QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CHSL 2016 History Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 1086 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 19th, 2023 at 11:20 pm 0 Previous Year SSC CHSL 2016 History Quiz in Hindi Part-2 1 / 50 1. टीपू सुल्तान को ______________ के शेर के रूप में जाना जाता था| (a) बैंगलोर (b) दिल्ली (c) कोच्चि (d) मैसूर 2 / 50 2. कलिंग का युद्ध वर्ष ______________ में लड़ा गया था| (a) 161 ई. पू. (b) 261 ई. पू. (c) 361 ई. पू. (d) 461 ई. पू. 3 / 50 3. एडोल्फ हिटलर एक____________ राजनेता लाखों यहूदियों लोगों की हत्या के लिये जिम्मेदार था| (a) जर्मनी (b) फ्रांसिसी (c) ऑस्ट्रियाई (d) ब्रिटिश 4 / 50 4. अकबर ने मियां का शीर्षक किसे दिया था? (a) राजा टोडरमल (b) मानसिंह प्रथम (c) बीरबल (d) तानसेन 5 / 50 5. बिंदुसार किसका पुत्र था? (a) अशोक (b) अकबर (c) चंद्रगुप्त (d) शिवाजी 6 / 50 6. पंचमहल किसमें स्थित है? (a) हवा महल (b) ग्वालियर का किला (c) फतेहपुर सिकरी (d) आगरे का किला 7 / 50 7. महात्मा गाँधी की हत्या किसने की थी? (a) नाथूराम गोडसे (b) जेम्स रसेल (c) सच्चा सिंह बस्सी (d) कुंदर मेहता 8 / 50 8. द्वितीय विश्वयुद्ध मित्र राष्ट्रों और सर्वोच्च शक्तियों इन दो समूहों के बीच लड़ा गया था| कौन-सा देश सर्वोच्च शक्तियों में से एक का नहीं था? (a) डेनमार्क (b) बुल्गारिया (c) रोमानिया (d) इटली 9 / 50 9. महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी क्या थी? (a) पटना (b) फतेहपुर सिकरी (c) इस्लामाबाद (d) लाहौर 10 / 50 10. बीबी का मकबरा ____________ द्वारा बनाया गया था| (a) हुमायूँ (b) आजमशाह (c) बाबर (d) औरंगजेब 11 / 50 11. महाबलीपुरम ____________ द्वारा स्थापित किया गया था| (a) राजाराज चोल (b) नरसिंह वर्मन (c) चंद्रगुप्त मौर्य (d) विवस्वान 12 / 50 12. इनमें से कौन मुगल वंश का नहीं था? (a) हुमायूँ (b) अकबर (c) शेरशाह सूरी (d) कमरान मिर्जा 13 / 50 13. पृथ्वीराज चौहान ने __________ से विवाह किया था, वह उनके शत्रु जयचन्द गहडवाल की बेटी थी| (a) कृष्णावती (b) पूर्ववती (c) संयुक्ता (d) सौम्यवती 14 / 50 14. हुमायूँ की जीवनी को ______________ द्वारा लिखा गया था| (a) नूरजहाँ (b) जोधा (c) अनारकली (d) गुलबदन बेगम 15 / 50 15. श्री अरबिंदो का जन्म वर्ष _________ में हुआ था| (a) 1772 (b) 1822 (c) 1872 (d) 1922 16 / 50 16. अकबर के शासनकाल के दौरान मुगल साम्राज्य का वित्त मंत्री कौन था? (a) राजा टोडरमल (b) मानसिंह प्रथम (c) बीरबल (d) तानसेन 17 / 50 17. आगरे के किले को ___________ द्वारा बनवाया गया था| (a) हुमायूँ (b) अकबर (c) बाबर (d) औरंगजेब 18 / 50 18. सिंधु घाटी सभ्यता एक _____________ युग की सभ्यता थी| (a) रजत (b) टिन (c) स्वर्ण (d) कांस्य 19 / 50 19. किस सम्राज्य को हिंदुत्व का स्वर्ण युग माना जाता है? (a) मौर्या (b) मुगल (c) गुप्त (d) चोला 20 / 50 20. वर्ष 1526 में पानीपत का युद्ध बाबर और ____________ के बीच लड़ा गया था| (a) राणा सांगा (b) मुहम्मद बिन तुगलक (c) हेमू (d) इब्राहिम लोदी 21 / 50 21. जरदोजी कढ़ाई _____________ के तहत लोकप्रिय हुई थी| (a) अकबर (b) चंद्रगुप्त मौर्य (c) औरंगजेब (d) अशोक 22 / 50 22. किस स्वतंत्रता सेनानी ने महात्मा गाँधी को पहली बार "राष्ट्रपिता" कहकर संबोधित किया था? (a) जवाहरलाल नेहरू (b) सुभाषचंद्र बोस (c) सरोजनी नायडू (d) चंद्रशेखर आजाद 23 / 50 23. उस कवि का नाम बताइए जिसने "पृथ्वीराज रासो" नामक एक कविता लिखी थी, जिसमें पृथ्वीराज चौहान के जीवन का वर्णन है| (a) वीर सिरोजा (b) चंद्रवरदाई (c) मिर्जा उमेद (d) नूर फतेह 24 / 50 24. टीपू सुल्तान _____________ का शेर भी कहा जाता था| (a) मैसूर (b) दिल्ली (c) आगरा (d) ग्वालियर 25 / 50 25. छत्रपति शिवाजी महाराज (1674-1680 ई.) किस वंश के शासक थे? (a) नंदा (b) हर्यांका (c) मौर्या (d) मराठा 26 / 50 26. भारत में मुगल शासन को खत्म करने का एक बड़ी सीमा तक श्रेय किसे दिया जाता है? (a) मौर्य (b) चोल (c) गुप्त (d) मराठा 27 / 50 27. घटोत्कच (जिसने 290-305 ई. में राज्य किया था) किस साम्राज्य का राजा था? (a) गुप्त साम्राज्य (b) कण्व साम्राज्य (c) शुंग साम्राज्य (d) मौर्य साम्राज्य 28 / 50 28. लौह स्तंभ कहाँ स्थित है? (a) कुतुबमीनार भवन-समूह (b) हुमायूं का मकबरा (c) लाल किला भवन-समूह (d) महाबोधि मंदिर भवन-समूह 29 / 50 29. "चीन-भारत सीमा विवाद" भारत और चीन के बीच में एक युद्ध था, जो वर्ष _________ में हुआ था| (a) 1952 (b) 1962 (c) 1972 (d) 1982 30 / 50 30. आजाद हिंद एक भारतीय अस्थायी सरकार थी जिसे काबीज किये गये ____________ में वर्ष 1943 में स्थापित किया गया था | (a) ऑस्ट्रेलिया (b) श्रीलंका (c) सिंगापुर (d) बांग्लादेश 31 / 50 31. 'इंडियन होमरूल' पुस्तक किसने लिखी? (a) एम.के. गाँधी (b) जवाहरलाल नेहरू (c) सुभाषचंद्र बोस (d) बाबासाहेब अंबेडकर 32 / 50 32. बाजीराव II (1796-1818 ई.) किस वंश का शासक था? (a) नंदा (b) हर्यांका (c) मौर्या (d) पेशवा 33 / 50 33. चंदनगिरी का किला 11 वीं शताब्दी में बनाया गया एक ऐतिहासिक किला है| जो ____________ में स्थित है| (a) कर्नाटक (b) महाराष्ट्र (c) मध्यप्रदेश (d) आंध्रप्रदेश 34 / 50 34. इन देशों में से किसे यूनाइटेड किंगडम से आजादी मिली? (a) उज्बेकिस्तान (b) यूनाइटेड स्टेट्स (c) वेनेजुएला (d) दक्षिण कोरिया 35 / 50 35. चंद्रगुप्त (322-298 ई. पू.) किस वंश का शासक था? (a) मौर्या (b) मेवाड़ (c) मुगल (d) पेशवा 36 / 50 36. पट्टडकल में स्थित स्मारकों के समूह को किसने बनवाया था? (a) चोल राजाओं ने (b) पल्लव राजाओं ने (c) चेरा राजाओं ने (d) चालुक्य राजाओं ने 37 / 50 37. पृथ्वीराज चौहान के पिता कौन थे? (a) जीत चौहान (b) हयात चौहान (c) सोमेश्वर चौहान (d) त्रिलोक चौहान 38 / 50 38. सन 1905 में बंगाल के विभाजन को लागू करने का निर्णय किसके द्वारा लिया गया था? (a) लॉर्ड विलियम बैंटिक (b) लॉर्ड माउंटबेटन (c) वारेन हेस्टिंग (d) लॉर्ड कर्जन 39 / 50 39. बाबर का पुत्र कौन था? (a) हुमायूँ (b) शाहजहाँ (c) अकबर (d) बहादुरशाह 40 / 50 40. भारत में 1617 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को व्यापार करने की ______________ द्वारा अनुमति दी गई थी| (a) बाबर (b) अकबर (c) औरंगजेब (d) जहाँगीर 41 / 50 41. प्रथम हूण आक्रमण कब हुआ था? (a) 358 ई. (b) 458 ई. (c) 558 ई. (d) 658 ई. 42 / 50 42. ______________एक हिंदू संत थे, जो भक्ति आंदोलन और महाराष्ट्र के वारकरी संप्रदाय से जुड़े थे? (a) कान्होपात्रा (b) गोरा कुंभार (c) नामदेव (d) समर्थ रामदास 43 / 50 43. महात्मा गाँधी द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन का प्रारंभ वर्ष ____________ में किया गया था | (a) 1885 (b) 1942 (c) 1947 (d) 1939 44 / 50 44. दिल्ली के लिए लड़ाई को वर्ष _____________ में लड़ा गया था| (a) 1764 (b) 1526 (c) 1556 (d) 1857 45 / 50 45. गोवा के चर्चेस (Churches) और कान्वेंट को किसके द्वारा बनवाया गया था? (a) अंग्रेज (b) डच (c) पुर्तगाली (d) मुगल 46 / 50 46. अहमदाबाद में साबरमती आश्रम किसने स्थापित किया था? (a) सुभाष चंद्र बोस (b) मोहनदास गाँधी (c) जवाहरलाल नेहरू (d) सरोजनी नायडू 47 / 50 47. ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना वर्ष ___________ में हुई थी| (a) 1400 (b) 1500 (c) 1600 (d) 1700 48 / 50 48. अजंता की गुफाएं ____________ में हैं| (a) महाराष्ट्र (b) हिमाचल प्रदेश (c) कर्नाटक (d) मध्यप्रदेश 49 / 50 49. महान अशोक (273-232 ई. पू.) किस वंश के शासक थे? (a) मेवाड़ (b) मुगल (c) मौर्या (d) पेशवा 50 / 50 50. जामा मस्जिद इन विश्व धरोहर स्थलों में से किसमें स्थित है? (a) फतेहपुर सीकरी (b) हुमायूँ का मकबरा (c) कुतुब मीनार (d) आगरे का किला Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin