QuizSSC History Quiz History Quiz For SSC Exam Part-35 | SSC CGL | SSC CHSL | SSC CPO | SSC MTS in Hindi By crackteam - 0 1240 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 15 History Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 35 1 / 50 1. निम्न में से कौन-सी साहित्यिक कृति कृष्णदेव राय ने लिखी थी? (a) कथा सरिसथागा (b) कविराज मार्गा (c) ऊषापरिनायम (d) अमुक्त माल्यद 2 / 50 2. 'अमुक्त माल्यद' किसका कार्य है? (a) अल्लासानी पेद्दन्ना (b) कृष्णदेव राय (c) वाच्चाराज (d) खरवेला 3 / 50 3. भारत में कैबिनेट मिशन किसलिए भेजा गया था? (a) एक राष्ट्रीय सरकार स्थापित करने के लिए (b) शक्ति के अंतरण के लिए एक संवैधानिक व्यवस्था निश्चित करने के लिए (c) पाकिस्तान के लिए जिन्ना की मांग को स्वीकार करने के लिए (d) भारत को आज़ादी देने से इंकार करने के लिए 4 / 50 4. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान निम्न में से कौन-सा देश उन तीन धुरी शक्तियों में से एक नहीं था, जिन्होंने मित्र राष्ट्र शक्तियों के विरुद्ध युद्ध किया था? (a) जर्मनी (b) इटली (c) चीन (d) जापान 5 / 50 5. रूस के पापुलिस्ट आंदोलन ‘अराजकतावाद' के सहस्थापक सदस्य कौन था? (a) मिखाइल बैक्यूनिन (b) गोर्की (c) लियो टॉलस्टॉय (d) तुर्गनेव 6 / 50 6. निम्न में से किन मुगल सम्राटों ने स्वयं अपनी आत्मकथा लिखी थी? (a) शाह आलम और फरूखसियर (b) बाबर और जहांगीर (c) जहांगीर और शाहजहां (d) अकबर और औरंगजेब 7 / 50 7. कौन-सा प्राचीन भारतीय साम्राज्य नीचे उसकी राजधानी के साथ गलत जोड़े के रूप में अंकित है? (a) मौर्य-पाटलिपुत्र (b) पंड्या-मदुराई (c) पल्लव-वेल्लौर (d) काकतीया-वारांगल 8 / 50 8. 'मेन काम्फ' का लेखक कौन है? (a) हिटलर (b) मुसोलिनी (c) बिस्मार्क (d) मैजिनी 9 / 50 9. ताजमहल किसके द्वारा बनवाया गया था? (a) जहांगीर (b) शाहजहां (c) शेरशाह (d) नादिरशाह 10 / 50 10. कलिंग शासक खारवेल ने संरक्षण दिया- (a) हिंदू धर्म (वैष्णव धर्म) को (b) शैव धर्म को (c) बौद्ध धर्म को (d) जैन धर्म को 11 / 50 11. निम्न में से किसने, अंग्रेजों के विरुद्ध 1857 के संघर्ष में भाग नहीं लिया था? (a) तात्या टोपे (b) टीपू सुल्तान (c) रानी लक्ष्मीबाई (d) नाना साहिब 12 / 50 12. जब ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन हुआ था, उस समय भारत का मुगल बादशाह कौन था? (a) अकबर (b) जहांगीर (c) हुमायूं (d) औरंगजेब 13 / 50 13. 'पिट्स इंडिया एक्ट' के अंतर्गत, निम्न में किसे स्थापित किया गया? (a) निदेशकों की अदालत (b) नियंत्रण बोर्ड (c) राजस्व बोर्ड (d) स्थायी परिषद 14 / 50 14. निम्न में से कौन-सा अकबर द्वारा अपनाया गया सुधार उपाय नहीं है? (a) दाग (b) मनसबदारी प्रणाली (c) इक्ता प्रणाली (d) जब्ती 15 / 50 15. गांधी को माना जाता है- (a) दार्शनिक अराजकतावादी (b) मूल अराजकतावादी (c) मार्क्सवादी (d) फ़ेबियनवादी 16 / 50 16. सत्याग्रह के तीन प्रमुख स्वरूप कौन-से हैं? (a) क्रांति, जनमत तथा बहिष्कार (b) असहयोग, सविनय अवज्ञा तथा बहिष्कार (c) बहिष्कार, सविनय अवज्ञा तथा विद्रोह (d) असहयोग, क्रांति तथा अस्वीकार (जनमत-संग्रह) 17 / 50 17. निम्न में किसने और कब, पहली बार अशोक के शिलालेखों का अर्थ स्पष्ट किया था? (a) 1810 - हैरी स्मिथ (b) 1787 - जॉन टावर (c) 1825 - चार्ल्स मेटकॉफ (d) 1837- जेम्स प्रिंसिप 18 / 50 18. 'प्रार्थना समाज' का संस्थापक कौन था? (a) रामकृष्ण परमहंस (b) स्वामी विवेकानंद (c) आत्माराम पांडुरंग (d) दयानंद सरस्वती 19 / 50 19. बाजार विनियमन प्रणाली आरंभ की गई थी- (a) मुहम्मद बिन तुगलक द्वारा (b) इल्तुतमिश द्वारा (c) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा (d) गयासुद्दीन द्वारा 20 / 50 20. प्राचीन चोल साम्राज्य की राजधानी कहां पर थी? (a) उरैयुर (b) कावेरीपूमपट्टीनम (c) तंजावुर (d) मदुरई 21 / 50 21. निम्न में से कौन-सा उपन्यास, भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना था? (a) परीक्षा गुरु (b) आनंद मठ (c) रंगभूमि (d) पद्मराग 22 / 50 22. लॉर्ड कर्जन के वायसराय होने के दौरान, निम्न में से कौन सी घटना नहीं घटी थी? (a) बंगाल का विभाजन (b) पुरातत्व विभाग की स्थापना (c) द्वितीय दिल्ली दरबार (d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन 23 / 50 23. कलकत्ता में उच्चतम न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा की गई थी? (a) 1773 का विनियामक अधिनियम (b) 1784 का पिट्स इंडिया अधिनियम (c) 1793 का चार्टर अधिनियम (d) 1813 का चार्टर अधिनियम 24 / 50 24. निम्न में से कौन-सा शिलालेख चालुक्य सम्राट, पुलकेशिन II से संबंधित है? (a) मासकी (b) हाथीगुम्फा (c) एहोल (d) नासिक 25 / 50 25. सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि कौन-सी है? (a) तमिल (b) खरोष्ठी (c) अज्ञात (d) ब्राह्मी 26 / 50 26. गांधीजी की दांडी यात्रा निम्न में से किसका उदाहरण है? (a) सीधी कार्रवाई (b) बहिष्कार (c) सविनय अवज्ञा (d) असहयोग 27 / 50 27. राजा खारवेल किस चेदी वंश के महानतम शासक थे? (a) चोलमंडलम (b) कलिंग (c) कन्नौज (d) पुरुषपुर 28 / 50 28. नीचे दिए गए दिल्ली के सुल्तानों के वंशों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए- 1. खिलजी 2. तुगलक 3. सैयद 4. गुलाम (a) 4, 1, 3, 2 (b) 1, 4, 2, 3 (c) 1, 2, 3, 4 (d) 4, 1, 2, 3 29 / 50 29. खिलाफत आंदोलन किसको अपमानित करने के खिलाफ विरोध करने के लिए प्रारंभ किया गया था? (a) टर्किश खलीफा (b) आगा खान (c) मुहम्मद अली जिन्ना (d) अबुल कलाम आजाद 30 / 50 30. सत्य शोधक सभा के संस्थापक महाराष्ट्र में कौन थे? (a) डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर (b) डॉ. आत्माराम पांडुरंग (c) गोपाल बाबा वाला (d) ज्योतिबा फुले 31 / 50 31. यू.एस.ए. में सैनफ्रांसिस्को में 'गदर पार्टी' का संस्थापन किसने किया था? (a) लाला हरदयाल (b) लाला लाजपत राय (c) अजीत सिंह (d) बिपिन चंद्र पाल 32 / 50 32. मौर्य वंश के तत्काल बाद किस वंश ने आकर मगध राज्य पर शासन किया? (a) सातवाहन (b) शुंग (c) नंदा (d) कण्व 33 / 50 33. किस चार्टर एक्ट से चीन के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी का व्यापार एकाधिकार समाप्त हुआ? (a) चार्टर एक्ट, 1793 (b) चार्टर एक्ट, 1813 (c) चार्टर एक्ट, 1833 (d) चार्टर एक्ट, 1853 34 / 50 34. निम्न में से किसने मनसबदारी व्यवस्था का सूत्रपात किया था? (a) शाहजहां (b) शेरशाह (c) अकबर (d) जहांगीर 35 / 50 35. वे दो वंशज कौन थे, जिन्होंने खिलजी शासकों से तत्काल पहले और बाद में शासन किया था? (a) गुलाम तथा लोदी (b) सैयद तथा लोदी (c) गुलाम तथा तुगलक (d) तुगलक तथा लोदी 36 / 50 36. भक्ति-प्रचारक शंकरदेव ने निम्न प्रादेशिक भाषाओं में किसका उपयोग करके, उसे लोकप्रिय बनाया था? (a) असमिया (b) बंग्ला (c) बृज भाषा (d) अवधी 37 / 50 37. ब्रिटिश शासन के दौरान, तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी में 'रैयतवाड़ी प्रणाली' की शुरुआत करने वाला कौन था? (a) मैकार्टनी (b) एल्फिसटोन (c) थॉमस मुनरो (d) जॉन लॉरेंस 38 / 50 38. हुमायूं को किस लड़ाई में पराजय के बाद भारत से भागना पड़ा था? (a) खानवा (b) कन्नौज (c) पानीपत (d) गोगरा 39 / 50 39. मौर्य काल के दौरान शिक्षा का सबसे प्रसिद्ध केंद्र निम्न में से कौन-सा था? (a) उज्जैन (b) वल्लभी (c) नालंदा (d) तक्षशिला 40 / 50 40. प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध कौन-सी संधि द्वारा समाप्त हुआ था? (a) सूरत (b) बसीन (c) सालबाई (d) पुरंदर 41 / 50 41. क्रीमियन युद्ध का समापन किस प्रकार हुआ था? (a) ट्रियनॉन समझौता (b) वर्साय समझौता (c) पेरिस समझौता (d) सेंट जर्मेन समझौता 42 / 50 42. निम्न ऐतिहासिक घटनाओं को क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए। I. फ्रांसीसी क्रांति II. ग्लोरियस क्रांति III. स्वतंत्रता की अमेरिकी लड़ाई IV. रूसी क्रांति (a) I, III, II, IV (b) II, III, I, IV (c) II, I, IV, III (d) III, II, I, V 43 / 50 43. अपने उपन्यास ‘आनंद मठ' में बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा बंगाल में किस विद्रोह का विशेष उल्लेख किया गया? (a) चौर विद्रोह (b) संन्यासी विद्रोह (c) कोल विद्रोह (d) संथाल विद्रोह 44 / 50 44. 1854-1856 में क्रीमियन युद्ध किनके बीच लड़ा गया था? (a) रूस और तुर्की (b) यू.एस.ए. और इंग्लैंड (c) रूस और जापान (d) इंग्लैंड और फ्रांस 45 / 50 45. परिसंघ बनाने का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया था? (a) भारतीय शासन अधिनियम, 1935 (b) मिटो-मॉर्ले सुधार (c) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार (d) नेहरू रिपोर्ट, 1928 46 / 50 46. 'मनसबदारी प्रणाली' किसने आरंभ की थी? (a) अकबर (b) शाहजहां (c) जहांगीर (d) बाबर 47 / 50 47. निम्न में से किस युद्ध से भारत में फ्रांसीसियों के भाग्य का निर्णय हुआ था? (a) वांडीवॉश की लड़ाई (b) प्रथम कर्नाटक युद्ध (c) बक्सर की लड़ाई (d) प्लासी की लड़ाई 48 / 50 48. भारत में डच का सबसे प्रारंभिक उपनिवेश कहा था? (a) मसूलीपट्टनम (b) पुली कट (c) सूरत (d) अहमदाबाद 49 / 50 49. ज़ब्ती प्रणाली के अंतर्गत वास्तविक उत्पादन का कितना अंश राज्य की मांग के रूप में निर्धारित किया गया था? (a) एक-चौथाई (b) एक-तिहाई (c) आधा (d) पांचवां भाग 50 / 50 50. किस भारतीय राज्य पर कब्जा करने के लिए "राज्य अपहरण नीति" को नहीं अपनाया गया था? (a) सतारा (b) नागपुर (c) झांसी (d) पंजाब Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test