QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CGL 2019 History Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 1991 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 17th, 2023 at 10:33 pm 1 Previous Year SSC CGL 2019 History Quiz in Hindi 1 / 75 1. जैन दर्शन के अनुसार, 'जीना' (Jina) शब्द का अर्थ____________है | [SSC CGL (7-3-2020) Shift-3] (a) सुयोग्य (b) बेड़ियों से मुक्त (c) विजेता (d) स्वामी 2 / 75 2. मेहरुन्निसा जिसे नूरजहाँ के नाम से जाना जाता था, _________ की पत्नी थी। [SSC CGL (6-3-2020) Shift-1] (a) शाहजहाँ (b) औरंगजेब (c) जहाँगीर (d) अकबर 3 / 75 3. सर थॉमस रो इंग्लैंड के किंग जेम्स-1 के आधिकारिक राजदूत के रूप में किस मुग़ल सम्राट के दरबार में आए थे? [SSC CGL (3-3-2020) Shift-1] (a) शाह जहाँ (b) अकबर (c) औरंगजेब (d) जहाँगीर 4 / 75 4. गुजरात में _______________ झील वस्तुत: एक कृत्रिम जलाशय है जो मोर्यों के शासन के दौरान बनाया गया था। [SSC CGL (4-3-2020) Shift-1] (a) लोनार (b) पुष्कर (c) लोकटक (d) सुदर्शन 5 / 75 5. 1942 में महात्मा गांधी द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन निम्नलिखित में से किस स्थान पर आरंभ किया गया था? [SSC CGL (5-3-2020) Shift-1] (a) शिवाजी पार्क (b) अगस्त क्रांति मैदान (c) प्रगति मैदान (d) जलियाँवाला बाग़ 6 / 75 6. निम्नलिखित में से किसे पहले द लेडी विलिंगडन पार्क के रूप में जाना जाता था? [SSC CGL (3-3-2020) Shift-2] (a) मुग़ल गार्डन्स को (b) डीअर पार्क को (c) लोधीगार्डन्स को (d) बुद्ध जयंती पार्क 7 / 75 7. निम्नलिखित में से कौन सा स्मारक कुतुब परिसर का भाग नहीं है? [SSC CGL (6-3-2020) Shift-2] (a) कुतुब मीनार (b) अलाई दरवाज़ा (c) कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद (d) बुलंद दरवाज़ा 8 / 75 8. निम्नलिखित में से भारत के किस वायसराय ने 1943 के बंगाल के अकाल पर ध्यान दिया और सेना को भूख से पीड़ित ग्रामीण बंगालियों को राहत सामग्री वितरित करने का आदेश दिया था? [SSC CGL (5-3-2020) Shift-3] (a) लॉर्ड माउंटबेटन (b) लॉर्ड विलिंगटन (c) लॉर्ड वेवेल (d) लॉर्ड लिनलिथगो 9 / 75 9. निम्नलिखित में से कौन नंद वंश का अंतिम शासक था? [SSC CGL (3-3-2020) Shift-2] (a) पांडुका (b) धनानंद (c) कैवर्त (d) गोविषाणक 10 / 75 10. ___________ का गोल गुम्बद (गुम्बज़) मुहम्मद आदिल शाह का मकबरा है। [SSC CGL (4-3-2020) Shift-1] (a) इलाहाबाद (अब प्रयागराज) (b) आगरा (c) बीजापुर (d) दिल्ली 11 / 75 11. कोलकाता के बीबीडी बाग या डलहौज़ी क्षेत्र में करेंसी बिल्डिंग का निर्माण किस वर्ष में हुआ था? [SSC CGL (5-3-2020) Shift-1] (a) 1833 (b) 1900 (c) 1850 (d) 1910 12 / 75 12. महाबलीपुरम में पंच रथों में से चार रथ -'धर्मराज (युधिष्ठिर) रथ', 'भीम रथ', 'अर्जुन रथ' और 'नकुल सहदेव रथ' हैं। पाँचवें रथ का क्या नाम है? [SSC CGL (5-3-2020) Shift-2] (a) द्रौपदी रथ (b) कर्ण रथ (c) कृष्ण रथ (d) भीष्म रथ 13 / 75 13. 1923 का झंडा सत्याग्रह या ध्वज सत्याग्रह किस शहर में आयोजित किया गया था? [SSC CGL (4-3-2020) Shift-2] (a) कलकत्ता (अब कोलकाता) (b) नागपुर (c) अहमदाबाद (d) बॉम्बे (अब मुंबई) 14 / 75 14. भारत में वैदिक सभ्यता ____________ नदी के किनारे विकसित हुई थी। [SSC CGL (4-3-2020) Shift-1] (a) नर्मदा (b) तापी (c) सरस्वती (d) गोदावरी 15 / 75 15. दिल्ली में कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के दक्षिणी प्रवेश द्वार अलाई-दरवाज़े का निर्माण _________ द्वारा करवाया गया था| [SSC CGL (5-3-2020) Shift-2] (a) मुहम्मद बिन तुग़लक़ (b) अहमद शाह दुर्रानी (c) अलाउद्दीन खिलजी (d) मुइज़ ऐड-दीन मुहम्मद गोरी 16 / 75 16. ______________ चौथी शताब्दी ईसा पूर्व मगध की राजधानी थी। [SSC CGL (4-3-2020) Shift-1] (a) मथुरा (b) पाटलिपुत्र (c) राजगृह (d) वाराणसी 17 / 75 17. हर्षचरित कन्नौज के शासक हर्षवर्धन की जीवनी है, जो उनके दरबारी कवि _____________ द्वारा संस्कृत में रचित है। [SSC CGL (4-3-2020) Shift-1] (a) बाणभट्ट (b) दंडी (c) जिनसेन (d) कंबन 18 / 75 18. फ़तेहाबाद जिले के नाम की व्युत्पत्ति 14 वीं शताब्दी में ___________ द्वारा स्थापित नामस्रोतीय मुख्यालय शहर से हई है, जिसने इसका नाम अपने बेटे फ़तेह ख़ान के नाम पर रखा था। [SSC CGL (9-3-2020) Shift-1] (a) गयासुद्दीन तुग़लक (b) हुमायूँ (c) फ़िरोज़ शाह तुग़लक (d) अलाउद्दीन खिलजी 19 / 75 19. पुर्तगालियों ने गोवा को किस वर्ष अधिकृत किया था? [SSC CGL (9-3-2020) Shift-1] (a) 1475 ई. (AD) (b) 1510 ई. (AD) (c) 1540 ई. (AD) (d) 1610 ई. (AD) 20 / 75 20. चौसा का युद्ध हुमायूँ और_______________के बीच लड़ा गया था। [SSC CGL (6-3-2020) Shift-2] (a) नादिर शाह (b) शेरशाह सूरी (c) कृष्णदेव राय (d) हेमू 21 / 75 21. कोलथुनाडु, वल्लुवनाड और थेक्कुमकूर भारत के किस राज्य में प्राचीन काल के अल्पकालिक राज्य थे? [SSC CGL (3-3-2020) Shift-1] (a) गुजरात (b) कर्नाटक (c) बिहार (d) केरल 22 / 75 22. हर्यंक वंश से मगध के पहले शासक ____________ थे| [SSC CGL (3-3-2020) Shift-3] (a) बिम्बिसार (b) अशोक (c) प्रसेनजित (d) अजातशत्रु 23 / 75 23. राणा सांगा के नेतृत्व में राजपूत सेनाओं और बाबर के बीच खानुआ (खानवा) की लड़ाई किस वर्ष हुई थी? [SSC CGL (7-3-2020) Shift-2] (a) 1527 (b) 1529 (c) 1526 (d) 1522 24 / 75 24. समाजवाद का जय प्रकाश नारायण संग्रहालय कहाँ स्थित है? [SSC CGL (9-3-2020) Shift-1] (a) वड़ोदरा (b) नई दिल्ली (c) अमृतसर (d) लखनऊ 25 / 75 25. विक्रम संवत् कब आरंभ हुआ था? [SSC CGL (6-3-2020) Shift-1] (a) ई.पू. 55 में (b) ई.पू.57 में (c) ई.पू. 50 में (d) ई.पू. 47 में 26 / 75 26. बिहार में पटना के पास पाए गए _____________ के उत्खनन अवशेषों को विश्व धरोहर स्थल के रूप में जुलाई 2016 में यूनेस्को (UNESCO) द्वारा चिह्नित किया गया था। [SSC CGL (5-3-2020) Shift-2] (a) साँची के स्तूप (b) नालंदा महाविहार (c) अशोक स्तंभ (d) एलोरा गुफ़ाओं 27 / 75 27. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी? [SSC CGL (6-3-2020) Shift-3] (a) 1928 (b) 1929 (c) 1930 (d) 1926 28 / 75 28. शिवाजी महाराज के शासन-काल में मंत्रिपरिषद् को किस नाम से जाना जाता था? [SSC CGL (7-3-2020) Shift-1] (a) नवरत्न (b) अष्ट दिग्गज (c) अग्रहारम (d) अष्ट प्रधान 29 / 75 29. 'आइन-ए-अकबरी' पुस्तक के लेखक का नाम बताएँ? [SSC CGL (9-3-2020) Shift-1] (a) दारा शिकोह (b) अबुल फ़ज़ल (c) अब्दुल रहीम ख़ान-ए-ख़ाना (d) टोडर मल 30 / 75 30. तीर्थयात्रियों के राजकुमार के रूप में प्रतिष्ठित ह्वेन त्सांग ने सम्राट ____________ के शासनकाल के दौरान भारत का दौरा किया था। [SSC CGL (3-3-2020) Shift-3] (a) समुद्रगुप्त (b) अशोक (c) विष्णुगुप्त (d) हर्ष 31 / 75 31. वयोवृद्धा स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और नारीवादी सावित्रीबाई फुले भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य से हैं? [SSC CGL (3-3-2020) Shift-1] (a) गुजरात (b) महाराष्ट्र (c) राजस्थान (d) ओडिशा 32 / 75 32. निम्नलिखित में से कौन 'आंध्र केसरी' के नाम से जाने जाते थे? [SSC CGL (7-3-2020) Shift-2] (a) ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान (b) चित्तरंजन दास (c) महात्मा गांधी (d) टी. प्रकासम 33 / 75 33. हर्यक वंश का शासक अजातशत्रु किस का पुत्र था? [SSC CGL (3-3-2020) Shift-2] (a) उदयिन (b) अनिरुद्ध (c) बिंबिसार (d) नागा-दसक 34 / 75 34. निम्नलिखित में से कौन सा विद्वान आर्यों के तिब्बत-गृह सिद्धांत से संबंधित है? [SSC CGL (7-3-2020) Shift-3] (a) मैकडोनेल (b) मैक्स मूलर (c) बाल गंगाधर तिलक (d) दयानंद सरस्वती 35 / 75 35. धर्मराज रथ स्मारक कहाँ स्थित है? [SSC CGL (7-3-2020) Shift-1] (a) खजुराहो में (b) सुचिंद्रम में (c) कांचीपुरम में (d) महाबलीपुरम में 36 / 75 36. ____________ने जलियाँवाला बाग़ सामूहिक हत्याकांड के विरोध में अपनी नाइटहुड (Knighthood) की उपाधि अस्वीकार कर दी थी। [SSC CGL (5-3-2020) Shift-2] (a) शिवाजीराव होलकर (b) जमशेतजी जेजीभॉय (c) सुरेंद्रनाथ बनर्जी (d) रबीन्द्रनाथ टैगोर 37 / 75 37. निम्नलिखित में से कौन 1857 के विद्रोह से संबंधित नहीं था? [SSC CGL (7-3-2020) Shift-2] (a) बेगम हजरत महल (b) भगत सिंह (c) मंगल पांडेय (d) कुंवर सिंह 38 / 75 38. इनमें से किस राज्य में अशोक की जौगढ़ शिला राजाज्ञा (Rock Edict) स्थित है? [SSC CGL (7-3-2020) Shift-3] (a) गुजरात (b) आंध्र प्रदेश (c) उत्तराखंड (d) ओडिशा 39 / 75 39. किस स्तंभ शिलालेख में समुद्र गुप्त की उपलब्धियाँ अभिलिखित की गई हैं, जो अपनी विजय के लिए | 'नेपोलियन ऑफ इंडिया' के नाम से जाने जाते थे? [SSC CGL (4-3-2020) Shift-2] (a) इलाहाबाद स्तंभ (b) लौह स्तंभ (c) सूर्य स्तंभ (d) विजय स्तंभ 40 / 75 40. स्वतंत्रता सेनानी सुचेता कृपलानी किस राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी? [SSC CGL (4-3-2020) Shift-2] (a) आंध्र प्रदेश (b) गुजरात (c) राजस्थान (d) उत्तर प्रदेश 41 / 75 41. तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध के दौरान बंगाल के गवर्नर जनरल कौन थे? [SSC CGL (6-3-2020) Shift-3] (a) वॉरन हेस्टिंग्स (b) जॉन मैकफ़र्सन (c) जॉन शोर (d) द्वितीय अर्ल कॉर्नवॉलिस 42 / 75 42. भारतीय सेना के वे पहले जनरल कौन हैं, जिनके सेवानिवृत्ति दिवस को प्रति वर्ष 'सशस्त्र सेना सेवानिवृत्त सैनिक दिवस' के रूप में मनाया जाता है? [SSC CGL (6-3-2020) Shift-1] (a) जनरल के. एम करियप्पा (b) जनरल के.एस. थिमैया (c) जनरल महाराज राजेंद्र सिंहजी (d) जनरल एस.एम. श्रीनागेश 43 / 75 43. स्वराज पार्टी की स्थापना किसने की थी? [SSC CGL (7-3-2020) Shift-3] (a) सुखदेव और राजगुरु (b) अरुणा आसफ़ अली और सुभाष चंद्र बोस (c) मोतीलाल नेहरू और चित्तरंजन दास (d) भीमराव अंबेडकर और सरदार वल्लभभाई पटेल 44 / 75 44. चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में, मगध की राजधानी को _________ स्थानांतरित कर दिया गया था। [SSC CGL (4-3-2020) Shift-1] (a) मथुरा (b) पाटलिपुत्र (c) वाराणसी (d) पानीपत 45 / 75 45. निम्नलिखित में से कौन-सा मुग़ल शासकों का ग़लत अनुक्रम है? [SSC CGL (4-3-2020) Shift-3] (a) बाबर, हुमायूँ अकबर (b) जहाँगीर, शाहजहाँ, औरंगजेब (c) अकबर, जहाँगीर, शाहजहाँ (d) अकबर, शाहजहाँ, जहाँगीर 46 / 75 46. _____________ को 1913 में नोबेल पुरस्कार और 1915 में नाइटहुड (Knighthood) की उपाधि से सम्मानित किया गया था। [SSC CGL (9-3-2020) Shift-3] (a) रबीन्द्रनाथ टैगोर (b) सरोजिनी नायडू (c) महात्मा गांधी (d) मदर टेरेसा 47 / 75 47. निम्नलिखित में से किस नदी को वैदिक काल में पुरुषनी के नाम से जाना जाता था? [SSC CGL (9-3-2020) Shift-2] (a) रावी (b) सतलज (c) चिनाब (d) व्यास 48 / 75 48. नवंबर 1915 में ____________ को लाहौर में फ़रवरी 1915 के ग़दर षड्यंत्र में उसकी भूमिका के लिए फांसी दी गई थी। [SSC CGL (9-3-2020) Shift-3] (a) करतार सिंह सराभा (b) टंट्या मामा (c) विजय सिंह पथिक (d) मगनभाई पटेल 49 / 75 49. निम्नलिखित में से ऐसी कौन सी एकमात्र सही जोड़ी है जैसी चोल शिलालेखों द्वारा वर्णित की गई है? [SSC CGL (9-3-2020) Shift-3] (a) शालाभोग - ब्राह्मणों को उपहार में दी गई भूमि (b) वेल्लनवगाई - ब्राह्मण कृषक स्वामियों की भूमि (c) पल्लीचंदम - जैन संस्थाओं को दान की गई भूमि (d) ब्रह्मादेय - मंदिरों को उपहार में दी गई भूमि 50 / 75 50. तीसरा गोल मेज़ सम्मेलन किस वर्ष आयोजित किया गया था? [SSC CGL (7-3-2020) Shift-2] (a) 1928 (b) 1929 (c) 1932 (d) 1930 51 / 75 51. गुप्त वंश के अंतिम स्वीकृत सम्राट ____________ थे| [SSC CGL (3-3-2020) Shift-3] (a) बिम्बिसार (b) अशोक (c) समुद्रगुप्त (d) विष्णुगुप्त 52 / 75 52. निम्नलिखित में से किस शहर में झांसी की रानी का समाधि स्थल स्थित है? [SSC CGL (5-3-2020) Shift-3] (a) जबलपुर (b) ग्वालियर (c) इंदौर (d) उज्जैन 53 / 75 53. निम्नलिखित में से किस वर्ष कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी (सी.एस.पी.) की स्थापना की गई थी? [SSC CGL (5-3-2020) Shift-3] (a) 1943 (b) 1914 (c) 1934 (d) 1924 54 / 75 54. 1919 में निम्नलिखित में से कौन सी घटना नहीं हुई थी? [SSC CGL (9-3-2020) Shift-2] (a) मोंटेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार की घोषणा की गई थी (b) जलियाँवाला बाग़ हत्याकांड हुआ था (c) रॉलेट ऐक्ट पारित किया गया था (d) बंगाल का विभाजन हुआ था 55 / 75 55. गदर (या ग़दर) पार्टी का गठन वर्ष __________ में हुआ था। [SSC CGL (5-3-2020) Shift-2] (a) 1921 (b) 1915 (c) 1918 (d) 1913 56 / 75 56. महाराजा सवाई जय सिंह-द्वितीय द्वारा नाहरगढ़ किले का निर्माण किस वर्ष में करवाया गया था? [SSC CGL (5-3-2020) Shift-1] (a) 1805 (c) 1780 (d) 1800 (d) 1734 57 / 75 57. विजयनगर की राजधानी, प्राचीन शहर हंपी के खंडहर किस वर्तमान भारतीय राज्य में स्थित हैं? [SSC CGL (3-3-2020) Shift-1] (a) तेलंगाना (b) हरियाणा (c) बिहार (d) कर्नाटक 58 / 75 58. निम्नलिखित में से किसने 1925 में काकोरी ट्रेन लूट का षड्यंत्र रचा था? [SSC CGL (5-3-2020) Shift-3] (a) उबैदुल्लाह सिंधी (b) मन्मथनाथ गुप्त और मातंगिनी हाजरा (c) राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्लाह खान (d) बैकुंठ शुक्ल 59 / 75 59. निम्नलिखित में से कौन सा कथन कांग्रेस के कराची सत्र (1931) के संदर्भ में सही है? [SSC CGL (6-3-2020) Shift-2] (a) गांधी-इरविन संधि की पुष्टि हुई थी (b) भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित किया गया था (c) इस आयोजन में ख़िलाफ़त आंदोलन आरंभ किया गया था (d) महात्मा गांधी ने अधिवेशन की अध्यक्षता की थी 60 / 75 60. सुप्रसिद्ध विक्टोरिया टर्मिनस स्टेशन (वर्तमान में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस), मुंबई किस कालावधि में बनाया गया था? [SSC CGL (4-3-2020) Shift-2] (a) 1911 से 1921 के बीच (b) 1878 से 1888 के बीच (c) 1843 से 1853 के बीच (d) 1933 से 1943 के बीच 61 / 75 61. लंदन में पहला गोल मेज़ सम्मेलन किस वर्ष आयोजित किया गया था? [SSC CGL (9-3-2020) Shift-1] (a) 1907 (b) 1923 (c) 1919 (d) 1930 62 / 75 62. किस नेता ने हमें सी. आर. (CR) सूत्र दिया? [SSC CGL (6-3-2020) Shift-1] (a) सी. राजगोपालाचारी (b) सी.आर. दास (c) तिलक (d) महात्मा गांधी 63 / 75 63. निम्नलिखित में से कौन सा स्मारक फ्रांसीसी युद्ध स्मारक, आर्क-डे-ट्रायम्फ़ के समान है? [SSC CGL (9-3-2020) Shift-3] (a) गेटवे ऑफ़ इंडिया (b) इंडिया गेट (c) चार मीनार (d) विक्टोरिया मेमोरियल 64 / 75 64. राजा हर्षवर्धन ने अपने भाई ______________ की मृत्यु के बाद थानेश्वर और कन्नौज के सिंहासन पर प्रभुत्व स्थापित किया। [SSC CGL (4-3-2020) Shift-1] (a) राज्यवर्धन (b) इंद्रवर्धन (c) चंद्रवर्धन (d) सूर्यवर्धन 65 / 75 65. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म मराठों की कराधान प्रणाली से संबंधित है? [SSC CGL (6-3-2020) Shift-2] (a) ज़ात और सवार (b) चौथ और सरदेशमुखी (c) पोलाज और परौती (d) इक्ता और जागीर 66 / 75 66. सितंबर 1920 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन का आयोजन __________ में किया गया था। [SSC CGL (7-3-2020) Shift-1] (a) नागपुर (b) लखनऊ (c) मद्रास (अब चेन्नई) (d) कलकत्ता (अब कोलकाता) 67 / 75 67. ब्रिटिशों के साथ अलीनगर की संधि पर किसने हस्ताक्षर किए थे? [SSC CGL (9-3-2020) Shift-2] (a) सिराज-उद्-दौला (b) अलीवर्दी ख़ान (c) मीर जाफ़र (d) मीर कासिम 68 / 75 68. निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीन भारत में राजाओं द्वारा अपना पद स्थापित करने के लिए किया जाने वाला एक प्रकार का बलिदान नहीं था? [SSC CGL (9-3-2020) Shift-3] (a) मुर्वेदवेलन (b) वाजपेय (c) अश्वमेध (d) राजसूय 69 / 75 69. महाबलीपुरम में पंच रथों का निर्माण किस राजवंश ने करवाया था? [SSC CGL (5-3-2020) Shift-1] (a) चोल (b) चेर (c) पल्लव (d) सातवाहन 70 / 75 70. गुप्त शासकों ने ________________ नाम का जुर्माना लगाया था, जो हल रखने वाले प्रत्येक कृषक द्वारा भुगतान किया जाने वाला एक हल-कर था। [SSC CGL (3-3-2020) Shift-3] (a) हलिवकर (b) कर (c) शुल्क (d) हिरण्य 71 / 75 71. निम्नलिखित में से किसने 'दीन-ए-इलाही' आरंभ किया था? [SSC CGL (9-3-2020) Shift-2] (a) जहाँगीर (b) अकबर (c) बाबर (d) हुमायूँ 72 / 75 72. वह कौन सा अधिनियम था जिसने भारत में सत्ता ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश क्राउन में स्थानांतरित की थी? [SSC CGL (6-3-2020) Shift-2] (a) भारत सरकार अधिनियम, 1835 (b) भारत सरकार अधिनियम, 1947 (c) भारत सरकार अधिनियम, 1858 (d) भारत सरकार अधिनियम, 1833 73 / 75 73. वेदांगों के संदर्भ में, निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द 'अनुष्ठान' को दर्शाता है? [SSC CGL (7-3-2020) Shift-1] (a) छंद (b) व्याकरण (c) कल्प (d) शिक्षा 74 / 75 74. उस समय ब्रिटिश भारत का तत्कालीन गवर्नर जनरल कौन था जब 'सती प्रथा' अवैध और दंडनीय घोषित की गई थी? [SSC CGL (4-3-2020) Shift-3] (a) लॉर्ड विलियम बेंटिक (b) लॉर्ड वेलेस्ले (c) लॉर्ड कॉर्नवालिस (d) वॉरेन हेस्टिंग्स 75 / 75 75. इनमें से कौन सी कथाएँ अजंता गुफ़ा की चित्रकारी और मूर्तिकलाओं से संबंधित है? [SSC CGL (9-3-2020) Shift-2] (a) जातक कथाएँ (b) पंचतंत्र की कथाएँ (c) पेंटामेरॉन कथाएँ (d) हितोपदेश कथाएँ Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin