QuizSSC History Quiz History Quiz For SSC Exam Part-33 | SSC CGL | SSC CHSL | SSC CPO | SSC MTS in Hindi By crackteam - 0 1106 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 9 History Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 33 1 / 53 1. वृहदेश्वर मंदिर कहाँ स्थित है? (a) उष्णकटिबंधीय (b) मदुरै (c) श्री शैलम (d) तंजौर 2 / 53 2. गाँधीजी ने किस सिद्धांत या युक्ति के माध्यम से आर्थिक असमानताओं को दूर करने का प्रयास किया था? (a) मशीनों को समाप्त करना (b) ग्राम उद्योग स्थापित करना (c) न्यासधारिता सिद्धांत (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 3 / 53 3. जैनियों के पहले तीर्थंकर कौन थे? (a) अरिष्टनेमी (b) पार्श्वनाथ (c) अजीतनाथ (d) ऋषभदेव 4 / 53 4. किस वंश के शासकों ने ब्राह्मणों तथा बौद्ध-भिक्षुओं को कर मुक्त ग्राम देने की प्रथा प्रारंभ की थी? (a) सातवाहन (b) मौर्य (c) गुप्त (d) चोल 5 / 53 5. महात्मा गाँधी ने सिविल अवज्ञा के बारे में प्रेरणा किससे ली? (a) टूरियो (b) रस्किन (c) कन्फ्यूशियस (d) टाल्सटाय 6 / 53 6. फ्रांसीसी क्रांति ने किसकी शिक्षाओं से प्रेरणा प्राप्त की? (a) लॉक (b) रूसो (c) ह्वेगेल (d) प्लेटो 7 / 53 7. निम्नलिखित में से किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की सभ्यता के बारे में सूचना दी गई है? (a) ऋग्वेद (b) यजुर्वेद (c) अथर्ववेद (d) सामवेद 8 / 53 8. उत्तर-गुप्त युग में जो विश्वविद्यालय प्रसिद्ध हो गया था, ____________ था| (a) काँची (b) तक्षशिला (c) नालंदा (d) बल्लभी 9 / 53 9. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएं चलाने वाले शासक कौन थे? (a) मौर्य (b) भारतीय-यूनानी (c) गुप्त (d) कुषाण 10 / 53 10. 23 फरवरी, 1946 को राजसी भारतीय नौसेना (आर.आई.एन.) के नाविकों को आत्मसमर्पण के लिए किसने तैयार किया? (a) महात्मा गाँधी (b) जवाहरलाल नेहरू और मौलाना अबुल कलाम आजाद (c) वल्लभभाई पटेल और मोहम्मद अली जिन्ना (d) मोरारजी देसाई और जे.बी. कृपलानी 11 / 53 11. भगवान बुद्ध ने प्राण कहाँ त्यागे? (a) राजगीर (b) बोधगया (c) सारनाथ (d) कुशीनगर 12 / 53 12. हड़प्पा की सभ्यता के बारे में निम्न में से कौन-सी उक्ति सही है? (a) उन्हें 'अश्वमेघ' की जानकारी थी (b) गाय उनके लिए पवित्र थी (c) उन्होंने 'पशुपति' का सम्मान करना आरंभ किया (d) उनकी संस्कृति सामान्यत: स्थिर नहीं थी 13 / 53 13. किसके काल में ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्रों का अंतिम प्रमुख विस्तार हुआ? (a) डफरिन (b) डलहौजी (c) लिटन (d) कर्जन 14 / 53 14. अतिवादियों तथा उदारवादियों के पुनर्मिलन की प्रक्रिया में प्रमुख कौन थे? (a) ऐनी बेसेंट (b) एम. ए. जिन्ना (c) मैडम भीकाजी कामा (d) फिरोजशाह मेहता 15 / 53 15. चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया? (a) जैन धर्म (b) बौद्ध धर्म (c) शैव धर्म (d) वैष्णव धर्म 16 / 53 16. निम्नलिखित में से प्रथम भारतीय शासक कौन था जिसने अरब सागर में भारतीय नौसेना की सर्वोच्चता स्थापित की? (a) राजराजा-I (b) राजेंद्र-I (c) राजाधिराज-I (d) गुलोतुंगा-I 17 / 53 17. राजस्व सुधारों को सर्वप्रथम किसने चलाया? (a) गयासुद्दीन तुगलक (b) अलाउद्दीन खिलजी (c) मोहम्मद-बिन तुगलक (d) फिरोज तुगलक 18 / 53 18. 20 सितंबर, 1932 को यरवदा जेल में महात्मा गाँधी ने आमरण अनशन किसके विरुद्ध किया था? (a) सत्याग्रहियों पर ब्रिटिश अत्याचार (b) गाँधी-इरविन समझौते का उल्लंघन (c) रैमसे मैकडोनाल्ड का सांप्रदायिक अधिनिर्णय (d) कलकत्ता के संप्रदायिक दंगे 19 / 53 19. तमिल का गौरव-ग्रंथ 'जीवक-चिंतामणि' किस धर्म से संबंधित है? (a) जैन (b) बौद्ध (c) हिन्दू (d) ईसाई 20 / 53 20. 'विजय स्तंभ' कहाँ स्थित है? (a) दिल्ली (b) झांसी (c) चित्तौड़गढ़ (d) फतेहपुर सिकरी 21 / 53 21. रुपए का सिक्का सबसे पहले किसने चलाया था? (a) शेरशाह (b) जहाँगीर (c) अकबर (d) हुमायूँ 22 / 53 22. विनोबा भावे किससे संबंधित थे? (a) पवनार (b) शान्ति निकेतन (c) बेलूर (d) बारदोली 23 / 53 23. संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था? (a) दिल्ली में (b) वाराणसी में (c) मथुरा में (d) हैदराबाद में 24 / 53 24. निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में मुगल चित्रकला शिखर को पहुंच चुकी थी? (a) अकबर (b) जहाँगीर (c) शाहजहाँ (d) औरंगजेब 25 / 53 25. भारत सरकार द्वारा प्रयोग में आने वाला शक-संवत किसने प्रारंभ किया था? (a) कनिष्क (b) विक्रमादित्य (c) समुद्रगुप्त (d) अशोक 26 / 53 26. निम्नलिखित आंदोलनों में से महात्मा गाँधी ने भूख हड़ताल को एक हथियार के रूप में प्रयोग किया? (a) 1920-22 का असहयोग आंदोलन (b) 1919 का रौलेट सत्याग्रह (c) 1918 का अहमदाबाद वाली हड़ताल (d) बारदोली सत्याग्रह 27 / 53 27. बांडुंग सम्मेलन किसके इतिहास में एक प्रमुख मील का पत्थर था? (a) गुटनिरपेक्ष आंदोलन (b) भारत-चीन संबंध (c) संयुक्त राज्य अमेरिका-वियतनाम युद्ध (d) एसियान के निर्माण में 28 / 53 28. भारतीय रंगमंच में यवनिया (पर्दा) का शुभारंभ किसने किया? (a) शकों (b) पार्थियनों (c) यूनानियों (d) कुषाणों 29 / 53 29. वाणभट्ट निम्नलिखित में से किस सम्राट के राजदरबारी कवि थे? (a) विक्रमादित्य (b) कुमारगुप्त (c) हर्षवर्धन (d) कनिष्क 30 / 53 30. हम्पी, तिरुवनमलै, चिदम्बरम, श्रीरंगम, तिरुपति आदि में मन्दिरों के सामने की ओर बने हुए 'राय गोपुरम्' का निर्माता कौन था? (a) विद्यारण्य (b) कृष्णदेव राय (c) हरिहर (d) राजराज 31 / 53 31. किसी समय महात्मा गाँधी के सहयोगी रह चुके, पर उनसे अलग होकर एक आमत परिवर्तनवादी आंदोलन जिसका नाम 'आत्मसम्मान आंदोलन' था, चलाने वाले कौन थे? (a) पी. त्यागराज शेट्टी (b) छत्रपति महाराज (c) ई.वी. रामास्वामी नैकर (d) ज्योतिराव गोविंदराव फुले 32 / 53 32. निम्नलिखित में से प्राचीनतम राजवंश कौन-सा है? (a) मौर्य (b) गुप्त (c) कुषाण (d) कण्व 33 / 53 33. भारतीयों के लिए महान 'सिल्क मार्ग' किसने आरंभ कराया? (a) कनिष्क (b) अशोक (c) हर्ष (d) फाह्यान 34 / 53 34. 'वानर सेना' और 'मंजरी सेना' निम्न में से किससे संबंधित है? (a) असहयोग आंदोलन (b) भारत छोड़ो आंदोलन (c) खिलाफत आंदोलन (d) होमरूल आंदोलन 35 / 53 35. अंग्रेजो के द्वारा भारत में अपना सबसे पहला कारखाना किस जगह पर स्थापित किया गया था ? (a) मद्रास (b) सुतनती (c) बोकारो (d) सूरत 36 / 53 36. यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था? (a) मोरॉक्को (b) फारस (c) तुर्की (d) मध्य एशिया 37 / 53 37. खजुराहो मंदिरों का निर्माण किसने किया था? (a) होलकर (b) सिंधिया (c) बुंदेला राजपूत (d) चंदेल राजपूत 38 / 53 38. सांप्रदायिक निर्वाचन क्षेत्रों की पद्धति की शुरुआत भारत में किसके द्वारा हुई? (a) 1892 का भारतीय काउंसिल अधिनियम (b) 1909 के मिंटो-मोर्ले सुधार (c) 1919 के मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार (d) 1935 का भारत सरकार अधिनियम 39 / 53 39. भारतीय सिविल सेवा में चुने गए पहले भारतीय का नाम था- (a) सुरेंद्रनाथ बनर्जी (b) सरोजनी नायडू (c) लाला लाजपतराय (d) सी.आर.दास 40 / 53 40. सन् 1857 के निम्न नेताओं में से किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया? (a) कुंवर सिंह (b) तांत्या टोपे (c) झांसी की रानी लक्ष्मीबाई (d) मंगल पांडे 41 / 53 41. यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी? (a) द्वारसमुद्र (b) वारंगल (c) कल्याणी (d) देवगिरी 42 / 53 42. 1939 में पहली बार गाँधीजी ने अपनी नियंत्रित सामूहिक संघर्ष की विशिष्ट विधि का प्रयोग किसी भारतीय रियासत में किया | उन्होंने इस कार्य के लिए अपने किस घनिष्ठ सहयोगी को सत्याग्रह की बागडोर सौंपी? (a) मैसूर में के.टी. भाष्यम (b) जयपुर में जमनालाल बजाज (c) राजकोट में वल्लभभाई पटेल (d) धेन्कानाल में नबकृष्ण चौधरी 43 / 53 43. निम्नलिखित में से किसके द्वारा बंगाल का स्थायी मालगुजारी बंदोबस्त शुरू किया गया था? (a) क्लाइव (b) हेस्टिंग्स (c) वेलेजली (d) कार्नवालिस 44 / 53 44. वैदिक गणित का सर्वाधिक महत्वपूर्ण ग्रंथ है- (a) सतपथ ब्राह्मण (b) अथर्ववेद (c) शल्व सूत्र (d) छांदोग्य उपनिषद 45 / 53 45. गाँधीजी के साथ सत्याग्रह का नेतृत्व निम्न में से किसने किया? (a) एनी बेसेन्ट (b) मृदुला साराभाई (c) मुत्तू लक्ष्मी (d) सरोजनी नायडू 46 / 53 46. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया? (a) अरूणा आसफ अली (b) सुचेता कृपलानी (c) सरोजनी नायडू (d) कल्पना जोशी 47 / 53 47. निम्नोक्त वास्तुशिल्प के चमत्कारों में से किसका निर्माण इशा की 12 वीं शताब्दी में नहीं हुआ? (a) कोणार्क का सूर्य मंदिर (b) खजुराहो के मंदिर (c) अंकोरवाट (d) नोत्रे देम द पेरिस 48 / 53 48. पिछली शताब्दी में ज्योतिबा फुले के सत्यशोधक समाज ने क्या प्रयास किया था? (a) दम्भी ब्राह्मणों तथा उसके अवसरवादी धर्मग्रंथों से नीचे जातियों की रक्षा (b) जाति प्रथा पर आक्रमण (c) सतारा में जमींदार-विरोधी और महाजन विरोधी विप्लव का नेतृत्व (d) अछूतों के लिए पृथक प्रतिनिधित्व 49 / 53 49. भारत में गरमदलीय आंदोलन का पिता __________ को कहा जाता है| (a) मोतीलाल नेहरू (b) गोपाल कृष्ण गोखले (c) वल्लभभाई पटेल (d) बाल गंगाधर तिलक 50 / 53 50. हड़प्पा के लोगों की सामाजिक पद्धति___________ थी| (a) उचित समतावादी (b) दास-श्रमिक आधारित (c) वर्ण-आधारित (d) जाति-आधारित 51 / 53 51. तमिल भाषा के 'शिल्प्पदिकारम' और 'मणिमेखलई' नामक गौरव ग्रंथ किससे संबंधित है? (a) जैन धर्म (b) बौद्ध धर्म (c) हिंदू धर्म (d) ईसाई धर्म 52 / 53 52. चित्तौड़ की 'कीर्ति स्तंभ' किसने बनवाया? (a) राणा प्रताप (b) राणा कुंभा (c) राणा सांगा (d) बप्पा रावल 53 / 53 53. महात्मा गाँधी के नमक सत्याग्रह का अंतिम लक्ष्य क्या था? (a) नमक सत्याग्रह को निरसित करना (b) सरकार की शक्ति को कमजोर करना (c) जनसाधारण को आर्थिक मदद देना (d) भारत के लिए पूर्ण स्वराज्य Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test