QuizSSC History Quiz History Quiz For SSC Exam Part-34 | SSC CGL | SSC CHSL | SSC CPO | SSC MTS in Hindi By crackteam - 0 1256 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 22 History Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 34 1 / 50 1. पानीपत की पहली लड़ाई किस वर्ष लड़ी गई थी? (a) 1516 (b) 1761 (c) 1526 (d) 1556 2 / 50 2. सिंधु अर्थव्यवस्था की ताकत थी- (a) कृषि (b) व्यापार (c) चाक पर बनाए गए मिट्टी के बर्त्तन (d) बढ़ईगिरी 3 / 50 3. ब्लैक होल त्रासदी कहां घटी थी? (a) कलकत्ता (b) मुर्शिदाबाद (c) ढाका (d) मुंगेर 4 / 50 4. निम्नलिखित में से क्या राष्ट्रकूटों का सर्वाधिक चिरस्थायी योगदान है? (a) कैलाश मंदिर (b) कन्नड़ काव्य के तीन कवि पंपा, पोन्ना और रान्ना तथा कैलाश मंदिर (c) जैनवाद का संरक्षण (d) विजय 5 / 50 5. "मेघदूत" का लेखक कौन है? (a) हुमायूं कबीर (b) खुशवंत सिंह (c) बाणभट्ट (d) कालिदास 6 / 50 6. असहयोग आंदोलन को किसके कारण स्थगित किया गया था? (a) पूना समझौता (b) जालियांवाला बाग त्रासदी (c) चौरी-चौरा घटना (d) गांधी-इर्विन समझौता 7 / 50 7. किसके शासनकाल में तुलसीदास ने रामचरितमानस लिखी? (a) बाबर (b) अकबर (c) औरंगजेब (d) जहांगीर 8 / 50 8. वराहमिहिर थे- (a) एक ऐस्ट्रोनट (b) एक स्पेस शटल (c) एक पावर स्टेशन (d) एक प्राचीन खगोलविद् (एस्ट्रोनॉमर) 9 / 50 9. दिल्ली सल्तनत का राज्यकाल कब समाप्त हुआ? (a) 1498 ई. (b) 1526 ई. (c) 1565 ई. (d) 1600 ई 10 / 50 10. 'पुराना किला' किसने बनवाया? (a) बाबर (b) शेरशाह (c) औरंगजेब (d) अकबर 11 / 50 11. प्लासी की लड़ाई किसके बीच लड़ी गई थी? (a) मीर जाफर और रॉबर्ट क्लाइव (b) मीर कासिम और रॉबर्ट क्लाइव (c) सिराजुद्दौला और रॉबर्ट क्लाइव (d) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं 12 / 50 12. किसकी सेना ने ग्रीक शासक सिकंदर के साथ झेलम नदी के तट पर मुकाबला किया? (a) ऐम्बी (b) चंद्रगुप्त मौर्य (c) पोरस (d) धनानंद 13 / 50 13. 'यूनाइटेड नेशंस' शब्द किसने गढ़ा था? (a) लेनिन (b) चर्चिल (c) स्टालिन (d) रुजवेल्ट 14 / 50 14. गोवा के महत्वपूर्ण किले को बहमनियों से छीनने वाला प्रथम विजयनगर शासक कौन था? (a) हरिहर II (b) बुक्का I (c) हरिहर I (d) देवराय II 15 / 50 15. दक्षिण विजय करने का मिशन अलाउद्दीन खिलजी ने किसे सौंपा? (a) शाजी मलिक (b) खिज्र खान (c) मलिक काफूर (d) उलूग खान 16 / 50 16. किस संधि से प्रथम विश्व युद्ध समाप्त हुआ? (a) ताशकंद संधि (b) वर्सेल्स संधि (c) तिलसिट संधि (d) बर्लिन संघि 17 / 50 17. चिहालगानी या फोर्टी के रूप में विख्यात तुर्की सामंतों की शक्ति को भंग करने वाला प्रथम दिल्ली सुल्तान कौन था? (a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) बलबन (c) इल्तुतमिश (d) रजिया 18 / 50 18. किस मुगल शहंशाह ने मुगल राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की? (a) जहांगीर (b) औरंगजेब (c) शाहजहां (d) बहादुर शाह 19 / 50 19. दिल्ली सुल्तान का शासन कब प्रारंभ हुआ? (a) 1106 ईसवी (b) 1206 ईसवी (c) 1306 ईसवी (d) 1406 ईसवी 20 / 50 20. स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे? (a) श्रीमती सरोजिनी नायडू (b) फ्रैक एंथोनी (c) के.एम. मुंशी (d) जी.वी. मावलंकर 21 / 50 21. 'अर्थशास्त्र' के लेखक किसके समकालीन थे? (a) अशोक (b) चंद्रगुप्त मौर्य (c) समुद्रगुप्त (d) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य 22 / 50 22. मेधावी राजस्व अधिकारी टोडरमल ने किसके अधीन सेवा की थी? (a) भगवान दास (b) हुमायूं (c) बाज बहादुर (d) शेरशाह 23 / 50 23. बीजापुर अपनी किस चीज के लिए जाना जाता है? (a) घोर सूखे की दशा (b) गोल गुम्बज (c) भारी वर्षा (d) गोमतेश्वर की प्रतिमा 24 / 50 24. 'महाभारत' का फारसी में अनुवाद किसने किया था? (a) बदायूंनी (b) अबुल फज़ल (c) इब्नबतूता (d) बाबर 25 / 50 25. बाबर ने तुजुक-ए-बाबरी नामक अपने संस्मरण किस भाषा में लिखे थे? (a) मंगोल (b) फारसी (c) तुर्की (d) अरबी 26 / 50 26. भारत में जैन धर्म का संस्थापक कौन है? (a) गौतम (b) महावीर (c) चंद्रगुप्त (d) अशोक 27 / 50 27. कौन-से गोलमेज सम्मेलन में महात्मा गांधीजी ने भाग लिया था? (a) प्रथम गोलमेज सम्मेलन, 1930 (b) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन, 1931 (c) तृतीय गोलमेज सम्मेलन, 1932 (d) उपर्युक्त सभी में 28 / 50 28. अजमेर में ढाई दिन का झोपड़ा किसने बनवाया था? (a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) अलाउद्दीन खिलजी (c) बलबन (d) मुहम्मद-बिन-तुगलक 29 / 50 29. दिल्ली सल्तनत का अंतिम वंश क्या था? (a) गुलाम वंश (b) सैयद वंश (c) खिलजी वंश (d) लोदी वंश 30 / 50 30. इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख किसने बनवाया था? (a) महासेन (b) वीरसेन (c) विष्णुसेन (d) हरिषेण 31 / 50 31. एलोरा में प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माण किसने करवाया था? (a) मौर्य सम्राट अशोक (b) गुप्त शासक समुद्रगुप्त (c) चालुक्य राजा पुलिकेशी II (d) राष्ट्रकूट शासक कृष्ण I 32 / 50 32. मौर्य दरबार में ग्रीस के राजदूत का क्या नाम था? (a) सिकंदर. (b) मेगस्थनीज (c) प्लेटो (d) अरस्तू 33 / 50 33. बौद्ध धर्म का संरक्षक कुषाण शासक कौन था? (a) कौटिल्य (b) अशोक (c) विक्रमादित्य (d) कनिष्क 34 / 50 34. अकबर का अभिरक्षक कौन था? (a) बैरम खां (b) तानसेन (c) अबुल फज़ल (d) अमीर खुसरो 35 / 50 35. निम्नलिखित में से किस शासक ने जजिया समाप्त किया था? (a) औरंगजेब (b) जहांगीर (c) अकबर (d) बलबन 36 / 50 36. बिंदुसार के शासन के दौरान अशांति कहां थी? (a) उज्जयनी (b) पुष्कलावती (c) तक्षशिला (d) राजगृह 37 / 50 37. 'पंचतंत्र' की कथाओं का संकलन किसने किया? (a) वाल्मीकि (b) वेदव्यास (c) विष्णु शर्मा (d) तुलसीदास 38 / 50 38. 'मनियरों का राजकुमार' किसे कहा जाता है? (a) इब्राहिम लोदी (b) मुहम्मद बिन तुगलक (c) बाबर (d) अकबर 39 / 50 39. भारत का दादा (ग्रैंड ओल्ड मैन) किसे कहा जाता है? (a) जवाहरलाल नेहरू (b) महात्मा गांधी (c) गोपाल कृष्ण गोखले (d) दादाभाई नौरोजी 40 / 50 40. हर्षवर्धन का समकालीन दक्षिण भारतीय शासक कौन था? (a) कृष्णदेवराय (b) पुलकेशिन II (c) मयूरवर्मा (d) चिक्कादेवराज वोडेयार 41 / 50 41. वर्धमान महावीर ने परिनिर्वाणकहाँ प्राप्त किया? (a) पावा (b) सारनाथ (c) वैशाली (d) श्रवणबेलगोला 42 / 50 42. यहूदियों के धार्मिक पाठ का नाम है- (a) सूक्ति संग्रह (b) मूसा संहिता (c) त्रिपिटक (d) जेंद-अवेस्ता 43 / 50 43. 'सर्वोदय' की अवधारणा के संस्थापक कौन थे? (a) महात्मा गांधी (b) जयप्रकाश नारायण (c) विनोबा भावे (d) के.जी. मुशरूवाला 44 / 50 44. राष्ट्रकूटों की प्रारंभिक राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी थी? (a) सोपारा (b) एलोरा (c) वातापी (d) मान्यखेत (मालखण्ड) 45 / 50 45. रविकीर्ति, जो एक जैन थे और जिन्होंने एहोल प्रशस्ति की रचना की थी, को किसका संरक्षण प्राप्त था? (a) पुलकेशिन I (b) हर्ष (c) पुलकेशिन II (d) खारवेल 46 / 50 46. विशाल स्नानागार (ग्रेट बाथ) कहाँ मिला था? (a) हड़प्पा (b) लोथल (c) चन्हूदड़ो (d) मोहनजोदड़ो 47 / 50 47. अशोक के शिलालेख किस लिपि में खुदे हुए हैं? (a) मगधी (b) ब्राह्मी (c) पालि (d) देवनागरी लिपि 48 / 50 48. किसके शासनकाल के दौरान अजंता की गुफाएं निर्मित की गई? (a) गुप्ता (b) कुषाण (c) मौर्य (d) चालुक्य 49 / 50 49. भारत के सम्मानीय बुजुर्ग (दादाजी) के नाम से कौन विख्यात है? (a) दादाभाई नौरोजी (b) मदन मोहन मालवीय (c) महादेव गोविंद रानाडे (d) सुरेंद्रनाथ बनर्जी 50 / 50 50. भारत में चमड़े की प्रतीक मुद्रा किसने प्रारंभ की? (a) अकबर (b) मुहम्मद-बिन-तुगलक (c) बाबर (d) हुमायूं Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test