QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CGL 2016 History Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 876 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 20th, 2023 at 12:25 am 0 Previous Year SSC CGL 2016 History Quiz in Hindi Part-2 1 / 40 1. भारत में बजट व्यवस्था का आरंभ किस वायसराय के काल में हुआ? (a) कैनिंग (b) डलहौजी (c) रिपन (d) एल्गिन 2 / 40 2. सरोजिनी नायडू को "नाइटिंगल ऑफ़ इंडिया" का खिताब किसने दिया था? (a) जवाहरलाल नेहरु (b) रविंद्र नाथ टैगोर (c) राजेंद्र प्रसाद (d) महात्मा गांधी 3 / 40 3. अमीर खुसरो कौन थे? (a) कवि (b) नाटक के लेखक (c) चित्रकार (d) वास्तुकार 4 / 40 4. गोलगुम्बद क्या है? (a) हैदर अली का मकबरा (b) औरंगजेब का मकबरा (c) चांद बीबी का मकबरा (d) मोहम्मद आदिल शाह का मकबरा 5 / 40 5. निम्नलिखित में से किसका सही मेल नहीं है? (a) महाकाल मंदिर-उज्जैन (b) श्रृंगरीमठ-चिकमंगलूर जिला (c) सूर्य मंदिर-कोणार्क (d) जैन मंदिर-खजुराहो 6 / 40 6. पश्चिमी शिक्षा का श्रीगणेश किस स्वतंत्रता सेनानी द्वारा किया गया? (a) राजा राममोहन राय (b) लाल बहादुर शास्त्री (c) नेताजी सुभाष चंद्र बोस (d) सरदार वल्लभ भाई पटेल 7 / 40 7. बांग्लादेश का राष्ट्रीय गान 'आमार सोनार बांग्ला' किसने लिखा था? (a) रविंद्रनाथ टैगोर (b) सरोजिनी नायडू (c) काजी नजरुल इस्लाम (d) तस्लीमा नसरीन 8 / 40 8. निम्नलिखित में से कौन भारत में सामाजिक और धार्मिक सुधार में सक्रियता से नहीं जुड़े थे? (a) राजा राममोहन राय (b) पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर (c) जोतिबाफूले (d) भारतेंदु हरिश्चंद्र 9 / 40 9. स्वतंत्रता के बाद रियासतों का भारत संघ में एकीकरण करने के लिए कौन जिम्मेवार थे? (a) श्री राजगोपालाचारी (b) पंडित जवाहरलाल नेहरू (c) सरदार वल्लभ भाई पटेल (d) मौलाना अबुल कलाम आजाद 10 / 40 10. भारतीय कला का वह कौन सा स्कूल है जो 'ग्रेको-रोमन, "बौद्ध आर्ट" के नाम से भी जाना जाता है? (a) मौर्य (b) शुंगा (c) गंधारा (d) गुप्ता 11 / 40 11. वह प्रथम भारतीय कौन था जिसे कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का नेता निर्वाचित किया गया था? (a) जवाहरलाल नेहरु (b) पी. सी. जोशी (c) सरदार वल्लभ भाई पटेल (d) एम. एन. राय 12 / 40 12. "इंकलाब जिंदाबाद" का नारा किसने दिया? (a) सुभाष चंद्र बोस (b) बाल गंगाधर तिलक (c) भगत सिंह (d) सुखदेव 13 / 40 13. 'कैवल्य' कौन-से धर्म से संबंधित हैं ? (a) बौद्ध (b) जैन (c) हिंदू (d) सिख 14 / 40 14. भारत में मन्सबदारी प्रथा किसने शुरू की? (a) बाबर (b) हुमायूं (c) अकबर (d) जहांगीर 15 / 40 15. जैनियों द्वारा अपने पवित्र ग्रंथों के लिए सामूहिक रूप से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है? (a) प्रबंध (b) अंग (c) निबंध (d) चरित 16 / 40 16. निम्नलिखित में से कौन-से पल्लव राजा ने चालुक्य सम्राट राजा पुलकेशिन II को पराजित करके और उनका वध करके 'वाटपिकोंडा' का खिताब हासिल किया? (a) नरसिंह वर्मन I (b) महेंद्र वर्मन I (c) परमेश्वर वर्मन I (d) नंदी वर्मन 17 / 40 17. 1904 में क्रांतिकारियों की गुप्त संस्था के रुप में 'अभिनव भारत' की स्थापना किसने की थी? (a) दामोदर चापेकर (b) वी. डी. सावरकर (c) प्रफुल्ल चाकी (d) खुदीराम बोस 18 / 40 18. दिल्ली सल्तनत की राजकीय भाषा क्या थी? (a) उर्दू (b) अरबी (c) फारसी (d) हिंदी 19 / 40 19. भारतीय स्वतंत्रता के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे? (a) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद (b) जे. बी. कृपलानी (c) जवाहर लाल नेहरू (d) राजेंद्र प्रसाद 20 / 40 20. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में 'करो या मरो' का नारा किस आंदोलन से जुड़ा है? (a) दांडी यात्रा (b) असहयोग-आंदोलन (c) खिलाफत आंदोलन (d) भारत छोड़ो आंदोलन 21 / 40 21. वर्ष 1870 में 'भारतीय सुधार संघ' के संस्थापक कौन थे ? (a) देवेंद्र नाथ टैगोर (b) केशवचंद्र सेन (c) राममोहन राय (d) दयानंद सरस्वती 22 / 40 22. राजा हर्ष ने अपनी राजधानी____________से_____________ स्थानांतरित की थी? (a) थानेसर, कन्नौज (b) दिल्ली, देवगिरी (c) कंबोज, कन्नौज (d) वालाभी, दिल्ली 23 / 40 23. भारत की थियोसोफिकल सोसायटी के संस्थापक कौन थे/थी? (a) एनी बेसेंट (b) वोमेश चंद्र बनर्जी (c) रामप्रसाद बिस्मिल (d) सुभाष चंद्र बोस 24 / 40 24. खिज्र खां ने कौन-से राजवंश का प्रारंभ किया था? (a) सैय्यद (b) लोधी (c) राजपूत (d) खिलजी 25 / 40 25. स्वदेशी आंदोलन का संबंध किससे है? (a) 1947 में बंगाल के विभाजन (b) 1905 में बंगाल के विभाजन (c) 1921 के असहयोग आंदोलन (d) 1947 में पंजाब के विभाजन 26 / 40 26. भारत की संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे? (a) के. एम. मुंशी (b) डी. पी. खेतान (c) डॉ. बी. आर. अंबेडकर (d) टी. टी. कृष्णमाचारी 27 / 40 27. चचनामा में कौन-सी विजय के इतिहास का रिकॉर्ड है? (a) कुषाण (b) हुण (c) अरब (d) यूनानी 28 / 40 28. पाणिनी द्वारा रचित पुस्तक का क्या नाम है? (a) महाभाष्य (b) मिताक्षर (c) मध्यमिका कारिका (d) अष्टाध्यायी 29 / 40 29. 1946 के 'कैबिनेट मिशन' का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया? (a) लॉर्ड लिनलिथगो (b) लॉर्ड माउंटबेटन (c) सर पेथिक लॉरेंस (d) सर माउंटफ़ोर्ड 30 / 40 30. कोलकाता में एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना किसके द्वारा की गई? (a) वारेन हेस्टिंग्स (b) सर विलियम जोन्स (c) राजा राममोहन राय (d) मैकॉले 31 / 40 31. राजा रवि वर्मा कहां के महान चित्रकार थे? (a) बंगाल (b) बिहार (c) पंजाब (d) केरल 32 / 40 32. गांधीजी का 'सर्वोदय' से क्या तात्पर्य था? (a) अहिंसा (b) अछूतों और दलितों का उत्थान (c) नैतिक मूल्यों पर आधारित एक नए समाज का सृजन (d) सत्याग्रह 33 / 40 33. प्रसिद्ध कृति 'आनंदमठ' के रचयिता कौन हैं? (a) श्री अरविंदो (b) श्री बंकिमचंद्र चटर्जी (c) श्री रविंद्र नाथ टैगोर (d) श्री आरती चौधरी 34 / 40 34. ब्रिटिश को राजनीति शक्ति किसके बाद प्राप्त हुई? (a) प्लासी का युद्ध (b) पानीपत का युद्ध (c) बक्सर का युद्ध (d) वन्दीवास का युद्ध 35 / 40 35. प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो निम्नलिखित में से किस एक को छोड़कर बाकी सबके समसामयिक थे? (a) अलाउद्दीन खिलजी (b) ग्यासुद्दीन बलबन (c) इल्तुतमिश (d) जलालुद्दीन खिलजी 36 / 40 36. कौन-से युद्ध से विजयनगर साम्राज्य का पतन हुआ? (a) ताक्कुलम युद्ध (b) तालीकोटा युद्ध (c) कान्वाह युद्ध (d) पानीपत युद्ध 37 / 40 37. 1857 के विद्रोह को भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की संज्ञा किसने प्रदान की? (a) बाल गंगाधर तिलक (b) सुभाष चंद्र बोस (c) भगत सिंह (d) वी. डी. सावरकर 38 / 40 38. 'Hindu rate of growth' शब्द किसने प्रस्तावित किया? (a) अमर्त्य सेन (b) राज कृष्णा (c) वी. के. आर. वी. राव (d) कौशिक बसु 39 / 40 39. चिपको नारा "परिस्थिति की स्थायी अर्थव्यवस्था है" किसने गढ़ा था? (a) चान प्रसाद भट्ट (b) सुंदरलाल बहुगुणा (c) श्याम प्रसाद बहुगुणा (d) बचनी देवी 40 / 40 40. भारत आने वाले प्रथम यूरोपियन कौन थे? (a) ब्रिटिश (b) डच (c) फ्रांसीसी (d) पुर्तगाली Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin