QuizSSC History Quiz History Quiz For SSC Exam Part-30 | SSC CGL | SSC CHSL | SSC CPO | SSC MTS in Hindi By crackteam - 0 823 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 10 History Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 30 1 / 50 1. पेशवा प्रथा, ब्रिटिश द्वारा किस पेशवा के काल में समाप्त की गई थी? (a) रघुनाथ राव (b) नारायण राव (c) माधव राव II (d) बाजीराव II 2 / 50 2. स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर निम्नलिखित में से किस आंदोलन ने सबसे बड़ा कृषक छापामार युद्ध देखा? (a) पुन्नाप्रा वायलर आंदोलन (b) तेलंगाना आंदोलन (c) नोआखली आंदोलन (d) तेभागा आंदोलन 3 / 50 3. निम्नलिखित के जोड़े बनाइए- A. विक्रम संवत 1. 248 A. D B. शक संवत 2. 320 A. D C. कलचुरी संवत 3. 58 B. C D. गुप्त संवत 4. 78 A. D (a) A-1, B-2, C-3, D-4 (b) A-3, B-4, C-1, D-2 (c) A-4, B-3, C-2, D-1 (d) A-2, B-1, C-4, D-3 4 / 50 4. निम्नलिखित में से किस राजवंश ने बीजापुर में स्वतंत्र शासन की स्थापना की? (a) निजामशाही (b) कुतुबशाही (c) आदिलशाही (d) इमादशाही 5 / 50 5. मिलिंदपान्हो क्या है? (a) बौद्ध स्थल (b) बुद्ध का एक नाम (c) कला का बौद्ध नाम (d) बौद्ध पाठ 6 / 50 6. तराई की दूसरी लड़ाई में पृथ्वीराज चौहान पराजित किया गया था- (a) महमूद गजनी द्वारा (b) मुहम्मद गौरी द्वारा (c) कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा (d) याल्डुज द्वारा 7 / 50 7. एक विचार के रूप में अहिंसा और महात्मा गाँधी द्वारा उसका व्यवहार, मूलतः किस भारतीय सिद्धांत की उपज है? (a) स्वराज (b) स्वदेशी (c) सत्याग्रह (d) अहिंसा 8 / 50 8. 1608 ए. डी. में जहाँगीर से मिलने के लिए आने वाला ईस्ट इंडिया कंपनी का प्रथम दूत कौन था? (a) विलियम एडवार्ड्स (b) सर थॉमस रो (c) एडवार्ड टेरी (d) विलियम हॉकिन्स 9 / 50 9. महावीर कौन थे? (a) 21 वें तीर्थकर (b) 24 वें तीर्थकर (c) 23 वें तीर्थकर (d) 22 वें तीर्थकर 10 / 50 10. "देशबंधु" इनकी उपाधि है- (a) बी. आर. अंबेडकर (b) सी. आर. दास (c) बी. सी. पाल (d) रविंद्रनाथ टैगोर 11 / 50 11. प्राचीन भारत में जिस शल्य-चिकित्सा का प्रयोग किया जाता था, वह निम्नलिखित में से किस विद्वान की रचना में उपलब्ध है? (a) अत्रेय (b) सुश्रुत (c) चरक (d) वाणभट्ट 12 / 50 12. अशोक के धर्मादेशों का उद्वाचन पहले किया था- (a) जेम्ज प्रिंसेप ने (b) सर जॉन मार्शल ने (c) सर विलियम जोन्ज ने (d) चार्ल्स विल्किन्ज ने 13 / 50 13. झाँसी के राज्य को किसके द्वारा भारत में ब्रिटिश शासन का हिस्सा बनाया गया था? (a) राज्य-अपहरण नीति (b) सहायक संधि की नीति (c) रानी लक्ष्मीबाई के विरुद्ध युद्ध (d) इनमें से कोई नहीं 14 / 50 14. निम्न को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए: I. डांडी यात्रा II. साइमन कमीशन III. पूना समझौता IV. गाँधी इरविन समझौता (a) II, I, III, IV (b) II, I, IV, III (c) IV, III, I, II (d) IV, III, II, I 15 / 50 15. निम्न में से किसको शक्तिशाली नोबलों के एक समूह 'चिहालगनी' के विनाश का श्रेय दिया गया था? (a) बलबन (b) कुतुबुद्दीन ऐबक (c) इल्तुतमिश (d) रजिया सुल्तान 16 / 50 16. नाना फड़नवीस का मूल नाम था- (a) महादजी सिंधिया (b) तुकोजी होलकर (c) नारायण राव (d) बालाजी जनार्दन भानू 17 / 50 17. नौजवान भारत सभा किसने स्थापित की थी? (a) बी.सी. पाल (b) जी. सुब्रमण्यम अय्यर (c) सरदार भगत सिंह (d) रुक्मणि लक्ष्मीपथ 18 / 50 18. आर्यों के अर्टिक होम सिद्धांत का पक्ष किसने लिया था? (a) जैकोबी (b) पार्जिटर (c) ए. सी. दास (d) बी. जी. तिलक 19 / 50 19. बुद्ध ने अपना पहला प्रवचन कहाँ पर दिया था? (a) सारनाथ (b) राजगृह (c) कपिलवस्तु (d) बोध-गया 20 / 50 20. वैदिक कविताओं का गद्य संग्रह है- (a) ब्राह्मण (b) संहिताएं (c) उपनिषद् (d) अरण्यक 21 / 50 21. किसने कहा था, "सत्य परम तत्व है और वह ईश्वर है''? (a) स्वामी विवेकानंद (b) रवींद्र नाथ टैगोर (c) मो.क. गांधी (d) राधाकृष्णन 22 / 50 22. शेरशाह द्वारा निर्मित ग्रैंड ट्रंक रोड पंजाब को किसके साथ जोड़ती है? (a) आगरा (b) पूर्व बंगाल (c) लाहौर (d) मुल्तान 23 / 50 23. पुलकेशिन II किसका महानतम शासक था? (a) कल्याणी के चालुक्य (b) कांची के पल्लव (c) तमिलनाडु के चोल (d) वातापी के चालुक्य 24 / 50 24. शिवाजी के समसामयिक मराठा संत का नाम था- (a) संत एकनाथ (b) संत तुकाराम (c) संत ध्यानेश्वर (d) नामदेव 25 / 50 25. 'गीत गोविंद' के लेखक कौन है? (a) जयदेव (b) नामदेव (c) शंकर (d) मानिक व सागर 26 / 50 26. निम्नलिखित में से, बलवन से लेकर गयासुद्दीन तुगलक तक, सभी सुल्तानों के संरक्षण का किसने उपभोग किया? (a) बदायूंनी (b) जियाउद्दीन बरनी (c) अमीर खुसरो (d) इब्नबतूता 27 / 50 27. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसके द्वारा की गई- (a) कनिष्क (b) धर्मपाल (c) पुलकेशिन-II (d) चंद्रगुप्त मौर्य 28 / 50 28. मूलतः 'चाचनामा' किस भाषा में लिखा गया था? (a) तुर्की (b) प्राकृत (c) अरबी (d) फारसी 29 / 50 29. गौतम बुद्ध का गुरु कौन था? (a) पतंजलि (b) पाणिनी (c) अलार कलाम (d) कपिल 30 / 50 30. 1420 ई. में विजयनगर साम्राज्य में आने वाले इटली के यात्री का नाम था? (a) एलोआर्डो बारबोसा (b) निकोलो डि कोन्टी (c) अब्दुर रज्जाक (d) डोमिन्गोज़ पेस 31 / 50 31. पिट्स इंडिया एक्ट, 1784 क्या था? (a) अध्यादेश (b) संकल्प (c) श्वेत-पत्र (d) अधिनियम 32 / 50 32. निम्नलिखित में से किस विदुषी ने, वाद-विवाद में अजेय याज्ञवल्क्य को चुनौती दी थी? (a) घोष (b) अपाला (c) मैत्रीयी (d) गार्गी 33 / 50 33. निम्नलिखित में से किस घटना ने, इंग्लैंड के सम्राट को भारतीय प्रशासन को अपने अधीन कर लेने के लिए प्रेरित किया था? (a) प्लासी का युद्ध (b) बक्सर का युद्ध (c) हिंसक युद्ध (d) सिपाहियों का विद्रोह 34 / 50 34. 1540 ई. में किस युद्ध के पश्चात हुमायूँ को हिंदुस्तान से बाहर कर दिया गया था? (a) दौरा (b) सूरजगढ़ (c) कन्नौज (d) चौसा 35 / 50 35. निम्नलिखित में से किस शासक ने सिंचाई तथा लोक-निर्माण-कार्य पर पर्याप्त ध्यान दिया था? (a) मुहम्मद बिन तुगलक (b) अलाउद्दीन खिलजी (c) फिरोज तुगलक (d) ग्यासुद्दीन तुगलक 36 / 50 36. 'तीर्थयात्रियों का राजकुमार' किसे माना जाता है? (a) प्लूटार्च (b) ह्वेन-त्सांग (c) फा-ह्यान (d) ई-त्सिंग 37 / 50 37. वर्ष 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना कहाँ हुई थी? (a) ढाका (b) कराची (c) अलीगढ़ (d) मेरठ 38 / 50 38. शिलालेखों में किस राजा को देवानाम्पिया पियदस्सी (देवताओं का प्रिय) कहा गया है? (a) अशोक (b) हर्ष (c) बिंदुसार (d) चंद्रगुप्त मौर्य 39 / 50 39. अंग्रेज शासक चार्ल्स-II को किसकी राजकुमारी से विवाह करने के लिए मुंबई दहेज में दिया गया था? (a) फ्रांस (b) पुर्तगाल (c) हॉलैंड (d) डेनमार्क 40 / 50 40. भारत का पहला वायसराय कौन था? (a) लॉर्ड रिपन (b) लॉर्ड कर्जन (c) लॉर्ड माउंटबेटन (d) लॉर्ड कैनिंग 41 / 50 41. सूफी आंदोलन मूलतः कहां से प्रारंभ हुआ? (a) दिल्ली (b) लाहौर (c) काबुल (d) फारस (पर्शिया) 42 / 50 42. उत्तरमेरूर शिलालेख से किसके प्रशासन से संबंधित जानकारी मिलती है? (a) पल्लव (b) चोल (c) चालुक्य (d) सातवाहन 43 / 50 43. अलीगढ़ आंदोलन का संस्थापक कौन था? (a) सैयद अमीर अली (b) मौलवी चिराग अली (c) सर सैयद अहमद खाँ (d) अब्दुल हलीम शरार 44 / 50 44. निम्न में से कौन-सी जनजाति 'ताना भगत' आंदोलन के साथ जुड़ी हुई है? (a) ओरांव (b) मुंडा (c) संथाल (d) कोंडा डोरा 45 / 50 45. इल्बर्ट बिल किसके कार्यकाल के दौरान प्रस्तुत किया गया था? (a) कर्जन (b) मिन्टो (c) लिटन (d) रिपन 46 / 50 46. लिच्छवी दौहित्र किसे कहते थे? (a) चंद्रगुप्त I को (b) स्कंदगुप्त को (c) कुमारगुप्त को (d) समुद्रगुप्त को 47 / 50 47. प्रयाग नगर को अलाहाबाद-अल्लाह का नगर का नाम किसने दिया था? (a) औरंगजेब (b) अकबर (c) शाहजहाँ (d) बहादुर शाह जफर 48 / 50 48. बुनियादी शिक्षा का विचार पहले किसने प्रस्तुत किया था? (a) जवाहरलाल नेहरू (b) राजा राममोहन राय (c) महात्मा गाँधी (d) दयानंद सरस्वती 49 / 50 49. 13वें शताब्दी में राजस्थान के माउंट आबू में प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर किसने बनवाया? (a) महेंद्रपाल (b) महिपाल (c) राज्यपाल (d) तेजपाल 50 / 50 50. उस मुगल शहजादे का नाम बताइए, जिसने भगवदगीता का फारसी में अनुवाद किया था? (a) दारा शिकोह (b) सुलेमान शिकोह (c) खुसरो (d) मुराद Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test