QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CPO 2016 History Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 923 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 20th, 2023 at 12:57 am 0 Previous Year SSC CPO 2016 History Quiz in Hindi 1 / 14 1. दिल्ली शहर की स्थापना किसने की? (a) खिलज़ी (b) लोधी (c) तमारा (d) तुगलक 2 / 14 2. दिल्ली का पहला मुस्लिम शासन _________________था। (a) अकबर (b) शाहजहाँ (c) कुतुबुद्दीन ऐबक (d) अलाउददीन खिलजी 3 / 14 3. कौन सूरत सत्र 1907 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रुप में निर्वाचित हुआ? (a) डॉ रास बिहारी घोष (b) लाला लाजपत राय (c) बिपिन चन्द्र पाल (d) बाल गंगाधर तिलक 4 / 14 4. 17वीं सदी में किसने भारत में गुरिल्ला युद्ध की अवधारणा को लागू किया था? (a) शिवाजी (b) शेरशाह सूरी (c) गेंघिस खान (d) महाराणा प्रताप 5 / 14 5. किस तुर्की शासक ने भारत में 1000 और 1026 ईसवी के बीच 14 बार आक्रमण किया? (a) महमूद गज़नवी (b) मुहम्मद तुगलक (c) चंगेज खान (d) महमूद गालिब 6 / 14 6. मॉर्ले-मिंटो सुधार किस वर्ष में पारित हुआ था? (a) 1917 (b) 1902 (c) 1909 (d) 1912 7 / 14 7. 1815 में आयोजित कोलकत्ता की पहली "आत्मीय सभा" (दार्शनिक चर्चा वृत्त) के संस्थापक कौन थे? (a) राम मोहन रॉय (b) लाला लाजपत राय (c) रबिन्द्रनाथ टैगोर (d) जवाहरलाल नेहरु 8 / 14 8. निम्न में से किस मुगल सम्राट ने अपनी माँ, दिलरास बानो बेगम की याद में ताजमहल की आकृति जैसा "बीबी का मकबरा" बनाया था? (a) औरंगजेब (b) अज़म शाह (c) बहादुर शाह II (d) अकबर शाह II 9 / 14 9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दो समूहों,"गर्म दल" और "नरम दल" में अच्छे सम्बन्ध किस समझौते में बने? (a) गाँधी-इरविन समझौता (b) लखनऊ समझौता (c) कराची समझौता (d) लाहौर घोषणा 10 / 14 10. मुहम्मद-बिन-तुगलक ने किस देश का उदाहरण लेकर तांबे और पीतल के सिक्कों का प्रयोग कर टोकन मुद्रा बनवायी थी? (a) जापान (b) ग्रीस (c) चीन (d) रूस 11 / 14 11. गांधीवादी विचारधारा का सारतत्व क्या है? (a) सत्याग्रह (b) तत्त्वविज्ञान (c) अध्यात्मवाद (d) मोक्ष 12 / 14 12. निम्नलिखित में से किस सभ्यता को विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक माना जाता है? (a) मेसोपोटामिया सभ्यता (b) मिस्र सभ्यता (c) हड़प्पा सभ्यता (d) चीनी सभ्यता 13 / 14 13. भारत के किस प्रसिद्ध व्यक्ति ने "मालविकाग्निमित्रम" लिखी और उन्हें "भारत का शेक्सपीयर" भी कहा जाता है? (a) भारवी (b) कालिदास (c) व्यास (d) हर्ष 14 / 14 14. यदि नवरत्न का सम्बन्ध अकबर से है, तो अष्टप्रधान का संबध किस से है: (a) शिवाजी (b) महाराणा प्रताप (c) चन्द्रगुप्त I (d) रंजीत सिंह Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin