QuizSSC History Quiz History Quiz For SSC Exam Part-29 | SSC CGL | SSC CHSL | SSC CPO | SSC MTS in Hindi By crackteam - 0 648 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 5 History Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 29 1 / 50 1. प्रतिहार वंश का महानतम राजा कौन था? (a) वत्सराज (b) नागभट्ट II (c) भोज (मिहिरभोज) (d) दंतिदुर्ग 2 / 50 2. चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन यहां गुजारे- (a) काशी (b) पाटलिपुत्र (c) उज्जैन (d) श्रवणबेलगोला 3 / 50 3. गांधीजी की अध्यक्षता में एकमात्र ए.आई.सी.सी. अधिवेशन कहां आयोजित किया गया था? (a) मद्रास (b) लाहौर (c) बेलगाम (d) कोलकाता 4 / 50 4. रौलेट एक्ट 1919 किसके काल में लागू किया गया था? (a) लॉर्ड चेम्सफोर्ड (b) लॉर्ड विलियम (c) लॉर्ड मिटो (d) लॉर्ड बेंटिक 5 / 50 5. निम्नलिखित में से कौन ‘दीन-ए-इलाही' का सदस्य बना? (a) राजा बीरबल (b) राजा मानसिंह (c) टोडरमल (d) तानसेन 6 / 50 6. ब्रिटिश क्राउन ने ईस्ट इंडिया कंपनी से भारत पर प्रभुसत्ता किस वर्ष में प्राप्त की? (a) 1857 (b) 1858 (c) 1859 (d) 1860 7 / 50 7. गांधीजी ने भारत में अपनी राजनैतिक गतिविधियों का प्रारंभ यहां से किया था- (a) दांडी (b) खेड़ा (c) साबरमती (d) चंपारण 8 / 50 8. लोदी वंश का संस्थापक कौन था? (a) इब्राहिम लोदी (b) दौलत खान लोदी (c) बहलोल लोदी (d) सिकंदर लोदी 9 / 50 9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थीं? (a) कमला देवी चट्टोपाध्याय (b) सरोजिनी नायडू (c) एनी बेसेंट (d) राजकुमारी अमृत कौर 10 / 50 10. सातवाहन का सबसे बड़ा शासक कौन था? (a) शातकर्णी I (b) गौतमीपुत्र शातकर्णी (c) सिमुक (d) हाल 11 / 50 11. अंग्रेजों के लिए गांधीजी का प्रसिद्ध भारत छोड़ो आंदोलन का आरंभ कब हुआ? (a) 1942 (b) 1941 (c) 1943 (d) 1940 12 / 50 12. 1939 में सुभाष चंद्र बोस किसे हराकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुने गए थे? (a) मौलाना अबुल कलाम आजाद (b) पट्टाभि सीतारमैय्या (c) जवाहरलाल नेहरू (d) वी.बी. पटेल 13 / 50 13. बुद्ध, धम्म और संघ मिलकर कहलाते हैं- (a) त्रिरत्न (b) त्रिवर्ग (c) त्रिसर्ग (d) त्रिमूर्ति 14 / 50 14. गांधी का 'दांडी (डांडी) मार्च' किसका हिस्सा था? (a) असहयोग आंदोलन (b) स्वशासन लीग (संघ) (c) सविनय अवज्ञा आंदोलन (d) भारत छोड़ो आंदोलन 15 / 50 15. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक राष्ट्रकूट के राजा अमोघवर्ष ने लिखी थी? (a) आदिपुराण (b) गणितसार संग्रह (c) साकतायन (d) कविराजमार्ग 16 / 50 16. प्लासी के युद्ध के समय बंगाल का नवाब कौन था? (a) सिराजुद्दौला (b) मीर जाफर (c) मीर कासिम (d) इनमें से कोई नहीं 17 / 50 17. किस शिला राजादेश में अशोक ने कलिंग युद्ध के हताहतों का उल्लेख किया है और युद्ध त्याग की घोषणा की है? (a) मास्की राजादेश (b) शिला राजादेश XIII (c) शिला राजादेश XI (d) शिला राजादेश X 18 / 50 18. किस मुगल शहंशाह ने तंबाकू के प्रयोग का निषेध किया? (a) मुहम्मद शाह (b) बाबर (c) जहांगीर (d) औरंगजेब 19 / 50 19. सुधारान्दोलन क्या है? (a) विवेचनात्मक ज्ञान का पुनःप्रवर्तन (b) पोप के प्रभुत्व के खिलाफ विद्रोह (c) परम राजसी का उदय (d) मनुष्य के आचार व्यवहार में परिवर्तन 20 / 50 20. स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे पाकर ही रहूंगा| यह किसका नारा था? (a) लोकमान्य तिलक (b) महात्मा गांधी (c) सरदार पटेल (d) लाला लाजपत राय 21 / 50 21. गुरु नानक का उत्तराधिकारी कौन है? (a) गुरु अंगद (b) गुरु रामदास (c) गुरु अर्जुन (d) गुरु हरगोविंद 22 / 50 22. एलोरा में कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण किसने किया? (a) राजेंद्र (b) महेंद्र वर्मन I (c) कृष्ण I (d) गोविंद I 23 / 50 23. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935 किस पर आधारित था? (a) साइमन कमीशन (b) लॉर्ड कर्जन कमीशन (c) डिमिट्रोव थीसिस (d) लॉर्ड क्लाइव की रिपोर्ट 24 / 50 24. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गठन संबंधी आंदोलन की किसने शुरुआत की? (a) डब्ल्यू.सी बनर्जी (b) एनी बेसेंट (c) गांधीजी (d) ए.ओ. ह्यूम 25 / 50 25. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजातीय सभा सामान्य रूप से जनजातीय सरदार (मुखिया) के चुनाव में शामिल होती थी? (a) समिति (b) सभा (c) गण (d) विदाता 26 / 50 26. पूना समझौता (1932) किसके बीच हुआ था? (a) नेहरू और अंबेडकर (b) गांधी और अंबेडकर (c) मालवीय और अंबेडकर (d) गांधी और नेहरू 27 / 50 27. ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाने वाला दिल्ली सुल्तान कौन था? (a) फिरोज़ तुगलक (b) मुहम्मद तुगलक (c) बलबन (d) अलाउद्दीन खिलजी 28 / 50 28. गौतम बुद्ध का जन्म स्थान किसके द्वारा अंकित किया जाता है? (a) अशोक मौर्य का "रुम्मिनदेई स्तंभ" (b) मूर्ति (c) पीपल वृक्ष (d) बौद्ध मठ 29 / 50 29. प्रथम विश्व युद्ध में जापान किसकी ओर से लड़ा? (a) किसी की ओर से नहीं, वह तटस्थ था। (b) यूनाइटेड किंगडम के खिलाफ जर्मनी के साथ (c) अपनी ओर से रूस के खिलाफ (d) जर्मनी के खिलाफ यूनाइटेड किंगडम के साथ 30 / 50 30. भारतीय इतिहास के निम्नलिखित युगों में से किसके दौरान क्षत्रिय एक विशिष्ट पहचान रखते थे? (a) बुद्ध के युग में (b) मौर्य काल में (c) पश्च-मौर्य काल में (d) गुप्त काल में 31 / 50 31. महात्मा गांधी के बारे में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है? (a) गांधीजी साधनों की पवित्रता में विश्वास करते थे। (b) गांधीजी ने धर्म और राजनीति के बीच निकट संबंध का समर्थन किया। (c) गांधीजी ने राजनीति को धर्म से पूरी तरह अलग रखने की वकालत की। (d) गांधीजी अहिंसा में विश्वास करते थे। 32 / 50 32. 1921 नरेंद्र मंडल या चेंबर ऑफ प्रिसिज किसके द्वारा आरंभ किया गया? (a) लॉर्ड कर्जन (b) लॉर्ड वेलेजली (c) ड्यूक ऑफ कैन्नॉट (d) ड्यूक ऑफ वेलिंग्टन 33 / 50 33. आर्यन जनजातियों की प्राचीनतम बस्ती कहाँ है? (a) उत्तर प्रदेश (b) बंगाल (c) सप्त सिंधु (d) दिल्ली 34 / 50 34. इसके संस्थापक राजा राममोहन राय थे- (a) ब्रह्म समाज (b) रामकृष्ण मिशन (c) प्रार्थना समाज (d) आर्य समाज 35 / 50 35. 1757 में प्लासी के युद्ध में सिराजुद्दौला के साथ किसने विश्वासघात किया था? (a) हैदरअली (b) मीर कासिम (c) मीर जाफर (d) अवध के नवाब 36 / 50 36. द्वितीय पांड्यन साम्राज्य के भूमि माप का उल्लेख किसमें किया गया है? (a) थलवईपुरम् तांबे की प्लेटों (b) उत्तिरमेरू शिलालेख (c) कुडुमियमलई शिलालेख (d) कसाकुडी तांबे की प्लेटों 37 / 50 37. वर्ष 1885 में हुई भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम मीटिंग की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई थी? (a) श्री पी.एम.मेहता (b) श्री व्योमेश चंद्र बनर्जी (c) डी.ई.वाचा (d) एस.एन. बनर्जी 38 / 50 38. 'भारतीय अशांति का जनक' किसे समझा जाता है? (a) लाला लाजपत राय (b) अरविंद घोष (c) बिपिन चंद्रपाल (d) बाल गंगाधर तिलक 39 / 50 39. जलियांवाला बाग हादसे से कौन सा ब्रिगेडियर संवद्ध था? (a) जनरल हैरिस (b) जनरल डायर (c) कर्नल वेल्सले (d) ऑर्थर वेल्सले 40 / 50 40. ए.ओ. ह्यूम के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? (a) उसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की। (b) उसने कांग्रेस के वार्षिक सत्रों की दो बार अध्यक्षता की। (c) वह ऑर्निथोलॉजिस्ट था। (d) वह भारतीय सिविल सेवा का सदस्य था। 41 / 50 41. निम्नलिखित में से किस लड़ाई में नेपोलियन, फ्रांस की अंतिम हार हुई? (a) ट्राफलगर की लड़ाई (b) वागराम की लड़ाई (c) पिरामिड की लड़ाई (d) ऑस्टरलिट्ज की लड़ाई 42 / 50 42. दक्षिण भारत में प्रसिद्ध जैन केंद्र स्थित है- (a) रामेश्वरम (b) कांची (c) मदुरई (d) श्रवणबेलगोला 43 / 50 43. "जहां कानून नहीं, वहां स्वतंत्रता नहीं'' यह किसने कहा था? (a) प्लेटो (b) मैकियाविली (c) जॉन लॉक (d) कार्ल मार्क्स 44 / 50 44. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही मेल नहीं खाता? (a) विक्रमादित्य-चैतन्य (b) हर्षवर्धन-ह्वेनसांग (c) चाणक्य-चंद्रगुप्त (d) अकबर-टोडरमल 45 / 50 45. नियमित मुद्रा जारी करने वाला और दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित करने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था? (a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) आलम शाह (c) बलबन (d) इल्तुतमिश 46 / 50 46. बुद्ध की मृत्यु किस वर्ष में हुई- (a) 483 ईसा पूर्व (b) 438 ईसा पूर्व (c) 453 ईसा पूर्व (d) 468 ईसा पूर्व 47 / 50 47. अकबर अपना धार्मिक विचार-विमर्श कहां करता था? (a) जोधाबाई महल (b) पंच महल (c) इबादत खाना (d) बुलंद दरवाजा 48 / 50 48. 'पाकिस्तान' नाम किसने गढ़ा था? (a) मोहम्मद अली जिन्ना (b) फजलूल हक (c) लियाकत अली खान (d) चौधरी रहमत अली 49 / 50 49. निम्नलिखित में से कौन 'आजाद हिंद फौज' का संस्थापक है? (a) सुभाष चंद्र बोस (b) वीर सावरकर (c) चंद्रशेखर आजाद (d) लाला हरदयाल 50 / 50 50. 'भारत छोड़ो आंदोलन' के दौरान 'समानांतर सरकार' का गठन कहां किया गया था? (a) वाराणसी (b) इलाहाबाद (c) लखनऊ (d) बलिया Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test