QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CPO 2017 History Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 903 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 19th, 2023 at 08:26 pm 6 Previous Year SSC CPO 2017 History Quiz in Hindi 1 / 69 1. 'सत्यशोधक समाज' की स्थापना किसके द्वारा की गई थी? (a) महात्मा गांधी (b) ज्योतिराव फुले (c) डॉ. बी. आर. अंबेडकर (d) स्वामी विवेकानंद 2 / 69 2. किन्हें 'एशिया का प्रकाश' भी कहा जाता है? (a) गौतम बुद्ध (b) ईसा मसीह (c) पैगंबर मुहम्मद (d) स्वामी विवेकानंद 3 / 69 3. प्राचीन भारत में कितने महाजनपद थे? (a) 20 (b) 16 (c) 18 (d) 10 4 / 69 4. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली की सल्तनत पर राज नहीं किया था? (a) गुलाम वंश (b) सैयद वंश (c) खिलजी वंश (d) गौरी वंश 5 / 69 5. सिंधु घाटी सभ्यता में, लोथल निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध था? (a) चट्टान से निर्मित स्थापत्य (b) बंदरगाह (c) कपास की खेती (d) मिट्टी के पात्र 6 / 69 6. प्रसिद्ध कविता 'सरफरोशी की तमन्ना' निम्नलिखित में से किसने लिखी है? (a) बिस्मिल अजीमाबादी (b) चंद्रशेखर आजाद (c) अशफाक उल्ला खां (d) रामप्रसाद बिस्मिल 7 / 69 7. लाल किले का निर्माण किसने करवाया था? (a) हुमायूं (b) अकबर (c) शाहजहां (d) औरंगजेब 8 / 69 8. भक्ति आंदोलन किस शताब्दी में शुरू हुआ था? (a) 6 वीं शताब्दी (b) 7 वीं शताब्दी (c) 6 वीं शताब्दी (d) 9 वीं शताब्दी 9 / 69 9. नर्तकी की मूर्ति (कॉंसा) निम्नलिखित में से किस सभ्यता में पाई गई है? (a) मेसोपोटामियाई सभ्यता (b) सिंधु घाटी सभ्यता (c) फारस सभ्यता (d) मिस्त्र सभ्यता 10 / 69 10. सिंधु घाटी सभ्यता में, धौलावीरा निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है? (a) चट्टान से निर्मित स्थापत्य (b) बंदरगाह (c) जल संरक्षण (d) मिट्टी के पात्र 11 / 69 11. महात्मा गांधी के साथ द्वितीय गोलमेज परिषद में किसने भाग लिया था ? (a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (b) सरोजिनी नायडू (c) जवाहरलाल नेहरू (d) सुभाष चंद्र बोस 12 / 69 12. किस स्थान पर, हड़प्पन समय के रथ की एक प्रतिमा प्राप्त हुई थी? (a) लोथल (b) बनावली (c) दैमाबाद (d) कालीबंगा 13 / 69 13. सिराज-उद-दौलाह ने किस शहर का नाम अलीनगर में परिवर्तित किया था? (a) कोलकाता (b) आगरा (c) फिरोजपुर (d) फतेहपुर 14 / 69 14. निम्नलिखित में से कौन-सा वेद प्राचीनतम है? (a) यजुर्वेद (b) ऋग्वेद (c) सामवेद (d) अथर्ववेद 15 / 69 15. निम्नलिखित में से कौन 'जिंदा पीर' के नाम से भी जाना जाता था? (a) अकबर (b) जहांगीर (c) शाहजहां (d) औरंगजेब 16 / 69 16. निम्नलिखित में से भारतीय महाविद्यालय अधिनियम, 1904 के पारित होने के दौरान भारत के वायसराय कौन थे? (a) लॉर्ड डफ़रिन (b) लॉर्ड लैन्सडाउन (c) लॉर्ड मिंटो (d) लॉर्ड कर्जन 17 / 69 17. हुमायूँ को चौसा के युद्ध में किसने पराजित किया था? (a) मोहम्मद आदिलशाह (b) फिरोज शाह सूरी (c) सिकंदर शाह सूरी (d) शेरशाह सूरी 18 / 69 18. वर्ष 1821 में बंगाली साप्ताहिक समाचार पत्र 'संवाद कौमुदी' निम्नलिखित में से किसने शुरू किया था? (a) राजा राममोहन राय (b) अरविंदो घोष (c) रामकृष्ण परमहंस (d) देवेंद्रनाथ टैगोर 19 / 69 19. कुषाण साम्राज्य के संस्थापक कौन थे? (a) कनिष्क (b) वासुदेव (c) कुजुल कडफिसेस (d) वशिष्का 20 / 69 20. हल्दीघाटी का युद्ध किन दो सेनाओं के बीच लड़ा गया था? (a) बाबर तथा लोदी साम्राज्य (b) बाबर तथा राणा सांगा (c) अकबर तथा हेमू (d) अकबर तथा महाराणा प्रताप 21 / 69 21. जब भारत स्वतंत्र हुआ, उस समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे? (a) विलियम बेंटिक (b) वारेन हेस्टिंग्स (c) मार्गरेट थैचर (d) क्लीमेंट एटली 22 / 69 22. निम्नलिखित में से कौन एक सिंधु घाटी सभ्यता के खोजकर्ता थे? (a) लॉर्ड वूली (b) दयाराम साहनी (c) वी. एस. अग्रवाल (d) ए. एल. बाशम 23 / 69 23. महावीर का जन्म कहाँ हुआ था? (a) लुम्बिनी (b) संकिघत्ता (c) कुंडग्राम (d) भांडवपुरा 24 / 69 24. तक्षशिला विश्वविद्यालय वर्तमान में किस देश में स्थित है? (a) बांग्लादेश (b) भारत (c) पाकिस्तान (d) नेपाल 25 / 69 25. सिंधु घाटी सभ्यता में, वृहत स्नानागार या विशाल स्नानागार निम्नलिखित में से किस नगर में पाया गया है? (a) लोथल (b) मोहनजोदड़ो (c) मिताथल (d) कालीबंगा 26 / 69 26. निम्नलिखित में से किसने फतेहपुर सीकरी के पंचमहल का निर्माण करवाया था? (a) अकबर (b) जहांगीर (c) शाहजहां (d) औरंगजेब 27 / 69 27. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे? (a) महात्मा गाँधी (b) डॉ. बी. आर. अंबेडकर (c) ए. ओ. Hume (d) डब्ल्यू. सी. बनर्जी 28 / 69 28. निम्नलिखित में से किस वेद में जादू, चमत्कार तथा मंत्र दिए गए हैं? (a) ऋग्वेद (b) सामवेद (c) यजुर्वेद (d) अथर्ववेद 29 / 69 29. सिंधु घाटी सभ्यता में, कालीबंगा निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है? (a) चट्टान कटौती की वस्तुकला (b) बंदरगाह (c) कपास की खेती (d) मिट्टी के पात्र 30 / 69 30. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे? (a) मूलशंकर (b) बाल गंगाधर तिलक (c) स्वामी दयानंद सरस्वती (d) रविंद्रनाथ टैगोर 31 / 69 31. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है? (a) अबुल फजल-मुख्य सलाहकार (b) फैजी - कवि (c) बीरबल - वित्तमंत्री (d) सभी सही है 32 / 69 32. शतुघई (सिंधु घाटी सभ्यता) किस देश में है? (a) भारत (b) पाकिस्तान (c) अफगानिस्तान (d) तिब्बत 33 / 69 33. निम्नलिखित में से कौन सी धातु हड़प्पन सभ्यता में नहीं पायी गई थी? (a) सोना (b) तांबा (c) चांदी (d) लोहा 34 / 69 34. भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष में प्रारंभ हुआ था? (a) 1939 (b) 1940 (c) 1942 (d) 1945 35 / 69 35. निम्नलिखित में से कौन सी सभ्यता अपने नगर नियोजन के लिए प्रसिद्ध है? (a) सिंधु घाटी सभ्यता (b) मेसोपोटामियाई सभ्यता (c) फारस सभ्यता (d) मिस्र सभ्यता 36 / 69 36. लॉर्ड मैकाले साधारणतया भारत में _______________ लाने से संबंधित है? (a) सेना में एकता (b) आर्थिक सुधार (c) अंग्रेजी शिक्षा (d) आधुनिक तकनीकें 37 / 69 37. 'द लॉयल मुहम्मडन्स ऑफ इंडिया' निम्नलिखित में से किसका एक समाचार पत्र था? (a) मोहम्मद अली जिन्नाह (b) अशफाकुल्लाह खां (c) शौकत अली (d) सैय्यद अहमद खान 38 / 69 38. दी गई घटनाओं को उनके कालानुक्रम अनुसार लगाएं| 1. सिपाही विद्रोह 2. वास्को डी गामा भारत पहुंचा 3. बाबर द्वारा मुगल साम्राज्य की शुरुआत (a) 1, 3, 2 (b) 3, 1, 2 (c) 2, 3, 1 (d) 3, 2, 1 39 / 69 39. बाबर ने भारत पर किस वर्ष आक्रमण किया था? (a) 1530 (b) 1520 (c) 1526 (d) 1550 40 / 69 40. चंपारण से आरंभ हुआ प्रथम सत्याग्रह_________________ की खेती के विरुद्ध किया गया था| (a) कपास (b) रेशम (c) नील (d) केसर 41 / 69 41. मोहनजोदड़ो का स्थानीय नाम______________था| (a) रेगिस्तान का टीला (b) नदीमुख-भूमि का टीला (c) मृतकों का टीला (d) जीवन का टीला 42 / 69 42. बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ? (a) रॉबर्ट क्लाइव (b) विलियम बैंटिक (c) वारेन हेस्टिंग्स (d) कर्नल सैंडर्स 43 / 69 43. निम्नलिखित में से किसने गदर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी? (a) श्यामजी कृष्ण वर्मा (b) लाला हरदयाल (c) बिपिन चंद्र पाल (d) विष्णु गणेश पिंगले 44 / 69 44. किस वर्ष ईस्ट इंडिया कंपनी को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया तथा भारत पर ब्रिटिश सरकार का पूर्णत: अधिकार हो गया था ? (a) 1838 (b) 1919 (c) 1858 (d) 1898 45 / 69 45. किसके शासनकाल में ह्येन-त्सांग भारत आया था? (a) जलाऊद्दीन (b) हर्षवर्धन (c) जहांगीर (d) पाण्ड्य 46 / 69 46. प्रसिद्ध यात्री, मार्को पोलो, किस देश का मूल निवासी था? (a) मोरक्को (b) रूस (c) उज़्बेकिस्तान (d) इटली 47 / 69 47. निम्नलिखित साम्राज्यों को उनके शासन के कालानुक्रम अनुसार लगाएं| (I) खिलजी साम्राज्य (II) लोधी साम्राज्य (III) तुगलक साम्राज्य (a) I, III, II (b) III, I, II (c) II, III, I (d) III, II, I 48 / 69 48. विजयनगर के राजा कृष्णदेवराय की रचना 'अमुक्तमाल्यद' किस भाषा में लिखी गयी है? (a) तमिल (b) मलयालम (c) कन्नड़ (d) तेलगु 49 / 69 49. किस शताब्दी में, दिल्ली का कुतुबमीनार बनाया गया था? (a) 12वीं शताब्दी (b) 13वीं शताब्दी (c) 14वीं शताब्दी (d) 11वीं शताब्दी 50 / 69 50. पानीपत की दूसरी लड़ाई किन दो सेनाओं के बीच लड़ी गई थी? (a) बाबर तथा लोदी साम्राज्य (b) बाबर तथा राणा सांगा (c) अकबर तथा हेमू (d) अकबर तथा मेवाड़ के राणा 51 / 69 51. गौतम बुद्ध ने महापरिनिर्वाण कहां लिया था? (a) पटना (b) कुशीनगर (c) वाराणसी (d) सारनाथ 52 / 69 52. दिल्ली को 'भारत की राजधानी' कब घोषित किया गया था? (a) 1901 (b) 1911 (c) 1913 (d) 1921 53 / 69 53. 'अभिनव भारत' नामक संस्था की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की थी? (a) बाल गंगाधर तिलक (b) विनायक दामोदर सावरकर (c) बिपिन चंद्र पाल (d) लाला लाजपत राय 54 / 69 54. निम्नलिखित में से कौन सा वेद वेदत्रयी का भाग नहीं है? (a) ऋग्वेद (b) यजुर्वेद (c) सामवेद (d) अथर्ववेद 55 / 69 55. निम्नलिखित में से किसे 'भारत का बिस्मार्क' कहा जाता है? (a) सरदार वल्लभभाई पटेल (b) भगत सिंह (c) स्वामी विवेकानंद (d) लाला लाजपत राय 56 / 69 56. पानीपत की प्रथम लड़ाई किन दो सेनाओं के बीच लड़ी गई थी? (a) बाबर तथा लोदी साम्राज्य (b) ब्रिटिश तथा बाबर (c) अकबर तथा हेमू (d) अकबर तथा मेवाड़ के राणा 57 / 69 57. निम्नलिखित में से मराठी पाक्षिक समाचार पत्र 'बहिष्कृत भारत' किसने शुरू किया था? (a) डॉ. बी. आर .अंबेडकर (b) वीर सावरकर (c) विनोबा भावे (d) लोकमान्य तिलक 58 / 69 58. पल्लव वंश की राजधानी क्या थी? (a) कांचीपुरम (b) तिरुचिरापल्ली (c) तंजौर (d) चेन्नई 59 / 69 59. निम्नलिखित ऐतिहासिक घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें| (I) चंपारण सत्याग्रह (II) बंगाल विभाजन (III) जलियांवाला बाग हत्याकांड (a) I, II, III (b) II, III, I (c) II, I, III (d) I, III, II 60 / 69 60. निम्नलिखित ऐतिहासिक घटनाओं को उसके कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें| (I) असहयोग आंदोलन (II) सविनय अवज्ञा आंदोलन (III) चौरी चौरा (a) I, II, III (b) I, III, II (c) II, I, III (d) III, II, I 61 / 69 61. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है? (a) ह्येन त्सांग - चीन (b) इब्न बत्तूता - मोरक्को (c) मेगास्थनीज - यूनान (d) फाहियान - मलेशिया 62 / 69 62. किसे 'मैसूर का शेर' के नाम से भी जाना जाता है? (a) हैदर अली (b) टीपू सुल्तान (c) यदुराय वोडेयर (d) कृष्ण देवराय 63 / 69 63. बांग्लादेश के राष्ट्रगान 'अमर शोनार बांग्ला' की रचना किसके द्वारा की गई थी? (a) रविंद्रनाथ टैगोर (b) सरोजिनी नायडू (c) सुरेंद्रनाथ बनर्जी (d) आनंद मोहन बोस 64 / 69 64. निम्नलिखित में से किसने सांची के स्तूप का निर्माण करवाया था? (a) अशोक (b) गौतम बुद्ध (c) चोल (d) पल्लव 65 / 69 65. भारत के किस गवर्नर जनरल ने डाक सेवा की शुरुआत की थी? (a) लॉर्ड कैनिंग (b) लॉर्ड कॉर्नवालिस (c) लॉर्ड डलहौजी (d) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स 66 / 69 66. 'विक्रमशिला विश्वविद्यालय' का संस्थापक कौन था? (a) विजय सेन (b) अतिसा (c) धर्मपाल (d) बल्लाल सेन 67 / 69 67. नमक सत्याग्रह की शुरुआत किस वर्ष में हुई थी? (a) 1927 (b) 1930 (c) 1932 (d) 1942 68 / 69 68. जजिया कर को किसने समाप्त किया था? (a) जहांगीर (b) हुमायूँ (c) अकबर (d) औरंगजेब 69 / 69 69. 'आमेर का किला' किसने बनवाया था? (a) अकबर (b) राजा मानसिंह (c) उदयसिंह II (d) महाराणा प्रताप Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test