QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CHSL 2019 History Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 1915 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 17th, 2023 at 07:43 pm 10 Previous Year SSC CHSL 2019 History Quiz in Hindi 1 / 72 1. निम्नलिखित में से कौन 'फ्रंटियर गांधी' के नाम से प्रसिद्ध है? [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-3] (a) अब्दुल गफ्फार खान (b) अशफाक उल्ला खान (c) मौलाना अबुल कलाम आजाद (d) हसरत मोहानी 2 / 72 2. महमूद गजनी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया? [SSC CHSL (15-10-2020) Shift-3] (a) 17 (b) 5 (c) 7 (d) 15 3 / 72 3. हैदराबाद शहर के संस्थापक कौन थे? [SSC CHSL (12-10-2020) Shift-2] (a) सेखाबत जंग (b) निजाम-उल-मुल्क (c) सलाबत जंग (d) नासिर जंग 4 / 72 4. निम्नलिखित में से बौद्ध धर्म की पवित्र पुस्तक कौन सी है? [SSC CHSL (19-3-2020) Shift-2] (a) त्रिपिटक (b) कल्प सूत्र (c) तोरा (d) द अवेस्ता 5 / 72 5. भारत में 'राष्ट्रपिता' के रूप में किसे जाना जाता है? [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-3] (a) मोहनदास करमचन्द गांधी (b) भीम राव अंबेडकर (c) स्वामी विवेकानंद (d) महादेव गोविंद रानाडे 6 / 72 6. किस भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिज्ञ ने ब्राह्मणवाद के विरुद्ध स्वाभिमान आंदोलन (Self-Respect Movement) या द्रविड़ आंदोलन (Dravidian Movement) का नेतृत्व किया? [SSC CHSL (13-10-2020) Shift-1] (a) इरोड वेंकटप्पा रामासामी (Erode Venkatappa Ramasamy) (b) पी. थियागराय चेट्टी (P Theagaraya Chetty) (c) सी. राजगोपालाचारी (C Rajagopalachari) (d) सी. अन्नादुरै (C Annadurai) 7 / 72 7. पुस्तक 'हुमायूँ-नामा' किसने लिखी थी? [SSC CHSL (16-10-2020) Shift-2] (a) अकबर (b) गुलबदन बेगम (c) बाबर (d) हुमायूँ 8 / 72 8. 1576 में मेवाड़ के किस राजपूत शासक ने हल्दीघाटी का युद्ध लड़ा और फिर अपने घोड़े चेतक पर मैदान छोड़कर भाग गए? [SSC CHSL (12-10-2020) Shift-3] (a) राणा अमर सिंह (b) राजा मान सिंह (c) महाराजा उदय सिंह (d) महाराणा प्रताप 9 / 72 9. मैसूर साम्राज्य और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच दूसरा एंग्लो-मैसूर युद्ध कब लड़ा गया था? [SSC CHSL (19-10-2020) Shift-2] (a) 1780-1784 (b) 1769-1775 (c) 1785-1789 (d) 1766-1769 10 / 72 10. 1829 में, भारत के किस गर्वनर जनरल ने सती प्रथा को अपराध घोषित करते हुए इसे समाप्त कर दिया? [SSC CHSL (13-10-2020) Shift-2] (a) लॉर्ड विलियम बैंटिक (b) लॉर्ड डलहौजी (c) लॉर्ड वैलेस्ली (d) लॉर्ड कॉर्नवालिस 11 / 72 11. निम्नलिखित में से सिंधु घाटी सभ्यता का कौन-सा स्थल, सिंधु नदी के तट पर स्थित नहीं है? [SSC CHSL (20-10-2020) Shift-1] (a) कोट-डिजी (b) मोहनजोदड़ो (c) रोपड़ (d) चनहुदड़ों 12 / 72 12. वायसराय की कार्यकारी परिषद में सम्मिलित होने वाला प्रथम भारतीय कौन था? [SSC CHSL (19-3-2020) Shift-1] (a) तेज बहादुर सप्रू (b) पी.एस. शिवस्वामी अय्यर (c) सैयद अली ईमान (d) सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा 13 / 72 13. महात्मा गांधी ने किस वर्ष चंपारण सत्याग्रह का आरंभ किया था? [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-1] (a) 1927 (b) 1922 (c) 1917 (d) 1914 14 / 72 14. मुस्लिम लीग की स्थापना कब की गई थी? [SSC CHSL (17-3-2020) Shift-3] (a) 1901 (b) 1906 (c) 1903 (d) 1905 15 / 72 15. शेरशाह सूरी का मकबरा कहां स्थित है? [SSC CHSL (17-3-2020) Shift-1] (a) सासाराम (b) दिल्ली (c) रोहतासगढ़ (d) चौसा 16 / 72 16. पुष्यमित्र शुंग द्वारा मारा जाने वाला अंतिम मौर्य शासक कौन था? [SSC CHSL (16-10-2020) Shift-1] (a) बृहद्रथ (b) दशरथ (c) बिन्दुसार (d) देववर्मन 17 / 72 17. भारतीय राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' पहली बार किसी राजनीतिक अवसर पर कब गाया गया था? [SSC CHSL (16-10-2020) Shift-1] (a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1896 (b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1900 (c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1903 (d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1911 18 / 72 18. 1939 में, भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान, निम्नलिखित में कौन अखिल भारतीय राज्य लोक सम्मेलन के अध्यक्ष बने थे? [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-3] (a) विनोबा भावे (b) जवाहरलाल नेहरू (c) सी राजगोपालाचारी (d) श्यामा प्रसाद मुखर्जी 19 / 72 19. किस वर्ष, सरोजिनी नायडू द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की गई थी? [SSC CHSL (15-10-2020) Shift-1] (a) 1945 (b) 1915 (c) 1935 (d) 1925 20 / 72 20. 'गुरुपर्व सिख समुदाय का सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहार है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार इसे निम्नलिखित में से किस महीने में मनाया जाता है? [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-1] (a) वैशाख (b) ज्येष्ठ (c) कार्तिक (d) श्रावण 21 / 72 21. देशभक्ति गीत 'सारे जहां से अच्छा' के रचयिता कौन हैं? [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-1] (a) बिस्मिल अज़ीमाबादी (b) बंकिम चंद्र चटर्जी (c) अल्लामा मोहम्मद इकबाल (d) रविंद्रनाथ टैगोर 22 / 72 22. प्राचीन भारत के राजाओं की प्रशंसा में रचित शिलालेखों को _________ के रूप में जाना जाता है। [SSC CHSL (20-10-2020) Shift-3] (a) त्रिपिटकों (b) जातकों (c) सूत्रों (d) प्रशस्तियों 23 / 72 23. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने लाहौर अधिवेशन में 'पूर्ण स्वराज' (पूर्ण स्वतंत्रता) का प्रस्ताव किस तिथि को पारित किया था? [SSC CHSL (13-10-2020) Shift-3] (a) 21 दिसंबर 1929 (b) 19 दिसंबर 1929 (c) 15 दिसंबर 1929 (d) 26 दिसंबर 1929 24 / 72 24. कुल कितने वेदांग हैं? [SSC CHSL (21-10-2020) Shift-2] (a) दो (b) छह (c) पांच (d) दस 25 / 72 25. हड़प्पा सभ्यता की खोज सर्वप्रथम किस वर्ष में हुई थी? [SSC CHSL (19-10-2020) Shift-2] (a) 1926 में (b) 1932 में (c) 1921 में (d) 1905 में 26 / 72 26. 1929 में, सार्वजनिक सुरक्षा विधेयक (Public Safety Bill) के विरोध में भगत सिंह के साथ किसने केंद्रीय विधानसभा में बम फेंका? [SSC CHSL (13-10-2020) Shift-1] (a) सुभाष चंद्र बोस (b) चंद्रशेखर आजाद (c) राजगुरु (d) बटुकेश्वर दत्त 27 / 72 27. किस युद्ध में अहमद शाह अब्दाली ने मराठाओं को हाराया था? [SSC CHSL (13-10-2020) Shift-1] (a) खानवा का युद्ध (b) पानीपत का तीसरा युद्ध (c) तराइन का पहला युद्ध (d) बक्सर का युद्ध 28 / 72 28. 'अकबर नामा' किसने लिखा था? [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-2] (a) अमीर खुसरो (b) बीरबल (c) अबुल फज़ल (d) अकबर 29 / 72 29. किस वर्ष लॉर्ड कर्जन ने बंगाल विभाजन का आदेश दिया था? [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-3] (a) 1905 (b) 1945 (c) 1930 (d) 1915 30 / 72 30. किस राज्य में फोडोंग बौद्ध मठ स्थित है? [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-2] (a) उत्तर प्रदेश (b) अरुणाचल प्रदेश (c) बिहार (d) सिक्किम 31 / 72 31. भारत में शहीद उधम सिंह की 120वीं जयंती कब मनाई गई? [SSC CHSL (15-10-2020) Shift-3] (a) 26 अक्टूबर 2019 (b) 26 सितंबर 2019 (c) 26 दिसंबर 2019 (d) 26 नवंबर 2019 32 / 72 32. गुरुनानक की जन्मस्थली जिसे आज ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है, पहले ____________ कहा जाता था। [SSC CHSL (16-10-2020) Shift-1] (a) राय भोई दी तलवंडी (b) उमरकोट (c) लूनी (d) रोड़ा 33 / 72 33. निम्नलिखित में से किस आंदोलन की शुरुआत महात्मा गांधी द्वारा 1930 में की गई थी? [SSC CHSL (20-10-2020) Shift-2] (a) असहयोग आंदोलन (b) सविनय अवज्ञा आंदोलन (c) भारत छोड़ो आंदोलन (d) खिलाफत आंदोलन 34 / 72 34. 'दिल्ली चलो' और 'तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा' के नारे किसने दिए? [SSC CHSL (19-10-2020) Shift-3] (a) सुभाष चंद्र बोस (b) मोहनदास करमचन्द गांधी (c) जवाहर लाल नेहरू (d) सरदार वल्लभ भाई पटेल 35 / 72 35. जयपुर के हवा महल की बाहरी दीवारों पर कितनी खिड़कियाँ हैं? [SSC CHSL (17-3-2020) Shift-3] (a) 964 (b) 973 (c) 965 (d) 953 36 / 72 36. 'भारत छोड़ो आंदोलन' कब शुरू किया गया था? [SSC CHSL (12-10-2020) Shift-3] (a) अगस्त 1942 (b) अक्टूबर1905 (c) अप्रैल 1919 (d) फरवरी 1928 37 / 72 37. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वतंत्रता सेनानी 'काकोरी रेल लूट कांड' में शामिल नहीं था? [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-2] (a) चंद्रशेखर आज़ाद (b) राम प्रसाद बिस्मिल (c) भगत सिंह (d) अशफाक़उल्ला खां 38 / 72 38. भारत में निम्नलिखित में से कौन सी जगह आप मुग़ल सम्राट हुमायूँ के पुस्तकालय को देखने के लिए जाएँगे? [SSC CHSL (19-10-2020) Shift-3] (a) नई दिल्ली (b) आगरा (c) अलीगढ़ (d) औरंगाबाद 39 / 72 39. भारत के प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग का नेतृत्व ___________ ने किया था। [SSC CHSL (20-10-2020) Shift-3] (a) लोकमान्य तिलक (b) नानाजी देशमुख (c) काका कालेलकर (d) गोपाल कृष्ण गोखले 40 / 72 40. भारत के किस भाग में जैन धर्म के दिलवाडा मंदिर स्थित हैं? [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-3] (a) माउंट आबू (b) जयपुर (c) भुवनेश्वर (d) इंदौर 41 / 72 41. निम्नलिखित में से किसने, भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बॉम्बे के गोवालिया टैंक मैदान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का ध्वज फहराया था? [SSC CHSL (12-10-2020) Shift-1] (a) अरुणा आसफ अली (b) कनकलता बरुआ (c) लक्ष्मी सहगल (d) भीकाजी रूस्तम कामा 42 / 72 42. मुगल दरबार के वृत्तांत किस भाषा में लिखे गए थे? [SSC CHSL (13-10-2020) Shift-3] (a) संस्कृत (b) फ़ारसी (c) उर्दू (d) हिंदी 43 / 72 43. निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर, चोल साम्राज्य का एक उदाहरण है? [SSC CHSL (17-3-2020) Shift-1] (a) विरुपाक्ष मंदिर (b) बादामी गुफा मंदिर (c) चेन्नाकेशव मन्दिर (d) ऐरावतेश्वर मंदिर 44 / 72 44. ____________ महात्मा गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना दोनों के गुरु थे। [SSC CHSL (20-10-2020) Shift-3] (a) रविंद्रनाथ टैगोर (b) बाल गंगाधर तिलक (c) गोपाल कृष्ण गोखले (d) लाला लाजपत राय 45 / 72 45. टीपू सुल्तान के शासन-काल में, उनके राज्य मैसूर की राजधानी क्या थी? [SSC CHSL (19-10-2020) Shift-3] (a) बैंगलोर (b) मदुरै (c) बीदर (d) श्रीरंगपट्टनम 46 / 72 46. मुगल बादशाह शाहजहाँ ने अपनी पत्नी ____________ की याद में ताज महल बनवाया था। [SSC CHSL (12-10-2020) Shift-3] (a) रोशनआरा (b) नूरजहाँ (c) जहाँआरा (d) मुमताज महल 47 / 72 47. किसने वर्धा योजना या बुनियादी शिक्षा को प्रस्तावित किया था? [SSC CHSL (20-10-2020) Shift-1] (a) महात्मा गांधी (b) बाल गंगाधर तिलक (c) जवाहरलाल नेहरू (d) सरदार वल्लभभाई पटेल 48 / 72 48. हड़प नीति किसने लागू की थी? [SSC CHSL (12-10-2020) Shift-1] (a) लॉर्ड कैनिंग (b) लॉर्ड वैलेस्ली (c) लॉर्ड डलहौजी (d) लॉर्ड लिटन 49 / 72 49. अमृतसर संधि पर हस्ताक्षर कब किए गए थे? [SSC CHSL (19-3-2020) Shift-3] (a) 1824 (b) 1809 (c) 1819 (d) 1825 50 / 72 50. पाल राजवंश का संस्थापक कौन था? [SSC CHSL (17-3-2020) Shift-2] (a) धर्मपाल (b) महिपाल (c) गोपाल (d) रामपाल 51 / 72 51. भारत और पाकिस्तान के स्वतंत्र राज्यों के निर्माण की देखरेख करने वाला अंतिम भारतीय वायसराय कौन था? [SSC CHSL (15-10-2020) Shift-3] (a) लॉर्ड इरविन (b) लॉर्ड हेस्टिंग्स (c) लॉर्ड कैनिंग (d) लॉर्ड माउंटबेटन 52 / 72 52. अकबर के शासनकाल में किस पुस्तक का अनुवाद 'द रज़्मनामा' (युद्ध की पुस्तक) के रूप में किया गया था? [SSC CHSL (20-10-2020) Shift-2] (a) महाभारत (b) रामायण (c) अकबर नामा (d) बाबर नामा 53 / 72 53. बाबर ने वर्ष 1528 में चंदेरी में निम्नलिखित में से किसे पराजित किया था? [SSC CHSL (21-10-2020) Shift-1] (a) इब्राहिम लोदी (b) मेदिनी राय (c) मुहम्मद लोधी (d) बप्पा रावल 54 / 72 54. संस्थापक और उनके द्वारा स्थापित सामाजिक/सामाजिक-धार्मिक संगठन के उचित मिलान वाले विकल्प की पहचान करें। [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-3] (a) स्वामी विवेकानंद - रामकृष्ण मिशन (b) राम कृष्ण परमहंस - रामकृष्ण मिशन (c) राजा राम मोहन राय - आर्य समाज (d) दयानंद सरस्वती - ब्रह्म समाज 55 / 72 55. गुप्त काल का प्रसिद्ध दशावतार मंदिर, जिसे उत्तर भारत के प्राचीनतम पंचायतन मंदिरों में से एक माना जाता है, ______________ में स्थित है। [SSC CHSL (12-10-2020) Shift-2] (a) भीतरगाँव (b) तिगवा (c) नचना-कुठारा (d) देवगढ़ 56 / 72 56. दिसंबर 1929 के काँग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता ___________ ने की थी, जिसमें 'पूर्ण स्वराज' का प्रस्ताव पारित किया गया। [SSC CHSL (13-10-2020) Shift-1] (a) सुभाष चंद्र बोस (b) सी.आर. दास (c) जवाहर लाल नेहरू (d) वल्लभभाई पटेल 57 / 72 57. निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत, ब्रिटिश राज के सीधे नियंत्रण में आ गया था? (a) 1878 (b) 1868 (c) 1888 (d) 1858 58 / 72 58. वह कौन-सा चोल शासक था, जो 'गंगा विजेता (Victor of the Ganges) के नाम से प्रसिद्ध है? [SSC CHSL (13-10-2020) Shift-2] (a) विजयालय चोल (b) राजेंद्र चोल प्रथम (c) गण्डरादित्य चोल (d) परान्तक चोल प्रथम 59 / 72 59. मोतीलाल नेहरू (अध्यक्ष) एवं आठ अन्य कांग्रेस नेताओं ने भारत के संविधान का प्रारूप किस वर्ष तैयार किया था? [SSC CHSL (13-10-2020) Shift-3] (a) 1925 (b) 1928 (c) 1930 (d) 1950 60 / 72 60. महात्मा गांधी द्वारा 'दीन बंधु' की उपाधि किसको दी गई थी? [SSC CHSL (15-10-2020) Shift-1] (a) सी.एफ. एंड्रयूज (b) अब्दुल गफ्फार खान (c) राजेन्द्र प्रसाद (d) रबींद्रनाथ टैगोर 61 / 72 61. टेराकोटा मंदिरों के लिए प्रसिद्ध विष्णुपुर कहाँ स्थित है? [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-2] (a) राजस्थान (b) पश्चिम बंगाल (c) असम (d) गुजरात 62 / 72 62. 'पिकलीहल' और 'उटनूर' महत्वपूर्ण __________ स्थल हैं। [SSC CHSL (16-10-2020) Shift-2] (a) पुरापाषाणीय (b) नवपाषाणीय (c) एकाश्मक (d) महापाषाणीय 63 / 72 63. किस वर्ष पानीपत के युद्ध में बाबर ने दिल्ली के सुल्तान, इब्राहिम लोदी को हराकर दिल्ली और आगरा पर कब्जा किया था? [SSC CHSL (21-10-2020) Shift-3] (a) 1526 (b) 1494 (c) 1543 (d) 1530 64 / 72 64. 1938 और 1939 में, किसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था? [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-1] (a) सी. राजगोपालाचारी (b) सुभाष चंद्र बोस (c) राजेन्द्र प्रसाद (d) एनी बेसेंट 65 / 72 65. इब्राहिम लोधी दिल्ली का सुल्तान कब बना था? [SSC CHSL (17-3-2020) Shift-3] (a) 1517 (b) 1526 (c) 1516 (d) 1527 66 / 72 66. निम्नलिखित में से कौन, कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापकों में से एक था? [SSC CHSL (21-10-2020) Shift-1] (a) राम मनोहर लोहिया (b) एस.के. पाटिल (c) सी. नटराजन अन्नादुरै (d) अतुल्य घोष 67 / 72 67. निम्नलिखित में से कौन 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह में इलाहाबाद (अब प्रयागराज) के एक नेता थे? [SSC CHSL (21-10-2020) Shift-2] (a) मौलवी लियाकत अली (b) खान बहादुर खान (c) तात्या टोपे (d) रानी लक्ष्मी बाई 68 / 72 68. भारत सरकार ने 1948 में 'ऑपरेशन पोलो' कोडनेम के तहत __________ को अपने अधिकार में लिया था। [SSC CHSL (20-10-2020) Shift-3] (a) मैसूर (b) हैदराबाद (c) ग्वालियर (d) बड़ौदा 69 / 72 69. शुजा-उद-दौला और शाह आलम ने रॉबर्ट क्लाइव के साथ इलाहाबाद की संधि पर कब हस्ताक्षर किए थे? [SSC CHSL (19-3-2020) Shift-1] (a) 1764 (b) 1766 (c) 1765 (d) 1767 70 / 72 70. किस वंश की राजधानी दक्षिण भारत में नहीं थी? [SSC CHSL (16-10-2020) Shift-3] (a) चोल (b) चेर (c) पाल (d) पल्लव 71 / 72 71. भारत के राष्ट्रीय प्रतीक पर उल्लिखित 'सत्यमेव जयते' शब्द किस उपनिषद से लिए गए हैं? [SSC CHSL (17-3-2020) Shift-2] (a) केन (केनोपनिषद) (b) मुंडक (मुंडकोपनिषद) (c) कठ (कठोपनिषद) (d) प्रश्न (प्रश्नोपनिषद) 72 / 72 72. रामकृष्ण मिशन के संस्थापक कौन थे? [SSC CHSL (21-10-2020) Shift-1] (a) स्वामी दयानंद (b) देवेंद्रनाथ टैगोर (c) स्वामी विवेकानंद (d) आत्माराम पांडुरंग Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test