QuizSSC History Quiz Previous Year SSC MTS 2019 History Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 1700 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 18th, 2023 at 12:15 am 17 Previous Year SSC MTS 2019 History Quiz in Hindi Part-1 1 / 55 1. हैंगिंग गार्डन्स ऑफ बेबीलोन निम्नलिखित में से किस प्राचीन संस्कृति से संबंधित है? (a) चीन (b) मेसोपोटामिया (c) हडप्पा (d) इजिप्ट 2 / 55 2. निम्नलिखित में से किस किसान विद्रोह में, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भाग लिया था? (a) किसान सभा (b) बारदोली सत्याग्रह (c) एका आंदोलन (d) तेभागा आंदोलन 3 / 55 3. 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान मुगल सम्राट कौन था? (a) बहादुर शाह द्वितीय (b) आलमगीर द्वितीय (c) शाह आलम द्वितीय (d) अकबर शाह द्वितीय 4 / 55 4. हिंदू पौराणिक कथाओं के संदर्भ, निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प भगवान विष्णु के दस अवतारों में से एक नहीं है? (a) गरुड़ (b) वाराह (c) मत्स्य (d) कूर्म 5 / 55 5. लाला लाजपत राय निम्नलिखित में से किस बैंक के संस्थापक थे? (a) पंजाब नेशनल बैंक (b) बैंक ऑफ बड़ौदा (c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (d) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 6 / 55 6. किस वर्ष में सुभाष चन्द्र बोस को हरीपुर कांग्रेस अधिवेशन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था? (a) 1936 (b) 1938 (c) 1940 (d) 1942 7 / 55 7. पानीपत की तीसरी लड़ाई निम्नलिखित में से किसके बीच लड़ी गई थी? (a) मराठा साम्राज्य और दुर्रानी साम्राज्य (b) अकबर और हेम चंद्र विक्रमादित्य (c) सिख और मुगल (d) पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी 8 / 55 8. गुरु नानक देव का जन्म कहाँ हुआ था? (a) फिल्लौर (b) जलालाबाद (c) गुरदासपुर (d) तलवंडी 9 / 55 9. निम्नलिखित में से किस अखबार का सम्पादन दादाभाई नरोजी ने किया था? (a) संवाद कौमुदी (b) महरत्ता (c) रास्त गोफ्तार (d) शोम प्रकाश 10 / 55 10. साम्राज्यवाद से पहले के काल में 'कैलिको' के नाम से क्या जाना जाता था? (a) चावल (b) कपास (c) कोयला (d) आयरन 11 / 55 11. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 19वें सत्र के अध्यक्ष कौन थे? (a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी (b) गोपाल कृष्ण गोखले (c) लाल मोहन घोष (d) सर हेनरी कॉटन 12 / 55 12. निम्नलिखित में से किस घटना से लॉर्ड कर्जन का संबंध है? (a) डूरंड आयोग की स्थापना (b) बंगाल का विभाजन (c) भूटान युद्ध (d) बजट प्रणाली प्रस्तुत करना 13 / 55 13. मध्यकालीन भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्म में से कौन-सा युग्म सही है? (a) अल-बिरूनी - तुर्की (b) फ्रांस्वा बर्नियर - स्पेन (c) दुआर्ते बारबोसा - पुर्तगाल (d) मार्को पोलो - मोरोक्को 14 / 55 14. बिहार में 1857 के विद्रोह के आयोजक (संयोजक) कौन थे? (a) नाना साहिब (b) कुंवर सिंह (c) मौलवी अहमदुल्लाह (d) बहादुर शाह 15 / 55 15. 1000 ई. में अपने पहले हमले में महमूद ग़ज़नी किस भारतीय शासक से हार गये थे? (a) आनंदपाल (b) चंद्रपाल (c) सुखपाल (d) जयपाल 16 / 55 16. मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच कौन-सी लड़ाई हुई थी? (a) प्लासी की लड़ाई (b) खानवा का युद्ध (c) बक्सर का युद्ध (d) तराइन की लड़ाई 17 / 55 17. जलियांवाला बाग नृशंसता (हत्याकाण्ड) के खिलाफ किसने अपनी 'नाइट हुड' उपाधि को त्याग दिया था? (a) महात्मा गांधी (b) सैयद अहमद खान (c) रवींद्रनाथ टैगोर (d) एस. सुब्रमनिया अय्यर 18 / 55 18. निम्नलिखित प्राचीन पुस्तकों में से बाणभट्ट ने किस पुस्तक का लेखन किया है? (a) गीतगोविन्द (b) मृच्छकटिका (c) कादम्बरी (d) मेघदूतम 19 / 55 19. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध मुगल साम्राज्य से नहीं है? (a) कामरान मिर्जा (b) शेरशाह सूरी (c) शाह आलम द्वितीय (d) दारा शिकोह 20 / 55 20. निम्नलिखित पुस्तकों में से किस पुस्तक का लेखन वाराह मिहिर ने किया है? (a) ऋतुसंहार (b) शकुंतला (c) कुमारसंभव (d) बृहत संहिता 21 / 55 21. शेख ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी की दरगाह _________ में स्थित है। (a) अजमेर (b) दिल्ली (c) अजोधन (d) आगरा 22 / 55 22. निम्नलिखित में से किसने चारमीनार बनवायी थी? (a) कुली कुतुब शाह (b) इल्तुतमिश (c) अलाउद्दीन खिलजी (d) कुतुबुद्दीन ऐबक 23 / 55 23. निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर राष्ट्रकूट राजवंश द्वारा बनाया गया है? (a) आदि कुंबेश्वरर (b) कैलाश मंदिर (c) चेन्नेकेश्वा मंदिर (d) बृहदेश्वर मंदिर 24 / 55 24. 12वीं सदी के कर्नाटक में, वीरशैव ________ के अनुयायी थे। (a) करईक्कल अमईयर (b) रामानुज (c) अन्दल (d) बसवन्ना 25 / 55 25. स्वामी विवेकानंद के गुरु का नाम क्या था? (a) रमण महर्षि (b) परमहंस योगानंद (c) रामकृष्ण परमहंस (d) आदि शंकराचार्य 26 / 55 26. मोहनजोदड़ो किस नदी के तट पर स्थित है? (a) सरस्वती (b) घग्गर (c) सिंधु (d) रावी 27 / 55 27. निम्नलिखित में से किसे 'लोकनायक' के नाम से जाना जाता है? (a) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम (b) अटल बिहारी वाजपेयी (c) राजीव गांधी (d) जयप्रकाश नारायण 28 / 55 28. भारत का तोता के नाम से किसे जाना जाता है? (a) जियाउद्दीन बरानी (b) तानसेन (c) इब्न बतूता (d) अमीर खुसरो 29 / 55 29. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठन किस वर्ष में किया गया था? (a) 1992 (b) 1984 (c) 1999 (d) 1980 30 / 55 30. 'आईन-ए-अकबरी' के लेखक कौन थे? (a) भीमसेन (b) अकबर (c) अबुल फजल (d) खाफी खां 31 / 55 31. किस अधिनियम को मोंटेंग्यु-चेम्सफोर्ड सुधार के नाम से भी जाना जाता है? (a) पिट्स इंडिया एक्ट 1784 (b) भारतीय शासन अधिनियम 1919 (c) चार्टर एक्ट 1813 (d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947. 32 / 55 32. गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था? (a) सारनाथ (b) कुशीनगर (c) बोधगया (d) लुम्बिनी 33 / 55 33. चार महान सत्य (The Four Noble truths) की अवधारणा निम्नलिखित धर्मों में से किसकी है? (a) सिख धर्म (b) हिंदू धर्म (c) जैन धर्म (d) बौद्ध धर्म 34 / 55 34. निम्नलिखित में से किसकी जन्मजयंती पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव मनाया जाता है? (a) स्वामी विवेकानंद (b) भगत सिंह (c) मिल्खा सिंह (d) चंद्रशेखर आज़ाद 35 / 55 35. मुगल काल में संस्कृत से फारसी में अनूदित महाभारत को _______ नाम से जाना जाता है। (a) तूतीनामा (b) शाहनामा (c) रज्मनामा (d) बादशाहनामा 36 / 55 36. अलीवर्दी खान के बाद बंगाल का नवाब कौन बना? (a) शुज-उद-दिन मुहम्मद खान (b) सिराज-उद-दौला (c) मीर जाफर (d) सरफराज खान 37 / 55 37. प्राचीन भारत में गांधार शैली की कला को किस वंश ने विकसित किया था? (a) कुषाण वंश (b) गुप्त वंश (c) चोल वंश (d) मौर्य वंश 38 / 55 38. शल्य चिकित्सा के जनक के रूप में किसे जाना जाता है? (a) पतंजलि (b) चरक (c) हिप्पोक्रेट्स (d) सुश्रुत 39 / 55 39. निम्नलिखित में से कौन-सा राजवंश कुतुब-उद-दीन ऐबक द्वारा स्थापित किया गया था? (a) शुंग वंश (b) नंदा राजवंश (c) गुलाम वंश (d) चेर राजवंश 40 / 55 40. भारत में वास्तुकला की 'चारबाग' शैली किसने प्रारंभ की? (a) मराठों ने (b) राजपूतों ने (c) मौर्यों ने (d) मुगलों ने 41 / 55 41. भारत में राष्ट्रीय आन्दोलन के सन्दर्भ में, पूना समझौता पर हस्ताक्षर कब हुए थे? (a) 1922 (b) 1933 (c) 1923 (d) 1932 42 / 55 42. फ़्रांसिसी शासन के 280 वर्षों के बाद 1954 में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत का केंद्रशासित प्रदेश बना? (a) दादरा और नगर हवेली (b) लक्षद्वीप (c) दमन और दीव (d) पुदुचेरी 43 / 55 43. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान कूट भाषा को समझने वाले (Code-Breaker) ________के चित्र को बैंक ऑफ इंग्लैंड ने 50 पाउंड के नोट पर चित्रित करने का निर्णय लिया है। (a) एलन ट्यूरिंग (b) माइकल फराडे (c) सर क्रिस्टोफर रैन (d) सर जॉन हाउब्लोन 44 / 55 44. असहयोग आंदोलन कब समाप्त हुआ था? (a) 1920 (b) 1930 (c) 1922 (d) 1925 45 / 55 45. गोल गुम्बज भारत के किस राज्य में स्थित है? (a) आंध्रप्रदेश (b) केरल (c) महाराष्ट्र (d) कर्नाटक 46 / 55 46. सिख धर्म के पांचवें गुरु कौन थे? (a) गुरु अर्जन देव (b) गुरु हर राय (c) गुरु राम दास (d) गुरु अंगद 47 / 55 47. 1924 में कांग्रेस के बेलगाम सम्मेलन के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे? (a) के.एल. नेहरू (b) जे.एल. नेहरू (c) एम.के. गांधी (d) चारू मजुमदार 48 / 55 48. भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ था? (a) 1930 (b) 1932 (c) 1940 (d) 1942 49 / 55 49. 'अमुक्त मल्यादा' का लेखन किसने किया था? (a) ब्रह्मदेव राय (b) हरिहर राय (c) बुक्का राय (d) कृष्णदेव राय 50 / 55 50. निम्नलिखित में से कौन 15वी शताब्दी के दौरान असम में वैष्णव संप्रदाय के मुख्य समर्थको में से एक था? (a) जयदेव (b) शंकरदेव (c) घासीदास (d) रायदास 51 / 55 51. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा पहला किला बनवाया था? (a) फोर्ट सेंट जॉर्ज (b) मसूलिपटनम (c) फोर्ट विलियम (d) सेवरी फोर्ट 52 / 55 52. निम्नलिखित में से किसको 'वेदांत' कहा जाता है? (a) उपनिषद (b) अरण्यक (c) ब्राह्मण (d) वेदांग 53 / 55 53. जयपुर में स्थित हवा महल का निर्माण किसने करवाया था? (a) रावल जैसल (b) रावल रतन सिंह (c) चित्रांगद मोरी (d) सवाई प्रताप सिंह 54 / 55 54. निम्नलिखित में से कौन-सा धर्म भारत में उत्पन्न नहीं हुआ है? (a) जैन धर्म (b) पारसी धर्म (c) सिख धर्म (d) बौद्ध धर्म 55 / 55 55. प्राचीन भारत में कितने शक्तिशाली महाजनपद मौजूद थे? (a) 16 (b) 18 (c) 12 (d) 14 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test