QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CHSL 2020 History Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 3957 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 17th, 2023 at 04:22 pm 15 Previous Year SSC CHSL 2020 History Quiz in Hindi 1 / 69 1. निम्नलिखित यात्रियों में से कौन सा 11वीं शताब्दी में उज्बेकिस्तान से भारत आया था? (a) अल-बरुनी (b) फ्रेंकोइस बर्नियर (c) अब्दुर रज्जाक समरकंदी (d) इब्न बतूता 2 / 69 2. किस राजवंश ने कन्नौज (कान्यकुब्ज) को अपनी राजधानी बनाया? [SSC CHSL (15-4-2021) Shift-2] (a) प्रतिहार राजवंश (b) सेन राजवंश (c) पाल राजवंश (d) चोल राजवंश 3 / 69 3. निम्न में से किस वर्ष, बंगाल की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को हस्तांतरित की गई थी? [SSC CHSL (13-4-2021) Shift-2] (a) 1554 (b) 1880 (c) 1678 (d) 1765 4 / 69 4. निम्न में से कौन-सा कथन सही है? [SSC CHSL (5-8-2021) Shift-3] (a) 1793 में कॉर्नवॉलिस कोड (कॉर्नवालिस संहिता) लागू किया गया था। (b) 1776 में बॉम्बे से ठाणे के लिए पहली रेल सेवा शुरू हुई थी। (c) 1775 में प्लासी के युद्ध में सिराज उद-दौला को हराया गया था। (d) 1774 में सर विलियम्स जोन्स ने एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना की थी। 5 / 69 5. 18वीं शताब्दी में ब्रिटिश रिकॉर्ड में 'रयत' (Ryot) का क्या अर्थ था? [SSC CHSL (19-4-2021) Shift-3] (a) आढ़तिया (Jobbers) (b) बुनकर (Weavers) (c) व्यापारी (Traders) (d) किसान (Peasants) 6 / 69 6. दिल्ली स्थित कुतुब मीनार में कितनी मंजिलें हैं? [SSC CHSL (5-8-2021) Shift-3] (a) छह (b) पांच (c) सात (d) आठ 7 / 69 7. भोपाल का वह नवाब कौन था/थीं जिसने 1868 से 1901 तक शासन किया था? [SSC CHSL (11-8-2021) Shift-1] (a) सिकंदर जहाँ बेगम (b) शाहजहाँ बेगम (c) सुल्तान कैखुसराऊ जहाँ बेगम (d) बेगम साजिदा सुल्तान 8 / 69 8. 'पुरुष सूक्त' किस वेद का एक मंत्र संग्रह (सूक्त) है? [SSC CHSL (5-8-2021) Shift-2] (a) यजुर्वेद (b) ऋग्वेद (c) सामवेद (c) सामवेद 9 / 69 9. फोर्ट सेंट लुइस एक ______________ किला था, जो भारत के पूर्वी तट पर पांडिचेरी में स्थित था। [SSC CHSL (16-4-2021) Shift-1] (a) ब्रिटिश (b) डेनिश (c) डच (d) फ्रांसीसी 10 / 69 10. निम्न में से कौन से शासक, तुलुव राजवंश से संबंधित थे? [SSC CHSL (10-8-2021) Shift-3] (a) पुष्यमित्र शुंग (b) सिंह विष्णु (c) कृष्णदेव राय (d) विष्णुवर्धन 11 / 69 11. _____________ 1857 विद्रोह के दौरान मुगल सम्राट था। [SSC CHSL (12-4-2021) Shift-3] (a) अकबर II (b) बहादुर शाह II (c) बहादुर शाह I (d) शाह आलम II 12 / 69 12. सितंबर 1923 में कांग्रेस के विशेष अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की और जो 35 वर्ष की आयु में कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने वाले सबसे युवा व्यक्ति बने? [SSC CHSL (6-8-2021) Shift-1] (a) बाल गंगाधर तिलक (b) महादेव गोविंद रानाडे (c) मौलाना अबुल कलाम आजाद (d) राम मनोहर लोहिया 13 / 69 13. वर्ष 1947 में भारत की स्वतंत्रता के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे? [SSC CHSL (9-8-2021) Shift-3] (a) जे.बी. कृपलानी (b) अबुल कलाम आजाद (c) वल्लभभाई पटेल (d) जवाहरलाल नेहरू 14 / 69 14. दिसंबर 1916 का लखनऊ समझौता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और ___________ के बीच आपसी सहमति के आधार पर किया गया था। [SSC CHSL (16-4-2021) Shift-1] (a) कम्युनिस्ट पार्टी (b) हिंदू महासभा (c) स्वतंत्र पार्टी (d) मुस्लिम लीग 15 / 69 15. बांग्लादेश ____________ तक पाकिस्तान का हिस्सा था। [SSC CHSL (9-8-2021) Shift-1] (a) 1947 से 1973 (b) 1948 से 1975 (c) 1948 से 1979 (d) 1947 से 1971 16 / 69 16. बारदोली में किसान आंदोलन कब शुरू हुआ था? [SSC CHSL (19-4-2021) Shift-2] (a) 1919 (b) 1943 (c) 1928 (d) 1934 17 / 69 17. निम्न में से कौन-सा विदेशी यात्री अपने संबंधित देश के साथ मेल नहीं खाता है? [SSC CHSL (12-8-2021) Shift-3] (a) मार्को पोलो - इटली (b) पीटर मुंडी-चीन (c) इब्न बत्तुता - मोरक्को (d) अल बेरुनी - उज़्बेकिस्तान 18 / 69 18. अकबर ने किस वर्ष में, पिछले 10 वर्षों में राज्य के राजस्व आँकड़ों का विश्लेषण किया था, जिसमें मूल्य में उतार-चढ़ाव और भूमि उत्पादकता की जानकारी थी? [SSC CHSL (9-8-2021) Shift-2] (a) 1548 (b) 1580 (c) 1569 (d) 1536 19 / 69 19. नौवीं शताब्दी में प्रसिद्ध विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी? [SSC CHSL (10-8-2021) Shift-2] (a) बल्लाल सेन (b) गोपाल (c) धर्मपाल (d) सामंत सेन 20 / 69 20. 1 अप्रैल 1937 को अंग्रेजों द्वारा संयुक्त प्रांत के रूप में कौन सा आधुनिक भारतीय राज्य बनाया गया था? [SSC CHSL (11-8-2021) Shift-1] (a) अरुणाचल प्रदेश (b) मध्य प्रदेश (c) आंध्र प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश 21 / 69 21. भारतीय इतिहास में किसे 'आटविक राज्य' के रूप में संदर्भित किया जाता है? [SSC CHSL (6-8-2021) Shift-3] (a) गणतंत्र राज्य (b) दक्षिण भारतीय साम्राज्य (c) मुगल साम्राज्य (d) वन साम्राज्य 22 / 69 22. चम्पारण सत्याग्रह निम्नलिखित में से किस वर्ष में शुरू किया गया था? [SSC CHSL (12-4-2021) Shift-1] (a) 1935 (b) 1917 (c) 1945 (d) 1928 23 / 69 23. ब्रिटिश सेना और डच सेना के बीच बेदरा का युद्ध (Battle of Bedara) कब लड़ा गया था? [SSC CHSL (11-8-2021) Shift-2] (a) 1764 (b) 1759 (c) 1772 (d) 1760 24 / 69 24. 1931 के गांधी-इरविन समझौते का परिणाम क्या रहा? [SSC CHSL (13-4-2021) Shift-3] (a) भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के लिए निष्पक्ष सुनवाई किए जाने पर सहमति बनी। (b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सविनय अवज्ञा आंदोलन को समाप्त करने पर सहमति व्यक्त की। (c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बंगाल के शांतिपूर्ण विभाजन पर सहमत हुई। (d) भारतीय प्रांतीय चुनावों की घोषणा की गई। 25 / 69 25. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष में हुई थी? [SSC CHSL (4-8-2021) Shift-1] (a) 1229 (b) 1412 (c) 1336 (d) 1456 26 / 69 26. 1931 में दूसरा गोलमेज सम्मेलन किस देश में आयोजित किया गया था? [SSC CHSL (13-4-2021) Shift-1] (a) इटली (b) यूनाइटेड किंगडम (UK) (c) संयुक्त राज्य अमेरिका (d) साऊथ अफ्रीका 27 / 69 27. भारत के किस भाग में आसफजाही राजवंश के निज़ामों ने शासन किया? [SSC CHSL (10-8-2021) Shift-1] (a) पश्चिमी साम्राज्य (b) पूर्वी साम्राज्य (c) उत्तरी भारत (d) दक्कन प्रांत 28 / 69 28. 1815 में भारत का पहला सर्वेयर जनरल किसे नियुक्त किया गया था? [SSC CHSL (5-8-2021) Shift-1] (a) थॉमस हिक्की (b) जॉन हॉजसन (c) कॉलिन मैकेंज़ी (d) हेनरी वालपोल 29 / 69 29. _____________ की पालक माता, महापजापति गौतमी ऐसी पहली महिला थीं, जिन्हें भिक्खुनी के रूप में चुना गया था। [SSC CHSL (5-8-2021) Shift-1] (a) बिन्दुसार (b) अर्जुन (c) बुद्ध (d) अशोक 30 / 69 30. किंग जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी के स्वागत के लिए 1924 में किस स्मारक का निर्माण किया गया था? [SSC CHSL (15-4-2021) Shift-1] (a) छतरी ब्राइटन (b) बॉम्बे कैसल (c) गेटवे ऑफ इंडिया (d) विक्टोरिया मेमोरियल 31 / 69 31. जब इब्न बतूता भारत आया था, तो उस समय दिल्ली सल्तनत का शासक कौन था? [SSC CHSL (4-8-2021) Shift-2] (a) इब्राहिम लोदी (b) फिरोज शाह तुगलक (c) अलाउद्दीन खिलजी (d) मुहम्मद बिन तुगलक 32 / 69 32. 1793 में स्थायी बन्दोबस्त प्रस्तावित किया गया था, इस दौरान बंगाल के गवर्नर-जनरल कौन थे? [SSC CHSL (10-8-2021) Shift-2] (a) सर जॉन मैकफेरसन (b) लॉर्ड कॉर्नवालिस (c) सर जॉन शोर (d) वारेन हेस्टिंग्स 33 / 69 33. वर्मन राजवंश के भास्करवर्मन ने ________________ क्षेत्र पर शासन किया। [SSC CHSL (4-8-2021) Shift-2] (a) कामरूप (b) उज्जैन (c) वैशाली (d) मगध 34 / 69 34. निम्न में से किस लड़ाई में मौलवी अहमदुल्ला शाह ने हेनरी लॉरेंस के नेतृत्व वाली सेना को परास्त किया था? [SSC CHSL (4-8-2021) Shift-3] (a) सारागढ़ी का युद्ध (b) किंतूर का युद्ध (c) नजफगढ़ का युद्ध (d) चिनहट का युद्ध 35 / 69 35. 1336 में, निम्न में से किस साम्राज्य को हरिहर और बुक्का ने स्थापित किया था? [SSC CHSL (16-4-2021) Shift-2] (a) मराठा साम्राज्य (b) कुषाण साम्राज्य (c) चेर साम्राज्य (d) विजयनगर साम्राज्य 36 / 69 36. किस मुगल बादशाह ने 'मखसुदाबाद' (Makhsudabad) नामक शहर का निर्माण किया, जो बाद में मुर्शिदाबाद के नाम से प्रसिद्ध हुआ? [SSC CHSL (12-4-2021) Shift-2] (a) बहादुर शाह जफर (b) अकबर (c) शाहजहाँ (d) हुमायूँ 37 / 69 37. किस वर्ष में, ईस्ट-इंडिया कंपनी ने बंगाल के दीवानी का अधिग्रहण किया था? [SSC CHSL (15-4-2021) Shift-3] (a) 1782 (b) 1791 (c) 1773 (d) 1765 38 / 69 38. चालुक्य राजवंश, भारत के ____________ भाग का एक प्रमुख साम्राज्य था। [SSC CHSL (16-4-2021) Shift-3] (a) पश्चिमी (b) उत्तरी (c) पूर्वी (d) दक्षिणी 39 / 69 39. 1857 की भारतीय क्रान्ति प्रभावी रूप से ______________ शहर में समाप्त हुई। [SSC CHSL (12-8-2021) Shift-1] (a) अमृतसर (b) ग्वालियर (c) वड़ोदरा (d) लखनऊ 40 / 69 40. हमीदा बानो मरियम मकानी किस मुगल बादशाह की पत्नी थी? [SSC CHSL (6-8-2021) Shift-2] (a) शाहजहाँ (b) जहाँगीर (c) हुमायूं (d) बाबर 41 / 69 41. भारत में मामलुक राजवंश का संस्थापक कौन था? [SSC CHSL (5-8-2021) Shift-3] (a) इल्तुतमिश (b) बख्तियार खिलजी (c) कुतुबउद्दीन ऐबक (d) रजिया सुल्तान 42 / 69 42. मणिपुर के किस महाराजा ने भारत सरकार के साथ अंगीकार पत्र (इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्सेशन) पर हस्ताक्षर किए थे? [SSC CHSL (5-8-2021) Shift-2] (a) बोधचंद्र सिंह (b) नारा सिंह (c) कुलचंद्र सिंह (d) गंभीर सिंह 43 / 69 43. निम्नलिखित में से कौन चीन पर शासन करने वाला अंतिम शाही राजवंश था? [SSC CHSL (15-4-2021) Shift-3] (a) किंग राजवंश (b) मिंग राजवंश (c) सूई राजवंश (d) युआन राजवंश 44 / 69 44. निम्नलिखित में से किसने 1990 में धोलावीरा में खुदाई शुरू की थी? [SSC CHSL (12-8-2021) Shift-2] (a) आर.एस. बिष्ट (b) एस.आर. राव (c) एम.एस. वत्स (d) आर.डी. बनर्जी 45 / 69 45. संथाल विद्रोह निम्नलिखित में से किस वर्ष में हुआ था? [SSC CHSL (9-8-2021) Shift-1] (a) 1855-56 (b) 1825-26 (c) 1874-75 (d) 1848-49 46 / 69 46. हड़प्पा सभ्यता में खुदाई से टेराकोटा हल मॉडल (terracotta models of the plough) कहाँ मिले थे? [SSC CHSL (9-8-2021) Shift-2] (a) लोथल (b) बनवाली (c) कश्मीर (d) अमृणाल 47 / 69 47. निम्न में से स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले पश्चिम बंगाल के क्रांतिकारी की पहचान करें। [SSC CHSL (15-4-2021) Shift-2] (a) बालकृष्णन नायर (b) खुदीराम बोस (c) मुकुंद काकती (c) पुली थेवर 48 / 69 48. निम्न में से किसने कुतुब मीनार का निर्माण शुरू करवाया था? [SSC CHSL (9-8-2021) Shift-2] (a) अकबर (b) इल्तुतमिश (c) कुतुबुद्दीन ऐबक (d) जहांगीर 49 / 69 49. दक्षिण अफ्रीका में 21 वर्ष से अधिक समय तक रहने के बाद, गांधीजी _____________ में भारत आए थे। [SSC CHSL (11-8-2021) Shift-2] (a) 1915 (b) 1919 (c) 1917 (d) 1916 50 / 69 50. निम्नलिखित में से किस राजा ने प्राचीन भारत में मौर्य साम्राज्य की स्थापना की थी? [SSC CHSL (19-4-2021) Shift-3] (a) अशोक (b) चंद्रगुप्त (c) दशरथ (d) बिन्दुसार 51 / 69 51. दिल्ली सल्तनत के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने गयासुद्दीन बलबन को अपना प्रधान मंत्री नियुक्त किया? [SSC CHSL (13-4-2021) Shift-1] (a) मुईजुद्दीन बहराम (b) नसीरुद्दीन महमूद (c) रजिया (d) शमसुद्दीन इल्तुतमिश 52 / 69 52. 1679 में बनी प्रसिद्ध ताजमहल की प्रतिकृति निम्नलिखित में से कौन सी है? [SSC CHSL (11-8-2021) Shift-3] (a) बीबी का मकबरा (b) जीनत-उल-मस्जिद (c) परी महल (d) इलाहाबाद महल 53 / 69 53. 1832 में दामिन-ए-कोह के रूप में सीमांकित भूमि का एक बड़ा क्षेत्र ____________ की भूमि के रूप में घोषित किया गया था। [SSC CHSL (12-4-2021) Shift-3] (a) वार्लीयों (b) पहाड़ियों (c) मूरियाओं (d) संथालों 54 / 69 54. निम्न में से किस राज्य में अजंता की गुफाएँ स्थित हैं? [SSC CHSL (10-8-2021) Shift-2] (a) उत्तर प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) मध्य प्रदेश (d) केरल 55 / 69 55. निम्न में से किस शासक ने अपनी प्रजा और अधिकारियों के लिए पत्थर की सतहों पर अपने संदेश उत्किर्णित किए थे? [SSC CHSL (19-4-2021) Shift-1] (a) चंद्रगुप्त प्रथम (b) बिन्दुसार (c) चंद्रगुप्त मौर्य (d) अशोक 56 / 69 56. वाकाटक साम्राज्य की महारानी, प्रभावती गुप्त, कुबेरनागा और ____________ की बेटी थी। [SSC CHSL (13-4-2021) Shift-3] (a) चंद्रगुप्त प्रथम (b) चन्द्रगुप्त द्वितीय (c) कुमारगुप्त (d) स्कन्दगुप्त 57 / 69 57. 1905 में बंगाल के विभाजन के लिए कौन जिम्मेदार था? [SSC CHSL (12-8-2021) Shift-3] (a) लॉर्ड कर्जन (b) लॉर्ड रिपन (c) लॉर्ड मेयो (d) लॉर्ड कैनिंग 58 / 69 58. निम्न में से किस गुफा में 'पद्मपाणि बोधिसत्व' नामक पेंटिंग पाई गई है? [SSC CHSL (4-8-2021) Shift-2] (a) अजंता गुफा 1 (b) अजंता गुफा 2 (c) अजंता गुफा 3 (d) अजंता गुफा 4 59 / 69 59. स्वामी विवेकानंद ने वर्ष ______________ में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी। [SSC CHSL (12-4-2021) Shift-1] (a) 1897 (b) 1899 (c) 1882 (d) 1876 60 / 69 60. निम्न में से कौन सा प्राचीन भारत का पहला साम्राज्य है, जिसमें युद्ध के लिए बड़े पैमाने पर हाथियों का उपयोग किया जाता था? [SSC CHSL (5-8-2021) Shift-2] (a) शुंग (b) चोल (c) मगध (d) कुषाण 61 / 69 61. निम्नलिखित में से कौन कुषाण वंश का शासक नहीं था? [SSC CHSL (12-4-2021) Shift-2] (a) हुविष्क (b) नहपान (c) वासुदेव (d) वसिश्क 62 / 69 62. मुगल प्रशासन के संदर्भ में, 'अबवाब' की सबसे उपयुक्त परिभाषा क्या है? [SSC CHSL (16-4-2021) Shift-3] (a) सुशासन के लिए पुरस्कार (b) जमीन पर मूल लगान से अधिक और अतिरिक्त लगाया जाने वाला कर (c) दरबार का विदूषक (d) सरकारी खजाने का मुंशी 63 / 69 63. निम्न में से किस वर्ष में, कॉर्नवॉलिस (Cornwallis) कोड लागू किया गया था? [SSC CHSL (4-8-2021) Shift-3] (a) 1805 (b) 1857 (c) 1793 (d) 1723 64 / 69 64. निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने खालसा पंथ की नींव रखी थी? [SSC CHSL (19-4-2021) Shift-2] (a) गुरु तेग बहादुर (b) गुरु गोविंद सिंह (c) गुरु नानक देव (d) गुरु अर्जन देव 65 / 69 65. 711 ईस्वी में, अरब सेनापति _____________ ने सिंध पर विजय प्राप्त की थी, जो खलीफा के क्षेत्र का एक हिस्सा बन गया। [SSC CHSL (9-8-2021) Shift-3] (a) मुहम्मद गोरी (b) कुतुब-उद-दीन ऐबक (c) मुहम्मद बिन कासिम (d) मुहम्मद बिन तुगलक 66 / 69 66. निम्न में से किस नेता ने उत्तर पूर्व भारत से ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था? [SSC CHSL (13-4-2021) Shift-2] (a) रानी गाइदिन्ल्यू (b) मातंगिनी हाजरा (c) दुर्गावती देवी (d) प्रीतिलता वादेदार 67 / 69 67. निम्न में से किस वर्ष में, ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी? [SSC CHSL (19-4-2021) Shift-1] (a) 1773 (b) 1734 (c) 1850 (d) 1890 68 / 69 68. अंग्रेजों ने स्वाली का युद्ध (1612) किसके खिलाफ लड़ा था? [SSC CHSL (6-8-2021) Shift-1] (a) डेनिश (डेनमार्क के लोगों) (b) फ्रांसीसियों (c) पुर्तगालियों (d) डच (हालैंड के लोगों) 69 / 69 69. 'बाबर के संस्मरण' या बाबरनामा' जिसे 'तुज्क-ए-बाबरी' के नाम से भी जाना जाता है, को किसने लिखा था? [SSC CHSL (6-8-2021) Shift-2] (a) अब्दुल रहीम खान-ए-खाना (b) बाबर (c) फेजी (d) तालिब अमह Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test