन (c) बैद्यनाथ (d) घृष्णेश्वर 40 / 55 40. महात्मा गांधी ने किस तटीय शहर में 'नमक कानून' को तोड़ा था? (a) अहमदाबाद (b) सूरत (c) साबरमती (d) दांडी 41 / 55 41. 18 वीं सदी के स्वतंत्रता सेनानी वीरापांड्या कट्टाबोम्मन किस वर्तमान राज्य से थे? (a) तेलंगाना (b) केरल (c) कर्नाटक (d) तमिलनाडु 42 / 55 42. 1857 के विद्रोह के बाद, ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा परिवर्तन नहीं किया गया था? (a) भारत का सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट नियुक्त किया गया (b) ब्रिटिश सेना में भारतीय सैनिकों की संख्या बढ़ाई गयी (c) ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकार ब्रिटिश साम्राज्य के हाथ में सौप दिए (d) भारत का गवर्नर-जनरल भारत का वायसराय बन गया 43 / 55 43. खिलाफत समिति का गठन अली बंधुओं ने __________ में किया था। (a) लखनऊ में 1919 (b) कोलकाता में 1919 (c) बॉम्बे में 1919 (d) मद्रास में 1920 44 / 55 44. चोल राजवंश में किसानों की बस्तियों को _________ के रूप में जाना जाता था। (a) नाडु (b) मुवेन्दवेलन (c) तालुका (d) उर 45 / 55 45. गुजरात के सोमनाथ मंदिर पर किसने हमला किया? (a) महमूद गजनी (b) अहमद शाह दुर्रानी (c) इब्राहिम लोदी (d) जलाल-उद-दीन खिलजी 46 / 55 46. पूना समझौता, 1932 पर __________ के बीच हस्ताक्षर हुए थे। (a) डॉ. भीमराव अंबेडकर और जवाहरलाल नेहरू (b) महात्मा गांधी और वायसराय इरविन (c) डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी (d) महात्मा गांधी और मैक डॉनल्ड 47 / 55 47. नेटल इंडियन कांग्रेस (एनआईसी) की स्थापना किस भारतीय ने की थी? (a) महात्मा गांधी (b) बाल गंगाधर तिलक (c) गोविंद रानाडे (d) जवाहर लाल नेहरू 48 / 55 48. पुरातात्विक स्थल इनामगाँव कहाँ स्थित है? (a) गुजरात (b) महाराष्ट्र (c) कर्नाटक (d) उत्तर प्रदेश 49 / 55 49. भारत के महानतम चित्रकारों में से एक, राजा रवि वर्मा किस राज्य से संबंधित है? (a) महाराष्ट्र (b) कर्नाटक (c) पश्चिम बंगाल (d) केरल 50 / 55 50. धार्मिक ग्रन्थ, त्रिपिटक किस धर्म से संबंधित है? (a) इस्लाम (b) बौद्ध धर्म (c) जैन धर्म (d) यहूदी धर्म 51 / 55 51. इल्तुतमिश के शासनकाल के दौरान, विशेष गुलामों को सैन्य सेवा के लिए खरीदा जाता था, जिन्हें ___________ के नाम से जाना जाता था। (a) बन्दगान (b) इक्तादार (c) सामंत (d) मुक्तिस 52 / 55 52. नवपाषाण स्थल, दओजली हैडिंग कहाँ स्थित है? (a) कर्नाटक (b) असम (c) जम्मू और कश्मीर (d) मेघालय 53 / 55 53. किस राज्य में भगवान महावीर का जन्म हुआ था? (a) कर्नाटक (b) महाराष्ट्र (c) गुजरात (d) बिहार 54 / 55 54. गांधीजी निम्नलिखित में से किन्हें 'अजातशत्रु' के नाम से बुलाते थे? (a) भगत सिंह (b) लाला लाजपत राय (c) बाल गंगाधर तिलक (d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद 55 / 55 55. विष्णु शर्मा द्वारा रचित पशुओं पर आधारित नीतिकथाओं के प्रसिद्ध संग्रह का नाम क्या है? (a) जातक (b) पंचतंत्र (c) कथासरितासागर (d) हितोपदेश Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test