QuizSSC History Quiz History Quiz For SSC Exam Part-31 | SSC CGL | SSC CHSL | SSC CPO | SSC MTS in Hindi By crackteam - 0 967 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 8 History Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 31 1 / 50 1. भारत में सही मायने में किसे 'स्थानीय स्व-शासन का जनक' कहा जाता है? (a) लॉर्ड मेयो (b) लॉर्ड रिपन (c) लॉर्ड कर्जन (d) लॉर्ड क्लाइव 2 / 50 2. भारत में दल-रहित लोकतंत्र का प्रस्ताव किसने रखा था? (a) जयप्रकाश नारायण (b) महात्मा गाँधी (c) विनोबा भावे (d) एस. ए. डांगे 3 / 50 3. लोदी वंश की स्थापना किसने की थी? (a) इब्राहिम लोदी (b) सिकंदर लोदी (c) बहलोल लोदी (d) खिज्र खान 4 / 50 4. कौन 'यंग इंडिया' और 'हरिजन' का संपादक था? (a) पंडित जवाहरलाल नेहरू (b) बी. आर. अंबेडकर (c) महात्मा गाँधी (d) सुभाषचंद्र बोस 5 / 50 5. महाबलीपुरम के सात पैगोडा किसके द्वारा संरक्षित कला के साक्षी हैं? (a) पल्लवों (b) पांड्यो (c) चोलों (d) चेराओं 6 / 50 6. शिवाजी का राज्याभिषेक कब हुआ था? (a) 1627 ई. में (b) 1674 ई. में (c) 1680 ई. में (d) 1670 ई. में 7 / 50 7. अबुल फजल ने लिखा- (a) बाबरनामा (b) हुमायूँनामा (c) अकबर-नामा (d) आलमगीर-नामा 8 / 50 8. किसने कहा था, "अच्छा नागरिक अच्छा राज्य बनाता है और बुरा नागरिक बुरा राज्य बनाता है"? (a) प्लूटो (b) रूसो (c) अरस्तू (d) लास्की 9 / 50 9. बुद्ध किस वंश से संबंधित थे? (a) ज्ञात्रिका (b) मौर्य (c) शाक्य (d) कुरु 10 / 50 10. 'द इंडियन वॉर ऑफ इंडिपेन्डेन्स' नामक पुस्तक के लेखक कौन थे? (a) श्यामजी कृष्ण वर्मा (b) मैडम भीकाजी कामा (c) वी. जी. तिलक (d) वी. डी. सावरकर 11 / 50 11. किस सिख गुरु ने स्वंय को 'सच्चा बादशाह' कहा था? (a) गुरु गोविंद सिंह (b) गुरु हरगोविंद (c) गुरु तेग बहादुर (d) गुरु अर्जुन देव 12 / 50 12. चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में भेजा गया यूनानी राजदूत था- (a) कौटिल्य (b) सेल्यूकस निकेटर (c) मेगास्थनीज (d) जस्टिन 13 / 50 13. यूरोपियन शक्ति पहचानिए जिससे शिवाजी ने तोपें और गोला-बारूद प्राप्त किए थे- (a) फ्रांसीसी (b) पुर्तगाली (c) डच (d) अंग्रेज 14 / 50 14. निम्न ब्रिटिश व्यक्तियों में से किसने स्वीकार किया था कि 1857 का विद्रोह एक राष्ट्रीय विद्रोह था? (a) लॉर्ड डलहौजी (b) लॉर्ड कैनिंग (c) लॉर्ड एलनबरो (d) डिजरायली 15 / 50 15. जब महात्मा गाँधी की हत्या हुई, तब किसने कहा था, "कोई विश्वास नहीं करेगा कि इस ऐसे शरीर और आत्मा वाला कोई आदमी कभी इस धरती पर चला था"? (a) बट्रेण्ड रसेल (b) लियो टॉल्सटाय (c) ऐल्बर्ट आइंस्टीन (d) खान अब्दुल गफ्फार खान 16 / 50 16. यह विचार किसने विकसित किया था कि "साधन ही उद्देश्यों का औचित्य बनाते हैं"? (a) कौटिल्य (b) राजा राम मोहन राय (c) स्वामी दयानंद सरस्वती (d) महात्मा गाँधी 17 / 50 17. किसने कहा था कि "स्वाद का वास्तविक स्थान जिह्वा नहीं, बल्कि मन है"? (a) अरविंद घोष (b) महात्मा गाँधी (c) बाल गंगाधर तिलक (d) स्वामी विवेकानंद 18 / 50 18. निम्नलिखित का मिलान करिए- राजवंश संस्थापक A. पल्लव 1. दन्तिदुर्ग B. चालुक्य 2. विष्णुवर्धन C. राष्ट्रकूट 3. सिम्हविष्णु D. हॉयसालाम 4. पुलकेशिन-I (a) A-2, B-1, C-4, D-3 (b) A-3, B-4, C-1, D-2 (c) A-1, B-4, C-2, D-3 (d) A-4, B-3, C-2, D-1 19 / 50 19. ह्वेनसांग किसके शासनकाल के दौरान भारत आया था? (a) चंद्रगुप्त प्रथम (b) चंद्रगुप्त द्वितीय (c) हर्षवर्धन (d) रूद्रदमन 20 / 50 20. हर्षवर्धन को किसने पराजित किया था? (a) प्रभाकर वर्धन (b) पुलकेशिन-II (c) नरसिंह वर्मन पल्लव (d) शशांक 21 / 50 21. 'सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी' के संस्थापक कौन थे? (a) जी. के. गोखले (b) एम. जी. रानाडे (c) बी. जी. तिलक (d) बिपिन चंद्र पाल 22 / 50 22. भारत में द्वैध शासन की प्रणाली किस वर्ष शुरू की गई थी? (a) 1909 ई. (b) 1935 ई. (c) 1919 ई. (d) 1945 ई. 23 / 50 23. सिंधु नदी का उद्गम होता है- (a) हिंदूकुश पर्वतमाला से (b) हिमालय पर्वतमाला से (c) काराकोरम पर्वतमाला से (d) कैलाश पर्वतमाला से 24 / 50 24. महात्मा गाँधी द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन किस वर्ष शुरू किया गया था? (a) 1928 (b) 1930 (c) 1931 (d) 1922 25 / 50 25. ऐलोरा की गुफाएँ और शैलकृत मंदिर है- (a) हिंदू और बौद्ध के (b) बौद्ध और जैन के (c) हिंदू और जैन के (d) हिंदू, बौद्ध और जैन के 26 / 50 26. भारत के राष्ट्रवादी नेताओं ने साइमन कमीशन का बहिष्कार किया था, क्योंकि- (a) वे समझते थे कि यह मात्र दिखावा है (b) कमीशन के सभी सदस्य अंग्रेज थे (c) कमीशन के सदस्य भारत के विरुद्ध धारणाओं वाले थे (d) वह भारतीयों की मांगों को पूरा नहीं करता था 27 / 50 27. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार रखें- 1. तुगलक 2. लोदी 3. सैयद 4. इल्बरी तुर्क 5. खिलजी (a) 1, 2, 3, 4, 5 (b) 5, 4, 3, 2, 1 (c) 2, 4, 5, 3, 1 (d) 4, 5, 1, 3, 2 28 / 50 28. निम्न में से किसने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था? (a) बी. आर. अंबेडकर (b) एम. एम. मालवीय (c) वल्लभभाई पटेल (d) महात्मा गाँधी 29 / 50 29. नमक कानून के उल्लंघन में गाँधीजी ने एक आंदोलन शुरू किया था, जिसका नाम था- (a) असहयोग आंदोलन (b) स्वदेशी आंदोलन (c) सविनय अवज्ञा आंदोलन (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 30 / 50 30. बुद्ध को प्रबोध कहाँ प्राप्त हुआ था? (a) सारनाथ (b) बोधगया (c) कपिलवस्तु (d) राजगृह 31 / 50 31. अशोक ने किस बौद्ध साधु से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया? (a) विष्णु गुप्त (b) उपा गुप्त (c) ब्रह्म गुप्त (d) बृहद्रथ 32 / 50 32. चित्रकारी किसके शासनकाल के दौरान अपने उच्चतम स्तर पर पहुंची? (a) अकबर (b) औरंगजेब (c) जहाँगीर (d) शाहजहाँ 33 / 50 33. चित्तौड़ के दुर्ग में 'विजय-स्तंभ' का निर्माण किसने किया था? (a) राणा सांगा (b) राणा रतन सिंह (c) राणा हमीर देव (d) राणा कुम्भा 34 / 50 34. निम्न में से कौन-सा व्यक्ति निरक्षर था? (a) जहाँगीर (b) शाहजहाँ (c) अकबर (d) औरंगजेब 35 / 50 35. 'इंकलाब जिंदाबाद' का नारा किसने दिया था? (a) चंद्रशेखर आजाद (b) सुभाषचंद्र बोस (c) भगत सिंह (d) इकबाल 36 / 50 36. निम्नलिखित में से किस युद्ध में अंग्रेजो ने फ्रांसीसियों को पूरी तरह परास्त कर दिया था? (a) वांडिवाश की लड़ाई (b) बक्सर की लड़ाई (c) प्लासी की लड़ाई (d) अडयार की लड़ाई 37 / 50 37. अकबर के दरबार में सबसे प्रसिद्ध संगीतकार तानसेन का मूल नाम था- (a) लाल कुलवंत (b) बंदा बहादुर (c) रामतनु पांडे (d) मार्कण्डेय पांडे 38 / 50 38. निम्नलिखित में से ऋग्वेद काल के दौरान किसकी जानकारी नहीं थी? (a) संयुक्त परिवार प्रणाली (b) कृषि (c) वर्ण व्यवस्था (d) विवाह प्रथा 39 / 50 39. 1651 ई. में मुगलों द्वारा बंगाल में किस स्थान पर ईस्ट इंडिया कंपनी को व्यापार करने और फैक्ट्री बनाने की अनुमति दी गई थी? (a) कलकत्ता (b) कासिम बाजार (c) सिंगूर (d) वर्धमान 40 / 50 40. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की? (a) ध्रुव (b) देवपाल (c) धर्मपाल (d) महीपाल 41 / 50 41. "वापस वेदों की ओर" का आह्वान किया गया था- (a) स्वामी विवेकानंद द्वारा (b) स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा (c) अरविंद घोष द्वारा (d) राजा राममोहन राय द्वारा 42 / 50 42. ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था? (a) बंकिमचंद्र चटर्जी (b) डब्ल्यू. सी. बैनर्जी (c) दादाभाई नौरोजी (d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं 43 / 50 43. फाहियान किसके शासनकाल के दौरान भारत आया था? (a) चंद्रगुप्त द्वितीय (b) समुद्रगुप्त (c) रामगुप्त (d) कुमारगुप्त 44 / 50 44. यह घोषणा किसने की थी कि लोकतंत्र ऐसी सरकार होती है जो 'जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए' हो? (a) जॉर्ज वाशिंगटन (b) विंस्टन चर्चिल (c) अब्राहम लिंकन (d) थियोडोर रूजवेल्ट 45 / 50 45. किस गवर्नर जनरल का नाम 'राज्य हड़प नीति' (डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स) के साथ जुड़ा हुआ है? (a) लॉर्ड रिपन (b) लॉर्ड डलहौजी (c) लॉर्ड बेंटिक (d) लॉर्ड कर्जन 46 / 50 46. महात्मा गाँधी किसकी कृतियों से अत्यधिक प्रभावित थे? (a) बर्नार्ड शॉ (b) कार्ल मार्क्स (c) लेनिन (d) लियो टॉल्स्टॉय 47 / 50 47. नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट करने वाला मुस्लिम साहसिक था- (a) अलाउद्दीन खिलजी (b) मुहम्मद बिन तुगलक (c) मुहम्मद बिन बख्तियार (d) मुहम्मद बिन कासिम 48 / 50 48. निम्नलिखित में से कौन-सी घटनाएँ कालानुक्रम में सही है? (a) सविनय अवज्ञा आंदोलन - भारत छोड़ो आंदोलन - कैबिनेट मिशन प्लान (b) कैबिनेट मिशन प्लान - सविनय अवज्ञा आंदोलन - भारत छोड़ो आंदोलन (c) भारत छोड़ो आंदोलन - सविनय अवज्ञा आंदोलन - कैबिनेट मिशन प्लान (d) सविनय अवज्ञा आंदोलन - कैबिनेट मिशन प्लान - भारत छोड़ो आंदोलन 49 / 50 49. 1857 के विद्रोह के दौरान भारत का गवर्नर जनरल कौन था? (a) लॉर्ड डलहौजी (b) लॉर्ड कैनिंग (c) लॉर्ड मेयो (d) लॉर्ड रिपन 50 / 50 50. भारत में सबसे पहले आने वाले तथा सबसे बाद में जाने वाले थे? (a) पुर्तगाली (b) फ्रांसीसी (c) अंग्रेज (d) डच Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test