QuizSSC History Quiz History Quiz For SSC Exam Part-37 | SSC CGL | SSC CHSL | SSC CPO | SSC MTS in Hindi By crackteam - 0 1191 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 16 History Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 37 1 / 53 1. 'भारत का ग्रैंड ओल्ड मैन' किसे कहा जाता है? (a) दादा भाई नौरोजी (b) गोपाल कृष्ण गोखले (c) बाल गंगाधर तिलक (d) सुरेंद्रनाथ बैनर्जी 2 / 53 2. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है? (a) कृष्णदेव राय - अमुक्त माल्यद (b) हर्षवर्धन - नागनंद (c) कालिदास - ऋतुसंहार (d) विशाखादत्त - किरातार्जुनीयम 3 / 53 3. लाला हरदयाल, जो एक महान बुद्धिजीवी थे, का संबंध था- (a) होमरूल आंदोलन से (b) गदर आंदोलन से (c) स्वदेशी आंदोलन से (d) असहयोग आंदोलन से 4 / 53 4. 'पूर्ण स्वराज' की शपथ कांग्रेस के किस अधिवेशन में ली गई थी? (a) कलकत्ता (b) लाहौर (c) इलाहाबाद (d) मद्रास 5 / 53 5. निम्न में से कौन-सा एक भारत में उत्पन्न सबसे बाद वाला बौद्ध धर्म का ग्रंथ है? (a) दिव्य वंदना (b) दोहाकोसा (c) वज्रचेदिका (d) वामसाथपाकसिनी 6 / 53 6. उस राज्य का नाम बताइए जिसने पहली बार युद्ध में हाथियों का इस्तेमाल किया? (a) कौशल (b) मगध (c) चम्पा (d) अवन्ती 7 / 53 7. राष्ट्रपति भवन का डिजाइन बनाया था- (a) एडवर्ड स्टोन ने (b) ले कार्बूजे ने (c) एडविन लुटियंस ने (d) तरुण दत्त ने 8 / 53 8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे? (a) मुहम्मद अली जिन्ना (b) बदरुद्दीन तैयब जी (c) सर सैयद अहमद खान (d) अबुल कलाम आजाद 9 / 53 9. निम्नलिखित नामों से प्राचीन भारत के चिकित्सीय त्रय की पहचान कीजिए- (a) चरक, सुश्रुत और भरत (b) चरक, सुश्रुत और बाणभट्ट (c) चरक, सुश्रुत और पतंजलि (d) चरक, वात्स्यायन और वागभट 10 / 53 10. निम्न में से कौन-सा भारत आने वाला पहला अंग्रेज जहाज है? (a) एलिजाबेथ (b) बंगाल (c) रेड ड्रेगन (d) मेफ्लावर 11 / 53 11. एक महान रोमानी नाटक कादम्बरी का लेखक कौन था? (a) बाणभट्ट (b) हर्षवर्धन (c) भास्करवर्धन (d) बिंदुसार 12 / 53 12. चिटगांव शस्त्रागार पर धावा किसके नेतृत्व में बोला गया? (a) भगत सिंह (b) राजगुरु (c) सुखदेव (d) सूर्य सेन 13 / 53 13. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को 'ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया' के रूप में जाना जाता है? (a) बाल गंगाधर तिलक (b) दादाभाई नौरोजी (c) मोतीलाल नेहरु (d) लाला लाजपत राय 14 / 53 14. चित्तौड़ के विजय स्तंभ का निर्माण किसने किया था? (a) महाराणा प्रताप (b) राणा संग्राम सिंह (c) राणा कुंभा (d) राणा रतन सिंह 15 / 53 15. चीनी यात्री फाहियान किस गुप्त शासक के शासनकाल के दौरान भारत आया था? (a) चंद्रगुप्त प्रथम (b) समुद्रगुप्त (c) चंद्रगुप्त द्वितीय (d) कुमार गुप्त 16 / 53 16. भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज का श्रेय जाता है- (a) फ्रांसीसियों को (b) डच को (c) पुर्तगालियों को (d) अंग्रेजों को 17 / 53 17. निम्नलिखित में से किसने मद्रास में रैयतवाड़ी व्यवस्था लागू की थी? (a) लॉर्ड कैनमारा (b) सर थॉमस मुनरो (c) लॉर्ड हेस्टिंग्स (d) लॉर्ड वेल्सले 18 / 53 18. 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन किस मुद्दे पर शुरू किया गया था? (a) भारतीयों के लिए रोजगार के समान अवसर (b) भगत सिंह को फाँसी देने का प्रस्ताव (c) ब्रिटिश सरकार द्वारा अपनाया गया नमक एकाधिकार (d) पूर्ण स्वतंत्रता 19 / 53 19. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अंग्रेज अध्यक्ष कौन था? (a) जार्ज यूले (b) विलियम वेडरवर्न (c) ए. ओ. ह्यूम (d) हेनरी कॉटन 20 / 53 20. 1857 के विद्रोह का प्रशासनिक परिणाम शक्ति का अन्तरण था- (a) ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश सम्राट को (b) ब्रिटिश सम्राट से ईस्ट इंडिया कंपनी को (c) ईस्ट इंडिया कंपनी के गवर्नर जनरल को (d) ब्रिटिश सम्राट स निदेशक मण्डल को 21 / 53 21. दूसरे एंग्लो-मैसूर युद्ध में गवर्नर-जनरल कौन था? (a) लॉर्ड वेल्सले (b) लॉर्ड कॉर्नवालिस (c) सर जॉन शोर (d) वॉरेन हेस्टिंग्स 22 / 53 22. तुलसीदास ने रामचरितमानस किसके शासनकाल में लिखी? (a) कृष्णदेव राय (b) अकबर (c) रामा राय (d) जहांगीर 23 / 53 23. वर्षों पहले हमने नियति के साथ एक वादा किया था और अब वह वादा पूरा करने का समय आ गया है ..........." यह शब्द 14 अगस्त, 1947 की रात को किसने कहे थे? (a) डॉ. बी. आर. अंबेडकर (b) सी. राजगोपालाचारी (c) पंडित जवाहरलाल नेहरू (d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद 24 / 53 24. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला महासचिव था- (a) दादा भाई नौरोजी (b) ए. ओ ह्यूम (c) फिरोजशाह मेहता (d) बदरुद्दीन तैयबजी 25 / 53 25. 'अकबरनामा' किसने लिखा था? (a) अकबर (b) बीरबल (c) अबुल फजल (d) भगवान दास 26 / 53 26. शिवाजी ने कितनी बार सूरत को लूटा? (a) चार बार (b) एक बार (c) तीन बार (d) दो बार 27 / 53 27. निम्नलिखित का मिलान कीजिए- (A) सरोजिनी नायडू 1. मुस्लिम लीग (B) एम. ए. जिन्ना 2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (C) तेज बहादुर सप्रू 3. हिंदू महासभा (D) बी. डी. सावरकर 4. उदारवादी (लिबरल) पार्टी कूट: (a) A-2, B-4, C-1, D-3 (b) A-4, B-1, C-3, D-2 (c) A-2, B-1, C-4, D-3 (d) A-2, B-1, C-3, D-4 28 / 53 28. 1908 ई. में अंग्रेजों द्वारा कैद कर लिए जाने पर बाल गंगाधर तिलक को भेजा गया था- (a) अंडमान और निकोबार (b) रंगून (c) सिंगापुर (d) मांडले 29 / 53 29. नाना साहब का दूसरा नाम क्या था? (a) तांत्या टोपे (b) कुंवर सिंह (c) रामचंद्र पांडुरंगा (d) धोंदूपंत 30 / 53 30. निम्नलिखित मध्यकालीन यात्रियों का उनके देशों के साथ मिलान करिए- (A) मार्को पोलो 1. स्पेन (B) इब्न बतूता 2. बल्ख (C) एंटोनियो मोनसेरेट 3. इटली (D) महमूद वली बालखी 4. मोरक्को कूट: (a) A-4, B-1, C-3, D-2 (b) A-1, B-4, C-2, D-3 (c) A-2, B-4, C-1, D-3 (d) A-3, B-2, C-4, D-1 31 / 53 31. राजा राममोहन राय ने किसके विरुद्ध एक ऐतिहासिक आंदोलन का आयोजन किया था? (a) जाति प्रथा (b) सती की कुप्रथा (c) समाज की महिलाओं की अपमानजनक स्थिति (c) व्यर्थ के धार्मिक अनुष्ठानों का पालन 32 / 53 32. ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की थी? (a) मौलाना अहमद अली (b) मुहम्मद अली जिन्ना (c) आगा खान (d) हकीम अजमल खान 33 / 53 33. गाँधीजी ने किस धार्मिक ग्रंथ को अपनी 'माता' कहा था? (a) रामायण (b) द न्यू टेस्टामेंट (c) भागवत गीता (d) कुरान शरीफ 34 / 53 34. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 'असहयोग' का अपना प्रसिद्ध प्रस्ताव 1920 ई. में कहाँ आयोजित अपने अधिवेशन में पारित किया था? (a) लखनऊ में (b) दिल्ली में (c) मुंबई में (d) कलकत्ता में 35 / 53 35. रविंद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित गान 'जन-गण-मन' सबसे पहले जनवरी 1912 में किस शीर्षक से प्रकाशित हुआ था? (a) जय हे (b) राष्ट्र जागृति (c) भारत विधाता (d) मातृभूमि 36 / 53 36. इसके साथ भारत में ब्रिटिश को फ्रांसीसी चुनौती का अंत हुआ? (a) प्लासी का युद्ध (b) बक्सर का युद्ध (c) वांडीवाश का युद्ध (d) श्रीरंगपट्टनम का युद्ध 37 / 53 37. 1700 ईस्वी में राजाराम की मृत्यु के बाद मराठों ने मुगलों के विरुद्ध युद्ध उसकी वीर पत्नी _______________ के नेतृत्व में जारी रखा| (a) ताराबाई (b) लक्ष्मीबाई (c) रमाबाई (d) जीजाबाई 38 / 53 38. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने संगीत और नृत्य पर प्रतिबंध लगाया था? (a) बाबर (b) हुमायूं (c) औरंगजेब (d) जहांगीर 39 / 53 39. गदर पार्टी का मुख्यालय था- (a) कराची में (b) मॉस्को में (c) बर्लिन में (d) सैन फ्रांसिस्को में 40 / 53 40. 'भारत छोड़ो' आंदोलन वर्ष 1942 में किस महीने में शुरू किया गया था? (a) जनवरी (b) मार्च (c) अगस्त (d) दिसंबर 41 / 53 41. 'आर्य समाज' के संस्थापक कौन थे (a) एनी बेसेंट (b) राजा राममोहन राय (c) दयानंद सरस्वती (d) विवेकानंद 42 / 53 42. जिस समय 1761 में पानीपत की तीसरी लड़ाई में अहमद शाह अब्दाली ने मराठों को हराया उस समय दिल्ली का शासक कौन था? (a) शाह आलम II (b) आलमगीर II (c) मुहम्मद शाह (d) जहांदार शाह 43 / 53 43. दिल्ली में हुमायूं का मकबरा किसने बनवाया था? (a) बाबर (b) अकबर (c) हाजी बेगम (d) हुमायूं 44 / 53 44. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने सती प्रथा रोकने का प्रयास किया? (a) अलाउद्दीन खिलजी (b) मुहम्मद बिन तुगलक (c) जलालुद्दीन खिलजी (d) फिरोज तुगलक 45 / 53 45. भारत में पुर्तगाली सत्ता की वास्तविक नींव रखने वाले महानतम पुर्तगाली गवर्नर थे- (a) फ्रांसिस ड्रैक (b) वास्को-डि-गामा (c) अल्मेडा (d) एल्बाकर्क 46 / 53 46. क्रिप्स मिशन भारत में कब आया? (a) 1946 (b) 1945 (c) 1942 (d) 1940 47 / 53 47. 'केसरी' था- (a) एक मराठी समाचार-पत्र (b) एक तमिल सप्ताहिक (c) तिलक द्वारा शुरू किया गया सामाजिक सुधार के लिए एक संगठन (d) अंग्रेजी भाषा का एक समाचार-पत्र जिसके मालिक एस. एन. बनर्जी थे 48 / 53 48. अर्थशास्त्र की रचना किसने की थी? (a) घनानंद (b) कौटिल्य (c) बिंबिसार (d) पुष्यमित्र 49 / 53 49. रामायण का अनुवाद फारसी में किसने किया था? (a) अबुल फजल (b) बदायूँनी (c) अब्दुल लतीफ (d) ईसर दास 50 / 53 50. आर्थिक असमानताओं को दूर करने के लिए महात्मा गाँधी ने किस सिद्धांत/उपाय का उपयोग किया था? (a) मशीनों का उन्मूलन (b) ग्रामीण उद्योगों की स्थापना (c) अहिंसा को अंगीकार करना (d) न्यासिता का सिद्धांत 51 / 53 51. कुतुबमीनार किस प्रसिद्ध शासक ने पूरा किया था? (a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) इल्तुतमिश (c) फिरोज तुगलक (d) अलाउद्दीन खिलजी 52 / 53 52. स्तम्भ-I का स्तम्भ-II से मिलान कीजिए- स्तम्भ-I स्तम्भ-II (A) केशव चंद्र सेन 1. प्रार्थना समाज (B) दयानंद सरस्वती 2. ब्रह्म समाज (C) आत्माराम पांडुरंग 3. अलीगढ़ आंदोलन (D) सैयद अहमद खान 4. आर्य समाज कूट: (a) A-4, B-1, C-3, D-2 (b) A-1, B-4, C-2, D-3 (c) A-2, B-4, C-1, D-3 (d) A-3, B-2, C-4, D-1 53 / 53 53. इसके ऊपर अपनी विजय को निशानी के रूप में राणा कुंभा ने चित्तौड़ में विजय स्तंभ का निर्माण करवाया- (a) नागौर का खान (b) मारवाड़ का राव जोधा (c) गुजरात का अहमद शाह (d) मालवा का महमूद खिलजी Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test