QuizSSC History Quiz History Quiz For SSC Exam Part-40 | SSC CGL | SSC CHSL | SSC CPO | SSC MTS in Hindi By crackteam - 0 2016 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 46 History Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 40 1 / 44 1. 19वीं शताब्दी के अंत में कौन-सा देश सबसे बड़ी औपनिवेशिक शक्ति के रूप में उभरा? (a) फ्रांस (b) स्पेन (c) ब्रिटेन (d) जर्मनी 2 / 44 2. शीत युद्ध का अभिप्राय क्या है? (a) पूर्व और पश्चिम के बीच तनाव (b) पूंजीवादी और साम्यवादी दुनिया के बीच वैचारिक दुश्मनी (c) महाशक्तियों के बीच तनाव (d) उपर्युक्त सभी 3 / 44 3. चौथी बौद्ध परिषद कहाँ हुई थी? (a) पाटलिपुत्र में (b) कुंडलवन में (c) कन्नौज में (d) सारनाथ में 4 / 44 4. महात्मा गांधी का ‘राजनीतिक गुरु' कौन था? (a) गोपाल कृष्ण गोखले (b) बाल गंगाधर तिलक (c) अरविंद घोष (d) लाला लाजपत राय 5 / 44 5. भारतीय सिविल सेवा में अर्हता प्राप्त प्रथम भारतीय कौन थे? (a) सुरेंद्र नाथ बनर्जी (b) सत्येंद्र नाथ टैगोर (c) सुभाष चंद्र बोस (d) रवींद्रनाथ टैगोर 6 / 44 6. आरंभिक बौद्ध साहित्य किस भाषा में रचे गए? (a) पालि (b) संस्कृत (c) अरेमेइक (d) प्राकृत 7 / 44 7. उत्तर भारत में जी. टी. रोड के निर्माण का श्रेय किसको जाता है? (a) शेरशाह सूरी (b) अकबर (c) चंद्रगुप्त मौर्य (d) ईस्ट इंडिया कंपनी 8 / 44 8. "भेड़ की तरह पूरी जिंदगी जीने से बेहतर है शेर की तरह एक दिन जियो" यह कथन किसका है। (a) टीपू सुल्तान (b) रणजीत सिंह (c) गुरु गोविन्द सिंह (d) शिवाजी 9 / 44 9. इंडियन नेशनल कांग्रेस का संस्थापक कौन था? (a) महात्मा गाँधी (b) चित्तरंजन दास (c) ए. ओ. ह्यूम (d) लोकमान्य तिलक 10 / 44 10. निम्नलिखित में से किसे 'भारतीय पुनर्जागरण का जनक' माना जाता है? (a) राजा राममोहन राय (b) रवींद्र नाथ टैगोर (c) स्वामी दयानंद सरस्वती (d) स्वामी विवेकानंद 11 / 44 11. निम्नलिखित में से किसके बीच सही मेल है? (a) असहयोग आंदोलन - सुरेंद्र नाथ बनर्जी (b) स्वदेशी आंदोलन - रबींद्रनाथ टैगोर (c) भारतीय राष्ट्रीय सेना - सुभाष चंद्र बोस (d) स्वराज पार्टी - महात्मा गांधी 12 / 44 12. "भारत की आत्मा गाँवों में निवास करती है"- यह कथन किसका है? (a) विनोबा भावे (b) जयप्रकाश नारायण (c) पंडित जवाहरलाल नेहरू (d) महात्मा गांधी 13 / 44 13. निम्नलिखित में से किस आंदोलन का नेतृत्व महात्मा गांधी ने नहीं किया था? (a) भारत छोड़ो आंदोलन (b) स्वदेशी आंदोलन (c) असहयोग आंदोलन (d) सविनय अवज्ञा आंदोलन 14 / 44 14. इंडियन नेशनल कांग्रेस का बंटवारा, मध्यमार्गी और चरमपंथी वर्गों में, किस वर्ष में हुआ था? (a) 1907 (b) 1908 (c) 1909 (d) 1910 15 / 44 15. सूफी परंपरा में 'पीर' से क्या आशय है? (a) सर्वोच्च ईश्वर (b) सूफियों के गुरु (c) सभी सूफी संतों में श्रेष्ठ (d) सूफियों की समस्याओं के लिए लड़ने वाला परंपरावादी शिक्षक 16 / 44 16. तालिकोटा की प्रसिद्ध लड़ाई कब हुई थी? (a) 1565 ई. (b) 1575 ई. (c) 1585 ई. (d) 1570 ई. 17 / 44 17. गांधीजी ने सत्याग्रह की कला को अभ्यास रूप में कहाँ सीखा? (a) आयरलैंड (b) इंग्लैंड (c) स्कॉटलैंड (d) दक्षिण अफ्रीका 18 / 44 18. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस सत्र में पूर्ण स्वराज' प्रस्ताव स्वीकार किया गया? (a) 1916 में लखनऊ सत्र (b) 1924 में बेलगांव सत्र (c) 1929 में लाहौर सत्र (d) 1931 में कराची सत्र 19 / 44 19. गाँधीजी द्वारा सन् 1933 ई. तक संपादित समाचार-पत्र का नाम क्या था? (a) सर्वोदय (b) आर्य (c) टाइम्स ऑफ इंडिया (d) यंग इंडिया 20 / 44 20. गुरु गोविंद सिंह द्वारा 'खालसा पंथ' की स्थापना कब की गई थी? (a) 1599 ई. (b) 1699 ई. (c) 1707 ई. (d) 1657 ई. 21 / 44 21. महात्मा गांधी 'अर्द्धनग्न फकीर' हैं, यह उक्ति किसने कही थी? (a) विंस्टन चर्चिल (b) लॉर्ड माउंटबेटन (c) लॉर्ड वेवेल (d) लॉर्ड लिनलिथगो 22 / 44 22. बौद्ध धर्म निम्न में से किन मतों पर विश्वास करता है? 1. दुनिया दु:खों से भरी है 2. लोगों को दु:ख उनकी इच्छाओं के कारण होते हैं 3. यदि इच्छाओं पर काबू पा लिया जाए, तो निर्वाण मिल जाएगा 4. ईश्वर और आत्मा के अस्तित्व को स्वीकार करना चाहिए (a) 1, 2, 3 तथा 4 (b) 2 तथा 3 (c) 1, 2 तथा 3 (d) 2, 3 तथा 4 23 / 44 23. "स्वराज मेरा जन्म-सिद्ध अधिकार है" यह कथन किसका है। (a) गाँधीजी (b) भगत सिंह (c) लोकमान्य तिलक (d) जवाहरलाल नेहरू 24 / 44 24. शिवाजी ने अपना राज्याभिषेक कब किया था? (a) 1627 ईस्वी (b) 1655 ईस्वी (c) 1674 ईस्वी (d) 1680 ईस्वी 25 / 44 25. 'पंचशील' के सिद्धांतों का प्रतिपादक कौन था? (a) महात्मा गाँधी (b) महात्मा बुद्ध (c) पंडित जवाहरलाल नेहरू (d) दयानंद सरस्वती 26 / 44 26. "लेडी विथ द लैंप" के नाम से कौन विख्यात है? (a) सरोजिनी नायडू (b) फ्लोरेंस नाइटिंगेल (c) इंदिरा गांधी (d) मायावती 27 / 44 27. मार्कोपोलो किसलिए विख्यात हैं? (a) ग्रीनलैंड की खोज करने के लिए (b) चीन, भारत और एशिया की यात्रा करने के लिए (c) गुड होप केप का चक्कर लगाने के लिए (d) कनाडा की खोज करने के लिए 28 / 44 28. फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना किसने की थी? (a) सुभाष चंद्र बोस (b) जयप्रकाश नारायण (c) आचार्य नरेंद्र देव (d) राम मनोहर लोहिया 29 / 44 29. गांधी-इर्विन समझौते पर हस्ताक्षर कब हुए थे? (a) 10 मार्च, 1930 (b) 20 मार्च, 1931 (c) 12 मार्च, 1930 (d) 5 मार्च, 1931 30 / 44 30. अंग्रेजों द्वारा निम्न में से किस क्रांतिकारी को फांसी की सजा दी गई थी? (a) जतिन दास (b) चंद्रशेखर आजाद (c) राजगुरु (d) कल्पना दत्त 31 / 44 31. पेशवाओं की महानता की नींव किसने रखी थी? (a) बाजी राव (b) बालाजी बाजी राव (c) बालाजी विश्वनाथ (d) माधवराव 32 / 44 32. हुमायूँ तथा अकबर दोनों की सेवा करने वाला महान सेनापति था- (a) सिकंदर सूरी (b) बैरम खां (c) मिर्जा मोहम्मद हकीम (d) अब्दुर रहीम 33 / 44 33. 'मोती मस्जिद' निम्न में से किस नगर में स्थित है? (a) आगरा (b) जयपुर (c) लाहौर (d) अहमदाबाद 34 / 44 34. ब्रिटिश इंडिगो बागान मालिकों के अत्याचारों का वर्णन करने वाला प्रसिद्ध नाटक "नीलदर्पण' किसने लिखा? (a) प्रेमचंद (b) बंकिम चंद्र चटर्जी (c) दीनबंधु मित्र (d) सुब्रह्मण्यम भारती 35 / 44 35. 'भारत सेवक समाज' की स्थापना किसने की थी? (a) बाल गंगाधर तिलक (b) गोपाल कृष्ण गोखले (c) सुरेंद्रनाथ बनर्जी (d) दादा भाई नौरोजी 36 / 44 36. 12 अप्रैल, 1944 को सुभाषचंद्र बोस ने एक नगर में 'भारतीय राष्ट्रीय सेना' का झंडा फहराया था| वह नगर इस समय किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में है? (a) अंडमान एवं निकोबार द्वीप-समूह (b) त्रिपुरा (c) मणिपुर (d) मिजोरम 37 / 44 37. छत्रपति शिवाजी को हराने के लिए औरंगजेब ने निम्न में से किसको भेजा था ? (a) राजा जसवंत सिंह (b) राजा मान सिंह (c) राजा भगवान दास (d) राजा जय सिंह 38 / 44 38. अमृतसर शहर की नींव किस सिख गुरु ने रखी थी? (a) गुरु नानक (b) गुरु रामदास (c) गुरु अर्जुन देव (d) गुरु गोविंद सिंह 39 / 44 39. बौद्ध भिक्षुओं और उनके शिष्यों के प्रार्थना अथवा सभा गृह क्या कहलाते हैं? (a) विहार (b) चैत्य (c ) निर्वाण (d) स्तूप 40 / 44 40. महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु कौन थे? (a) गोपालकृष्ण गोखले (b) बाल गंगाधर तिलक (c) अरविंद घोष (d) लाला लाजपत राय 41 / 44 41. भारत में बीबी का मकबरा कहाँ स्थित है? (a) फतेहपुर सीकरी (b) औरंगाबाद (c) हैदराबाद (d) जौनपुर 42 / 44 42. बोस्टन चाय पार्टी की घटना का संबंध किससे है? (a) द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिका का शामिल होना (b) फ्रांसीसी क्रांति (c) अमेरिकी सिविल वार (d) अमेरिकी स्वतंत्रता युद्ध 43 / 44 43. निम्नलिखित मगध के राजवंशों को कालक्रमानुसार लिखिए- I. नंद II. शिशुनाग III. मौर्य IV. हर्यक (a) IV, II, III तथा I (b) II, I, IV तथा III (c) IV, II, I तथा III (d) III, I, IV तथा II 44 / 44 44. निम्नलिखित का मिलान कीजिएसूची सूची I(उपनाम) सूची I(नाम) (A) सीमांत गांधी 1. मदन मोहन मालवीय (B) भारत का सबसे 2. वल्लभभाई पटेल वृद्ध व्यक्ति (C) महामना 3. दादाभाई नौरोजी (D) भारत का लौह पुरुष 4. बाल गंगाधर तिलक 5. अब्दुल गफ्फार खान (a) A-4, B-2, C-3, D-5 (b) A-5, B-3, C-1, D-2 (c) A-4, B-2, C-5, D-1 (d) A-5, B-3, C-2, D-4 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test