QuizSSC History Quiz History Quiz For SSC Exam Part-38 | SSC CGL | SSC CHSL | SSC CPO | SSC MTS in Hindi By crackteam - 0 1334 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 11 History Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 38 1 / 52 1. अजमेर में किस सूफी फकीर की दरगाह है? (a) बाबा फरीद (b) कुतुबुद्दीन बख्तियार काका (c) मोइनुद्दीन चिश्ती (d) ख्वाजा बाहउद्दीन 2 / 52 2. "भारतीय नेपोलियन" की उपाधि किसे दी गई है? (a) चंद्रगुप्त मौर्य (b) समुद्रगुप्त (c) चंद्रगुप्त प्रथम (d) हर्षवर्धन 3 / 52 3. राष्ट्रीय प्रतीक के फलक के नीचे देवनागरी लिपि में उत्कीर्ण शब्द 'सत्यमेव जयते' किस उपनिषद से लिए गए हैं? (a) प्रश्न (b) मुंडक (c) मांडूक्य (d) ईशावास्य 4 / 52 4. निम्नलिखित में से किसके द्वारा बंगाल में 'इस्तमरारी बंदोबस्त' (परमानेंट सेटलमेंट) लागू किया गया था? (a) लॉर्ड कार्नवालिस (b) लॉर्ड डलहौजी (c) विलियम बेंटिक (d) लॉर्ड कर्जन 5 / 52 5. चित्रकला की गंधार शैली का सूत्रपात किसके द्वारा किया गया था? (a) हीनयान संप्रदाय (b) महायान संप्रदाय (c) वैष्णव संप्रदाय (d) शैव संप्रदाय 6 / 52 6. स्वतंत्र भारत में पहली गैर-कांग्रेस सरकार किस राज्य में बनी थी? (a) पंजाब (b) बिहार (c) महाराष्ट्र (d) केरल 7 / 52 7. कैलाश का प्रसिद्ध शिलाकृत मंदिर निम्नलिखित में से किस स्थान पर है? (a) अजंता (b) बदामी (c) महाबलीपुरम (d) एलोरा 8 / 52 8. प्रसिद्ध क्रांतिकारी गीत 'सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ________' की रचना किसने की थी? (a) भगत सिंह (b) खुदीराम बोस (c) चंद्रशेखर आजाद (d) रामप्रसाद बिस्मिल 9 / 52 9. भारत में अंग्रेजी का पहला समाचार-पत्र किसने शुरू किया था? (a) बाल गंगाधर तिलक (b) राजा राममोहन राय (c) जे. ए. हिक्की (d) लॉर्ड विलियम बेंटिक 10 / 52 10. 'द्वैधशासन' (Dyerchy) किस गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट द्वारा लागू किया गया था? (a) 1909 के (b) 1919 के (c) 1935 के (d) उपर्युक्त में से किसी से नहीं 11 / 52 11. निम्नलिखित में से किसको लॉर्ड कर्जन का सबसे उपयोगी और महत्वपूर्ण सुधार माना जा सकता है, विशेषत: अविभाजित पंजाब प्रांत में रहने वाले लोगों के संबंध में? (a) शैक्षिक सुधार (b) पुलिस सुधार (c) औद्योगिक सुधार (d) कृषि सुधार 12 / 52 12. नमक सत्याग्रह किस वर्ष में हुआ था? (a) 1929 में (b) 1930 में (c) 1931 में (d) 1932 में 13 / 52 13. द्वितीय विश्व युद्ध के युद्ध अपराधियों का विचारण(ट्रायल) निम्नलिखित में से किस स्थान पर किया गया था ? (a) न्यूरेमबर्ग (b) पीटर्सबर्ग (c) गेटिसबर्ग (d) पेट्सबर्ग 14 / 52 14. ई. सन् 78 से प्रारंभ होने वाले शक संवत का संस्थापक कौन था? (a) कनिष्क (b) अशोक (c) चंद्रगुप्त (d) विक्रमादित्य 15 / 52 15. गंधार कला किस काल में विकसित हुई थी? (a) गुप्त काल में (b) मौर्य काल में (c) सातवाहनों के काल में (d) कुषाण काल में 16 / 52 16. प्राचीन काल में स्रोत सामग्री लिखने के लिए प्रयुक्त भाषा थी- (a) संस्कृत (b) पाली (c) ब्राह्मी (d) खरोष्ठी 17 / 52 17. गांधीजी से दक्षिण अफ्रीका में मिलने के लिए निम्नलिखित में से कौन गया था? (a) बालगंगाधर तिलक (b) वल्लभभाई पटेल (c) गोपालकृष्ण गोखले (d) पंडित जवाहरलाल नेहरू 18 / 52 18. शाहजहाँ ने निम्नलिखित में से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी? (a) दिल्ली (b) जयपुर (c) आगरा (d) अमरकोट 19 / 52 19. गाँधीजी का प्रिय गीत "वैष्णव जन तो ......................किसने रचा था? (a) नरसिंह मेहता (b) प्रेमानंद (c) चुनीलाल (d) धार्मिक लाल 20 / 52 20. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम था- (a) अभिशंकर (b) गौरी शंकर (c) दया शंकर (d) मूला शंकर 21 / 52 21. मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष में हुई? (a) 1900 में (b) 1905 में (c) 1906 में (d) 1902 में 22 / 52 22. अंग्रेजों ने भारत में अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की थी? (a) बम्बई (b) सूरत (c) सुतनती (d) मद्रास 23 / 52 23. भारत में मुगल सत्ता की स्थापना किस लड़ाई के बाद हुई? (a) तराइन की पहली लड़ाई (b) तराइन की दूसरी लड़ाई (c) पानीपत की पहली लड़ाई (d) पानीपत की दूसरी लड़ाई 24 / 52 24. कलकत्ता विश्वविद्यालय किस शैक्षिक रिपोर्ट के माध्यम से अस्तित्व में आया था? (a) मैकाले का कार्यवृत्त (b) हंटर आयोग (c) चार्टर अधिनियम (d) बुड का डिस्पैच 25 / 52 25. रोमन साम्राज्य के साथ भारत का व्यापार रोम पर किसके आक्रमण के साथ समाप्त हो गया? (a) आरबों द्वारा (b) हंगेरियाइयों द्वारा (c) हूणों द्वारा (d) तुर्कों द्वारा 26 / 52 26. निम्नलिखित में से कौन से ई. सन में कलकत्ता और आगरा के बीच प्रथम टेलीग्राफ लाइन खोली गई थी? (a) 1852 में (b) 1853 में (c) 1854 में (d) 1855 में 27 / 52 27. यह किसने कहा था, "इस समय मध्य-रात्रि होते ही, जब संसार सो रहा है, भारत जीवन या स्वतंत्रता के लिए जाग उठा है|" (a) नेताजी सुभाषचंद्र बोस (b) महात्मा गाँधी (c) पंडित जवाहरलाल नेहरू (d) सी. राजगोपालाचारी 28 / 52 28. भारत का पहला वायसराय था- (a) लॉर्ड कैनिंग (b) लॉर्ड हार्डिंग (c) लॉर्ड डलहौजी (d) लॉर्ड एल्गिन 29 / 52 29. बंगाल में राजस्व का इस्तमरारी बंदोबस्त (स्थायी बंदोबस्त) किसने लागू किया था? (a) क्लाइव (b) हेस्टिंग्स (c) वेलेजली (d) कॉर्नवालिस 30 / 52 30. बंगाल में राजस्व का इस्तमरारी बंदोबस्त (Permanent Revenue Settlement) किसने लागू किया था? (a) क्लाइव (b) हेस्टिंग्स (c) वेलेजली (d) कॉर्नवॉलिस 31 / 52 31. 1916 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग एक-दूसरे के निकट आ गए थे- (a) लाहौर में (b) अमृतसर में (c) लखनऊ में (d) हरिपुरा में 32 / 52 32. 'झूलती मीनार' निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है? (a) गोलकुंडा (b) लखनऊ (c) इलाहाबाद (d) अहमदाबाद 33 / 52 33. इंग्लैंड के तत्कालीन राजा जेम्स-I द्वारा जहाँगीर के शाही दरबार में राजदूत के रूप में निम्नलिखित में से किसको भेजा गया था? (a) जॉन हॉकिन्स (b) विलियम टॉड (c) सर थॉमस रो (d) सर वॉल्टर रेले 34 / 52 34. मोहम्मद-बिन-कासिम ने निम्नलिखित में से किस ई. सन् में सिंध पर विजय प्राप्त की थी? (a) 712 ई. (b) 812 ई. (c) 912 ई. (d) 1012 ई. 35 / 52 35. भारत के शासन के प्रतीक ये शब्द 'सत्यमेव जयते' निम्नलिखित किस ग्रंथ से लिए गए हैं? (a) उपनिषद (b) सामवेद (c) ऋग्वेद (d) रामायण 36 / 52 36. निम्नलिखित में से किस वर्ष में 26 जनवरी का दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया गया था? (a) 1930 ई. (b) 1929 ई. (c) 1942 ई. (d) 1946 ई. 37 / 52 37. बौद्धों के विश्वास के अनुसार गौतम बुद्ध का अगला अवतार किसे माना जाता है? (a) अत्रेय (b) मित्रेय (c) नागार्जुन (d) कल्कि 38 / 52 38. सिंधु घाटी की खुदाई में मिले अवशेषों में तत्कालीन व्यापारिक और आर्थिक विकास के द्योतक निम्न में से कौन से हैं? (a) मिट्टी के बर्तन (b) मुद्राएँ (c) नावें (d) मकान 39 / 52 39. ताजमहल का डिजाइन तैयार करने वाला वास्तुकार कौन था? (a) मुहम्मद हुसैन (b) उस्ताद ईशा (c) शाह अब्बास (d) इस्माइल खाँ 40 / 52 40. 'आइन-ए-अकबरी' के लेखक हैं- (a) अबुल फजल (b) अल्बेरूनी (c) फिरिश्ता (d) अमीर खुसरो 41 / 52 41. बौद्ध धर्म ने समाज के दो वर्गों को अपने साथ जोड़कर एक महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ा| ये वर्ग थे- (a) वणिक एवं पुरोहित (b) साहूकार एवं दास (c) योद्धा एवं व्यापारी (d) स्त्रियाँ एवं शूद्र 42 / 52 42. सरकार का 'कम्पनी' से 'सम्राट' के अंतरण लॉर्ड कैनिंग द्वारा 1 नवंबर, 1858 को घोषित किया गया था- (a) कलकत्ता में (b) दिल्ली में (c) पटना में (d) इलाहाबाद में 43 / 52 43. ब्रिटिश सरकार ने भारत पर सीधे शासन करना कब आरंभ किया था? (a) प्लासी के युद्ध के बाद (b) पानीपत के युद्ध के बाद (c) मैसूर की लड़ाई के बाद (d) सिपाहियों के गदर के बाद 44 / 52 44. वह राष्ट्रीय नेता कौन था, जिसने अंडमान के सेल्यूलर जेल की दीवारों पर भारत का इतिहास लिखा था? (a) नंदलाल बोस (b) अंबेडकर (c) वीर सावरकर (d) ज्योतिबा फूले 45 / 52 45. प्रसिद्ध फारसी त्योहार 'नौरोज' का प्रवर्तन किसने किया? (a) अलाउद्दीन खिलजी (b) इल्तुतमिश (c) फिरोज तुगलक (d) बलबन 46 / 52 46. स्वदेशी आंदोलन शुरू किया गया था- (a) बंगाल विभाजन के विरोध के रूप में (b) भारतीय माल के उपभोग को प्रोत्साहित करने के लिए लोगों की आर्थिक दशा में सुधार करने की दृष्टि से (c) जलियाँवाला बाग में भारतीयों की हत्या के विरोध के रूप में (d) भारत में एक जिम्मेदार सरकार न बन सकने में ब्रिटिश सरकार की असफलता के कारण 47 / 52 47. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर था- (a) हड़प्पा (b) पंजाब (c) मोहनजोदड़ो (d) सिंध 48 / 52 48. भारत में आंग्ल-फ्रेंच शत्रुता में निम्नलिखित में से कौन-सी लड़ाई निर्णायक सिद्ध हुई? (a) वांडिवाश की लड़ाई (b) असाये की लड़ाई (c) चिलियाँवाला की लड़ाई (d) सेरिंगपट्टम की लड़ाई 49 / 52 49. निम्नलिखित में से वह प्रथम भारतीय व्यक्ति कौन था जिसे ब्रिटिश संसद के लिए चुना गया था? (a) दादाभाई नौरोजी (b) गोपालकृष्ण गोखले (c) बिपिनचंद्र पाल (d) लाला लाजपत राय 50 / 52 50. 'राज्य अपहरण नीति' सबसे पहले किस भारतीय रियासत पर लागू की गई थी? (a) सतारा (b) झांसी (c) अवध (d) जौनपुर 51 / 52 51. 'करो या मरो' का प्रसिद्ध नारा किसने दिया था? (a) महात्मा गाँधी (b) वल्लभभाई पटेल (c) पंडित जवाहरलाल नेहरू (d) राजीव गाँधी 52 / 52 52. निम्नलिखित में से ब्रिटिश का वह गवर्नर जनरल कौन है जिसने भारत में डाक टिकट शुरु किए थे? (a) लॉर्ड डलहौजी (b) लॉर्ड आकलैण्ड (c) लॉर्ड कैनिंग (d) लॉर्ड विलियम बैंटिक Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test