QuizSSC History Quiz History Quiz For SSC Exam Part-32 | SSC CGL | SSC CHSL | SSC CPO | SSC MTS in Hindi By crackteam - 0 1150 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 8 History Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 32 1 / 50 1. संस्थापकों (सूची-I) का भक्ति संप्रदायों (सूची-II) के साथ मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए- सूची-I सूची-II A. शंकरदेव 1. महानुभाव पंथ B. जगजीवन 2. अलखनामी C. लालगिन या लालबेग 3. सतनामी D. गोविंद प्रभु 4. एक-शरण-धर्म कूट: (a) A-4, B-3, C-2, D-1 (b) A-4, B-2, C-1, D-3 (c) A-1, B-4, C-3, D-2 (d) A-1, B-2, C-4, D-3 2 / 50 2. पहला ज्ञात गुप्त शासक कौन था? (a) श्री गुप्त (b) चंद्रगुप्त प्रथम (c) घटोत्कच (d) कुमारगुप्त प्रथम 3 / 50 3. निम्नलिखित का मिलान कीजिए- सूची-I सूची-II A. लॉर्ड क्लाइव 1. सहायक संधि B. लॉर्ड वेलेजली 2. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम C. लॉर्ड डलहौजी 3. राज्यलय नीति D. लॉर्ड कर्जन 4. बंगाल में द्वैध शासन कूट: (a) A-2, B-3, C-4, D-1 (b) A-4, B-1, C-3, D-2 (c) A-4, B-3, C-2, D-1 (d) A-1, B-4, C-2, D-3 4 / 50 4. हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी? (a) 1935 ई. (b) 1942 ई. (c) 1901 ई. (d) 1922 ई. 5 / 50 5. 'रामचरितमानस' के लेखक तुलसीदास किसके शासन काल से संबंधित थे? (a) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य (b) नवाब वाजिद अली शाह (c) हर्ष (d) अकबर 6 / 50 6. ब्राह्मणवाद, जिसे कि आज तक श्रेष्ठ वर्ग के रूप में समझा जाता है, की जड़ें थीं- (a) ऋग्वेद काल में (b) गुप्त काल में (c) उत्तर-वैदिक काल में (d) ईसा युग की आरम्भिक शताब्दियों में 7 / 50 7. निम्नलिखित संधियों को कालक्रमानुसार रखिए- 1. अमृतसर की संधि 2. बसीन की संधि 3. श्रीरंगपट्टनम की संधि 4. सालबाई की संधि (a) 1, 3, 2, 4 (b) 4, 3, 1, 2 (c) 4, 3, 2, 1 (d) 2, 1, 4, 3 8 / 50 8. संसार में बुद्ध की सबसे बड़ी एकाश्मीय प्रतिमा कहाँ स्थापित की गई है? (a) बामियान में (b) हैदराबाद में (c) कैंडी में (d) ल्हासा 9 / 50 9. महमूदशाह को पराजित कर मालवा पर विजय के उपरांत "विजय-स्तंभ" का निर्माण किसने करवाया था? (a) राणा कुंभा (b) राणा सांगा (c) राणा रतन सिंह (d) राव मालदेव 10 / 50 10. वायसराय द्वारा नियुक्त किए गए हंटर कमीशन ने निम्नलिखित में से किसके विषय में तहकीकात की थी? (a) बारडोली सत्याग्रह (b) खिलाफत आंदोलन (c) जलियाँवाला बाग त्रासदी (d) चौरी चौरा कांड 11 / 50 11. 'खालसा पंथ' की स्थापना किसने की थी? (a) गुरु गोविंद सिंह (b) गुरु रामदास (c) गुरु नानक (d) गुरु अर्जुन देव 12 / 50 12. रॉयल सोसाइटी ऑफ लंदन का प्रथम भारतीय "फैलो" कौन था? (a) श्रीनिवास रामानुजन (b) ए. सी. वाडिया (c) सी. वी. रमन (d) पी. सी. महालानोबिस 13 / 50 13. कौन-से शासकों ने एलोरा मंदिरों का निर्माण कराया था? (a) चालुक्य (b) शुंग (c) राष्ट्रकूट (d) पल्लव 14 / 50 14. सिकंदर महान का शिक्षक कौन था? (a) डेरियस (b) साइरस (c) सुकरात (d) अरस्तू 15 / 50 15. सहतारा (सितार) का जनक निम्नलिखित में से किसको समझा जाता है? (a) मियाँ तानसेन (b) बैजू बावरा (c) अमीर खुसरो (d) बड़े गुलाम अली खाँ 16 / 50 16. निम्नलिखित में से किस नेता की हत्या नहीं की गई थी? (a) महात्मा गाँधी (b) लियाकत अली खाँ (c) मुहम्मद अली जिन्ना (d) लॉर्ड लुई माउंटबेटन 17 / 50 17. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसका नाम 'देवनाम पियादशी' भी था? (a) मौर्य राजा अशोक (b) मौर्य राजा चंद्रगुप्त मौर्य (c) गौतम बुद्ध (d) भगवान महावीर 18 / 50 18. निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए- 1. मोहम्मद पैगम्बर का जन्म 2. भारत में गुप्त राजवंश का उदय 3. रोमन कोलोसियस का पूरा होना 4. पीटर महान रूस का जार बना (a) 3, 2, 1, 4 (b) 1, 3, 4, 2 (c) 2, 4, 3, 1 (d) 4, 1, 3, 2 19 / 50 19. अशोक ने तृतीय बौद्ध परिषद कहाँ बुलाई थी? (a) पाटलिपुत्र (b) मगध (c) कलिंग (d) सारनाथ 20 / 50 20. राग 'मियाँ की मल्हार' का रचयिता किसे माना जाता है? (a) तानसेन (b) बैजू बावरा (c) अमीर खुसरो (d) स्वामी हरिदास 21 / 50 21. मदुरई तक सफलतापूर्वक बढ़ने वाला दिल्ली का जनरल कौन था? (a) खिज्र खाँ (b) मुहम्मद गौरी (c) मलिक काफूर (d) मुहम्मद बिन तुगलक 22 / 50 22. मुहम्मद-बिन-तुगलक निपुण था- (a) कला में (b) संगीत में (c) सुलेखन में (d) दर्शन में 23 / 50 23. जब स्वतंत्रता की माउंटबेटन योजना स्वीकार की गई, उस समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था? (a) पंडित जवाहरलाल नेहरु (b) सरदार वल्लभभाई पटेल (c) मौलाना अबुल कलाम आजाद (d) आचार्य जे. बी. कृपलानी 24 / 50 24. निम्नलिखित में से कौन-सी साहित्यिक रचना शास्त्रीय संस्कृत साहित्य से संबंधित है? (a) धम्मपद (b) वेद (c) मेघदूतम (d) दीर्घनिकाय 25 / 50 25. वैदिक लोगों द्वारा किस धातु का प्रयोग पहले किया गया था? (a) चाँदी (b) सोना (c) लोहा (d) ताँबा 26 / 50 26. तीन प्रमुख राजनेता कौन थे, जिन्होंने गुटनिरपेक्ष आंदोलन को आरंभ किया? (a) जवाहरलाल नेहरू, अनवर सादत, सुकर्णों (b) जवाहरलाल नेहरू, चाउ एन-लाई, क्वामे एनक्रूमा (c) जवाहरलाल नेहरू, फिदेल कैस्ट्रो, मार्शल टीटो (d) जवाहरलाल नेहरू, गमाल अब्दुल नासिर, मार्शल टीटो 27 / 50 27. 'आर्यों' को एक जाति कहने वाला पहला यूरोपियन कौन था? (a) सर विलियम जोन्स (b) एच. एच. विल्सन (c) मैक्स मूलर (d) जनरल कनिंघम 28 / 50 28. कनिष्क की राजधानी कौन-सी थी? (a) पुरुषपुर (b) मथुरा (c) तक्षशिला (d) पाटलिपुत्र 29 / 50 29. सूफी संतों का मिलान सिलसिलों के साथ करें जिनसे वे संबंधित थे| नीचे दिए गए कोडों के आधार पर प्रश्न का उत्तर दें- सूफी संत सिलसिला A. निजामुद्दीन औलिया 1. कादिरी B. बहाउद्दीन जकारिया 2. सुहरावर्दी C. मियाँ मीर 3. चिश्तिया D. अहमद सरहिंदी 4. नक्शबंदी कूट: (a) A-3, B-4, C-2, D-1 (b) A-3, B-2, C-1, D-4 (c) A-2, B-1, C-3, D-4 (d) A-1, B-2, C-3, D-4 30 / 50 30. अजंता चित्रकारी का विषय-वस्तु निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? (a) जैन धर्म (b) बौद्ध धर्म (c) वैष्णव मत (d) शैव मत 31 / 50 31. कुषाण काल में सबसे अधिक विकास किस क्षेत्र में हुआ था? (a) धर्म (b) कला (c) साहित्य (d) वस्तुकला 32 / 50 32. सविनय अवज्ञा आंदोलन किया गया- (a) एनी बेसेंट द्वारा होमरूल की घोषणा के बाद (b) बंगाल के विभाजन के बाद (c) दांडी मार्च के बाद (d) कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वराज्य की घोषणा के बाद 33 / 50 33. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना महात्मा गाँधी के साथ संबंधित नहीं है? (a) माय एक्सपेरिमेंट्स विद टूथ (b) हरिजन (c) द होली फैमिली (d) हिंद स्वराज 34 / 50 34. गुप्त काल के चाँदी के सिक्कों को कहते थे- (a) दीनार (b) रुप्यक (c) शतमान (d) कर्षापण 35 / 50 35. महाबलीपुरम की स्थापना किसने की थी? (a) पल्लव (b) पांड्य (c) चोल (d) चालुक्य 36 / 50 36. शिवाजी की मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री को क्या कहते थे? (a) पेशवा (b) सचिव (c) मंत्री (d) सामंत 37 / 50 37. दी गई घटनाओं के निम्नलिखित कालानुक्रमों में से कौन-सा सही है? (a) द क्रिप्स मिशन - सविनय अवज्ञा आंदोलन - द कैबिनेट मिशन प्लान (b) सविनय अवज्ञा आंदोलन - द क्रिप्स मिशन - द कैबिनेट मिशन प्लान (c) द क्रिप्स मिशन - द कैबिनेट मिशन प्लान - सविनय अवज्ञा आंदोलन (d) सविनय अवज्ञा आंदोलन- द कैबिनेट मिशन प्लान - द क्रिप्स मिशन 38 / 50 38. अंग्रेजों द्वारा बनाई गई भू-व्यवस्था की निम्न प्रणालियों में से कौन-सी कृषकों के हितों को अधिक सुरक्षा प्रदान करती थी? (a) बंगाल प्रांत की स्थायी भू-व्यवस्था (b) मद्रास प्रांत की रैयतवारी भू-व्यवस्था (c) मध्यवर्ती प्रांत की जमींदारी भू-व्यवस्था (d) संयुक्त प्रांत की मालगुजारी भू-व्यवस्था 39 / 50 39. सिंधु सभ्यता के टैराकोटा में निम्नलिखित में से कौन-सा पालतू जानवर विद्यमान नहीं था? (a) भैंस (b) भेड़ (c) गाय (d) सूअर 40 / 50 40. शास्त्रीय संगीत के सिद्धांत की विवेचना की गई है- (a) ऋग्वेद में (b) अथर्ववेद में (c) यजुर्वेद में (d) सामवेद में 41 / 50 41. आदर्शवाद का जनक किसे माना जाता है? (a) प्लेटो (b) हीगल (c) बर्कले (d) ग्रीन 42 / 50 42. निम्नलिखित में से बौद्धों का पवित्र ग्रंथ कौन-सा है? (a) उपनिषद (b) वेद (c) त्रिपिटक (d) जातक 43 / 50 43. 'धन का अपवहन' सिद्धांत का निरूपण किसने किया था? (a) दादाभाई नौरोजी (b) एम. जी. रानाडे (c) आर. सी. दत्त (d) बी.सी. पाल 44 / 50 44. 'शतवर्षीय युद्ध' में कौन-से दो देश शामिल थे? (a) टर्की और ऑस्ट्रिया (b) इंग्लैंड और फ्रांस (c) फिलिस्तीन और इजराइल (d) जर्मनी और रूस 45 / 50 45. बिना दुर्ग के एकमात्र सिंधु नगर कौन-सा था? (a) कालीबंगा (b) हड़प्पा (c) मोहनजोदड़ो (d) चन्हुदारो 46 / 50 46. निम्नलिखित में से कनिष्क के समकालीन कौन थे? (a) कंबन, बाणभट्ट, अश्वघोष (b) नागार्जुन, अश्वघोष, वासुमित्र (c) अश्वघोष, कालिदास, बाणभट्ट (d) कालिदास, कंबन, वासुमित्र 47 / 50 47. चोल राजा राजेन्द्र ने निम्नलिखित में से कौन-सी पदवी धारण नहीं की थी? (a) त्याग समुद्र (b) गंगेकोण्ड (c) मुडीकोंडा (d) पंडित चोल 48 / 50 48. वह कौन-सा भारतीय नेता था जिसने बनारस के राजा शिवप्रसाद के साथ 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठन का विरोध किया? (a) बदरुद्दीन तैयबजी (b) नवाब अब्दुल लतीफ (c) सर सैयद अहमद खान (d) मोहम्मद अली जिन्ना 49 / 50 49. अजंता की चित्रकारी में क्या निरुपित किया गया है? (a) रामायण (b) महाभारत (c) जातक (d) पंचतंत्र 50 / 50 50. लाल किले में मुगल अस्तित्व किसके पतन के साथ समाप्त हुआ? (a) औरंगजेब (b) मुहम्मद शाह (c) शाह आलम (d) बहादुरशाह 'जफर' Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test