QuizSSC History Quiz History Quiz For SSC Exam Part-36 | SSC CGL | SSC CHSL | SSC CPO | SSC MTS in Hindi By crackteam - 0 1316 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 11 History Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 36 1 / 48 1. निम्न में किनके सिक्के संगीत के प्रति उनका प्रेम दर्शाते हैं? (a) मौर्यों के (b) नंदों के (c) गुप्तों के (d) चोलों के 2 / 48 2. सिक्खों का अंतिम गुरु निम्न में से कौन था? (a) गुरु अर्जुन देव (b) गुरु तेग बहादुर (c) गुरु गोविंद सिंह (d) गुरु अंगद देव 3 / 48 3. लाहौर षड्यंत्र मामला किसके विरुद्ध रजिस्टर किया गया? (a) वी.डी. सावरकर (b) भगत सिंह (c) चंद्रशेखर आजाद (d) अरविंद घोष 4 / 48 4. प्राचीन भारत का प्रसिद्ध वह शासक कौन था, जिसने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म अपना लिया था? (a) समुद्रगुप्त (b) बिंदुसार (c) चंद्रगुप्त (d) अशोक 5 / 48 5. किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक शासन किया था? (a) खिलजी वंश (b) तुगलक वंश (c) दास वंश (d) लोदी वंश 6 / 48 6. राज सिंहासन पर बैठने वाला सबसे अधिक आयु का ब्रिटिश राजा/रानी कौन है? (a) क्वीन विक्टोरिया (b) क्वीन एलिजाबेथ II (c) क्वीन मेरी टयूडर (d) क्वीन ऐनी 7 / 48 7. 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन आरंभ करने के लिए कौन-सा मुख्य कारण था? (a) क्रिप्स मिशन की विफलता (b) अंग्रेजों का विश्व युद्ध II में उलझ जाना (c) लोगों में घोर बेचैनी (d) साइमन कमीशन की रिपोर्ट 8 / 48 8. ऋग्वैदिक आर्य पशुचारी लोग थे, यह इस तथ्य से पुष्ट होता है, कि- (a) ऋग्वेद में गाय के अनेक संदर्भ हैं (b) अधिकांश युद्ध गायों के लिए लड़े गए थे (c) पुरोहितों को दिए जाने वाला उपहार प्रायः गायें होती थीं, न कि जमीन (d) उपर्युक्त सभी 9 / 48 9. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की? (a) विवेकानंद (b) रामकृष्ण (c) एम.जी.रानाडे (d) केशव चंद्र सेन 10 / 48 10. धातु से बने सिक्के सबसे पहले प्रकट हुए थे- (a) हड़प्पा काल में (b) उत्तर वैदिक काल में (c) बुद्ध के काल में (d) मौर्यों के काल में 11 / 48 11. दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले बलबन किस सुल्तान का प्रधानमंत्री था? (a) नासिरुद्दीन (b) कुतुबुद्दीन ऐबक (c) बहराम शाह (d) अराम शाह 12 / 48 12. खजुराहो मंदिरों का निर्माण किसने किया था? (a) होल्कर (b) सिंधिया (c) बुंदेला राजपूत (d) चंदेल राजपूत 13 / 48 13. दिल्ली में मुगल साम्राज्य की नीव निम्नलिखित में से किस लड़ाई के परिणामस्वरूप पड़ी? (a) पानीपत की तीसरी लड़ाई (b) पानीपत की दूसरी लड़ाई (c) हल्दीघाटी की लड़ाई (d) पानीपत की पहली लड़ाई 14 / 48 14. 'डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स' किसने आरंभ किया? (a) लॉर्ड वेलेजली (b) लॉर्ड कर्जन (c) लॉर्ड डलहौजी (d) लॉर्ड लिटन 15 / 48 15. अरविंद को किस मामले में गिरफ्तार किया गया था? (a) अलीपुर बम मामला (b) कोल्हापुर बम मामला (c) लाहौर षड्यंत्र मामला (d) काकोरी मामला 16 / 48 16. 1857 का विद्रोह निम्न स्थानों पर हुआ था। उनका सही क्रम बताइए- (1) झांसी (2) मेरठ (3) दिल्ली (4) बैरकपुर (a) 1, 2, 3, 4 (b) 1, 2, 4, 3 (c) 2, 3, 4, 1 (d) 4, 2, 3, 1 17 / 48 17. कनिष्क किस वर्ष में राज्य सिंहासन पर आरूढ़ हुए? (a) 108 ई. (b) 78 ई. (c) 58 ई. (d) 128 ई. 18 / 48 18. कलिंग युद्ध किस वर्ष में हुआ था? (a) 261 BC (b) 263 BC (c) 232 BC (d) 240 BC 19 / 48 19. गंगा को उत्तर से दक्षिण ले जाने वाला चोल राजा कौन-सा था? (a) राजराजा चोल (b) महेंद्र (c) राजेंद्र चोल (d) परांतक 20 / 48 20. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है, जो चिकित्सक नहीं है? (a) सुश्रुत (b) चरक (c) चार्वाक (d) धन्वंतरि 21 / 48 21. लाला लाजपत राय किसके विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे जब वे पुलिस की नृशंसता का शिकार हुए? (a) रौलेट एक्ट (b) मिंटो-मॉर्ले सुधार (c) साइमन कमीशन (d) पिट्स इंडिया एक्ट 22 / 48 22. आरंभिक वैदिक काल में वर्ण-व्यवस्था आधारित थी- (a) शिक्षा पर (b) जन्म पर (c) व्यवसाय पर (d) प्रतिभा पर 23 / 48 23. अकबर के एकमात्र किस दरबारी ने दीन-ए-इलाही को स्वीकार किया था? (a) टोडरमल (b) बीरबल (c) तानसेन (d) मानसिंह 24 / 48 24. बाल गंगाधर तिलक किसे अपना राजनीतिक गुरु कहते थे? (a) स्वामी विवेकानंद (b) राममोहन राय (c) शिशिर कुमार घोष (d) दादाभाई नौरोजी 25 / 48 25. 'प्रिंस ऑफ पिलग्रिम्स' नाम किसे प्रदान किया गया था? (a) फाह्यान (b) इत्सिंग (c) ह्वेनसांग (d) मेगस्थनीज 26 / 48 26. चोल राजाओं का शासन था- (a) तमिलनाडु पर (b) आंध्र प्रदेश पर (c) केरल पर (d) बंगाल पर 27 / 48 27. किस लड़ाई ने मुहम्मद गोरी के लिए दिल्ली क्षेत्र खोल दिया? (a) तराइन की पहली लड़ाई (b) तराइन की दूसरी लड़ाई (c) खानवा की लड़ाई (d) पानीपत की पहली लड़ाई 28 / 48 28. आर्य, आर्य-पूर्वो के साथ अपने संघर्षों में सफल रहे, क्योंकि (a) उन्होंने बड़े पैमाने पर हाथियों का प्रयोग किया (b) वे अधिक लंबे और अधिक बलवान थे (c) वे एक उन्नत शहरी संस्कृति से थे (d) उन्होंने घोड़ों द्वारा चलाए जा रहे रथों का प्रयोग किया 29 / 48 29. निम्नलिखित में से किसका मिलान सही किया गया है? व्यक्ति घटना 1. सुल्तान महमूद - सोमनाथ को लूटना 2. मुहम्मद गोरी - सिंध पर विजय 3. अलाउद्दीन खिलजी - बंगाल में विद्रोह 4. मुहम्मद-बिन तुगलक - चंगेज खान का आक्रमण (a) 1 और 3 (b) केवल 2 (c) केवल 1 (d) 2 और 4 30 / 48 30. सी. आर. दास और मोतीलाल नेहरू ने ‘स्वराज पार्टी' बनाई थी- (a) स्वदेशी आंदोलन के बाद (b) असहयोग आंदोलन के बाद (c) सविनय अवज्ञा आंदोलन के बाद (d) भारत छोड़ो आंदोलन के बाद 31 / 48 31. अकबर के आरंभिक दिनों में उसका 'रीजेंट' कौन था? (a) अबुल फज़ल (b) बैरम खां (c) तानसेन (d) टोडरमल 32 / 48 32. चंगेज़ खान ने जलालुद्दीन का पीछा करते हुए, किसके शासनकाल में भारत की सीमाओं पर आक्रमण किया था? (a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) इल्तुतमिश (c) बलबन (d) नासिरुद्दीन खुसरो 33 / 48 33. निम्न में से किस समाचार-पत्र का संपादन गांधीजी ने किया था? (a) नवजीवन (b) गुजरात टाइम्स (c) मराठा (d) जनसत्ता 34 / 48 34. कुतुबमीनार को जैसे हम आज उसे देखते हैं, अंततः पुनर्निर्माण किया गया था- (a) बलबन द्वारा (b) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा (c) सिकंदर लोदी द्वारा (d) फिरोज़ तुगलक द्वारा 35 / 48 35. किस कारण से मुहम्मद-बिन-तुगलक असफल व्यक्ति था? (a) वह विक्षिप्त था (b) वह व्यावहारिक राजनेता नहीं था (c) उसने राजधानी दूसरे शहर को बनाया (d) उसने चीन के साथ युद्ध किया 36 / 48 36. कलिंग युद्ध के बाद निम्न में से किसने महाराज अशोक के रूपांतरण को दर्ज किया? (a) रॉक एडिक्ट II (b) रॉक एडिक्ट IV (c) रॉक एडिक्ट VI (d) रॉक एडिक्ट XIII 37 / 48 37. सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से निकलने के बाद किस पार्टी की स्थापना की थी? (a) इंडियन नेशनल आर्मी (b) रिपब्लिकन पार्टी (c) फारवर्ड ब्लॉक (d) सोशलिस्ट पार्टी 38 / 48 38. किसे 'भारतीय बिस्मार्क' के रूप में जाना जाता है? (a) वल्लभभाई पटेल (b) सुभाषचंद्र बोस (c) भगत सिंह (d) बाल गंगाधर तिलक 39 / 48 39. किस आंदोलन को हिंदुओं और मुसलमानों दोनों का समर्थन मिला था? (a) चंपारण सत्याग्रह (b) विभाजन-विरोधी आंदोलन (c) असहयोग आंदोलन (d) भारत छोड़ो आंदोलन 40 / 48 40. अंग्रेजों द्वारा कलकत्ता में निर्मित दुर्ग का नाम क्या है? (a) फोर्ट सेंट जेविड (b) फोर्ट सेंट एंड्रयू (c) फोर्ट विलियम (d) फोर्ट विक्टोरिया 41 / 48 41. चंद्रगुप्त द्वितीय और किस नाम से जाना जाता था? (a) समुद्रगुप्त (b) स्कंदगुप्त (c) विक्रमादित्य (d) राणा गुप्त 42 / 48 42. श्रृंगेरी, बद्रीनाथ, द्वारका और पुरी में चार ‘मठ' स्थापित किए गए थे - (a) रामानुज द्वारा (b) अशोक द्वारा (c) आदि शंकराचार्य द्वारा (d) माधव विद्यारण्य द्वारा 43 / 48 43. अकाल तख्त का निर्माण किया था - (a) गुरु रामदास ने (b) गुरु तेग बहादुर ने (c) गुरु हरगोविंद ने (d) गुरु नानक ने 44 / 48 44. निम्न में से किसका अपने समकालीन मुगल बादशाह के साथ मिलान गलत हुआ है? (a) राणा सांगा - बाबर (b) पृथ्वीराज चौहान - अकबर (c) जुझार सिंह - शाहजहां (d) जसवंत सिंह - औरंगजेब 45 / 48 45. निम्नलिखित में से सही जोड़ा कौन-सा है? (a) आसफ खां – अकबर (b) आदम खां – अकबर (c) बैरम खां - अकबर (d) शाइस्ता खां – अकबर 46 / 48 46. भारतीय प्रतीक पर उत्कीर्ण 'सत्यमेव जयते' लिया गया है- (a) ऋग्वेद से (b) मत्स्य पुराण से (c) भगवदगीता से (d) मुण्डकोपनिषद् से 47 / 48 47. निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट को हिंदी गीतों की रचना का श्रेय प्राप्त है? (a) बाबर (b) अकबर (c) जहांगीर (d) शाहजहां 48 / 48 48. 1937 में कांग्रेस ने मंत्रिमंडल बनाए - (a) 7 राज्यों में (b) 9 राज्यों में (c) 6 राज्यों में (d) 4 राज्यों में Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test