QuizSSC History Quiz History Quiz For SSC Exam Part-39 | SSC CGL | SSC CHSL | SSC CPO | SSC MTS in Hindi By crackteam - 0 1830 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 38 History Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 39 1 / 45 1. वर्तमान दौलताबाद जहां मुहम्मद-बिन-तुगलक ने दिल्ली से राजधानी को स्थानांतरित किया था, किसके समीप स्थित है? (a) मैसूर (b) औरंगाबाद (c) निजामाबाद (d) भोपाल 2 / 45 2. गांधीजी ने किस आंदोलन का समर्थन किया था? (a) अस्पृश्यता (b) वर्णव्यवस्था (c) हिंदू और मुसलमानों के बीच एकता की कमी (d) गृह युद्ध 3 / 45 3. निम्न में कौन-सा शासक, बुद्ध का समकालीन नहीं था? (a) उदयन (b) बिंबिसार (c) अजातशत्रु (d) महापद्म नंद 4 / 45 4. 'सत्याग्रह' शब्द का निर्माण किसने किया था? (a) गांधी (b) श्री अरविंद घोष (c) रवींद्रनाथ टैगोर (d) राममोहन राय 5 / 45 5. भारत किसके वायसराय काल में स्वतंत्र हुआ? (a) विलियम बैंटिक (b) वेलेजली (c) वेवेल (d) माउंटबेटन 6 / 45 6. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किसने पारित किया था? (a) लॉर्ड लिटन (b) लॉर्ड कर्जन (c) लॉर्ड मिंटो (d) लॉर्ड रिपन 7 / 45 7. मौर्य वंश के शासन के दौरान 'स्थानिक' कौन था? (a) जिला प्रशासक (b) प्रांतीय प्रशासक (c) ग्राम प्रशासक (d) नगर प्रशासक 8 / 45 8. जैन साहित्य को क्या कहते हैं? (a) त्रिपिटक (b) वेद (c) आर्यसूत्र (d) अंग 9 / 45 9. अलवार संतों का आविर्भाव निम्नलिखित में से किस आधुनिक राज्य से हुआ? (a) तमिलनाडु (b) केरल (c) कर्नाटक (d) महाराष्ट्र 10 / 45 10. छठी शताब्दी ईसा पूर्व मगध में किसका विशाल भंडार था? (a) तांबा (b) टिन (c) लेड (d) लौह 11 / 45 11. सिंध पर विजय प्राप्त करने वाले अरब सेना के सेनापति का नाम बताइए- (a) अल-हजाज (b) कुतुबुद्दीन ऐबक (c) अलाउद्दीन खिलजी (d) मुहम्मद बिन कासिम 12 / 45 12. उपनिवेशी भारत में कोलकाता में 'एशियाटिक सोसाइटी' की स्थापना किसने की थी? (a) विलियम जोंस (b) ए.ओ. ह्यूम (c) राजा रवि वर्मा (d) केशव चंद्र सेन 13 / 45 13. रूसी क्रांति किस वर्ष हुई थी? (a) 1905 ई. (b) 1911 ई. (c) 1917 ई. (d) 1929 ई. 14 / 45 14. देवानामप्रिय के नाम से कौन विख्यात है? (a) चंद्रगुप्त मौर्य (b) अशोक (c) समुद्रगुप्त (d) हर्षवर्धन 15 / 45 15. 'इंडिका' किसने लिखी? (a) आई-त्सिंग (b) मेगस्थनीज़ (c) फाह्यान (d) ह्वेनसांग 16 / 45 16. समाजवाद मूलतः किसका आंदोलन है? (a) बुद्धिजीवी (b) गरीब लोग (c) मध्य वर्ग (d) कामगार 17 / 45 17. दिल्ली सल्तनत का उद्धारक कौन था? (a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) मिनास-उस-सिराज (c) इल्तुतमिश (d) गयासुद्दीन बलबन 18 / 45 18. 'हर्षचरित' के लेखक कौन थे? (a) बाणभट्ट (b) अमर सिंह (c) कालिदास (d) हरिसेन 19 / 45 19. अशोक पर कलिंग युद्ध का प्रभाव कहां दिखाई देता है? (a) स्तंभों पर उत्कीर्ण राज्यादेश (b) शिलाओं पर उत्कीर्ण 13वें राज्यादेश (c) खुदाई (d) इनमें से कोई नहीं 20 / 45 20. उस चीनी यात्री का नाम क्या था जो हर्षवर्धन के दरबार में आया था? (a) ह्वेनसांग (b) इत्सिंग (c) फाह्यान (d) यूविली 21 / 45 21. औपनिवेशिक भारत में 'आर्य समाज' स्थापित करने वाले निम्नलिखित में से कौन थे? (a) स्वामी दयानंद (b) आर.जी. भंडारकर (c) ईश्वर चंद्र विद्यासागर (d) महादेव गोविंद रानाडे 22 / 45 22. पश्चिमी चालुक्य वंश का प्रसिद्ध शासक कौन था? (a) पुलकेशिन II (b) पुलकेशिन I (c) रविकीर्ति (d) मंगलेश 23 / 45 23. कन्नौज का युद्ध किस वर्ष में लड़ा गया था? (a) 1540 (b) 1545 (c) 1526 (d) 1539 24 / 45 24. भारत का प्रथम मुगल बादशाह कौन था? (a) शाहजहां (b) हुमायूं (c) बाबर (d) अकबर 25 / 45 25. भारतीय नेपोलियन के नाम से आमतौर पर कौन हिंदू राजा विख्यात है? (a) चंद्रगुप्त (b) समुद्रगुप्त (c) बिंबिसार (d) अजातशत्रु 26 / 45 26. निम्नलिखित में से किसे 'भारत का तोता' कहा जाता है? (a) हुसैन शाह (b) अमीर खुसरो (c) बारबक शाह (d) नानक 27 / 45 27. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस सत्र में पूर्ण स्वराज' की घोषणा की गई थी? (a) कराची (b) लाहौर (c) कोलकाता (d) नागपुर 28 / 45 28. किस पल्लव शासक के शासन-काल में, पल्लवों और चालुक्यों के बीच लंबा संघर्ष शुरू हो गया था? (a) महेंद्रवर्मन I (b) सिम्हाविष्णु (c) नरसिम्हावर्मन I (d) महेंद्रवर्मन II 29 / 45 29. "इच्छा सब कष्टों का कारण है" इसका प्रचार करने वाला धर्म कौन-सा है? (a) बौद्ध धर्म (b) जैन धर्म (c) सिख धर्म (d) हिंदू धर्म 30 / 45 30. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी? (a) दयानंद सरस्वती (b) केशव चंद्र (c) राममोहन राय (d) विवेकानंद 31 / 45 31. 'गदर पार्टी' का संस्थापक कौन था? (a) सचिंद्रनाथ सान्याल (b) चंद्रशेखर आजाद (c) लाला हरदयाल (d) बटुकेश्वर दत्त 32 / 45 32. चीन की ग्रेट वॉल (महान दीवार) का निर्माण किसने कराया था? (a) ली-ताई-पु (b) शिह हुआंग-ती (c) लाओ-त्जे (d) कंफ्यूशियस 33 / 45 33. प्रथम बौद्ध परिषद् कहां आयोजित की गई? (a) वैशाली (b) कश्मीर (c) राजगृह (d) पाटलिपुत्र 34 / 45 34. सर्वोदय और भूदान आंदोलन से कौन संबद्ध है? (a) आचार्य नरेंद्र देव (b) जी.के. गोखले (c) एम.जी.रानाडे (d) आचार्य विनोबा भावे 35 / 45 35. किस चोल शासक ने नई राजधानी 'गंगईकोंडा चोलपुरम्' का निर्माण किया? (a) राजेंद्र I (b) विजयलाला (c) आदित्य (d) राजराज I 36 / 45 36. कुषाण वंश के प्रसिद्ध राजा का नाम बताइए? (a) कनिष्क (b) पुलकेशिन (c) हर्ष (d) विक्रमादित्य 37 / 45 37. कुषाण काल में भारतीय और ग्रीक शैली के मिश्रण से विकसित कला विद्यालय को किस नाम से जाना जाता है? (a) कुषाण कला (b) फारसी कला (c) गांधार कला (d) मुगल कला 38 / 45 38. उस मराठा राजा का नाम बताइए, जो औरंगजेब से बहादुरी से लड़ा- (a) शाहजी भोंसले (b) बाजीराव II (c) शिवाजी (d) साहू 39 / 45 39. पृथ्वीराज चौहान को मुहम्मद गोरी ने किस युद्ध में हराया था? (a) तराइन, 1191 ई. में (b) तराइन, 1192 ई. में (c) चंदावर, 1193 ई. में (d) रणथंभौर, 1195 ई. में 40 / 45 40. संगम काल में रोमन व्यापार का केंद्र बताइए- (a) मदुरै (b) अरिकमेडु (c) पूम्पुहर (d) मुसिरि 41 / 45 41. सूफी आदेशों को किस नाम से जाना गया? (a) चिश्ती (b) औलिया (c) सिलसिला (d) सुकवर्दी 42 / 45 42. शिवाजी को पकड़ने के लिए औरंगज़ेब द्वारा किस जनरल को भेजा गया था? (a) अबुल फज़ल (b) अफजल खान (c) मलिक काफूर (d) शाइस्ता खान 43 / 45 43. विक्रमांकदेवचरित के लेखक कौन थे? (a) बिल्हण (b) पन्ना (c) पम्पा (d) रन्ना 44 / 45 44. पुस्तक 'कथासरितसागर' किसने लिखी थी? (a) सोमेश्वर III (b) कल्हण (c) पृथ्वीराज चौहान (d) सोमदेव 45 / 45 45. बौद्धों के पवित्र अवशेषों पर निर्मित गुंबदाकार छत वाली अर्ध-गोलाकार संरचना को क्या कहते हैं? (a) स्तूप (b) धर्मादेश (c) स्तंभ (d) एकाश्मक Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test