QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CHSL 2016 History Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 985 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 19th, 2023 at 11:14 pm 10 Previous Year SSC CHSL 2016 History Quiz in Hindi Part-1 1 / 50 1. प्रथम विश्व युद्ध किस वर्ष में शुरू हुआ? (a) 1914 (b) 1919 (c) 1939 (d) 1945 2 / 50 2. चंद्रगुप्त मौर्य पाटलिपुत्र में पैदा हुआ था, जो अब ______________ में है| (a) छत्तीसगढ़ (b) मध्यप्रदेश (c) उत्तरप्रदेश (d) बिहार 3 / 50 3. सन् 1540 में कन्नौज की लड़ाई शेरशाह और _____________ के बीच लड़ी गई थी? (a) बाबर (b) हुमायूँ (c) अकबर (d) औरंगजेब 4 / 50 4. निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम भारत के साथ व्यापार संबंध स्थापित किये थे? (a) डच (b) फ्रांसीसी (c) इंग्लिश (d) पुर्तगाली 5 / 50 5. चाणक्य किसके प्रमुख सलाहकार थे? (a) बाबर (b) चंद्रगुप्त मौर्य (c) अकबर (d) कौटिल्य 6 / 50 6. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान सुभाषचंद्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय _________ का पुनरोत्थान किया था| (a) नौसेना (b) थल सेना (c) सुरक्षा (d) वायुसेना 7 / 50 7. टीपू सुल्तान ने _______________ के एंग्लो-मैसूर युद्ध में अपने प्राण त्यागे थे| (a) प्रथम (b) द्वितीय (c) तृतीय (d) चतुर्थ 8 / 50 8. सन् 1739 में करनाल की लड़ाई में मुगल सेना को किसने पराजित किया था? (a) नादिरशाह (b) चंगेज खाँ (c) हेमू विक्रमादित्य (d) बाजीराव I 9 / 50 9. औरंगजेब, जो एक मुगल सम्राट था का निधन किस सन में हुआ? (a) 1507 (b) 1607 (c) 1707 (d) 1807 10 / 50 10. महाबलीपुरम में स्मारकों के समूह को किसने बनवाया था? (a) चोल राजाओं (b) पल्लव राजाओं (c) चेरा राजाओं (d) चालुक्य राजाओं 11 / 50 11. बिंबिसार किस साम्राज्य के राजा थे? (a) हर्यांका (b) मौर्य (c) शुंग (d) नंद 12 / 50 12. खास महल और शीश महल का निर्माण किस विश्व धरोहर स्मारक में किया गया है? (a) हुमायूँ का मकबरा (b) महाबोधि मंदिर परिसर (c) कुतुबमीनार (d) आगरे का किला 13 / 50 13. गाँधीजी ने कानून की पढ़ाई _______________ में की थी| (a) भारत (b) यूनाइटेड किंगडम (c) दक्षिण अफ्रीका (d) भूटान 14 / 50 14. मयूर सिंहासन एक प्रसिद्ध रत्नों जड़ित सिंहासन था जिस पर भारत के एक सम्राटों की हुकूमत थी? (a) मौर्या (b) गुप्ता (c) मुगल (d) मराठा 15 / 50 15. हुमायूँ का जन्म वर्ष _____________ में हुआ था| (a) 1508 (b) 1608 (c) 1708 (d) 1808 16 / 50 16. हुमायूँ का मकबरा _______________में स्थित है| (a) दिल्ली (b) आगरा (c) ग्वालियर (d) जयपुर 17 / 50 17. जोधाबाई का किसके साथ विवाह हुआ था? (a) बाबर (b) हुमायूँ (c) अकबर (d) औरंगजेब 18 / 50 18. इबादत खाना, जो एक बैठक थी, को किस मुगल सम्राट द्वारा निर्मित किया गया था? (a) बाबर (b) हुमायूँ (c) अकबर (d) औरंगजेब 19 / 50 19. बाजीराव I (1720-1740 ई.) किस वंश का शासक था? (a) नंदा (b) पेशवा (c) हर्यांका (d) मौर्या 20 / 50 20. किस सम्राट ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद के लिए स्थानांतरित की थी? (a) औरंगजेब (b) मुहम्मद बिन तुगलक (c) शेरशाह सूरी (d) चंगेज खान 21 / 50 21. सांची में स्थित बौद्ध स्मारकों का निर्माण किसने किया था? (a) मुगल राजवंश (b) मौर्य राजवंश (c) गुप्ता राजवंश (d) चोल राजवंश 22 / 50 22. गाँधी - इरविन समझौता किस वर्ष हुआ था? (a) 1905 (b) 1931 (c) 1947 (d) 1942 23 / 50 23. पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध किस वर्ष शुरू हुआ? (a) 1961 (b) 1965 (c) 1972 (d) 1999 24 / 50 24. वर्ष 1498 में, किस पुर्तगाली अन्वेषक ने यूरोप से भारत के लिए एक नए समुद्री मार्ग की खोज की थी? (a) वास्कोडिगामा (b) क्रिस्टोफर कोलंबस (c) सर फ्रांसिस ड्रेक (d) जॉन कोबोट 25 / 50 25. बीरबल किसकी अदालत में एक सलाहकार था? (a) बाबर (b) अकबर (c) औरंगजेब (d) जहाँगीर 26 / 50 26. सन् 1526 में पानीपत की पहली लड़ाई लोदी साम्राज्य और किसके बीच लड़ी गई थी? (a) बाबर (b) हुमायूँ (c) अकबर (d) औरंगजेब 27 / 50 27. बहादुर शाह I (1707-1712 ई.) किस वंश का शासक था? (a) नंदा (b) मौर्या (c) मुगल (d) हर्यांका 28 / 50 28. लालकिले (दिल्ली) को ____________ द्वारा बनाया गया था| (a) बाबर (b) ब्रिटिश (c) शाहजहाँ (d) औरंगजेब 29 / 50 29. कुतुब मीनार ____________ में स्थित है| (a) दिल्ली (b) गाजियाबाद (c) नोएडा (d) गुरुग्राम 30 / 50 30. किस मुगल बादशाह ने वर्ष 1526 में पानीपत की लड़ाई लड़ी थी? (a) बाबर (b) हुमायूँ (c) अकबर (d) औरंगजेब 31 / 50 31. बुलंद दरवाजा किस स्थान के महल का मुख्य प्रवेश द्वार है? (a) आमेर का किला (b) ग्वालियर का किला (c) फतेहपुर सिकरी (d) आगरा का किला 32 / 50 32. जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया था? (a) गुरु रामदास (b) शाहजहाँ (c) राव जोधाजी (d) महात्मा गाँधी 33 / 50 33. रज्मनामा ______________ का एक फारसी अनुवाद है| (a) महाभारत (b) रामायण (c) वेद (d) उपनिषद 34 / 50 34. सन् 1576 में हल्दीघाटी की लड़ाई अकबर और किसके बीच लड़ी गई थी? (a) शेरशाह (b) महाराणा प्रताप (c) हेमू विक्रमादित्य (d) नादिरशाह 35 / 50 35. पाल साम्राज्य का प्रथम शासक कौन था? (a) गोपाल (b) विवयनाथन (c) धर्मपाल (d) भास्करण 36 / 50 36. औरंगजेब _______________ का पुत्र था| (a) बाबर (b) हुमायूँ (c) अकबर (d) शाहजहाँ 37 / 50 37. बंगाल के किस स्वतंत्रता सेनानी का 18 वर्ष की आयु में निधन हो गया था? (a) खुदीराम बोस (b) मौलाना अबुलकलाम आजाद (c) चित्तरंजन दास (d) राजा राममोहन राय 38 / 50 38. गौतम बुद्ध की मृत्यु के तत्काल बाद किस बौद्ध परिषद को आयोजित किया गया था? (a) चौथी (b) तीसरी (c) दूसरी (d) पहली 39 / 50 39. त्रिपिटक _______________ की पवित्र पुस्तकें हैं| (a) सिक्ख धर्म (b) जैन धर्म (c) बौद्ध धर्म (d) मुस्लिम 40 / 50 40. हल्दीघाटी का युद्ध वर्ष ___________ में लड़ा गया था| (a) 1764 (b) 1526 (c) 1576 (d) 1857 41 / 50 41. कलिंग युद्ध के पश्चात सम्राट अशोक ने किस धर्म को स्वीकार किया था? (a) जैन (b) बौद्ध (c) ईसाई (d) जूदाइज़्म 42 / 50 42. हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया था? (a) 1776 (b) 1676 (c) 1576 (d) 1476 43 / 50 43. चंद्रगुप्त मौर्य ______________ के प्रबल अनुयायी थे| (a) सिख धर्म (b) जैन धर्म (c) बौद्ध धर्म (d) ज्यू धर्म 44 / 50 44. दीवान-ए-खास इन स्मारकों में से किसमें स्थित है? (a) हुमायूँ का मकबरा (b) महाबोधि मंदिर समूह (c) कुतुब मीनार (d) लाल किला परिसर 45 / 50 45. गाँधीजी ने किस वर्ष में असहयोग आंदोलन की शुरुआत की थी? (a) 1880 (b) 1900 (c) 1920 (d) 1940 46 / 50 46. सन् 1556 में अकबर ने पानीपत की दूसरी लड़ाई में किसे पराजित किया था? (a) चंगेज खां (b) नादिरशाह (c) हेमू विक्रमादित्य (d) बाजीराव I 47 / 50 47. छत्रपति संभाजी (1680-1688 ई.) किस वंश का शासक था? (a) मराठा (b) नंदा (c) हर्यांका (d) मौर्या 48 / 50 48. अजातशत्रु ____________ का बेटा था| (a) ब्रह्मदत्त (b) बिंदुसार (c) बिंबिसार (d) चेटका 49 / 50 49. सलीम चिश्ती की दरगाह किसमें स्थित है? (a) हुमायूँ का मकबरा (b) फतेहपुर सीकरी (c) ग्वालियर का किला (d) आगरे का किला 50 / 50 50. किस भारतीय धर्म में 24 तीर्थंकर हुए थे? (a) जैन (b) बौद्ध (c) हिंदू (d) सिक्ख Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test