QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CGL 2016 History Quiz with Answer in Hindi Part-3 By crackteam - 0 777 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 20th, 2023 at 12:43 am 9 Previous Year SSC CGL 2016 History Quiz in Hindi Part-3 1 / 37 1. संगम साहित्य के संरक्षक कौन थे? (a) नायक (b) चंदेल (c) पाण्डेय (d) सोलंकी 2 / 37 2. आंदोलन "रेड शर्ट" के अगुवा कौन थे? (a) मौलाना आजाद (b) मोहम्मद अली (c) खान अब्दुल गफ्फार खान (d) अशफाक उल्ला खान 3 / 37 3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का चुना गया प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन था? (a) मौलाना आजाद (b) मोहम्मद अली (c) बदरुद्दीन तैयबजी (d) शाह-वली-उल्लाह 4 / 37 4. सामान्यतः किसे भारतीय पुनर्जागरण का जनक माना जाता है? (a) रविंद्रनाथ ठाकुर (b) राजा राममोहन राय (c) महात्मा फुले (d) एम. जी. रानाडे 5 / 37 5. किस क्रांतिकारी नेता ने अपने अंतिम समय रामकृष्ण मिशन के स्वामी के रूप में व्यतीत किये? (a) अजीत सिंह (b) अरविंदो घोष (c) जितेंद्रनाथ बंदोपाध्याय (d) हेमचंद्र कनुंगो 6 / 37 6. दिलवाड़ा के चालुक्य मंदिर(जैन मंदिर) कहां स्थित है? (a) मध्य प्रदेश (b) उत्तर प्रदेश (c) राजस्थान (d) हरियाणा 7 / 37 7. सिंधु घाटी की सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे? (a) विष्णु (b) पशुपति (c) इंद्र (d) ब्रह्मा 8 / 37 8. भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसने आरंभ की? (a) कर्जन (b) मैकाले (c) डलहौजी (d) बैंटिक 9 / 37 9. "शांतिपूर्ण प्रतिरोध" (सत्याग्रह) का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था? (a) बाल गंगाधर तिलक (b) अरबिंदो घोष (c) लाला लाजपत राय (d) विपिन चंद्र पाल 10 / 37 10. 'थियोसोफिकल सोसायटी' के संस्थापक कौन थे? (a) जस्टिस रानाडे (b) मैडम ब्लावतस्की (c) एनी बेसेंट (d) बाल गंगाधर तिलक 11 / 37 11. मराठा सम्राज्य का दूसरा संस्थापक किसे माना जाता है? (a) बालाजी विश्वनाथ (b) बालाजी बाजीराव (c) बाजीराव 1 (d) माधवराव 12 / 37 12. सातवाहन साम्राज्य के संस्थापक कौन थे? (a) कान्हा (b) सिमुक (c) हल (d) गोतमी पुत्र 13 / 37 13. निम्नलिखित में से किस संस्था की स्थापना महात्मा गांधी ने नहीं की थी? (a) साबरमती आश्रम (b) सेवाग्राम आश्रम (c) विश्वभारती (d) फिनिक्स आश्रम 14 / 37 14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन उसके कहां के सत्र में हुआ? (a) इलाहाबाद (b) कलकत्ता (c) सूरत (d) लाहौर 15 / 37 15. फ्रांसीसी क्रांति किस वर्ष हुई थी? (a) 1917 (b) 1911 (c) 1789 (d) 1790 16 / 37 16. उपनिषद क्या है? (a) महाकाव्य (b) कथा-संग्रह (c) हिंदू दर्शन का स्रोत (d) कानून की पुस्तकें 17 / 37 17. मेघदूत का लेखक कौन है? (a) सुन्द्रका (b) विशाखादत्त (c) कालिदास (d) चाणक्य 18 / 37 18. वह एकमात्र वायसराय कौन थे जिनकी भारत में हत्या हुई थी? (a) लॉर्ड हार्डिंग (b) लार्ड नॉर्थब्रुक (c) लॉर्ड एलनबोरो (d) लॉर्ड मेयो 19 / 37 19. अब्दुल फजल किस सूफी संत के पुत्र थे? (a) शेख मुबारक (b) हजरत ख्वाजा (c) नसीरुद्दीन चिराग (d) बाबा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी 20 / 37 20. निम्नलिखित में से कौन-से गवर्नर जनरल ने भारत में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाने का निर्णय लिया? (a) लॉर्ड वेलस्ले (b) लॉर्ड हार्डिंग (c) लॉर्ड डलहौजी (d) लॉर्ड विलियम बैंटिक 21 / 37 21. चांदी का सिक्का 'टंका' किसने चलाया था? (a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) इल्तुतमिश (c) बलबन (d) बहराम खान 22 / 37 22. महात्मा गांधी की "राम राज्य" की संकल्पना क्या थी? (a) केंद्रीकृत सरकार (b) पूर्णवादी राज्य (c) राज्यविहीन समाज (d) सत्ता धार्मिक नेताओं के हाथ में 23 / 37 23. "नौकरशाही के सिद्धांत" के संस्थापक जनक कौन थे? (a) एफ. डब्लू. टेलर (b) मैक्स वेबर (c) एल्टन मेयो (d) हर्बट साइमन 24 / 37 24. मध्यकालीन भारत में निम्नलिखित में से किसने पहली बार युद्ध में तोपों का इस्तेमाल किया? (a) बाबर (b) इब्राहिम लोदी (c) शेरशाह सूरी (d) अकबर 25 / 37 25. अलीगढ़ में स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति कौन थे? (a) अब्दुल गफ्फार खान (b) राजकुमारी अमृत कौर (c) हाकीम अजमल खान (d) सर सैयद अहमद खान 26 / 37 26. ताजमहल को संगमरमर में स्वप्न(a dream in marble) कहा जाता है? किस स्मारक को 'पत्थर में स्वप्न' कहा जाता है? (a) रंग महल (b) पंच महल (c) लाल किला (d) बहाई मंदिर 27 / 37 27. काकोरी षड्यंत्र मामला किस वर्ष में हुआ? (a) 1925 (b) 1924 (c) 1926 (d) 1927 28 / 37 28. पुरालेख शास्त्र किसका अध्ययन है? (a) सिक्के (b) शिलालेख (c) मंदिर (d) पक्षी 29 / 37 29. भारत में पहली फ्रेंच फैक्ट्री कहां स्थापित की गई थी? (a) सूरत (b) पांडिचेरी (c) चंदन नागोर (d) मछलीपट्टनम 30 / 37 30. प्रथम बौद्ध परिषद कहां आयोजित हुई थी? (a) कश्मीर (b) राजगृह (c) पाटलिपुत्र (d) वैशाली 31 / 37 31. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी? (a) सरोजनी नायडू (b) विजयालक्ष्मी पंडित (c) एनी बेसेंट (d) कादम्बनी गांगुली 32 / 37 32. विक्रमशिला विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे? (a) चंद्रगुप्त मौर्य (b) कनिष्क (c) धर्मपाल (d) पुलकेशिन-II 33 / 37 33. कौन से पुर्तगाली नेता ने 'ब्लू स्टार पॉलिसी' शुरू की थी? (a) फ्रांसिस्को-डी-अल्मीडा (b) अलफोंसो डी ऐल्बुकरेक (c) फ्रांसिस कैरन (d) फ्रांसिस मार्टिन 34 / 37 34. गंधार कला किन दो कलाओं का संयोजन है? (a) हिंद-रोमन (b) हिंद-यूनानी (c) हिंद-इस्लामिक (d) हिंद-चीनी 35 / 37 35. शाहजहां के शासनकाल में कौन-सा विदेशी यात्री भारत आया था? (a) थामस रो (b) विलियम हॉकिंस (c) इब्न बतूता (d) मनुक्की 36 / 37 36. "वंदे मातरम" गीत किस पुस्तक से लिया गया है? (a) गीतांजलि (b) आनंद मठ (c) इंडियन पीपल (d) पॉवर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया 37 / 37 37. पानीपत की लड़ाई में, बाबर ने किसकी सेना का सामना किया था? (a) जयचंद (b) हेमू (c) दौलत खान (d) इब्राहिम लोदी Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test